यदि आप banking sector में job करना चाहते हैं और इसके संबंध में संपूर्ण जानकारी खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज के इस article में हम इसी विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं।
यदि आपके मन में भी यह सवाल है कि Bank me job kaise paaye (बैंक में जॉब कैसे पाए) banking में नौकरी के स्कोप क्या है? Bank की नौकरी के लिए क्या-क्या तयारी करें? आदि, तो हमारे आज के इस article को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं।
Bank में job के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility criteria)
चाहे आप सरकारी Bank में नौकरी करना चाहिए या फिर private Bank में, आपको education qualification की requirements fulfill करना अनिवार्य है। तब जाकर ही आप apply करने के लिए eligible होंगे।
Bank में नौकरी करने के लिए आपसे पद के अनुसार qualification मांगी जाती है। आप कौन से पद पर कार्य करेंगे यह पूरी तरह से आपकी योग्यता पर निर्भर करता है। आमतौर पर Bank में नौकरी के लिए निम्नलिखित योग्यताएं मांगी जाती हैं –
Bank में job के लिए शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
Bank में अलग-अलग पदों की भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है। clerk का पद पाने के लिए आपका graduate होना अनिवार्य होता है। आप किसी भी stream के साथ 12वीं board पास कर सकते हैं। graduation भी आप किसी भी विषय से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको न्यूनतम 60% अंको से पास होना अनिवार्य है।
Bank में job के लिए आयु सीमा (Age limit)
वैसे तो Bank में नौकरी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के बीच मांगी जाती है। private Bank तथा सरकारी Bank में आयु सीमा में फर्क हो सकता है। आमतौर पर clerk की post के लिए 20 से 28 वर्ष और PO के लिए 20 से 30 वर्ष के बीच आयु मांगी जाती है।
Bank में job के लिए skills
Bank में नौकरी करने के लिए आपको निम्नलिखित skills पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आपको नीचे बताई गई skills में उत्तम होना चाहिए –
communication skills उत्तम होनी चाहिए।
computer basic knowledge आवश्य होना चाहिए।
अंग्रेजी भाषा में पकड़ अच्छी होनी चाहिए।
Bank में नौकरी करने के लिए अनिवार्य है क्या भारत के नागरिक हो। अर्थात आप की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
सरकारी Bank में नौकरी कैसे पाएं ?
सरकारी Bank में पदों की भर्तियां एक exam द्वारा की जाती हैं। इस exam का नाम है आईबीपीएस (IBPS) के एग्जाम। आई बी पी एस का फुल फॉर्म होता है । यह exam SBI Bank द्वारा आयोजित करवाए जाते हैं। इसलिए से कई बार SBI exam के नाम से भी जाना जाता है।
UPSC के exam की तरह IBPS का exam भी तीन चरणों में होता है – prelims, mains, और interview जब आप यह तीनों चरण clear कर लेते हैं तो आपको SBI Bank में आपकी rank के अनुसार पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है।
Bank me job kaise paaye (बैंक में जॉब कैसे पाए?) – पूरा procedure
किसी Bank के specific पद में नौकरी करने के लिए सबसे पहले आप उसकी eligibility या योग्यताएं अच्छी तरह से जान लें। इसके बाद अपनी तैयारी शुरू करें।
- सबसे पहला चरण होता है कि आप अपनी 12वीं board की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करें।
- इसके बाद आप graduation करें। यदि आप Bank में ही नौकरी करने के लिए determined है तो आप banking से संबंधित विषय लेकर ही graduation करें।
- graduation पूरा हो जाने के बाद आप लगातार IBPS या SBI द्वारा निकाली जा रही vacancy पर नजर बनाए रखें।
- आप official website को समय-समय पर check करते रहें और vacancy निकलने पर अपना registration करें।
- इसके बाद आप IBPS के exam की तैयारी करें और prelims, mains तथा interview clear करें।
- यदि आप यह तीनों चरण clear कर लेते हैं तो आपको सरकारी Bank में नौकरी मिल जाती है।
12 के बाद Bank में job कैसे पाएं?
Bank में vacancy अधिकतर PO तथा clerk की post के लिए ही निकलती है जिसके लिए graduation करना बेहद जरुरी होता है। यदि आप 12वीं के बाद सीधे Bank की नौकरी करना चाहते हैं तो यह थोड़ा नामुमकिन है क्योंकि Bank में सीधे manager पद के लिए भर्तियां नहीं होती। Manager पद पर कार्य करने के लिए व्यक्ति के पास experience होना अनिवार्य है। यही कारण है कि promotion द्वारा ही व्यक्ति को manager का पद प्राप्त होता है।
12वीं के बाद Bank की नौकरी करने के लिए आप किसी भी college तथा stream से graduation करें और साथ ही साथ Bank के exam की तैयारी करें। आप अपनी communication skills, English language speaking skills तथा reasoning skills पर focus करें। इसके अलावा आप computer से संबंधित कोई ना कोई course अवश्य करें क्योंकि यह अनिवार्य रूप से मांगा जाता है। graduation हो जाने के बाद आप परीक्षा clear करें।
Banking sector में career scope क्या है? (What is The Career Scope in The Banking Sector)
banking sector करियर का एक ऐसा option है जहां पर scopes की कमी नहीं है। हालांकि banking sector में job पाना थोड़ा कठिन होता है। लेकिन अगर आप दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करें तो exam clear करना मुश्किल नहीं है। banking sector में निम्नलिखित पद होते हैं जिनके लिए आप apply कर सकते हैं –
- junior associate
- probationary officer (PO)
- specialist cadre officer
- assistant for PWD
- clerical cadre under sports quota
- second division clerk
- computer program officer
- forex officer and integrated treasury officer
- branch head and assistant manager
- chief information security officer
- cybersecurity officer
- RTI consultant
- accounting consultant
- security officer
- clerk
- assistant
Bank में job पाने के लिया क्या करे? (What to do to get a job in a bank in Hindi) TIPS
banking के exam में apply करते वक्त आपको पद qualification तथा अन्य योग्यताओं को तो ध्यान में रखना ही चाहिए लेकिन साथ ही साथ आपको कुछ tips को भी follow करना चाहिए जिससे कि आप पहली ही बार में exam clear कर ले। आपको निम्नलिखित tips को ध्यान में रखना चाहिए –
- Tip no 1
- आपको graduation उसी subject से करना चाहिए जो कि आपके banking के exam में भी सहायता करें।
- Tip no 2
- graduation के दौरान ही आपको अपनी communication skills तथा English speaking skills पर ध्यान देना चाहिए।
- Tip no 3
- आप कोचिंग संस्थान से भी banking की तैयारी कर सकते हैं।
- Tip no 4
- आप computer का course करें जिससे कि आपको computer का basic knowledge हासिल हो।
- Tip no 5
- IBPS (Institute of Banking personnel selection) तथा SBI द्वारा निकाली जा रही job vacancy पर लगातार नजर बनाए रखें।
- Tip no 6
- आप समय की बर्बादी बिल्कुल भी ना करें तथा स्वयं के लिए time table बनाएं और हर विषय को समय दें।
- Tip no 7
- banking की परीक्षा में अक्सर सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं इसलिए आप general knowledge की किताब पढ़े तथा current affairs पर भी ध्यान दें।
- Tip no 8
- exam clear करने की सबसे महत्वपूर्ण tip यह है कि आप जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा पिछले वर्षों के exam paper को solve करें और ज्यादा से ज्यादा mock test दे।
- Tip no 9
- इन सबके अलावा सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप अपने अंदर आत्मविश्वास तथा तर्कशक्ति को मजबूत करें। interview clear करने के लिए यह दोनों काफी important होते हैं आत्मविश्वास और तर्क शक्ति बढ़ाने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर current affairs पर चर्चा करें और अपना point of view रखें।
FAQ
Bank में job करने की आयु सीमा क्या है ?
Banking Sector के अलग अलग post पर कार्य करने की आयु सीमा भी अलग होती है ।
सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाए?
सरकारी बैंक में नौकरी करने के लिए IBPS का exam clear करना आवश्यक है।
Banking Sector me career scope कैसा है ?
Bankjng sector में आप अच्छे post पर कार्य कर सकते है जैसे probationary officer (PO), specialist cadre officer, assistant for PWD, second division clerk, computer program officer etc.
निष्कर्ष
आज हमारे यहां article यहीं पर समाप्त होता है। आज हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार से banking की तैयारी कर सकते हैं और सरकारी तथा private Bank में नौकरी पा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि इस article में बताई गई सभी बातें आपको समझ में आ गई होंगी।
यदि आपको यह article Bank me job kaise paaye (बैंक में जॉब कैसे पाए) पसंद आया है तो इसे share अवश्य करें। article से संबंधित कोई भी सुझाव या प्रश्न आप हमें comment section के माध्यम से बता सकते हैं।