Ba ke baad kya kare: हेलो दोस्तों, यदि आपने भी BA से ग्रेजुएशन पूरा किया है और अब आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि ba ke baad kya kare या कौन सी पढ़ाई करें जिसमें आपका भविष्य बेहतर बन सके। तो आज का यह लेख आप पूरा जरूर पढ़ें।
क्योंकि आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि ba ke baad kya kare? इस लेख में हम कुछ ऐसे courses और career option के बारे में जानेंगे जिससे आपको बीए के बाद अपना करियर चुनने में मदद मिलेगी। तो चलिए शुरू करते हैं-
बीए कोर्स क्या है?
BA कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) होता है। यह एक Under Graduate Degree होती है। बारहवीं कक्षा के बाद जिन्हें छात्रों को इतिहास, संगीत, राजनीतिक विज्ञान, भाषाएं, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, इत्यादि जैसे विषयों में रूचि होती है वह बीए कोर्स के द्वारा अपना ग्रेजुएशन पूरा करते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है, जिसमें तीन परीक्षाएं ली जाती है।
बीए के बाद क्या करें? (ba ke baad kya kare)
B.a. करने के बाद ऐसे कई Career option और Courses हैं जिसे आप चुन सकते हैं। यदि आप उच्च शिक्षा पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कोर्सेज Choose कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कि बीए के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं?
- M.a.
- b.ed
- MSC
- MBA
- m.ed
- LLB
- BTC
- होटल मैनेजमेंट कोर्स
- फैशन डिजाइनर कोर्स
- डिप्लोमा, इत्यादि
यह भी पढ़ें: Vocational course क्या है कैसे करे?
यह भी पढ़ें: महिलाओ के लिए सरकारी नौकरी
यह भी पढ़ें: BJMC course क्या है कैसे करे? पाए पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ें: Bums course क्या है कैसे करे?
यह भी पढ़ें: MFA Course क्या है कैसे करते है?
B.A. करने के बाद करियर ऑप्शंस क्या–क्या होते हैं?
B.a. करने के बाद आप कई तरह के करियर ऑप्शंस चुन सकते हैं जिसके विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।
- BTC या B.Ed.
यदि आप शिक्षक बनने में रुचि रखते हैं या फिर आगे चलकर एक सरकारी अध्यापक बनना चाहते हैं तो बीटीसी और b.ed कोर्स आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। यह दोनों ही कोर्स 2 साल का होता है। परंतु इन दोनों कोर्स में थोड़ा अंतर होता है।
इस कोर्स के बारे में आप अधिक जानकारी गूगल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। कई छात्र b.a. करने के बाद बीएड या बीटीसी का कोर्स करते हैं।
- M.Ed. Course
M.Ed. पोस्ट graduation degree है जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ education होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप post graduate हो जाते हैं और आपको कई तरह की नौकरियां मिलने में भी आसानी होती है।
- M.A. Course
सबसे ज्यादा छात्र ba करने के बाद m.a. कोर्स करते हैं। यह भी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होती है जिसे ba के बाद ही किया जा सकता है। इसमें आप किसी एक विषय को लेकर विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
- LLB Course
यदि आप आगे चलकर वकील बनने में रुचि रखते हैं तो आप एलएलबी कोर्स को चुन सकते हैं। ऐसे तो एलएलबी 12वीं के बाद भी की जा सकती है। परंतु इसे b.a. करने के बाद करना ज्यादा फायदा होता है।
- MBA Course
MBA भी इस समय सबसे ज्यादा छात्रों द्वारा किया जाने वाला कोर्स बन चुका है। अक्सर जो लोग आगे चलकर बिजनेस करना चाहते हैं या digital marketing में आगे बढ़ना चाहते हैं तो वे ज्यादातर एमबीए कोर्स करते हैं। यह कोर्स भी 2 साल का होता है जो प्राइवेट और government दोनों ही classes द्वारा करवाया जाता है।
यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi
यह भी पढ़ें: LLB कैसे करते हैं LLB करने के फायदे क्या हैं?
यह भी पढ़ें: B.com के बाद क्या करे?
यह भी पढ़ें: 12th के बाद Hotel Management कोर्स कैसे करे?
यह भी पढ़ें: PGDM Course क्या है कैसे करे?
यह भी पढ़ें: CCC कोर्स करने के फायदे क्या है?
B.a. करने के बाद कुछ Professional Courses
ऐसे कई professional courses भी हैं, जिसके अंतर्गत आप किसी एक विषय में विशेषज्ञता हासिल कर लेते हैं और उससे संबंधित आपको नौकरिया मिलने में काफी आसानी होती है।
- पीएचडी
- NET का एग्जाम
- पीजी डिप्लोमा
- मास्टर्स इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन
- D. EL. ED
- फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज
- डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
- PGDEMA
- मास्टर्स आफ फाइन आर्ट्स इत्यादि।
B.a. करने के बाद सरकारी नौकरी करें
आप चाहे तो बी ए करने के बाद सरकारी नौकरी का फॉर्म भी भर सकते हैं। अक्सर कई तरह के सरकारी नौकरी के फॉर्म निकलते हैं जिसकी तैयारी करके आप आसानी से सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
बीए के बाद कुछ सरकारी नौकरियों के नाम इस प्रकार हैं
- बैंकिंग की जॉब
- IAS की जॉब
- UPSC की जॉब
- SSC CGL की जॉब
- रेलवे में सरकारी नौकरी, इत्यादि।
यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?
यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?
B.A. के बाद डिप्लोमा कोर्सेज करें
बीए के बाद करने वाले ऐसे कई डिप्लोमा कोर्सेज है जो आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। चलिए इन डिप्लोमा कोर्स इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं।
- कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा
Computer Science के अंतर्गत कई अलग-अलग कोर्सेज उपलब्ध है। Computer Science में कई तरह की programming language सीखने को मिलते हैं जैसे – C++, PHP Database, Data Mining, Data Application, Networking, इत्यादि।
आजकल इन courses की काफी ज्यादा डिमांड है। इसमें भविष्य बनाना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि आगे इन सभी तरह के कोर्सेज काफी ज्यादा उच्च स्तर पर पहुंचने वाले हैं।
Computer Science में diploma करने के लिए आपकी graduation में कम से कम 50% अंक होने आवश्यक है। या diploma कोर्स 3 साल का होता है और इस कोर्स के बाद आपके लिए Job Opportunities भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
- एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया में डिप्लोमा
आपने कई बार देखा होगा कि आजकल के पिक्चर्स में या गेम्स में काफी ज्यादा Animation और Multimedia देखने को मिलता है और यह animation लोगों को पसंद भी आता है।
अब यदि आप animation एंड multimedia में डिप्लोमा करते हैं तो आगे इस चीज की Demand काफी ज्यादा है। इसलिए आगे चलकर आपका भविष्य बेहतर भी बन सकता है।
हालांकि यह कोर्स 12वीं कक्षा के बाद भी किया जा सकता है। ऐसे कई Colleges और Universities हैं, जो एनीमेशन एंड multimedia के क्षेत्र में डिप्लोमा कराती है।
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
आजकल hotel management कोर्स काफी ज्यादा training पर है। कई छात्र इसमें काफी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। आजकल जिस तरह से नए-नए होटल खोलने की संख्या बढ़ रही है, उतनी ही ज्यादा इसमें नौकरियों की भी Opportunities दिख रही है।
आप चाहे तो hotel management के अंदर भी डिप्लोमा कर सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। भारत के कई कॉलेज जैसे – Delhi University, IGnou, इत्यादि hotel management का कोर्स करने में छात्रों की मदद करती है।
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
Event Management का अर्थ है कि अलग अलग होने वाले function उसके लिए Event Organize करना। और आजकल लगभग सभी लोग अपने सभी function के लिए अलग-अलग इवेंट कंपनी को हायर करते हैं।
तो यदि आप भी इवेंट मैनेजमेंट का यह कोर्स कर लेते हैं, तो आपको आगे चलकर इसमें काफी अच्छा भविष्य देखने को मिल सकता है।
Event Management की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है। इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं।
- डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
आपने हर जगह भव्य इमारतों को देखा होगा। क्योंकि आजकल लोग ज्यादातर Interior Designer द्वारा बड़ी-बड़ी इमारतों को बनाना पसंद करते हैं।
आपने देखा होगा कि कई Bollywod और Hollywood Actress भी इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। क्योंकि भविष्य में इसकी काफी ज्यादा डिमांड होने वाली है। इसलिए आप भी इस कोर्स को करके इंटीरियर डिजाइनर बन सकते हैं।
Interior Designer कोर्स में आपको कई तरह के सब्जेक्ट जैसे- Color Theory and Techniques, Art and Craft, Construction and Design, Designer Skills, इत्यादि पढाये जाएंगे। कई भारतीय यूनिवर्सिटी सभी छात्रों को यह कोर्स करने का मौका देती है।
यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?
यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?
यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?
BA के बाद Collage करने के लिए टॉप भारतीय कॉलेज
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- मुंबई यूनिवर्सिटी
- पुणे यूनिवर्सिटी
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- लोयोला कॉलेज चेन्नई
- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, इत्यादि।
BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
बीए के बाद आपके पास कहीं नौकरी विकल्प होते हैं जो कि इस प्रकार है –
- कंटेंट राइटर
- ग्राफिक डिजाइनर
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
- प्राइमरी अध्यापक
- कॉलिंग सेंटर में जॉब
- सरकारी नौकरी, इत्यादि।
यह भी पढ़ें: अमीर कैसे बने? अमीर बनने के टिप्स और ट्रिक्स
यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें
FAQ
ग्रेजुएशन के बाद कौन सी तैयारी करें?
इस लेख में दिये गए कोर्स आप ग्रेजुऐशन करने के बाद कर सकते है।
BA फाइनल ईयर के बाद क्या करें?
बीए फ़ाइनल ईयर के बाद आप नौकरी और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
BA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
BA करने के बाद आपकी सैलरी की शुरुआत 10,000 से होती है, जो की 50,000 तक भी जा सकती है।
बीए के बाद b ED कितने साल का होता है?
बीए के बाद B.ED 2 साल का होता है।
बीए कितने साल का कोर्स है?
बीए 2 साल का कोर्स होता है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना ba ke baad kya kare? उम्मीद है इस लेख के माध्यम से आपको आपके कैरियर की शुरुआत के लिए जानकारियाँ मिल पायी होंगी।
यदि आप इस लेख मे दिये गए information से संबन्धित कोई प्रश्न पुछना चाहते है तो हमे कमेंट में पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।