आर्ट्स (Arts) से क्या बन सकते हैं? | आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?

Arts stream career options hindi: अक्सर छात्रों को 12 वीं के बाद अपना करियर option चुनने में काफी समस्या आती है। खासकर अगर छात्रों ने अपनी 12वीं परीक्षा Arts Stream से की है तो उन्हें आगे चलकर कैरियर विकल्प समझ नहीं आते हैं। जिसके कारण अक्सर छात्र यह सर्च करते है कि arts stream career options hindi क्या-क्या है? ताकि वे अपने लिए art stream मे सही करियर विकल्प का चुनाव कर पाए। 

तो चलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम arts stream career options hindi के बारे में जानते हैं और समझते हैं कि आर्ट्स से 12 वीं करने के बाद कौन कौन से Courses या Job किए जा सकते हैं। तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं- 

आर्ट्स स्ट्रीम क्या होता है?

Arts को हम हिन्दी में कला कहते हैं। इस स्ट्रीम के अंतर्गत छात्रों को हिंदी और इंग्लिश के Literature, History, Physiology, इत्यादि कई विषय पढ़ाए जाते हैं। जिसकी मदद से छात्र मानव समाज से संबंधित कानूनी अधिकारों को समझने योग्य बन सकता है।

कोई भी छात्र 12वीं कक्षा से ही Arts Stream से पढ़ाई कर सकता है। और उसके बाद भी इसी स्ट्रीम से Graduation, Post-graduation भी कर सकता है और इस क्षेत्र में अपना करियर भी बना सकता है।

आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

Arts Stream career option जानने से पहले हम कुछ के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। ताकि आपको Arts Stream से संबंधित कुछ बुनियादी जानकारी प्राप्त हो सके। 

  • होम साइंस 
  • फिजिकल एजुकेशन 
  • फैशन स्टडीज
  • फाइन आर्ट्स 
  • इतिहास 
  • भूगोल 
  • अंग्रेजी 
  • हिंदी 
  • अर्थशास्त्र 
  • राजनीतिक विज्ञान 
  • मनोविज्ञान 
  • समाजशास्त्र 
  • कानूनी अध्ययन 
  • मास कम्युनिकेशन 
  • सूचना विज्ञान अभ्यास 
  • म्यूजिक 
  • दर्शनशास्त्र यानी फिलॉसफी 
  • मानवाधिकार और लिंग अध्ययन 
  • लोक प्रशासन, इत्यादि। 

आर्ट्स स्ट्रीम में करियर ऑप्शन

Arts stream में कुछ career options निम्नलिखित है।  

  1. बैचलर ऑफ आर्ट्स

यदि आपने 12वीं कक्षा Arts Stream से वही है तो आप BA कर सकते हैं, जो कि 3 साल का कोर्स होता है। इसके अंतर्गत आप किसी भी एक सब्जेक्ट को लेकर पढ़ सकते हैं जिसमें आपकी रुचि हो। 

इसमें आपको कई अलग-अलग तरह की जॉब प्रोफ़ाइल मिलती है जैसे – 

  • कंटेंट राइटर 
  • एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट 
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर

B.a. करने के बाद यह तीनों जॉब आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। ऐसे तो और भी जॉब प्रोफाइल हैं लेकिन यह तीन जो जॉब प्रोफाइल आपके लिए ज्यादा बेहतर होंगे। इसके अंतर्गत आपका वेतन ₹400000 सालाना होता है। 

  1. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स

12वीं आर्ट्स के बाद आप बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स भी कर सकते हैं फुलस्टॉप इसे हम बीएफए कोर्स भी कहते हैं। इसके अंतर्गत जो भी छात्र Painting, Singing, Dancing, Film Making, Poetry, इत्यादि में रुचि रखते हैं उन्हें एक बेहतरीन करियर विकल्प देखने को मिल सकता है। यह भी 3 साल का कोर्स होता है इसे करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं।

इसके अंतर्गत आपके लिए कई जॉब प्रोफाइल्स देखने को मिलती हैं जैसे – 

  • टीचर या प्रोफेसर
  • डांसर या सिंगर
  • क्रिएटिव राइटर
  • थिएटर एक्टर
  • एनिमेटर
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • आर्ट डायरेक्टर इत्यादि। 

इसके साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि इन सभी जॉब प्रोफाइल के अंतर्गत आप का सालाना वेतन औसतन ₹500000 तक होता है। 

  1. इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स

Integrated law course b.a. और LLB को जोड़कर बना है। इसीलिए इसे हम ba LLB भी कहते हैं। यदि आप 12वीं के बाद इसे करियर विकल्प के रूप में चुनते हैं तो आपको यह कोर्स 5 सालों में करना होगा। इस कोर्स के अंतर्गत आपको कंपनी लॉ एविडेंस लॉ एनवायरमेंटल लॉ कॉरपोरेटर इत्यादि से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती है।

इसके अंतर्गत भी आपको कई तरह की Job Opportunities देखने को मिल जाएंगी जैसे – 

  • कंपनी सेक्रेट्री 
  • लीगल एडवाइजर 
  • लिटिगेशन लॉयर 
  • जज, इत्यादि। 
  1. बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

Bachelor of Journalism and Mass Communication का कोर्स आजकल बहुत ही ज्यादा Trading पर है। केवल Art stream के लोग ही नहीं बल्कि सारे स्ट्रीम के लोग इस कोर्स को अपने लिए एक बेहतर करियर विकल्प के रूप में चुन रहे हैं। इस कोर्स के अंतर्गत आपको जर्नलिज्म से संबंधित कई तरह की जानकारियां दी जाती है और शिक्षा दी जाती है।

इसके अंतर्गत आप कई तरह की जॉब प्रोफ़ाइल इसको देख सकते हैं जैसे –

  • कंटेंट राइटर 
  • कॉपीराइटर 
  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव 
  • मीडिया रिपोर्टर इत्यादि। 

इस कोर्स को करने के बाद यदि आप डायरेक्ट जॉब करते हैं तो आपका सालाना वेतन ₹400000 होता है और यही वेतन आपके अनुभव के साथ बढ़ता जाता है। 

बैचलर इन सोशियोलॉजी 

अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आप 12th arts के बाद किस विषय को लेकर ग्रेजुएशन करें तो आप समाज शास्त्र विषय को चुन सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको सामाजिक दुनिया से संबंधित कई तरह की जानकारियां मिलेंगी और साथ ही आप इसका अध्ययन भी कर पाएंगे। 

इसके लिए आपको सबसे पहले समाज शास्त्र विषय से 3 साल का कोर्स कंप्लीट करना होगा और उसके बाद आप कई तरह की जॉब प्रोफ़ाइल सपने लिए देख सकते हैं जैसे –

  • सोशल वर्कर 
  • जर्नलिस्ट 
  • काउंसलर 
  • फैमिली काउंसलर 
  • सर्वे रिसर्च 
  • पॉलीटिकल एनालिस्ट इत्यादि। 

इसके अंतर्गत भी आप का सालाना वेतन ₹400000 से लेकर ₹500000 तक होता है जो कि आपके अनुभव के साथ बढ़ते जाता है।

इसके अलावा भी आप कई विषयों को लेकर अपना ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं। जैसे – राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इंग्लिश इत्यादि। 

Arts Stream के लिए Best courses 

यहां पर हम आपको कुछ आर्ट साइड कोर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसके अंतर्गत आप यदि 12वीं आर्ट्स के बाद स्नातक करना चाहे तो कर सकते हैं।

बैचलर कोर्सेज 

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स
  • B.a. इन इंग्लिश लिटरेचर 
  • बैचलर ऑफ़ बिज़नस मैनेजमेंट 
  • बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन 
  • बैचलर आफ बिजनेस स्टडीज 
  • बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स 
  • बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ सोशल वर्क 
  • बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज 
  • बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट 
  • बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग 

इसके अलावा भी कई कोर्सेज है जो आप Arts Stream के अंतर्गत कर सकते हैं। लेकिन ऊपर दिए गए कोर्सेज के लिस्ट आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकती है। तो अगर कोई भी लड़कियां बेस्ट कोर्सेज फॉर गर्ल्स आफ्टर ट्वेल्थ आर्ट्स के बारे में जानना चाहती है तो वह ऊपर दिए गए लिस्ट को देख सकती है। 

डिप्लोमा कोर्सेज

यहां पर हम आपके साथ कुछ डिप्लोमा कोर्सेज भी साझा कर रहे हैं जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं या फिर ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं।

  • डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स 
  • डिप्लोमा इन साइकोलॉजी 
  • डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन 
  • डीएलएड 
  • डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन 
  • डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट 
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग 
  • डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म 
  • डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज 

Arts Stream के बाद सरकारी नौकरियां

यदि आप 12th आर्ट्स के बाद Government job list की तलाश कर रहे हैं तो नीचे हम आपको कुछ सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसकी तैयारी आप कर सकते हैं। यदि आपने अपना Graduation या 12th Arts Stream से पूरा किया हो।

  • बैंकिंग 
  • रेलवे 
  • पुलिस 
  • आर्मी 
  • IAS
  • IPS
  • RAS
  • फॉरेस्ट गार्ड 
  • CHSL
  • SSC स्टेनोग्राफर इत्यादि। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

12वीं आर्ट्स के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं?

12वीं आर्ट्स के बाद आप कई अलग अलग जॉब कर सकते हैं इस लेख में हमने प्राइवेट जॉब और गवर्नमेंट जॉब दोनों के बारे में जानकारी दी है।

आर्ट्स में सबसे अच्छा करियर विकल्प क्या है?

आर्ट्स में आपका करियर विकल्प आपके आगे के कोर्स पर भी निर्भर करता है। जैसा कि हमने इस लेख में 12वीं के बाद किए जाने वाले कई कोर्स इसके बारे में जानकारियां भी दी हैं और उनसे संबंधित जॉब अप्रेंटिस भी बताए हैं।

आर्ट्स में करियर कैसे बनाएं?

आर्ट्स में करियर बनाने के लिए सबसे पहले आप अपना ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करें। ध्यान दें कि आपकी जिस विषय में रुचि हो या जिस क्षेत्र में रुचि हो उसी विषय से संबंधित ग्रेजुएशन करें। 

कई ग्रेजुएशन कोर्स की जानकारी हमने इस लेख में दी है। उसके बाद अच्छे अंक प्राप्त करके आप उस ग्रेजुएशन कोर्स से संबंधित नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं। 

आर्ट्स में हम क्या बन सकते हैं?

आर्ट्स के अंतर्गत आपका ही अलग-अलग पदों पर कार्य कर सकते हैं। हमने इस लेख में कोई अलग अलग कोर्सेज और उससे संबंधित जॉब प्रोफाइल्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। 

Arts Stream में कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है?

ऐसे तो आर्ट स्ट्रीम में सभी सब्जेक्ट बेस्ट है लेकिन आप चाहे तो सोशलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स और इंग्लिश से बैचलर कोर्स कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने arts stream career options hindi में जाना। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Arts Stream से संबंधित कई अलग-अलग करियर विकल्प मिल पाए होंगे। यदि आप इस लेख से संबंधित कोई और जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment