बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी व BCom के फायदे जैसी पूरी जानकारी

दोस्तों, अगर आप बीकॉम की पढाई पूरी कर चुके है या कर रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि bcom ke baad kya kare जिससे एक अच्छी नौकरी मिल सके और आपके इसी प्रश्न का जवाब आज हम अपने आर्टिकल में बताएंगे साथ ही आपको इस बात की भी जानकारी देंगे कि बीकॉम की पढ़ाई के बाद आपको क्या करना चाहिए और इस कोर्स के बाद आपको कौन – कौन सी नौकरियाँ मिल सकती है तो मित्रों देर न करते हुए चलते है अपने आर्टिकल की तरफ और सबसे पहले जानेंगे कि बीकॉम के बाद क्या करना चाहिए ? 

Contents show

Bcom ke baad kya kare

Bcom का पूरा नाम Bachelor of Commerce होता है यह स्नातक स्तर का कोर्स है जिसे 12th के बाद किया जाता है इसके अंतर्गत बैंकिंग और वाणिज्य क्षेत्र से जुडीं जानकारी दी जाती है, इस कोर्स कें बाद अगर आप परास्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण करना चाहते है तो बहुत से कोर्स है जिन्हे आप bcom ke baad कर सकते है। 

तो आइये एक एक कोर्स के बारे में विस्तार से बात करते है। 

Bcom ke baad ke course

इस स्नातक कोर्स करने के बाद आप इन कोर्सो को कर सकते है इनके नाम कुछ इस प्रकार है 

1) मास्टर ऑफ़ कॉमर्स ( Mcom )  

बीकॉम के बाद अगर आप कॉमर्स में मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहते है, तो आपके लिए Mcom की पढाई सबसे बढ़िया रहेगी इसे करने में 2 वर्षो का समय लगता है तथा इस कोर्स के अंतर्गत आप एकाउंटिंग, फाइनेंस, बिज़नेस मैनेजमेंट, स्टैटिक्स, टैक्सेशन, मार्केटिंग, अंतराष्ट्रीय वित्त, उद्द्यमशीलता प्रबंधन आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते है अगर आप चाहे तो Mcom के बाद NET exam की तैयारी कर सकते है net परीक्षा के बाद आप प्रोफेसर के पद पर नौकरी कर सकते है।

2) मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) 

अगर आप बिज़नेस या मार्केटिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आप bcom ke baad mba course कर सकते है। यह 2 वर्षो की परास्नातक शिक्षा है जिसके अंतर्गत आपको इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजीज, सिक्योरिटीज एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट टैक्सेशन आदि विषयों के बारे में विस्तार से बताया जाता है।

इस कोर्स के बाद आपको अमेज़ॉन, जे पी मार्गेन, माइक्रोसॉफ्ट, एक्सेंचर जैसी बड़ी कम्पनियों के साथ काम करने का मौका मिलता है इन कंपनियों में नौकरी करने के बाद आपकी लाइफ सिक्योर हो जाती है। 

3) सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) 

अगर आप सोच रहे है कि bcom ke baad kya kare तो हम आपको एक बहुत अच्छे कोर्स की जानकारी देने जा रहे, इसका नाम सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट है इसके अंतर्गत आपको फाइनेंशियल प्लानिंगन,एनालिसिस, कण्ट्रोल, प्रोफेशनल एथिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स के बाद आपको वाणिज्य क्षेत्र से जुडीं नौकरी को पाने में काफी मदद मिलती है। 

4 ) चार्टेड अकाउंटेंट (CA)

वाणिज्य स्केटर में चार्टेड अकाउंटेंट की काफी महत्वता मिलती है हर छोटी बड़ी कंपनियों को समय समय पर charted accountant की आवश्यकता जरूर पड़ती रहती है, CA कोर्स करने के लिए आपके पास 12th या ग्रेजुएशन तक की शिक्षा होनी चाहिए। CA बनने के लिए आपकों CPT (12th वालो के लिए) और IPCC (ग्रेजुएशन वालो के लिए) परीक्षा देनी होती है जिसमे पास होने के बाद आपको लगभग 3 साल तक किसी CA के पास अनुभव लेना होता है और अंत में आपको एक फ़ाइनल एग्जाम देना होता है जिसमें आपको 50 फीसदी से अधिक नंबर लाने होते है ये पूरी प्रक्रिया होने के बाद ही आप CA बन सकते है। 

5) फाइनेंसियल रिस्क मैनेजमेंट (FRM)

अगर आप इस बात से परेशान है कि bcom ke baad kya kare तो बिल्कुल भी परेशान मत होइए क्योंकि आप चाहे तो फाइनेंसियल रिस्क मैनेजमेंट (FRM ) कोर्स कर सकते है, इस कोर्स से आपको इन्वेस्टमेंट, मार्किट एंड क्रेडिट इश्यूज, ऑपरेशनल मैनेजमेंट आदि को समझने में काफी मदद मिलती है। KPMG, HSBC, ICBC जैसी कई बड़ी कम्पनियों में FRM कोर्स कर चुके लोगों के लिए जॉब ऑफर करती है।     

6 ) कंपनी सेक्रेटरी (company secretary )

बीकॉम के बाद आप कंपनी सेक्रेटरी की पढाई पढ़ सकते है यह परीक्षा प्रतिवर्ष 2 बार आयोजित की जाती है जिसको पास करने के बाद आपको इसका सर्टिफिकेट दिया जाता है इस सर्टिफिकेट को आप वाणिज्य क्षेत्र की नौकरी में लगा सकते है। जिससे आपको नौकरी पाने में काफी मदद मिलती है इस कोर्स में आपको किसी कंपनी के रिकॉर्ड को मैनेज करना, ऑडिट करना आदि जानकारी के बारे में बताया जाता है। 

7 ) सीएफए (CFA)

इस कोर्स में आपको अंतरराष्ट्रीय एकाउंटिंग स्टैंडर्ड के बारे में विस्तार से बताया जाता है, जिसके अंतर्गत आपको विदेशों की आर्थिक नीतियों के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाती है इतना ही नहीं इस कोर्स में आप कॉर्पोरेट फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट एनालिसिस आदि के बारे में भी जानकारी हासिल करते है।  

Bcom ke baad competitive exam

आप चाहे तो बीकॉम के बाद कॉम्पटेटिव एग्जाम की भी तैयारी कर सकते है जिसके अंतर्गत Bank PO, कैशियर, फाइनेंस अफसर जैसे सरकारी नौकरियों को प्राप्त करने में काफी मदद मिलती है , इन नौकरियों के लिए आपको बीकॉम में पढ़ाये गए पाठ्यक्रमों को अच्छी तरह से पढ़ना होता है और इसी से सम्बंधित आपसे प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है इन परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आप इन सरकारी पदों को पा सकते है। इसके अलावा अगर आपका कोई फैमली बिजनेस है तो आप bcom के बाद उसे अपने हैंडओवर कर सकते है क्योंकि इस कोर्स में आपको बिजनेस से जुडी काफी जानकारी दी जाती है और यह जानकरी आपके बिज़नेस की ग्रोथ बढ़ाने में बहुत मदद करते है।   

वाणिज्य कोर्स करने के लिए योग्यता

अगर आप bcom ke baad MBA, Mcom, CA, CMA, FRM, CFA आदि कोर्स करने की सोच रहे है तो आपको बता दूँ ये सभी कोर्स आप ग्रेजुएशन के बाद ही कर सकते है और इस कोर्स को करने के लिए अधिकतर विद्यालय/ संस्थान ग्रेजुएशन के अंको की मेरिट लिस्ट बना के एड्मिशन देते है, वही MBA, CA कोर्स के लिए आपको इस कोर्स की प्रवेश परीक्षायें देनी होती है। इन सभी कोर्स के लिए आपके ग्रेजुएशन में 50 फीसदी से अधिक अंक होने चाहिए।  

वाणिज्य कोर्स करने में कितना खर्चा आता है ?

जैसा कि आप जानते है bcom के बाद हम कई कोर्स कर सकते है और हर कोर्स की फीस अलग – अलग संस्थानों और विद्यालयों में अलग – अलग होती है तो आइये अनुमानित तौर पर इन कोर्स की फीस के बारें में भी जानकरी प्राप्त कर लेते है।

कोर्स का नाम अनुमानित फीस 

MBA = 1 – 5 लाख रुपए  

Mcom = 8 – 50हजार रुपए 

CA = 50 हजार – 3 लाख रुपए

CMA = 50 हजार – 3 लाख रुपए 

FRM = 40 हजार – 5 लाख रुपए 

CFA = 2 – 3 लाख रुपए 

वाणिज्य कोर्स करने के फायदे 

  • Bcom ke bad आपको वाणिज्य क्षेत्र में बड़ी आसानी से नौकरी मिल सकती है।
  • ये कोर्स आपको टेक्निकल और मैनजमेंट में काफी एक्सपर्ट बनाते है।
  • इन कोर्स में शिक्षा प्राप्त करने के बाद आप बड़ी कंपनियों में अपनी सेवा दे सकते है। 
  • यह आपको किताबी ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है। 
  • ये सभी ऐसे कोर्स है जिन्हें करने के बाद आप विदेशों में नौकरी कर सकते है।       

ये कोर्स करने के बाद नौकरियां 

अगर आप bcom ke baad परास्नातक कोर्स करते है तो आपको वाणिज्य क्षेत्र में ये नौकरियां प्राप्त होती है इनके नाम इस प्रकार है

  • अकाउंटेंट 
  • बैंकर 
  • टैक्स सलाहकार 
  • मार्किट रिसर्चर 
  • वित्त सलाहकार 
  • ऑडिटर 
  • कंपनी सेक्रेटरी 
  • वित्त अधिकारी 
  • व्यापार विश्लेषक 
  • सेल्स एनालिस्ट    

भारत में वाणिज्य संस्थान और विद्यालय

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर
  • हिन्दू कॉलेज , नयी दिल्ली 
  • छत्रपति साहू जी महराज यूनिवर्सिटी, कानपुर, उत्तर प्रदेश 
  • शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नॉएडा, उत्तर प्रदेश 
  • द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड ऑफ़ इंडिया, नोएडा, उत्तर प्रदेश 
  • विस्टा अकादमी, देहरादून, उत्तराखंड
  • लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, नयी दिल्ली 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंक मैनेजमेंट, पुणे 
  • इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस, मोहाली 
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गजियाबाद, उत्तर प्रदेश 

वाणिज्य कोर्स के बाद नौकरी में सैलेरी

अगर आप वाणिज्य कोर्स करते है तो आपको काफी अच्छी नौकरियां प्राप्त होती है जहां आपको 40 हजार से लेकर 70 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी बड़े आराम से मिल जाती है और जिस प्रकार आपका अनुभव बढ़ता जायेगा आपका सैलरी भी इसी हिसाब से बढ़ती जाएगी इसके अलावा अगर आपको माइक्रोसॉफ़्ट जैसी बड़ी कंपनियों में काम करने के मौका मिला तो आपकी सैलरी प्रतिमाह लाखो में रहती है और ये बड़ी कम्पनियाँ अपने कर्मचरियों को विदेशो में घूमने और रहने का पूरा खर्च उठाती है।    

FAQ

अच्छी नौकरी पाने के लिए bcom ke baad kya kare ?

अगर आप एक अच्छी नौकरी पाना चाहते है तो आप MBA, Mcom, CA, CMA, FRM, CFA आदि कोर्सो की पढाई कर सकते है।

वाणिज्यक कोर्स करने के बाद आपको किस प्रकार की नौकरी मिलती है ? 

इन कोर्सो को करने के बाद आप अकाउंटेंट, टैक्स सलाहकार, बैंकर, ऑडिटर, वित्त अधिकारी , सेल्स एनालिस्ट न मार्किट रिसर्चर आदि नौकरियों को पा सकते है। 

क्या bcom के बाद नौकरी मिल सकती है ?

जी, बिलकुल bcom के बाद आप किसी भी सेक्टर के लेन देन या वित्तीय लेखे – जोखे को बहुत ही आराम से देख सकते है, अगर आप एक अच्छी नौकरी पाना चाहते है तो bcom के बाद आप एक परास्नातक कोर्स कर सकते है। 

निष्कर्ष 

दोस्तों हमारा सदैव यही प्रयास रहता है कि आपको हमारे द्वारा सही और सटीक जानकारी मिले और इस  आर्टिकल में आपको यही देखने को मिला होगा जहाँ आपको पता चला होगा कि bcom ke baad kya kare. 

इसके अलावा आपको यह भी बताया गया कि bcom के बाद आप किन संस्थानो से वाणिज्य कोर्सो को कर सकते है और इसके बाद आपको किस प्रकार की नौकरियाँ मिलती है कितना वेतन मिलेगा आदि। तो दोस्तों अगर आप भविष्य में भी इसी प्रकार की जानकारियों को पढ़ना चाहते है तो आगे भी इसी प्रकार हमारे साथ बने रहिएगा।  

Leave a Comment