बिजनेसमैन कैसे बने | सफल बिजनेसमैन के गुण | बनने का तरीका

आज के इस Article में हम जानेंगे कि Businessman kaise bane ( बिजनेसमैन कैसे बने) यदि आप भी जानना चाहते हैं कि businessman कैसे बन सकते हैं, businessman कितने प्रकार के होते हैं, businessman बनने के फायदे क्या होते हैं, और business शुरू कैसे करें.

तो आज के इस लेख में अंत तक बने रहे, क्योंकि हम इस लेख के अंत में आपको एक Successful और बेहतरीन व्यापारी बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण tips भी बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं –

Contents show

Businessman किसे कहते हैं?

दरअसल Businessman वह व्यक्ति होते हैं, जो खुद का कोई काम या व्यवसाय शुरू करते हैं। इसी कारण इसे हिंदी भाषा में व्यवसायी कहा जाता है। सही मायने में Businessmen अपना खुद का जो कार्य शुरू करता है उन कार्य या व्यवसाय में वे invest करता है, risk लेता है और फिर उससे अच्छी profit कमाता है।

इतना ही नहीं Employment generate करने में भी Businessman की बहुत अहम भूमिका होती है। वे अपने व्यवसाय में कई लोगों को काम पर रखता और उन्हें हर महीने सैलरी भी देता है। Businessmen अपने व्यवसाय के माध्यम से ना केवल लोगों को रोजगार देते है ब्लकि समाज में creativity और innovation भी promote करते हैं।

Businessman के प्रकार

कहने को तो आसान है, कि जो लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं उसे बिजनेसमैन कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि व्यवसाई भी कई तरह के होते हैं। जी हां मुख्य रूप से ऐसा कहा जाता है, कि 4 तरह के बिजनेसमैन होते हैं और यह प्रत्येक व्यवसाय के प्रकार या  nature of business पर depend करते है। नीचे हम बिजनेस के उन चारों प्रकार के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।

Sole proprietorship

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Sole proprietorship का जिसे हिन्दी में एकल स्वामित्व कहा जाता है। दरअसल Sole proprietorship business में business का स्वामी एक ही व्यक्ति होता है और पूरे बिज़नेस पर केवल उसी का अधिकार होता है।

Sole proprietorship का capital काफी अधिक नहीं होता इसलिए वे एक बार में बहुत बड़े पैमाने पर अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते है। यदि इसे आसान भाषा मे कहूँ तो आपके आस पास जीतने भी किराने कि दुकानें stationary और beauty parlour इत्यादि हैं, यह सभी sole proprietorship के उदाहरण हैं।

Sole proprietor को business शुरू करने के लिए कोई भी legal terms and conditions, policies या फिर regulations को follow नहीं करना होता। इनके द्वारा कमाया जा रहा profit इन की personal income माना जाता है।

यह भी पढ़ें: एक्टर कैसे बने? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: Arts stream में career options hindi

Partnership

Partnership business में दो या फिर 2 से अधिक लोगों की साझेदारी होती है। यानी कि एक व्यवसाय पर 2 या जितने भी उस व्यवसाय में हिस्सेदार होंगे उन लोगों का समान अधिकार होता है। इस प्रकार के business में कमाया जा रहा कुल profit सभी partners में partnership deed के तहत बांटा जाता है।

इतना ही नहीं व्यवसाय के नुकसान की भरपाई भी सभी partners को एक साथ partnership deed के तहत ही करनी होती है। Partnership भी कई प्रकार के होते हैं। जैसे कि –

  • सामान्य भागीदारी जिसे general partnership के नाम से भी जाना जाता है।
  • सीमित भागीदारी जिसे limited partnership भी कहा जाता है।
  • सीमित देयता भागीदारी जिसे limited liability partnership कहते हैं।

Corporation

Corporation यानी निगम यह businessman का तीसरा प्रकार होता है, जो कि shareholders द्वारा बनाई गई एक अलग company होती है। इसे हिंदी भाषा में निगम कहा जाता हैं। यह ऊपर दोनों businessman से बहुत अलग होता है।

जी हाँ इसका capital अन्य business प्रकार की तुलना में काफी अधिक होता है। इतना ही नहीं इसमें Article of incorporation बनाया जाता है, जिसमें company से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां लिखी जाती हैं।

यदि बात करे sole proprietorship या partnership की तो उसमे यदि business के owner की मृत्यु हो जाती है, तो business dissolve हो जाता है। किंतु company में ऐसा नहीं होता, क्योंकि एक company का स्वयं का अस्तित्व होता है जो कि किसी के जीवन या मृत्यु से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होता।

Limited liability partnership (LLC)

LLC यानी कि Limited liability partnership जो काफी flexible प्रकार का व्यवसाय है। दरअसल यह partnership और company का mixture है। इसमें दोनों के features शामिल होते है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है,  कि LLC में tax treatment का चुनाव खुद कर सकते हैं। और इतना ही नहीं LLC में मालिक व्यवसाय के operations और loan के लिए personally liable होने से बचे रहते है।

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

Businessman kaise bane (बिजनेसमैन कैसे बने?)

वैसे तो आजकल खासतौर पर युवा वर्ग के लोग बिजनेसमैन बनना चाहते हैं, उन लोगों के अंदर एक अलग ही होर सी मची रहती है खुद का व्यवसाय करने की। लेकिन बिना किसी आईडिया के स्टार्टअप कर लेना और सक्सेस बनना पॉसिबल नहीं होता, क्योंकि बिजनेसमैन बनने के लिए सही स्ट्रेटजी, प्लानिंग और आईडिया का होना बहुत जरूरी है।

नीचे हम एक Successful businessman kaise bane (सक्सेसफुल बिजनेसमैन कैसे बने) के बारे में बारीकी से बात करने वाले हैं। यदि आप भी एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं,  तो नीचे बताए गए पॉइंट्स को जरूर फॉलो करें।

Leader के साथ-साथ learner भी बने

Business को आगे बढ़ाने के लिए आपको एक strong leader के रूप में उभरना होगा, क्योंकि आपको profitable business करने के लिए पूरी टीम को साथ लेकर चलना होगा। लेकिन leader बनने का अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप autocratic हो जाएं।

बल्कि आपको हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए। आपको हमेशा बदलती demand और market conditions के बारे में learn करते रहना चाहिए। Business और future demand को देखते हुए तुरंत change adopt कर लेना चाहिए।

Risk लेने के लिए तैयार रहें

यदि आप business start कर रहे हैं तो आपको एक बात गाठ बांध लेनी चाहिए कि आपको risk लेने से बिल्कुल भी नहीं डरना है। आपको हमेशा business opportunities का फायदा उठाना है तभी आप market में बने रह पाएंगे और अधिक पैसे कमा पाएंगे।

Money management करना सीखें

एक businessman के रूप में आपके अंदर money management skills अवश्य होनी चाहिए। अधिकतर लोग यह समझते हैं कि business शुरू करने के लिए काफी अधिक investment लगता है लेकिन कम investment के साथ भी business शुरू किया जा सकता है। बस इसके लिए आपको money management अच्छी तरह से करना होगा।

सही समय पर सही action लें

business में अक्सर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं कई बार business पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर होता है। ऐसे में आपको खुद पर और अपनी टीम पर भरोसा रखना चाहिए और इस तरह से action लेना चाहिए जो कि सब के हित में हो। आपको ऐसी policies और strategies frame करते रहनी चाहिए जो कि आपके business को market में बनाए रखें।

सफल लोगों के साथ समय बिताए

आपको हमेशा सफल लोगों कि group में रहना चाहिए। आपको ऐसे व्यक्तियों के साथ रहना चाहिए जो आपको आगे बढ़ने के लिए motivate करें। जब आप सफल लोगों के साथ मिलेंगे जुड़ेंगे और उनके ideas के बारे में जानेंगे तो आपके दिमाग में भी अपने business को आगे बढ़ाने के लिए ideas आने लगेंगे।

डर से दूरी बनाए

कोई भी व्यक्ति डर डर के business नहीं कर सकता। business में अक्सर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन आपको मंदी के समय भी हार नहीं माननी है और अपना business जारी रखना है। यदि आप घबरा गए और डर गए तो आपका business कभी grow नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें: CA कैसे बने?

यह भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें?

Business शुरू कैसे कर सकते हैं?

अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल की बिजनेस शुरू कैसे करें क्योंकि बिना संपूर्ण जानकारी के कोई भी बिजनेस शुरू करना बेवकूफी होती है। एक बिजनेस शुरू करने से पहले बहुत सी चीजों के बारे में जानकारी इकट्ठा करना आवश्यक होता है। नीचे हम कुछ उन्हीं पॉइंट पर चर्चा करेंगे जो बिजनेस शुरू करने से पहले हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।  जैसे कि –

Business planning करना जरूरी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Business planning का क्योंकि Business plan आपके business से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का लेखा-जोखा होता है। Business planning करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जैसे कि सबसे पहले आप किस filed में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या कंपनी खोलना चाहते हैं। 

स्थान यानी कैसी जगह पर आप अपना व्यवसाय या दुकान खोल रहे हैं। आपके फर्म या  कंपनी का नाम क्या होगा, उसके ओनरशिप या  शेरहोल्डर्स कौन होंगे तथा उस कंपनी में या फर्म में कौन लोग आपके साथ काम करेंगे आदि।

Fund management है अति आवश्यक

किसी भी बिजनेस की शुरुआत बात करने के लिए फंड का होना बहुत जरूरी है इसलिए सबसे पहले तो आप अपने बिजनेस के लिए फंड इकट्ठा करने का इंतजाम करें क्योंकि बिजनेस के लिए source of capital का होना बहुत जरूरी है। इसलिए आपको अपनी फर्म या  company की जरूरत के अनुसार अपने business का financial plan तैयार करना होगा।

Market research करना ना भूले

किसी भी चीज का बिजनेस शुरू करने से पहले उसके बारे में तमाम जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए। इसलिए आपको सबसे पहले मार्केट में जाकर अपने बिजनेस से संबंधित तमाम जानकारियां इकट्ठा कर लेनी चाहिए। जब आपको उस बिजनेस से संबंधित सारी इनफार्मेशन की जानकारी होगी तब आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आप उस business में कितना विकास कर सकते हैं तथा आप अपनी क्षमता अनुसार कितना investment कर सकते हैं और कितने लंबे समय तक market में टिक सकते हैं इत्यादि सवालों के जवाब ढूंढे।

Business structure का चुनाव करें

इस stage में आपको decide करना होता है कि आपका business structure क्या होगा। यदि आप छोटा business शुरू कर रहे हैं तो आपको sole proprietorship choose करना चाहिए। यदि आप थोड़ा अधिक investment करना चाहते हैं, तो partnership में business करें। यदि आप एक बहुत बड़ा business establish करना चाहते हैं जिसमें करोड़ों का investment हो तो इसके लिए आपको company शुरू करनी चाहिए।

Business का नाम चुनें और register करें

Business structure select कर लेने के बाद आपको अपने business या फिर company का नाम रखना होगा। यदि आप sole proprietorship के रूप में business शुरू कर रहे हैं तो आपको registration कराने की जरूरत नहीं है। लेकिन यदि आप partnership basis पर business कर रहे हैं तो आपको partnership deed की आवश्यकता पड़ेगी। वहीं दूसरी ओर company स्थापित करने के लिए आपको proper registration करवाना होगा।

Businessman बनने के लिए Skills

वैसे तो आज हर कोई बिजनेस शुरू करना चाहता है। लेकिन एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन केवल वही बन सकता है,  जिनके अंदर जुनून हो, अद्भुत skills हो और नई चीजें ट्राई करने का डर बिल्कुल ना हो। नीचे हम कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण पॉइंट्स बता रहे हैं, जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने के लिए लोगों के अंदर होना जरूरी है जैसे कि –

Creativity

एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन वही बन सकता है, जो क्रिएटिव हो यानी कि जो समय के साथ नई नई चीजों को ट्राई करता हो। और अपने बिजनेस को ऊंचाई के शिखर तक पहुंचाने के लिए नई नई तरकीब या आइडिया को अपनाता हो

Professionalism

यह भी एक बिजनेसमैन बनने का सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है क्योंकि बिना प्रोफेशनलिज्म के कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं कोई भी काम प्रोफेशनल तौर पर शुरू करें तभी उसके आगे बढ़ने के चांसेस होते हैं।

Passion

बिना पैशन के कोई भी काम करना सही नहीं होता जब आप पैशनेट है किसी कार्य को लेकर तभी आप उस कार्य को करें अन्यथा उसे करने की कोशिश भी ना करें।

Self confidence

सेल्फ कॉन्फिडेंट होना बहुत जरूरी है क्योंकि जो लोग कॉन्फिडेंट नहीं होते हैं वह हमेशा खुद पर ही डाउट करते हैं कॉन्फिडेंट ली लोगों के सामने अपनी बात या अपने प्रोडक्ट या अपने काम को रिप्रेजेंट नहीं कर पाते हैं। इसलिए आप की खूबियों को पहचाने और कॉन्फिडेंटली अपना बिजनेस शुरू करें।

Risk bearing

बिजनेस यानी रिस्क अर्थात जोखिम। दरअसल कोई भी नया कार्य करने से पहले लोगो को यह डर होता है कि कहीं यह काम खराब ना हो जाए या कहीं यह बिज़नस फ्लॉप ना हो जाए लेकिन एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन वही बन सकता है जो इस डर से बाहर निकलेगा और रिस्क लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत करेगा।

Decision making ability

एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन वही बन सकता है जिसके अंदर एक लीडर होने की काबिलियत होगी जिसके अंदर डिसीजन मेकिंग की खूबी होगी जो अपनी बात पर हर सूरत पर कायम रहेगा जिसका फैसला सटीक और सही होगा। इसलिए  एक बिजनेसमैन की जब बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

Businessman बनना क्यों फायदेमंद है?

आज के समय में अधिकांश युवा स्वयं का startup शुरू करने का सपना देखते हैं। इसका मुख्य कारण businessman बनने के फायदे हैं, जो कि निम्न प्रकार है–

  • Businessman होने का यह फायदा है कि आप अपने बिजनेस के फैसले अपने हिसाब से खुद ले सकते हैं और आपको किसी के अंडर में कार्य करने की जरूरत नहीं होती।
  • बिजनेस में आप अपनी क्रिएटिविटी का पूरी तरह से प्रयोग कर सकते हैं।
  • आप जिन लोगों के साथ कार्य करना चाहते हैं उनका चुनाव खुद कर सकते हैं अर्थात आप अपनी टीम खुद चुन सकते हैं।
  • बिजनेस के फैसले आप खुद ब खुद ले सकते हैं अर्थात आपको किसी की परमिशन की जरूरत नहीं पड़ती।
  • आपमें Leadership skills develop होती हैं।
  • Business में आपको complete Autonomy powers enjoy कर सकते हैं। 
  • क्योंकि आपके उपर कोई boss नहीं होता और आप खुद ही अपने मालिक होते हैं तो आप Work और life को भी बेहतर तरीके से balance कर सकते हैं।
  • Business में आपकी मेहनत और कमाई का सीधा संबंध होता है। आप जितनी मेहनत करेगें आपको उतना ही profit होगा और पूरे profit पर आपका ही हक होगा।
  • आप business के माध्यम से समाज सेवा भी कर सकते हैं, समाज में employment opportunities create करके और innovation लाके।

FAQ

Sole proprietorship क्या होता है?

Sole proprietorship उसे कहते हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करता है यानी कि किसी बिजनेस का केवल एक ही owner यानी मालिक होता है।

बिजनेसमैन बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए?

वैसे तो बिजनेसमैन कोई भी बन सकता है लेकिन एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने के लिए 12वीं के बाद भी दिए और फिर एमबीए की डिग्री लेना अच्छा होता है।

अभी के समय ऐसे कौन से business है, जो फायदेमंद साबित हो रहा है?

अगर बिज़नस के नजरिये से देखे तो हर business अच्छा ही होता है लेकिन, डिपेंड करता है, की आप उसे कैसे चलाते है, सो आप कोई भी business शुरू कीजिये बशर्ते आपको उसकी दीप नॉलेज होनी बहुत जरूरी है, तभी आप उसमे एक successful businessman बन सकते है |

मुझे businessman बनना है, कैसे बने?

एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आपके अंदर इन सभी गुणों का होना जरूरी है, जिसमे सबसे पहले आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है, साथ ही, business प्लानिंग, और टारगेट अचीव कैसे करना है, इसका नॉलेज भी आपको होना चाहिए.

दुनिया का सबसे बड़ा बिज़नस क्या है ?

दुनिया का सबसे बड़ा business सॉफ्टवेयर developing है, क्योकि हरेक business को चलाने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है, ताकि उसका रख रखाव हो सके, जो कभी भी खत्म नही हो सकती है |

निष्कर्ष

दोस्तों आज आपने जाना की एक सफल Businessman kaise bane (बिजनेसमैन कैसे बने) मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पढ़कर हेल्पफुल महसूस हुई होगी, अगर आपके मन में business मन कैसे बने से रिलेटेड कोई सवाल है, तो हमसे कमेंट के माध्यम से पुच सकते है |

Leave a Comment