B pharma एक graduate degree course है जिसे केवल बायोलॉजी background के स्टूडेंट्स ही कर सकते है यानी कि जो छात्र 12वीं में biology लेकर पढ़ रहे है या 12 वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं वे लोग B Pharma course कर सकते है।
आज हम B pharma karne ke fayde (B pharma course के फ़ायदे) क्या हैं, B Pharma के बाद job opportunities, Fee structure तथा B Pharma के लिए top universities आदि के संदर्भ में जानकारी देने जा रहे हैं। B Pharma के course को अच्छी तरह से समझने के लिए इस लेख को अंत ध्यानपूर्वक पढ़ें आइए शुरू करते हैं।
B Pharma क्या है? (What is B Pharma in Hindi)
B Pharma दवाइयों से संबंधित एक under graduate course है। B Pharma का full form होता है bachelor of pharmacy । इसमें अलग-अलग प्रकार की बीमारियों का इलाज करने के लिए दवाइयां तैयार की जाती है। इन सभी medicines का production, research और testing pharmacy science के अंतर्गत आता है।
- यह भी पढ़ें: 12th के बाद साइंस स्टूडेंट्स क्या करे?
- यह भी पढ़ें: BSC nursing के बाद कौन सी सरकारी नौकरी करनी चाहिए?
- यह भी पढ़ें: ADCA कोर्स क्या है कैसे करें? पायें पूरी जानकारी हिंदी में
- यह भी पढ़ें: बिजली विभाग में जूनियर इंजिनियर (JE) कैसे बने?
- यह भी पढ़ें: पटवारी (लेखपाल) कैसे बने? पायें पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: MBA क्या है कैसे करें?
B Pharma course करने के लिए योग्यता (Eligibility criteria)
B Pharma का course करने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी आवश्यक है –
- B Pharma का course करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवारों को 12वीं पास साइंस विषय से अवश्य होना चाहिए। या तो वह PCM या फिर PCB ले सकते हैं।
- अलग-अलग colleges mein B Pharma course के लिए admission criteria और eligibility criteria अलग अलग हो सकता है।
- यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक करने के फायदे क्या है?
- यह भी पढ़ें: रेलवे में क्लर्क कैसे बने?
- यह भी पढ़ें: सीएमए कोर्स क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद कौन सी गवर्नमेंट जॉब करते है?
- यह भी पढ़ें: B.ed कोर्स क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में जॉब कैसे पायें?
B Pharma karne ke fayde (Advantages of B Pharma)
आज के समय में B Pharma बेहतरीन career options में से एक है। यही कारण है कि 12वीं के बाद कई सारे बच्चे B Pharma course करना चाहते हैं। B Pharma का course कुल 4 वर्षों का होता है जिसके बाद छात्रों को आसानी से सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिल जाती है।
लेकिन अक्सर जानकारी के अभाव में आकर छात्र-छात्राएं बेहतरीन career opportunities miss कर देते हैं। B Pharma का course कर लेने के बाद जरूरी नहीं कि आप job ही करें। आप निम्नलिखित field भी try कर सकते हैं –
- B Pharma का course करने के बाद आप graduated होने के साथ-साथ pharmasist भी बन जाते हैं।
- इस course को करने के बाद आप pharmacy के अगले चरण पढ़ाई कर सकते हैं या फिर अन्य किसी course को भी कर सकते हैं।
- B Pharma करने का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण फायदा यह है कि यह course करने के बाद आपको तीन लाइसेंस मिल जाते हैं।
- पहला chemist shop licence यानी आप medical store आदि खोल सकते हैं। दूसरा drug manufacturing licence यानी आप दवाइयों का उत्पादन कर सकते हैं। तीसरा लाइसेंस जिससे आप दवाइयों के थोक विक्रेता बन सकते हैं।
- B Pharma का course कर लेने के बाद आप job के साथ-साथ स्वयं का मेडिकल स्टोर भी चला सकते हैं। इससे आपकी extra income generate होगी।
- B Pharma का course कर लेने के बाद आप pharmacy के क्षेत्र में तो सरकारी तथा प्राइवेट job कर सकते हैं साथ ही साथ उन jobs के लिए भी apply कर सकते हैं जिनमें केवल graduation मांगा जाता है।
- यह भी पढ़ें: D Pharma के बाद कौन सी नौकरी करें?
- यह भी पढ़ें: GDA nursing course क्या है और कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: ANM Course क्या है और कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे? बने पाए पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है और कैसे बनाये?
B Pharma करने के बाद कौन सी job कर सकते हैं?
B Pharma का course करने के बाद छात्रों के सामने कई सारे career विकल्प उपस्थित हो जाते हैं। B Pharma का course करने के बाद आप निम्नलिखित job कर सकते हैं –
- सरकारी अस्पताल में job मिल सकती है
- Private medical store / clinic में काम कर सकते हैं।
- आप विभिन्न job profile कि health inspector, pharmacist, scientist, research officer इत्यादि के तौर पर job कर सकते हैं।
B Pharma करने के बाद Government Job
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आज के समय में सरकारी नौकरी होना कितना आवश्यक है। B Pharma का course हो जाने के बाद आप उन सभी government jobs के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसमें normal graduation मांगा जाता है। इसके अलावा सरकारी अस्पताल में भी pharmacist बन सकते हैं और अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
यदि आपको B Pharma subject काफी पसंद है और आप इसे पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो आप किसी university में lecturer भी बन सकते हैं। या तो फिर आप किसी medical college में tecnician की job कर सकते हैं।
- यह भी पढ़ें: BA करने के फायदे क्या है?
- यह भी पढ़ें: Ignou से B.Ed कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: D pharma course क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: बीएससी करने के फायदे
- यह भी पढ़ें: एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है
- यह भी पढ़ें: साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है?
- यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर कैसे बने? पायें पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: BFA Course क्या है और कैसे करें?
B Pharma की फीस कितनी होती है?
B Pharma का course करने में कितनी फीस लगती है यह बात कई सारे factors पर depend करती है। आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप B Pharma का course करने के लिए एक गवर्नमेंट college का चुनाव करें। क्योंकि इससे आप न्यूनतम फीस में course पूरा कर पाएंगे। यदि आप प्राइवेट college के माध्यम से B Pharma का course करते हैं तो आपकी फीस लगभग ₹20000 से लेकर ₹50000 प्रति वर्ष तक होती है।
यदि आप जाने-माने college से B Pharma करते हैं तो यह रकम ₹70000 तक जा सकती है। यदि आपकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है तो आपको B Pharma के entrance exam के लिए तैयारी करनी चाहिए जिससे कि आप एक अच्छी rank लाकर एक अच्छा सरकारी college ले सकते हैं।
B Pharma के बाद क्या करना चाहिए?
इस सवाल का जवाब student by student vary करता है और पूरी तरह से अभ्यार्थियों की रूचि पर depend करता है। अधिकतर लोग B Pharma का course करने के बाद industrial sector में जाना पसंद करते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि तुरंत stable job मिल जाती है। इस industry में settle हो जाने के बाद आपको job के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि pharma industry हमेशा ही develop करती है। यही कारण है कि इसमें job की कमी नहीं पड़ती। और तो और आपके अनुभव के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ाई जाती है।
खेसारी छात्र-छात्राएं बी pharmacy के marketing क्षेत्र में भी रुचि रखते हैं। यदि आपको marketing में interest है और आप की communication skills भी बहुत अच्छी हैं। तो आप marketing firm में अवश्य जाएं। क्योंकि इस field में आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा salary तथा achievement पा सकते हैं।
ऐसे विधार्थी जो pharmacy के संदर्भ में और गहराई से पढ़ना चाहते हैं वह इसी विषय द्वारा post graduation भी कर सकते हैं। Pharmacy में master degree करने के काफी अधिक फायदे होते है। कई pharma industrial job होती हैं जिनमें सिर्फ M. pharma किए हुए छात्र ही apply कर सकते हैं।
B Pharma course करने के लिए प्रमुख College
यदि आपने B Pharma करने हैं का मन बना लिया है तो आप निम्नलिखित college इस में admission लेने का आवश्य ट्राई करें –
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी – (ICT), मुम्बई
- यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
- गोवा college ऑफ़ फार्मेसी – गोवा
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी – (GGSIPU), न्यू दिल्ली
- एलऍम college ऑफ़ फार्मेसी – (LMCP), अहमदाबद
- पूना college ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
- जेएसएस college ऑफ़ फार्मेसी, द नीलगिरिस, तमिल नाडु
- एएल – अमीन college ऑफ़ फार्मेसी, बैंगलोर
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी – (BHU IIT), वाराणसी
- मद्रास मेडिकल college – (MMC), चेन्नई
- मनिपाल college ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, मनिपाल
FAQ
B Pharma course क्या है?
B Pharma दवाइयों से संबंधित एक under graduate course होता है।
B Pharma course कौन लोग कर सकते है?
B Pharma course वहीं लोग कर सकते है जिसने 12 वीं में biology विषय पढ़ा हो।
B Pharma course करने के कहाँ नौकरी मिल सकती है?
B Pharma course करने के बाद किसी भी Hospital, pharmacist, scientist, research officer आदि के रू में कार्य कर सकते हैं।
B Pharma का full form क्या है?
B Pharma का full form bachelor of pharmacy होता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज का हमारा यह article B pharma karne ke fayde (B pharma course के फ़ायदे) यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस article में हमने आपके साथ B Pharma course के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा।
यदि आपको यह article पसंद आया है तो उसे share अवश्य करें। article से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव आप comment section के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं।
- यह भी पढ़ें: BJMC course क्या है कैसे करे? पाए पूरी जानकारी हिंदी में
- यह भी पढ़ें: Bums course क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: MFA Course क्या है कैसे करते है?
- यह भी पढ़ें: CA कैसे बने?
- यह भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें?
- यह भी पढ़ें: सिंगर कैसे बने?
Sir kya AKTU se kar raha hu University shi hai