बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी | B.Com Ke Baad Sarkari Naukri

यदि आप 12वीं के बाद B.com course में admission ले रहे हैं, तो आपको इस बात का ज्ञान होना जरूरी है कि B.com करने के क्या फायदे हैं तथा B.com के बाद नौकरियां किस तरह की मिलती है आदमी के बारे में चर्चा करेंगे.

हम यहां आपको B.com के बाद नौकरी B.com के फायदे B.com करने के लिए बेस्ट universities और B.com करने के बाद क्या स्कोप है या भविष्य में आप किस विषय में हायर स्टडीज कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी देंगे तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं – 

B.com course क्या है (B.com course details) 

B.com एक under graduation course है, जो 12वीं के बाद अधिकतर commerce के छात्र चयन करते हैं। यह course लगभग 3 सालों का होता है जिसे किसी भी तरीके से किया जा सकता है जैसे कि यह regular, online या distance education के माध्यम से। B.com 2 तरीके से होते हैं general या honors । जिनके अंक 12th में काम आते है उनके लिए आनर्स का विकल्प नहीं होता यानी कि वे B.com Honors विषय के साथ नहीं कर सकते। 

under graduation का यह course B.com 3 सालों का होता है जिसमें कुल 6 semester होते हैं। इसमें बहुत से विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे कि management , finance, accounting, corporate tax, economics आदि। यह course मुख्य रूप से छात्रों को finance और commerce जैसे विषयों में उच्च शिक्षा प्रदान करता है। यह काफी अच्छा stream है जिसमें छात्रों के लिए बेहतर करियर option है जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे।

B.com का चयन करने वाले छात्र elective subject का भी चयन कर सकते हैं यानी कि honours के अलावा यहां पर छात्र अपनी इच्छा अनुसार elective subject चुन सकते हैं। B.com करने के बाद छात्र advertising, teaching, management, mass communication जैसे fields में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं या तो वे insurance companies, accountant, banking आदि जैसे अपना करियर बना सकते हैं।

B.com course full form (Full form of B.Com) 

जैसा कि हमने बताया B.com एक आर्डर ग्रेजुएशन course है जिस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ commerce होता है जिसे हिंदी भाषा में वाणिज्य स्नातक कहा जाता है यह कुल 3 सालों का डिग्री course है जो कई बेहतरीन universities के द्वारा कराया जाता है B.com के बाद छात्र अलग-अलग क्षेत्रों में हायर स्टडीज कर सकते हैं जैसे कि B.com करने के बाद छात्र चाहे तो एमबीए की डिग्री ले सकता है यार मास्टर डिग्री यानी एमकॉम भी कर सकता है।

B.com course करने की योग्यता (B.com Eligibility criteria) 

B.com 3 साल का एक ऐसा course है, जिसे छात्र चाहे तो regular कर सकते हैं या फिर distance learning के माध्यम से भी कभी कर सकते हैं। कई ऐसे universities व colleges है जो कि distance के द्वारा B.com course कराते हैं। आपको बता दें कि अलग-अलग colleges या universities में B.com course में admission लेने के लिए eligibility criteria अलग-अलग होती है। नीचे हम B.com course करने की क्या महत्वपूर्ण योग्यता होती है उसके बारे में बता रहे हैं। जैसे कि – 

  • B.com एक under graduation course है, जिसमें डमिशन केवल वही छात्र ले सकते हैं जिसने 12वीं में commerce stream से पढ़ाई की हो। 
  • B.com course में admission लेने के लिए कुछ बड़े colleges ऐसे हैं जहां entrance exam qualify करना जरूरी है। लेकिन बहुत से ऐसे कॉलेज भी है जहां B.com में direct admission होता है इसके लिए किसी भी exam को पास करने की जरूरत नहीं होती है। 
  • यदि cut off की बात करें तो सभी colleges व university की admission के cut off अलग-अलग होते हैं। लेकिन आमतौर पर 45% या 55% marks के साथ 12वीं की परीक्षा पास करना जरूरी होता है। लेकिन ये rules सब college में लागू नहीं होते।
  • B.com में admission लेने वाले छात्रों को गणित व अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए,क्योंकि यह जो विषय B.com के छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं।

B.com के बाद higher studies (Best courses after B.com) 

जो लोग सोचते हैं कि B.com करने के बाद भविष्य में हायर स्टडीज नहीं कर पाएंगे या उनके पास आए स्टडीज के अच्छे विकल्प नहीं होंगे तो उनके लिए आपको बता दें B.com के बाद आया स्टडीज के लिए काफी अच्छे ऑप्शंस है 

Certificate courses 

3 साल का under graduation डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र चाहे तो शॉर्ट टर्म या डिप्लोमा course कर सकते हैं जो 3 महीने या 2 साल के course होते हैं। B.com करने की बाद छात्र certification course कर सकते हैं, जिसकी अवधि कुल 6 महीने की होती है। नीचे हम कुछ सर्टिफिकेशन course के नाम बता रहे हैं यदि आप चाहें तो अपने इच्छा अनुसार course कर सकते हैं जैसे कि

  • Certificate in public relation
  • Certificate in rural development
  • Certificate in e-commerce
  • Certificate in stock market
  • Certificate in accounting 
  • Certificate in banking 
  • Certificate in library and information science 
  • Certificate in disaster management 
  • Certificate in digital marketing 
  • PG certificate in banking and financial service

Degree Courses 

लेकिन यदि छात्र B.com के बाद सर्टिफिकेट course नहीं करना चाहते हैं बल्कि कोई डिग्री course में admission लेना चाहते हैं तो भी admission ले सकते हैं डिग्री course करने के लिए छात्रों को 2 से 5 साल का समय लग सकता है जिसके बाद आप किसी भी अच्छी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं नीचे हम कुछ ऐसे ही डिग्री course के नाम बता रहे हैं जो B.com स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छे विकल्प है

Master of Commerce (M.Com)

B.com करने के बाद छात्र commerce में मास्टर डिग्री यानी M.Com कर सकता है। M.Com एक ऐसा course है जिसे करने में ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं होती, यह course केवल 2 सालों का होता है और इसे कंप्लीट करने के बाद किसी भी अच्छी university में प्रोफेसर के नौकरी मिल जाती है। 

लेकिन यदि छात्र और अधिक पढ़ना चाहे तो वे Phd या M.Phil की पढ़ाई कर सकते है। इसके अलावा वे M.Com के बाद B.Ed या BTC की पढ़ाई भी कर सकते हैं। 

Master of Business Administration (MBA)

MBA काफी पॉपुलर course है जिसे ना केवल B.com के छात्र बल्कि B.Sc तथा BA के छात्र भी कर सकते हैं। यह कुल 2 साल का course होता है, जिसे आप रेगुलर या distance education के माध्यम से कंप्लीट किया जा सकता हैं। एमबीए की अच्छी university में admission के लिए आपको CAT, MAT जैसे कॉम्पिटेटिव exams क्लियर करने होंगे। 

लेकिन यदि आप चाहे तो कई ऐसे university है, जहां पर भी में direct admission भी ले सकते हैं। MBA एक course है, जिसकी सैलरी लाखों रुपए भी हो सकती है या उससे कम भी हो सकती है क्योंकि एमबीए करने के बाद उसकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वे किस business college से MBA की पढ़ाई की है और किस filed में स्पेशलाइजेशन किया है। 

MBA course के बाद career options –

  • Human resource manager 
  • Account manager 
  • Digital marketing executive 
  • Management consultant 
  • Financial analyst 
  • Marketing manager 
  • Business Development Manager 
  • Relationship manager 
  • Project manager 
  • Area sales executive

Company secretary (CS)

CS काफी पॉपुलर course है, जो तकरीबन 3 साल का है। इस course को इंस्टीट्यूट आफ company सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया (ICSI) के द्वारा ऑफर किया जाता है। CS course को 3 level में distribute किया जाता हैं जैसे Foundation, Executive और Professional. B.com करने के बाद छात्र direct Executive level में admission आसानी से ले सकते हैं। इस course को कंप्लीट करने के बाद विद्यार्थियों को किसी भी company या ऑर्गनाइजेशन में company सेक्रेटरी के पोस्ट पर नौकरी मिलती है जिसकी सालाना वेतन 5 से 12 लाख रुपए होती है।

Business accounting and taxation (BAT) 

वैसे छात्र जिन्हें गणित के विषय में काफी रुचि हो और उन्हें कैलकुलेशन करने में महारत हासिल हो उनके लिए यह कुछ काफी बेहतर है क्योंकि इस course के अंदर छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित जानकारी दी जाती है। जैसे कि – 

  • Financial management
  • Employment tax 
  • Corporation tax 
  • Personal finance consultation 
  • Finance Management 
  • Executive and direct taxation

BAT course के बाद career options – 

Business accounting and taxation की पढ़ाई करने के बाद छात्रों के पास काफी बेहतरीन career options देखने को मिलते है। नीचे हम कुछ ऐसे पोस्ट की लिस्ट बता रहे हैं, जिसमें BAT का course कंप्लीट करने के बाद छात्र अप्लाई कर सकते हैं। जैसे – 

  • Assistant of senior manager 
  • Lecturer a
  • Assistant of Senior Associate 
  • Deputy General Manager 
  • Accounts executive

Chartered Accountancy (CA)

CA काफी मुश्किल पढ़ाई है, लेकिन वर्तमान में इसका क्रेज विद्यार्थियों के बीच काफी देखने को मिलता है क्योंकि इस पढ़ाई के बाद विद्यार्थियों को किसी मल्टीनेशनल company या ऑर्गेनाइजेशन में बहुत आसानी से नौकरी मिल जाती है। सुर इसका सालाना वेतन 7 लाख से 30 लाख रूपए तक होती है। CA करने के लिए विद्यार्थियों को exam qualify करना जरूरी होता है, यह क्षेत्र उन विद्यार्थियों के लिए बेहतर है, जिन्हें अकाउंटेंट, बैंकिंग और finance में अधिक रुचि होती है।

CS के बाद career options – 

  • Chartered Accountant
  • Chartered wealth Management (CWM)
  • Chief finance officer (CFO)
  • Business services accountant 
  • Accounts clerk 
  • Cost accountant
  • Financial analyst 

B.com ke baad naukri (B.com के बाद नौकरियां) 

B.com करने के बाद एक बेहतरीन करियर option है, B.com करने के बाद कई तरह की नौकरियां आसानी से मिल जाती है। जो लोग ऐसा सोचते हैं, कि B.com करने के बाद नौकरी नहीं मिलती है या कुछ खास करियर option नहीं होते है उनके लिए बता दें, कि वे बिल्कुल गलत सोचते हैं क्योंकि B.com करने के बाद निजी companies में नौकरी मिलती है। साथ ही साथ सरकारी नौकरियां भी मिलती है जिनके बारे में हम नीचे चर्चा करेंगे।

सरकारी नौकरियां (Government Jobs)

B.com एक Undergraduate course है इसलिए इसे करने के बाद छात्र किसी भी तरह के competitive exam में बैठ सकता है। competitive exam qualify करने के बाद B.com के छात्रो को काफी अच्छी सरकारी नौकरी मिल जाती है। कुछ सरकारी exams के नाम हम नीचे बता रहे है जैसे – 

  • UPSC
  • SSC
  • Railway 
  • Banking 
  • Law 
  • Police job 
  • Income tax officer 
  • Defence job 

निजी नौकरियां (Private jobs)

B.com करने के बाद यह B.com से संबंधित higher studies के बाद Private jobs पाना बहुत आसान होता है। ब्लकि कुछ नौकरियां तो ऐसे है जिसका सालाना वेतन 20 लाख तक होती है। नीचे हम कुछ Private job post के नाम बता रहे है जैसे – 

  • Business Analyst 
  • Digital Marketers 
  • Private Banks 
  • Company Secretary 
  • Investment Bankers
  • Accountant 
  • Consultant 
  • Tax Analyst 
  • Strategic Manager 
  • Business writing 
  • Human resources management 
  • Chartered Accountant

B.com करने के फ़ायदे (Advantages of B.com course)

commerce फील्ड से 12वीं करने वाले छात्रों के लिए B.com एक बेहतरीन option है। सबसे पहले तो आपको बता दें, कि किसी भी course में admission लेने से पहले उसके फायदे और job के chances आदि के बारे में पता करना बहुत जरूरी होता है। इसी बात को ध्यान में रखकर हम यहां आपको B.com course में admission लेने के कुछ फायदे के बारे में बता रहे हैं।

लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि B.com की पढ़ाई करने वाले छात्रों के अंदर commerce और management skills काफी बेहतरीन होते हैं। ऐसे छात्र business या finance क्षेत्र में काफी अच्छे होते हैं और इसके बारे में उन्हें अच्छा ज्ञान भी होता है जो B.com करने वाले छात्रों का सबसे महत्वपूर्ण point है।

  • दोस्तों B.com की पढ़ाई करने वाले छात्रों को marketing तथा management की काफी अच्छी knowledge होती है, इसी वजह से ऐसे लोगों को कभी भी job की कमी नहीं होती। वे किसी भी company में job के लिए applying कर सकते हैं, क्योंकि companies अधिकतर ऐसे ही candidates की तलाश में रहती हैं जिन्हें sells और marketing की अच्छी समझ हो। 
  • B.com करने के बाद teaching क्षेत्र भी काफी अच्छा विकल्प है, इसलिए B.com छात्र इस क्षेत्र में कभी भी try कर सकते हैं। 
  • यदि किसी कारणवश B.com के छात्रों को नौकरी नहीं लगती है या नहीं कर पाते हैं, तो वे अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं क्योंकि ऐसे छात्रों को business management , marketing और finance की अच्छी नॉलेज होती है। इसलिए उन्हें businesses setup करने में ज्यादा समस्या नहीं लगेगा। 
  • B.com course करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं होती यानी कि कम पैसों में छात्र अपने under graduation की पढ़ाई complete कर सकते हैं। 
  • B.com के छात्रों की personality काफी अच्छी होती है, क्योंकि उनके अंदर local market की समझ और communication skills तथा leadership qualities देखने को मिलती है।
  • कम अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए B.com एक अच्छा विकल्प है। यदि वे 12वीं में 3rd rank के साथ पास करते हैं तब भी वे B.com की पढ़ाई कर सकते हैं। 
  • B.com करने वाले छात्रों को छोटी से लेकर बड़ी हर तरह की नौकरी आसानी से मिल जाती हैं, क्योंकि उन्हें accounts और finance की अच्छी समझ होती है।

FAQ

1 . B.Com का full form क्या है ?

Ans – B.Com का full form Bachelor of commerce होता है। 

2 . B.Com कितने अवधि का course है?

Ans – B.Com 3 साल का Undergraduate Degree course है। 

3 . क्या B.Com के छात्र higher studies कर सकते है?

Ans – जी हाँ B.Com के बाद छात्र degree course जैसे MBA, M.Com, CA, CS के अलावा विभिन्न विषयों में Certificate courses कर सकते है। 

निष्कर्ष 

आज का यह लेख ‘B.com ke baad naukri (B.com के बाद नौकरियां)’ यही पर समाप्त होता है। आज के इस लेख me हमने आपको B.com course क्या है और B.com करने के बाद लोग किस तरह की नौकरियां कर सकते है, उसके बारे मे हमने विस्तार से आपको जानकारी दी है। उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा और अंत मे अगर आपको याज post पास आया हो तो कृपया इसे share आवश्य करे। 

Leave a Comment