12th ke baad kya kare Science Student 

दोस्तो यदि आप 12th board में है और आप यह सोच रहे है कि 12th ke baad kya kare science student, तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है। क्योंकि 12th के बाद आपके सामने ऐसे बहुत सारे options उपलब्ध हो जाते है जिसे आप कर सकते है। तो इस लेख में हम आपको वह सभी जानकारी देंगे जिसे पढ़ने के बाद आपको समझ मे आ जाएगा कि आपको 12th के बाद क्या करना है। 

12th Ke Baad Kya Kare Science Student

आपने देखा होगा कि यदि आप 12th की पढ़ाई कर रहे हो तो अक्सर लोग आपसे पूछते है कि आप आगे 12th के बाद क्या करने वाले है। तो ऐसे में कई लोग ऐसे भी होते है जो आपको डॉक्टर या इंजीनियर बनने की सलाह देते है। देखिए यह सलाह गलत नही है, परंतु डॉक्टर या इंजीनियर के अलावा भी आपके सामने बहुत सारे options रहते है। 

कुछ students ऐसे भी होते है जिनकी 12th के बाद आगे पढनेकी परिस्थिती नही रहती है और ऐसे में वह 12th के बाद ही जॉब करना चाहते है। यह भी एक अच्छी बात ही है, क्योंकि आप 12th पूरा करके कोई सरकारी नौकरी की परीक्षा देकर नौकरी हासिल कर सकते है। सिर्फ यही नही ऐसे बहुत सारे कैरियर ऑप्शन है जो आप 12th के बाद कर सकते हो। तो चलिए अब हम आपको एक एक करके वह सभी कैरियर के ऑप्शन्स बताते है जो कि 12th के बाद एक साइंस student चुन सकता है। 

12th Science के बाद Best Course कौन से है ?

जैसा कि आप लोग जानते ही है कि 12th science यह दो पार्ट में डिवाइड किया जाता है जिसमे पहला पार्ट PCM यानी कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ होता है। और दूसरा पार्ट PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी का होता है। इसीलिए इन दोनों ग्रुप्स के लिए कोर्सेज भी अलग अलग रखे गए है। 

यदि हम पिछले कुछ वर्षों पहले की बात करे तो 12th करने पर कोई भी नौकरी मिल जाती थी, परंतु अब 12th पर कोई नौकरी हासिल करना बड़ा मुश्किल काम हो गया है। इसीलिए आपको 12th के बाद कोई न कोई कोर्स करना जरूरी है। या फिर आप government exam की तैयारी भी कर सकते है। परंतु आपको कुछ न कुछ करना ही पड़ेगा। 

नीचे हम आपको PCM वालो के लिए और PCB वालो के लिए कौन कौन से कोर्सेज है जो स्टूडेंट्स कर सकते है इसकी लिस्ट बता रहे है। परंतु आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि कोई भी कोर्स चुनने से पहले उस कोर्स के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर ले और साथ ही उस कोर्स का स्कोप कितना है यह भी चेक कर ले। 

12th Science में PCM करने वालो के लिए Courses कौन से है ? 

यदि आपने 12th में PCM लिया है तो आपके लिए बहुत अच्छे अच्छे कोर्सेज उपलब्ध है। तो नीचे हम आपको PCM वालो के लिए best courses बता रहे है, इनमें से कोई भी कोर्स चुनकर आप अपना अच्छा कैरियर बना सकते है। 

  1. इंजीनियरिंग कोर्स (B.Tech/ B.E)

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक्स &कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

केमिकल इंजीनियरिंग

बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

डेयरी टेक्नोलॉजी

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग

आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग

न्यूक्लियर इंजीनियरिंग

रोबोटिक्स

प्रिंट एंड मीडिया टेक्नोलॉजी

माइनिंग इंजीनियरिंग

  1. बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)

फिजिक्स

केमेस्ट्री

मैथमेटिक्स

फोरेंसिक साइंस

जियोलॉजी

होम साइंस

नॉटिकल साइंस

स्टेटिस्टिक्स

फूड न्यूट्रीशन

  1. BCA (Bachelor of computer application)
  1. B.Arch (Bachelor of Architecture)

बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharma)

  1. बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB)
  1. Commercial Pilot course
  1. Merchant Navy courses
  1. बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट
  1. बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed)
  1. डिफेंस
  1. फैशन डिजाइनिंग

12th Science में PCB करने वालो के लिए Courses कौन से है ?

यदि आपने 12th में PCB लिया है तो PCM जैसे ही आपको PCB में बहुत सारे कोर्सेज उपलब्ध मिलते है। वैसे देखा जाए तो PCB करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट MBBS ही करने की सोचते है, परंतु यदि आपको MBBS नही करना है तो आपके लिए और भी कई ऑप्शन्स available रहते है। तो नीचे हम आपको PCB वालो के लिए best courses बता रहे है। आप उनमें से कोई भी एक कोर्स चुन सकते है।  

  1. मेडिकल कोर्स

BDS

BAMS

BHMS

  1. B.Sc (बैचलर ऑफ साइंस)

बीएससी नर्सिंग

बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी

बीएससी इन फूड टेक्नोलॉजी

बीएससी इन साइकोलॉजी

बीएससी एग्रीकल्चर

बीएससी माइक्रोबायोलॉजी

बीएससी होम साइंस

बीएससी इन कार्डियोलॉजी

बीएससी रेडियोलॉजी

बीएससी हेल्थकेयर मैनेजमेंट

बीएससी फिजियोलॉजी

बीएससी एनवायरमेंटल साइंस

  1. B.Tech (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

बीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी

बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी

बीटेक इन डेयरी टेक्नोलॉजी

  1. B.Pharma (बैचलर ऑफ फार्मेसी)
  1. D.Pharma (डिप्लोमा इन फार्मेसी)
  1. BMRT (बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी)
  1. BMLT (बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी)
  1. BPT (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी)
  1. BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  1. B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स)
  1. B.A (बैचलर ऑफ आर्ट्स)
  1. LLB

12th के बाद Science Student नौकरी कैसे हासिल कर सकते है ? 

वैसे यदि आप 12th science करने के बाद कोई अच्छी सी या फिर किसी अच्छी NMC कंपनी में जॉब ढूंढेंगे तो आपको जॉब मिल पाना नामुमकिन बात है। परंतु आप 12th के बाद सरकारी नौकरी जरूर पा सकते है। जी हां आपने सही पढा, यदि आप 12th के बाद आगे कोई कोर्स नही करना चाहते है तो आप सरकारी नौकरी की परीक्षा दे सकते है। क्योंकि ऐसे बहुत सारी exams है जो 12th पास students दे सकते है और नौकरी भी पा सकते है। तो नीचे हम आपको वह सभी exams के नाम बता रहे है जिसे आप केवल 12th करके दे सकते है और नौकरी पा सकते है। 

  1. TC (टिकट कलेक्टर)
  1. SSC stenographer
  1. सिक्युरिटी फोर्स (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल)
  1. इंडियन कोस्ट गार्ड
  1. दिल्ली पुलिस
  1. फॉरेस्ट गार्ड
  1. इंडियन नेवी
  1. आर्मी
  1. SSC CHSL
  1. SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ)
  1. NDA
  1. SSC Stenographer (ग्रेड C & D)
  1. RRB Job

12th Ke Baad Kya Kare Science Student FAQ

12th के बाद PCM science student के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ?

यह पूरी तरह आपके इंटरेस्ट पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा कोर्स अच्छा लगता है। हमने आपको ऊपर सभी कोर्स के नाम बता दिए है। 

क्या 12th के बाद कोई नौकरी मिल सकती है ?

जी हां, मिल सकती है। ऐसे बहुत से government exams है जो आप केवल 12th पास करने पर दे सकते है और नौकरी भी हासिल कर सकते है। 

क्या 12th के बाद किसी अच्छे private NMC कंपनी में जॉब मिल सकता है ?

जी नही, किसी अच्छे Private NMC कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है। 

Conclusion – 

तो दोस्तो आपको आज का यह लेख 12th ke baad kya kare science student कैसे लगा यह हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम आशा करते है कि आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा।  

Leave a Comment