12th biology ke baad kya kare (12वीं बायोलॉजी के बाद करियर विकल्प) 

अधिकतर लोग सोचते हैं, कि बायोलॉजी विषय से 12वीं करने के बाद वे केवल डॉक्टर ही बन सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है बायोलॉजी के छात्रों के पास भी कई करियर विकल्प होते हैं। बायोलॉजी से पढ़ने वाले छात्र भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अलग-अलग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

यह लेख खासतौर पर 12वीं के छात्रों के लिए ही है, क्योंकि यहां 12वीं बायोलॉजी के बाद कौन सा कोर्स करें, 12वीं बायोलॉजी के बाद करियर विकल्प (12th biology ke baad kya kare) तथा भविष्य में 12वीं के छात्रों की सैलरी आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए शुरू करते – 

12th Biology ke baad kya kare (12वीं बायोलॉजी के बाद करियर विकल्प) 

यदि आपने बायोलॉजी विषय में 12वीं की परीक्षा दी है और भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि बायोलॉजी विषय में 12वीं करने के बाद छात्रों के लिए बहुत ही बेहतरीन करियर विकल्प है। ना केवल MBBS बल्कि उसके अलावा भी छात्रों के लिए कई बेहतरीन ऑप्शन है।  

12वीं की परीक्षा पास करने के बाद बायोलॉजी के छात्र चाहे, तो डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं या फिर 4 साल का डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। जिनके बारे में हम नीचे आपको और भी ज्यादा विस्तार से बताएंगे। 

Diploma courses 

बायोलॉजी विषय में 12वीं करने के बाद छात्र चाहे तो डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स की समय अवधि अलग-अलग कोर्स की अनुसार होती है। कुछ डिप्लोमा कोर्सेज 1 वर्ष की होती है, तो कुछ 2 वर्षों की भी होती है।

भारत में कई ऐसे यूनिवर्सिटीज मौजूद है, जहां 12वीं के बाद बायोलॉजी के छात्र डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। नीचे हम कुछ बेहतरीन डिप्लोमा कोर्स के नाम बता रहे हैं। आप चाहे तो उनमें से अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं – 

  • Diploma in nursing
  • Diploma in agriculture
  • Diploma in pharmacy
  • Diploma in fashion communication
  • Diploma in physiotherapy
  • Diploma in Primary Education
  • Diploma in hotel management
  • Diploma in event management
  • Diploma in Environmental Science
  • Diploma in Yog
  • Diploma in nutrition and dietitian

Degree Courses 

बायोलॉजी विषय से 12वीं करने वाले छात्रों के लिए डिग्री कोर्स के भी कई ऑप्शंस मौजूद है। जी हाँ नीचे हम कुछ ऐसे ही बेहतरीन Degree कोर्स के नाम बता रहे हैं। यदि छात्र चाहे तो अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।  नीचे बताए गए कोर्स काफी बेहतरीन है जिनसे छात्रों का करियर काफी बेहतर हो सकता है और उन कोर्सेज के माध्यम से भविष्य में उन्हें अच्छी सैलरी मिल सकती है। 

MBBS (Bachelor of medicine and Bachelor of surgery)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है MBBS का  यह बायोलॉजी विषय से 12वीं करने वाले छात्रों का सबसे पसंदीदा और सबसे प्रतिष्ठित कोर्स है। इस कोर्स की समय अवधि 5 साल की होती है, जिसे पूरा करने के बाद छात्र डॉक्टर बनते हैं इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को NEET प्रतियोगी परीक्षा ने उत्तीर्ण होना जरूरी है अन्यथा वे MBBS में एडमिशन नहीं करवा सकते हैं। 

MBBS के लिए प्रसिद्ध universities 

भारत में बहुत से ऐसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज हैं जहां से छात्र एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि – 

  • Jawaharlal Nehru Medical College Aligarh
  • AIIMS New Delhi
  • BHU Varanasi
  • Christian Medical College Vellore
  • Jawahar Nehru Medical College Belgaum
  • Vardhman Mahavir Medical College
  • Jipmer Pondicherry
  • PGIMIR Chandigarh

यह भी पढ़ें: BA करने के फायदे क्या है?

यह भी पढ़ें: Ignou से B.Ed कैसे करे?

यह भी पढ़ें: D pharma course क्या है कैसे करे?

यह भी पढ़ें: बीएससी करने के फायदे

यह भी पढ़ें: एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है

यह भी पढ़ें: साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है?

BHMS (Bachelor of homeopathic medicine and surgery)

12वीं के बाद BHMS में भी छात्र एडमिशन कर सकते हैं। इस कोर्स की समय अवधि साडे 5 साल की होती है। BHMS भारत कि एक मेडिकल डिग्री है, जिसके अंतर्गत छात्रों को कान- नाक गले की चिकित्सा, शरीर क्रिया विज्ञान, फार्माकोलॉजी, आंख की चिकित्सा तथा आयुर्वेद से जुड़ी शिक्षा दी जाती है। इस डिग्री को प्राप्त करने वाला व्यक्ति भारत के किसी भी स्थान में प्रैक्टिस कर सकता है।

BHMS के लिए प्रसिद्ध universities 

BHMS कोर्स करने के लिए भारत में कई पॉपुलर यूनिवर्सिटीज है जहां से छात्र यह डिग्री प्राप्त कर सकता है। जिनके नाम हम नीचे आपको बता रहे हैं –

  • Aligarh Ayurvedic and Unani Medical College
  • Shri Lal Bahadur Shastri Smarak government Ayurvedic College  Allahabad
  • Government Ayurveda college trivandrum puram
  • Government Ayurvedic Medical College Haridwar
  • Ayurvedic and Unani Tibbia college Delhi
  • Government Ayurvedic College Varanasi

Veterinary science

वेटरनरी साइंस एक मेडिकल डिग्री है जिसे करने के बाद आप एक डॉक्टर बन जाते हैं। यह कोर्स भी पांच साडे 5 वर्षों का होता है वर्तमान समय में वेटरनरी डॉक्टर की मांग काफी ज्यादा है क्योंकि आजकल न केवल भारत में बल्कि विदेशों में पालतू जानवर रखने का चलन बढ़ गया है यही कारण है कि वेटरनरी डॉक्टर की भी डिमांड समय के साथ काफी बढ़ गई है.

वेटरनरी डॉक्टर को इस क्षेत्र में महारत हासिल करनी होगी ताकि वह जानवरों का अच्छे से इलाज कर सके। वर्तमान में वेटरनरी डॉक्टर की फीस भी काफी ज्यादा होती है इसलिए यह करियर काफी अच्छा विकल्प है बायोलॉजी विषय से पढ़ने वाले छात्रों के लिए।

Veterinary science के लिए प्रसिद्ध universities 

यदि आप Veterinary science में डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम यहां कुछ ऐसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीज के नाम बता रहे हैं जहां से आप यह डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि – 

  • Madras Veterinary College Chennai
  • Khalsa College of veterinary and animal Sciences Punjab
  • Anand Agriculture University Anand Gujarat
  • Indian veterinary Research Institute Bareilly UP
  • Indian veterinary Research Institute Kolkata
  • College of veterinary and animal science Bikaner

B Pharma (Bachelor of Pharmacy)

B Pharma एक ऐसा कोर्स है, जिसे केवल बायोलॉजी के छात्र ही कर सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को मेडिसिंस और औषधियों के बारे में शिक्षा दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकता है।

फार्मेसी कोर्स के अंतर्गत छात्र चाहे तो इसमें डिप्लोमा कर सकते हैं, बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं और यदि उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो वे इस विषय में मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान समय में यह कोर्स छात्रों के बीच काफी पॉपुलर है। 

B Pharma के लिए प्रसिद्ध universities 

B Pharma कोर्स करने के लिए भारत में कई बेहतरीन यूनिवर्सिटीज मौजूद है जैसे कि – 

  • Manipal college of Pharmaceutical Sciences Manipal
  • University Institute of Pharmaceutical Sciences Panjab University Chandigarh
  • National Institute of Pharmaceutical education and research
  • JSS College of Pharmacy Mysore
  • Department of Pharmaceutical Sciences and Technology Institute of Chemical Technology Mumbai
  • Faculty of Pharmacy Jamia Hamdard Delhi

यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे? बने पाए पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है और कैसे बनाये?

यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक करने के फायदे क्या है?

यह भी पढ़ें: रेलवे में क्लर्क कैसे बने?

यह भी पढ़ें: सीएमए कोर्स क्या है कैसे करे?

यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद कौन सी गवर्नमेंट जॉब करते है?

Psychologist

12वीं के छात्रों के लिए साइकोलॉजिस्ट एक अच्छा करियर विकल्प है इसके लिए उन्हें 12वीं के बाद बैटल ऑफ साइकोलॉजी डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना होगा यह कोर्स मैथ 3 साल का होता है इस कोर्स को करने के बाद छात्र को 2 साल का मास्टर डिग्री थी प्राप्त करना होगा यानी कि उन्हें मास्टर साइकोलॉजि करने के बाद ही साइकोलॉजिस्ट बन सकते हैं।

साइकोलॉजिस्ट मरीजों का इलाज करती है लेकिन बिना दवाइयों के यानी कि वे थेरेपी और अलग-अलग सेक्शन के जरिए मरीजों का ट्रीटमेंट करती है। साइकोलॉजिस्ट की सैलरी भी काफी अच्छी खासी होती है खासतौर पर इस क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव हो तो आप लाखों भी कमा सकते हैं।

Psychologist के लिए प्रसिद्ध universities 

  • Lady Shri Ram College for women Delhi
  • St Xavier College Mumbai
  • Christ University Bangalore
  • Indian Institute of psychological research Bangalore
  • Amity Institute of behavioural health and Allied Science

BSc nursing

बीएससी नर्सिंग कोर्स 12वीं के छात्रों के लिए काफी अच्छा कोर्स है और बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस पोस्ट को करना चाहते हैं इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को मरीजों की देखभाल करने की शिक्षा दी जाती है साथ ही साथ दवाइयों के बारे में भी उन्हें अच्छा ज्ञान दिया जाता है बीएससी नर्सिंग करने के बाद छात्रों को किसी भी हॉस्पिटल या मेडिकल क्षेत्र में आसानी से जॉब मिल जाती है नर्सिंग कोर्स 3 साल की होती है।

इस कोर्स को करने के बाद छात्र कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं देखकर सरकारी हॉस्पिटल में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। 

BSc nursing के लिए प्रसिद्ध universities 

बहुत से ऐसे यूनिवर्सिटी भारत में मौजूद है जहां से छात्र नर्सिंग की कोर्स कर सकता है जैसे कि – 

  • Christian Medical College Vellore
  • Chandigarh University Chandigarh
  • Acharya Institute of Health science Bengaluru
  • All India Institute of Medical Science Delhi
  • Armed force medical college Pune

Paramedical course

बायोलॉजी विषय से 12वीं करने वाले छात्र 12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स भी कर सकते हैं। यह भी एक मेडिकल क्षेत्र से संबंधित कोर्स है, जिसके अंतर्गत छात्रों को फार्मेसी और नर्सिंग के बारे में शिक्षा दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के कई करियर विकल्प होते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद हेल्थ केयर सेक्टर में उन्हें आसानी से जॉब प्राप्त हो जाती है  यदि वे चाहें तो पैरामेडिकल कोर्स में बहुत से options होते हैं, जिनमें से वह किसी भी डिग्री कोर्स को कर सकते हैं जैसे कि –  

  • Optometry courses
  • Radiography courses
  • Audiology and speech therapy courses
  • DHL
  • OTT courses
  • MLT courses
  • Speech therapy courses

यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?

यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?

BAMS (Bachelor of Ayurvedic medicine and surgery) 

BAMS कोर्स करने की अवधि पूरे 5 वर्षों की होती है जिसमें 1 साल का इंटर्नशिप भी होता है बायोलॉजी विषय से 12वीं करने के बाद छात्र इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं इसको शो कंप्लीट करने के बाद भी भारत के किसी भी राज्य या क्षेत्र में प्रैक्टिस कर सकते हैं इस कोर्स के अंतर्गत छात्र मॉडर्न मेडिसिंस फिजियोलॉजी एनाटॉमी फॉरेंसिक मेडिसिन सामान्य बुखार कान्हा गले की दवा आदि की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

BAMS के लिए प्रसिद्ध universities 

यदि आप बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए कुछ बेहतरीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ट्राई कर सकते हैं। 

  • Aligarh Ayurvedic and Unani Medical College
  • Government rishikul ayurvedic college Haridwar
  • Government Ayurveda college trivandrum puram
  • Government Ayurvedic Medical College Haridwar
  • Ayurvedic College Varanasi
  • Government Ayurvedic College Kannur

BSc

Bsc यानी कि बैचलर ऑफ साइंस, यह कोर्स 5 वर्षों का होता है। बायोलॉजी से 12वीं करने के बाद विद्यार्थी बीएससी कोर्स में भी एडमिशन ले सकता है ना केवल बायोलॉजी से 12वीं करने वाले छात्र बल्कि गणित विषय से 12वीं करने वाले छात्र भी बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद भी छात्रों के लिए कई करियर विकल्प जैसे कि वह बीएससी करने के बाद छात्र मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं, B.Ed कर सकते हैं तथा टीचर, प्रोफ़ेसर या रिसर्च जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

Bsc के लिए प्रसिद्ध universities 

  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • Islamia karimia College Indore
  • Jamia Islamia University Delhi
  • MES College of Arts Science and Commerce Bangalore
  • Indian Institute of Science Bangalore
  • Suresh Gyan Vihar University Jaipur

यह भी पढ़ें: एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है

यह भी पढ़ें: साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है?

यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर कैसे बने? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: BFA Course क्या है और कैसे करें?

यह भी पढ़ें: D Pharma के बाद कौन सी नौकरी करें?

यह भी पढ़ें: GDA nursing course क्या है और कैसे करे?

FAQ

एमबीबीएस करने के लिए छात्रों को क्या करना होगा?

बायोलॉजी विषय से 12वीं करने के बाद छात्रों को नेट प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना आवश्यक है उसके बाद ही छात्र एमबीबीएस में एडमिशन कर सकता है।

12वीं बायोलॉजी विषय से करने के बाद क्या करियर स्कोप है?

12वीं बायोलॉजी से करने के बाद छात्र हेल्थ केयर पर्यावरण संरक्षण कृषि सौंदर्य प्रसाधन डिजाइनिंग मेडिकल मैनेजमेंट टीचिंग आदि क्षेत्र में जा सकते हैं

बायोलॉजी विषय से 12वीं करने के बाद सबसे बेहतरीन कोर्स क्या है?

बायोलॉजी विषय से 12वीं करने के बाद छात्र एमबीबीएस, वेटरनरी साइंस, बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी तथा बीएससी जैसे डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकता है। 

निष्कर्ष 

आज के इस लेख में हमने 12th biology ke baad kya kare (12वीं बायोलॉजी के बाद करियर विकल्प) के बारे में विस्तार से जाना है। उम्मीद करते हैं, आपको ऊपर बताई गई जानकारी से काफी मदद मिली होगी। यदि आप बायोलॉजी विषय से 12वीं कर रहे हैं या कर चुके हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी है।

अंत में आपसे यही निवेदन है कि आप इस लेख को शेयर करें ताकि और छात्रों को भी इससे काफी मदद मिल सके। 

Leave a Comment