BA karne ke fayde: भारत में ज्यादातर छात्र 12वीं के बाद b.a. की पढ़ाई करते हैं और यदि आप भी उन्हीं छात्रों में से एक है जो b.a. कर रहे हैं पर नहीं समझ पा रहे कि b.a. करने के बाद क्या करें या ba karne ke fayde क्या है? तो आज के इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहें।
क्यूंकि आज के इस लेख में हम ba karne ke fayde के बारे में जानने वाले है। साथ ही हम ये भी जानेंगे की ba course क्यूं करना चाहिए। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।
BA कोर्स क्या है?
B.a. का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor Of Commerce) है। यह एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है, जिसमें छात्रों को इतिहास, संगीत, भाषाएं, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, इत्यादि विषय पढ़ाए जाते हैं। यह 3 साल का कोर्स होता है, जोकि 6 सेमेस्टर में बटा होता है। परंतु अब भी कई कॉलेज ऐसे हैं, जहां पर semester wise पढ़ाई नहीं होती है।
BA कोर्स करके कोई भी व्यक्ति मनोविज्ञान, पुरातत्व, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, इत्यादि में विशेषज्ञता हासिल कर सकता है।
BA कोर्स क्यों करें?
BA कोर्स करने के कई प्रमुख कारण है, जिनमें से कुछ कारण इस प्रकार है।
- BA कोर्स करके छात्रों की कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिएटिविटी, समस्याओं का समाधान करने की क्षमता बढ़ जाती है और इनमें सुधार भी आता है।
- अक्सर कई छात्रों को इतिहास, भूगोल, भाषा, इत्यादि में रुचि होती है और BA कोर्स के माध्यम से वह अपनी इस रूचि को करियर बना सकते है।
- BA कोर्स के माध्यम से छात्रों को संचार नृविज्ञान, भाषा, साहित्य दर्शन, इत्यादि क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका मिलता है।
- BA कोर्स करने का एक सबसे प्रमुख कारण यह भी है कि छात्र को अपनी सोचने की क्षमता का विस्तार कर सकते हैं और एक अच्छे संवादक बन सकते हैं।
BA कोर्स कैसे करें?
BA कोर्स करने के लिए सबसे पहले छात्रों को कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा और कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो कि नीचे विस्तार पूर्वक बताएं गए हैं।
- BA कोर्स करने के लिए सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आपने किसी भी स्ट्रीम में एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर ली हो।
- भले ही आपने 12वीं कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम से पड़ा हो लेकिन आप दिए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
- बीए कोर्स कोई भी छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से कर सकता है। ऑफलाइन कोर्स करने के लिए छात्र एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
- इसके अलावा यदि छात्र BA के बाद ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो कई बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षाएं भी ली जाती हैं। तो छात्र ऐसी प्रवेश परीक्षाओं को पास करके एक अच्छे इंस्टिट्यूट में b.a. के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
- एडमिशन लेने के बाद छात्र आसानी से अपने बी ए कोर्स को पूरा कर पाएंगे।
- अब यदि छात्र ऑनलाइन BA करना चाहते हैं तो ऐसे कई इंस्टिट्यूट हैं, जो अपने BA प्रोग्राम को ऑनलाइन भी चलाते हैं। तो छात्र ऐसे कोर्सेज में इनरोल कर सकते हैं और घर बैठे ही बी ए कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं।
B.a. में कौन-कौन से विषय होते हैं?
कुछ बी ए कोर्स सब्जेक्ट इस प्रकार है। आप नीचे दिए गए सब्जेक्ट में से अपनी रुचि अनुसार कोई सब्जेक्ट चुन सकते हैं और उस में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
- इतिहास
- गृह विज्ञान
- मनोविज्ञान
- समाजशास्त्र
- पर्यावरणीय अध्ययन
- कला
- संस्कृत
- हिंदी
- भूगोल
- समाजशास्त्र
- अर्थशास्त्र
- दर्शन शास्त्र
- शिक्षा शास्त्र, इत्यादि।
बी ए कोर्स करने के क्या फायदे हैं? (ba karne ke fayde)
ऐसे कई फायदे हैं जो बीए कोर्स करके छात्र उनका लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए b.a. करने के फायदों पर नजर डालते हैं।
- बी ए कोर्स करने के बाद छात्र प्राइवेट या सरकारी नौकरी करने के योग्य हो जाते हैं।
- जैसा कि हमने आपको बताया b.a. मैं छात्रों को भाषा साहित्य इतिहास जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है जो कि अक्सर सरकारी नौकरी की प्रवेश परीक्षाओं में पूछे जाते हैं फुलस्टॉप तो इस तरह बी ए करके छात्र आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए पहले से ही तैयारी कर सकते हैं।
- यदि छात्र अच्छे और बड़े इंस्टिट्यूट से b.a. पास करते हैं, तो उनके लिए रोजगार के कई तरह के अवसर भी खुल जाते हैं।
- B.a. करने के बाद छात्रों के लिए सिविल सर्विसेज जैसे- IAS, कलेक्टर, IPS, इत्यादि परीक्षाओं को पास करना काफी आसान हो जाता है।
- यदि छात्र किसी विषय में प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो बी ए कोर्स इसमें छात्रों की मदद करता है।
- बीए कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि छात्र एक अच्छे संवाद के रूप में उभरकर आता है और राजनीतिक विज्ञान और इतिहास जैसे विषयों पर अपनी अच्छी टिप्पणियां भी दे सकता है।
BA के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं?
B.a. करने के बाद ऐसे कई कोर्सेज है जो आसानी से किए जा सकते हैं। जैसे –
- M.a.
- b.ed
- m.ed
- LLB
- बीटीसी
- डीएलएड
- फैशन डिजाइनर
- डिप्लोमा
- होटल मैनेजमेंट
- BASTC, इत्यादि।
B.a. करने के बाद नौकरी के विकल्प
यदि आपने अपना बीए कोर्स कंप्लीट कर लिया है और अब आप नौकरी करना चाहते हैं तो आपके सामने कई सारे विकल्प हैं जो अपना फ्री के तौर पर चुन सकते हैं।
- कंटेंट राइटर
- मार्केटिंग मैनेजर
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
- ग्राफिक डिजाइनर
- टीम लीडर
- प्राइवेट टीचर
- प्रोफेसर, इत्यादि।
इसके अलावा कुछ सरकारी नौकरियां भी है, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। और आप चाहें तो इन सरकारी नौकरियों के लिए b.a. करने के साथ-साथ ही तैयारी कर सकते हैं।
- IAS
- पुलिस कांस्टेबल
- UPSSC
- बैंकिंग
- SSC
- रेलवे
- स्टेनोग्राफर, इत्यादि।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न – B.a. करने से क्या लाभ होता है?
उत्तर – B.a. करने से कई लाभ छात्रों को मिलते हैं जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी इस लेख में बताई गई है।
प्रश्न – B.a. में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?
उत्तर – B.a. में कई सारे सब्जेक्ट है जो बहुत ही लोकप्रिय हैं। परंतु आप अपनी रुचि के हिसाब से किसी भी एक सब्जेक्ट को चुन सकते हैं। बी ए के अंतर्गत आने वाले विषयों की जानकारी इस लेख में दी गई है।
प्रश्न – B.a. पास करने के बाद क्या करें?
उत्तर – B.a. पास करने के बाद अब कई तरह के कोर्स एस कर सकते हैं और चाहे तो नौकरियां भी कर सकते हैं। इसकी जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक बताई गई है।
प्रश्न – BA लेना अच्छा है क्या?
उत्तर – जी हां, BA लेने से आपके कौशलों में काफी वृद्धि होती है और आपको कई लाभ में मिलते हैं। इसलिए आप बी ए कोर्स करना काफी अच्छा साबित हो सकता है।
प्रश्न – बीए की फीस कितनी है?
उत्तर – B.a. करने की फीस ज्यादा नहीं होती है। यह सभी कॉलेजों के ऊपर निर्भर करता है। कई छोटे कॉलेजों में इसकी फीस ₹5000 होती है और बड़े कॉलेजों में BA Fees ₹20,000 से ₹40000 तक हो सकती है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने b.a. करने के फायदे के बारे में जाना। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको बी ए कोर्स से संबंधित जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपको भी एक ओर से संबंधित कोई अन्य जानकारियां चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।