एयर होस्टेस कैसे बने पूरी जानकारी – योग्यता, सैलरी, कैसे अप्लाई करें?

आजकल aviation industry के बढ़ने से Air Hostess की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। क्यूंकी हवाई जहाज में पायलट के बाद एयर होस्टेस ही वह होती है, जो यात्रियों  की सुरक्षा करती है ऐसी कई लड़कियां हैं जो एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है। लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि air hostess kaise bane?

इसीलिए आज का यह लेख हम इसी विषय पर लेकर आए हैं। जी हां दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि air hostess kaise bane? साथ ही हम एयर होस्टेस कोर्स फीस, air hostess job, एयर होस्टेस सैलरी, इत्यादि चीजों पर भी चर्चा करेंगे। 

Contents show

एयर होस्टेस कौन होता है?

एयर होस्टेस, जिसे हम फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) और केबिन क्रु (Cabin crew) भी कहते हैं, वह महिला होती है जो हवाई जहाज में यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखती है। 

एयर होस्टेस केवल एक महिला ही बन सकती है, जोकि सभी फ्लाइट में बैठे यात्रियों का ध्यान रखती है। साथ ही एयरलाइन विमान से संबंधित जिम्मेदारियां भी उठाती हैं।

एयर होस्टेस का काम क्या होता है?

air hostess kaise bane से पहले यह समझना जरूरी है कि एयर होस्टेस क्या काम करते हैं?

हवाई जहाज के उड़ने से लेकर लैंडिंग तक एयर होस्टेस कई अलग-अलग तरह के कार्य करती है जो कि इस प्रकार है

  • एक एयर होस्टेस आमतौर पर सभी यात्रियों के खाने पीने की सुविधा का पूरा ध्यान रखती है।
  • एयर होस्टेस का कार्य बीमार यात्रियों का ख्याल रखना भी होता है।
  • एयर होस्टेस का सबसे पहला प्रमुख कार्य होता है कि वह फ्लाइट के पिक ऑफ से पहले आपातकालीन और सुरक्षा के प्रबंध का निरीक्षण करें।
  • यात्रा के दौरान यदि किसी भी यात्री को किसी चीज की असुविधा होती है तो एयर होस्टेस ही उनका ध्यान रखती है।
  • यात्रियों के चढ़ते समय और उतरते समय एयर होस्टेस ही उनका सामान और यात्रियों को उतरने में मदद करती है।
  • फ्लाइट के लैंड होने के बाद एयर होस्टेस पूरे फ्लाइट का निरीक्षण करती है और यह जांच करती है कि सभी यात्रियों द्वारा सामान लिया गया है या नहीं। 
  • इसके अलावा एयर होस्टेस का कार्य सभी यात्रियों के उतरने के बाद विमान की थोड़ी बहुत सफाई करने भी होती है।

एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक कौशल

अगर आप एयर होस्टेस का बनने का सपना देख रही है और जानना चाहती है कि air hostess kaise bane तो आपको अपने अंदर कुछ स्किल भी डिवेलप करने होंगे जो कि इस प्रकार है –

  • लंबे ट्रेवल के लिए शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखना।
  • लोगों से बातचीत करने की कला
  • समस्या को समझाने का कौशल
  • प्रोफेशनल स्किल
  • सहानुभूति दिखाने का कौशल
  • सही ढंग से कार्य करने और सभी चीजों को याद रखने का कौशल

यह भी पढ़ें: BPT Course details hindi

यह भी पढ़ें: post office double money scheme hindi

यह भी पढ़ें: bsc agriculture details hindi

यह भी पढ़ें: md aur mbbs me antar

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता

Air hostess ke liye qualification के दो चरण हैं, जिसे आप को पूरा करना आवश्यक है।

  1. Air Hostess बनने के लिए मेडिकल योग्यता एवं शारीरिक योग्यता
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आवेदक की हाइट 5 फीट से लेकर 5 फीट 2 इंच होना आवश्यक है।
  • आवेदक का वजन उनकी लंबाई के अनुपात में होना चाहिए।
  • आवेदक को ब्लाइंडनेस की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक शरीर से फिट होना चाहिए ताकि वह आपातकालीन खिड़की या दरवाजे खोलने और खाने की ट्रॉली को उठाने में सक्षम हो।
  • आवेदक को सुनने में भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। और इसके लिए आवेदक की सुनने की क्षमता 40 DB निर्धारित की गई है।
  • इसके अलावा एयर होस्टेस बनने के लिए मेडिकल योग्यता में ड्यूटी फिंगरप्रिंट और ड्रग स्क्रीनिंग टेस्ट भी किया जाता है।
  • आवेदक के शरीर में टैटू या पीर्सिंग नहीं होना चाहिए। 
  1. Air Hostess बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
  • एयर होस्टेस बनने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है।
  • अगर कोई आवेदक दसवीं के बाद एयर होस्टेस बनना चाहता है तो उसे जर्नल एजुकेशन डेवलपमेंट टेस्ट देना होगा।
  • यदि किसी आवेदक ने ट्रैवल या टूरिज्म से संबंधित डिग्री प्राप्त की है तो उसे एयर होस्टेस बनने के लिए ज्यादा वरीयता दिया जाएगा।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर और गणित से संबंधित सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदक का अंग्रेजी भाषा और किसी अंतरराष्ट्रीय भाषा में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?

एयर होस्टेस कैसे बने? । Air hostess kaise bane?

एयर होस्टेस से संबंधित कुछ प्रमुख जानकारियां प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए अब यह समझते हैं कि 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बने?

  1. 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करें

सबसे पहले आपको 12वीं परीक्षा पास करनी होगी। आप किसी भी सब्जेक्ट से मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं पास कर सकते हैं।

  1. एयर होस्टेस कोर्स ज्वाइन करें

air hostess kaise bane का सबसे प्रमुख और दूसरा चरण यह है कि आपको एयर होस्टेस का कोर्स पूरा करना होगा। एयर होस्टेस से संबंधित कई तरक्की डिप्लोमा कोर्सेज सर्टिफिकेट कोर्सेज यार डिग्री कोर्सेज हैं, जिससे आप कर सकते हैं। साथ ही एयर होस्टेस का कोर्स कराने के लिए कई अलग-अलग इंस्टिट्यूट भी हैं जहां पर जाकर आप इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं। 

ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको एयर होस्टेस से संबंधित कोर्स करना होगा। अगर आपके अंदर सभी तरह के एयर होस्टेस से संबंधित स्किल है तो आप डायरेक्ट ही किसी एयरलाइन कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। 

  1. एयर होस्टेस रिक्रूटमेंट फॉर्म भरे

कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद अब आपको कई बड़ी-बड़ी एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस की जॉब के लिए अप्लाई करना होगा। समय-समय पर सभी एयरलाइंस एयर होस्टेस जॉब की नोटिफिकेशन जारी करती है जिस पर ध्यान देकर आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

साथ ही आप यह भी ध्यान रखें कि अगर आपने 2 साल किसी कस्टमर सर्विस कंपनी के साथ काम किया है या फिर आपको ट्रैवल या टूरिज्म से संबंधित जानकारियां हैं तो आप एयर होस्टेस पद में वरीयता पा सकती हैं।

  1. एयर होस्टेस का टेस्ट पास करें

air hostess kaise bane के अगले चरण में आपको एयर होस्टेस बनने के लिए लिए जा रहे टेस्ट को पास करना होगा। एयर होस्टेस की भर्ती के लिए आपको कई तरह के इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन का सामना करना पड़ता है। 

इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन में आपके skills को देखा जाता है कि आप किस तरह से लोगों के साथ डील कर रहे हैं और किस प्रकार दूसरों को अपनी बातों से कन्वेंस कर रहे हैं। क्योंकि एक एयर होस्टेस को यात्रियों को कन्वेंस करना बहुत ही जरूरी होता है।

  1. एयर होस्टेस का मेडिकल टेस्ट पास करें

इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन कर क्लियर कर लेने के बाद अब आपका मेडिकल टेस्ट होता है। जिसमें कि यह देखा जाता है कि आपकी शारीरिक क्षमता कैसी है और आप स्वस्थ हैं या नहीं। 

साथ ही आपकी स्किन और फेस को भी अच्छे से परखा जाता है और यह देखा जाता है कि आपने कोई मेकअप तो नहीं लगाया या फिर आपके चेहरे पर किसी तरह का दाग तो नहीं है।

इसके अलावा मेडिकल टेस्ट में आपके सुनने की क्षमता और आंखों की देखने की क्षमता को भी परखा जाता है।

  1. अपने ट्रेनिंग पूरी करें।

अगर आप सभी तरह के टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन को पास कर लेते हैं तो अब आपको ट्रेनिंग में जाने की जरूरत होती है। सभी एयरलाइन अलग-अलग Month की ट्रेनिंग रखते हैं। यानी कि कोई एयरलाइन 2 महीने की या कोई एयरलाइन 3 महीने या 4 महीने की ट्रेनिंग भी करवाते हैं।

आपको इस ट्रेनिंग की फीस भी देनी होती है। जिसमें कि आपकी फीस 30 हजार से लेकर ₹100000 तक की हो सकती है।

  1. एयर होस्टेस पद को ज्वाइन करें

अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद आपको एयर होस्टेस बना दिया जाता है। जिसमें कि आप नेशनल या इंटरनेशनल एयर होस्टेस के रूप में कार्य कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: sdm kaise bane

यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi

एयर होस्टेस बनने के लिए ट्रेनिंग कोर्स 

Air hostess course कुछ इस प्रकार है

  • डिप्लोमा इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग 
  • डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल मैनेजमेंट 
  • PGDMA इन एवियशन एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज 
  • एयर होस्टेस मैनेजमेंट 
  • एयरलाइंस हॉस्पिटैलिटी 
  • केबिन क्रु और फ्लाइट अटेंडेंट 
  • एमबीए इन एवियशन 
  • बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट

एयर होस्टेस बनने के लिए भारत के टॉप कॉलेज

आप एयर होस्टेस के कोर से कई कॉलेज के माध्यम से कर सकते हैं। भारत में कुछ 10 कॉलेज के नाम इस प्रकार हैं

  1. इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर 
  2. मुंबई फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन 
  3. इंदिरा गांधी एयरोनॉटिकल इंस्टिट्यूट 
  4. एवलॉन अकैडमी 
  5. जेट एयरवेज ट्रेंनिंग अकैडमी
  6. सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटर 
  7. एयर होस्टेस एकेडमी 
  8. फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस 
  9. ट्रेनिंग यूनिवर्सल एयर होस्टेस एकेडमी 
  10. विंग्स एयर होस्टेस और हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग

एयर होस्टेस की जॉब कैसे मिलती है?

हालांकि हमने ऊपर air hostess kaise bane में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई है लेकिन हम आपको यहां बता दें कि आपको Air hostess job कुछ एयरलाइन में जॉब अप्लाई करने से मिलती है। 

साथ ही आपको इंटरव्यू और कई अलग-अलग तरह के टेस्ट को भी पास करना होता है। यहां पर हम कुछ ऐसे एयरलाइन की जानकारियां दे रहे हैं जहां पर आप एयर होस्टेस बनने की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  1. स्पाइसजेट
  2. इंडिगो 
  3. एयर इंडिया 
  4. एयर एशिया 
  5. कतर एयरवेज 
  6. गो एयर 
  7. विस्तारा
  8. एमिरेट्स एयरलाइन 
  9. lufthansa.com 
  10. वर्जिन अटलांटिक 
  11. ब्रिटिश एयरवेज 
  12. कैथी पेसिफिक 

इस तरह आप केवल ऊपर दिए गए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए और उस वेबसाइट के करियर ऑप्शन में जाकर या देख सकते हैं की इस समय एयर होस्टेस पद के लिए कौन सी एयरलाइन रिक्रूटमेंट कर रही है।

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?

एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?

अगर हम बात करें एयर हॉस्टेस सैलेरी इन इंडिया की तो यह आपकी स्किल और एयरलाइन पर निर्भर करता है। कई बड़ी-बड़ी एयरलाइंस एयर होस्टेस को 50000 से ₹75000 प्रति महीना के हिसाब से सैलरी देती है। और कई एयरलाइंस 40000 तक की सैलरी भी प्रति महीना प्रदान करती है।

परंतु वही अगर हम बात करें Fresher Air hostess की तो उन्हें शुरुआती समय में 25000 से लेकर ₹40000 प्रतिमा वेतन मिलता है। और जैसे-जैसे उनका experience बढ़ता जाता है उनकी सैलरी में भी Increment होता है। 

यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?

यह भी पढ़ें: करोड़पति कैसे बने

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

दसवीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बन सकती हूं?

अगर कोई भी लड़की दसवीं के बाद एयर होस्टेस बनना चाहती है तो उसे GED टेस्ट यानी जर्नल एजुकेशन डेवलपमेंट टेस्ट पास करना होगा और उसके बाद वह एयर होस्टेस जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। 

एयर होस्टेस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

एयर होस्टेस की 1 महीने की सैलरी ₹20000 से लेकर ₹40000 तक हो सकती है। 

एयर होस्टेस बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको 12 वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा कुछ मेडिकल और शारीरिक योग्यताएं भी है जो कि इस लेख में बताई गई है।

एयर होस्टेस के लिए कितनी हाइट चाहिए?

एयर होस्टेस के लिए आपकी हाइट 5 फुट से लेकर 5.2 फुट की होनी चाहिए।

एयर होस्टेस के लिए कौन सा सब्जेक्ट चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए आप 12वीं किसी भी सब्जेक्ट से पास कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप टूरिज्म एंड ट्रेवल से संबंधित कोई कोर्स करना चाहते हैं तो कर सकते हैं जिससे कि आपको एयर होस्टेस जॉब के लिए अप्लाई करते समय काफी बेनिफिट होगा।

एयर होस्टेस का कोर्स कितने दिन का होता है?

एयर होस्टेस का कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक का हो सकता है। course की अवधि कोर्स और इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि air hostess kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको एयर होस्टेस बनने से संबंधित कई जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपके मन में एयर होस्टेस बनने से संबंधित कोई अन्य प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें

यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?

Leave a Comment