BCA course in hindi: IT sector या कंप्यूटर साइंस के सेक्टर में करियर बनाने के लिए कई कोर्सेज उपलब्ध है। परंतु कुछ courses या degree हम 12वीं के बाद प्राप्त नहीं कर सकते हैं। लेकिन इन्हीं में से एक कोर्स का नाम BCA Course भी है, जिसे करके छात्र IT सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं। परंतु अगर आप bca course in hindi के बारे में नहीं जानते हैं तो आज का ये लेख आपके लिए ही है।
क्योंकि आज के इस लेख में हम bca course in hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। साथ ही हम BCA के लिए योग्यता, फीस और करियर विकल्प के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-
BCA Course क्या है? (BCA Course in hindi)
BCA Course का फुल फॉर्म बेचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस (Bachelors in Computer Application) होता है। यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है, जो कि 3 वर्षों के लिए होता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र IT सेक्टर या कंप्यूटर साइंस सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं। क्योंकि उन्हें कंप्यूटर से संबंधित अच्छा ज्ञान प्राप्त हो जाता है।
BCA Course में नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डाटा बेस, डाटा स्ट्रक्चर, इत्यादि से संबंधित जानकारी दी जाती है जिसे करने के बाद एक छात्र लगभग एक जूनियर इंजीनियर बनने के लायक हो जाता है।
BCA के लिए योग्यता (BCA course Eligibility)
BCA Course करने के लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की गई है जिससे देख कर आप यह जान सकते हैं कि BCA kon kar sakata hai?
- BCA Course करने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं पास करना आवश्यक है।
- कोई भी छात्र किसी भी इस टीम से 12वीं पास कर सकता है और उसमें कम से कम छात्र के 45% अंक आने आवश्यक है।
- परंतु यहां हम आपको बता दें कि कुछ कॉलेजेस ऐसे भी हैं जहां पर BCA Course करने के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करना पड़ता है।
- इसके साथ ही यदि आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट द्वारा BCA Course करना चाहते हैं तो आपको उनकी कुछ प्रवेश परीक्षाओं को qualify करना होगा।
बीसीए कोर्स की अवधि क्या है?
BCA Course की अवधि 3 वर्षों की होती है। यानी अगर आपका यह प्रश्न है कि बीसीए कोर्स कितने दिन का होता है तो हम यह कहेंगे कि यह दिनों का नहीं बल्कि 3 वर्षों का कोर्स है जो 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है।
इन 6 सेमेस्टर की परीक्षा को पास कर लेने के बाद ही आपको बैचलर डिग्री मिलती है यानी BCA Course की डिग्री प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें: अमीर कैसे बने? अमीर बनने के टिप्स और ट्रिक्स
यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें
BCA course Syllabus in Hindi
BCA Course के बारे में और उसकी योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए अब हम यह जान लेते हैं कि बीसीए में कितने विषय होते हैं? स्कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं और सभी सेमेस्टर के लिए अलग अलग विषय है जो कि नीचे स्टार पूर्वक बताए गए हैं -:
1st Semester
Fundamentals of IT & Computers
Digital Electronics
Basic Mathematics
English Communication
C Language Lab
2nd Semester
Operating Systems and Fundamentals
Organizational Behaviour
C Language Advanced Concepts
Advanced Mathematics
Advanced C Programming Lab
3rd Semester
Database Management Systems
Open-Source Technology
Software Engineering
Web-Based Applications
DBMS and Web Technology Lab
4th Semester
Web Designing
Data Structures
Introduction to Linux
Object-Oriented Programming
Elective
5th Semester
Software Engineering – II
Java Programming
Python Language
eCommerce and Marketing
Elective
Advanced Java and Python Lab
6th Semester
Artificial Intelligence
Information Security
Application Development
Elective
Project/Dissertation
BCA Course Fees कितनी है?
अब अगर हम यह जानने की कोशिश करें कि BCA करने में कितना खर्च आता है तो हम आपको बता दें कि यह एक कॉलेज इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है कि वह इस कोर्स की कितनी फीस ले रहे हैं।
यदि आप सरकारी कॉलेज में BCA Course के लिए एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस 15000 से लेकर ₹40000 तक होती है। परंतु वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस ₹40000 से ₹80000 प्रति वर्ष हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?
यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?
यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी
BCA Course के लिए प्रवेश परीक्षा के नाम
यदि आप किसी बड़े और अच्छे इंस्टीट्यूट द्वारा BCA Course पूरा करना चाहते हैं तो यहां पर कुछ BCA Entrance Exam दी गई है जिसे आप Qualify कर के एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और बहुत ही कम फीस में अपना यह बैचलर कोर्स Complete कर सकते हैं।
- IPU CET BCA
- SSSIHLAT
- SET
- GSAT
- LUCSAT
- BU MAT
- NMU UG CET
BCA Course के लिए टॉप कॉलेज
BCA करने के लिए भारत में कई Top Colleges उपलब्ध हैं जहां पर आप ज्यादा बेहतर तरीके से अपने कंप्यूटर कोर्स को सीख सकते हैं और एक अच्छा करियर विकल्प चुन सकते हैं। कुछ BCA Top College List इस प्रकार है
- डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस क्राइस्ट
- सिंबोसिस सेंटर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीस
- जोसेफ कॉलेज
- लोयोला कॉलेज
- स्टेला मारिस कॉलेज
- क्रिस्ट यूनिवर्सिटी
- अमेठी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल
- VIT, वेल्लोर
यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?
यह भी पढ़ें: Train ड्राईवर कैसे बने?
यह भी पढ़ें: BCA Course क्या है कैसे करें?
यह भी पढ़ें: Graduation के बाद क्या करे?
BCA Course कैसे करें?
यदि आप जानना चाहते हैं कि 12th के बाद BCA कैसे करें तो आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले 12वीं की परीक्षा पास करें। ध्यान रहे कि आपके 12वीं में 45% अंक जरूर आने चाहिए। आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा को पूरा कर सकते हैं। परंतु आप अगर PCM विषय से 12वीं पास करते हैं तो आपके लिए यह ज्यादा बेहतर हो सकता है।
- यदि आप बेहतरीन कॉलेज से BCA Course करना चाहते हैं तो आप प्रवेश परीक्षाओं को भी पास करें। जैसा कि हमने ऊपर कुछ प्रवेश परीक्षाओं के लिस्ट दी है तो आप उनमें से किसी भी परीक्षा का चुनाव कर सकते हैं और उन परीक्षाओं को क्वालीफाई कर सकते हैं।
- परीक्षा को कॉल फाई करने के बाद आप अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले। परंतु अगर आप परीक्षा को क्वालीफाई नहीं कर पा रहे हैं तो भी आप के लिए कई ऐसे टॉप कॉलेजेस है जहां पर आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिस्ट भी हमने ऊपर बताई है।
- कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद अपने तीनों वर्षों के कोर्स को Complete करें और अच्छे अंक लाकर BCA Course की डिग्री प्राप्त करें। यदि आप तीनों वर्षों के सभी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो आपका Placement कॉलेज द्वारा ही करा दिया जाता है।
BCA के बाद जॉब प्रोफाइल
BCA करने के बाद कई लोग एक अच्छी जॉब फील्ड या जॉब प्रोफाइल पाना चाहते हैं ताकि वे BCA Course के बाद ही अपना करियर बना सके। तो हम यहां पर आपको कुछ BCA Course के बाद के जॉब फील्ड बता रहे हैं
- सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- डाटा साइंटिस्ट
- IT एनालिस्ट
- साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट
- ब्लॉकचेन डेवलपर
- टेक्निकल सपोर्ट ट्रेनी
- वेब प्रोग्रामर
- नेटवर्क इंजीनियर
- वेब एडमिनिस्ट्रेटर
- कंप्यूटर प्रोग्रामर
- वेब डिजाइनर
- सिस्टम एडमिन
- डाटा ऑपरेटर
- कंप्यूटर टीचर इत्यादि।
BCA Course Specialization
BCA Course के अंतर्गत भी कुछ Specialization क्षेत्र होते हैं जिसमें आप Special Degree प्राप्त कर सकते हैं। यानी कि आप किसी एक क्षेत्र के ही Specialist बन सकते हैं।
- कंप्यूटर ग्रैफिक्स
- एनीमेशन
- म्यूजिक एंड वीडियो प्रोसेसिंग
- सिस्टम एनालिसिस
- साइबर लॉ
- इंटरनेट टेक्नोलॉजी
- एकाउंटिंग एप्लीकेशन
- पर्सनल इनफॉरमेशन मैनेजमेंट
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इत्यादि।
यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?
यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?
BCA Course salary कितनी होती है?
अगर आप BCA करने के बाद किसी जॉब फील्ड में या जॉब प्रोफाइल में काम कर रहे हैं तो आपको एक अच्छी सैलरी मिलती है। यहां पर आपका औसत वार्षिक वेतन ₹600000 से लेकर ₹1000000 तक होता है।
हालांकि यह आपके जॉब प्रोफाइल पर भी निर्भर करता है कि आप को कितनी सैलरी मिलेगी। इसके साथ जैसे-जैसे आपका है आपकी सैलरी भी उतनी ही बढ़ती जाती है।
बीसीए कोर्स करने के फायदे क्या है?
बीसीए कोर्स करने के कई फायदे हो सकते हैं। जो कि इस प्रकार हैं -:
- अभी आप तो कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में या IT सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो BCA Course सबसे बेहतरीन कोर्स साबित हो सकता है।
- जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा नहीं करना चाहते हैं वह BCA Course करने के बाद ही अपना एक अच्छा करियर विकल्प चुन सकते हैं। क्योंकि BCA Course करने के बाद ही आपको 5 से ₹1000000 के बीच में सालाना वेतन मिलने लगता है।
- अक्सर IT सेक्टर के क्षेत्रों की पढ़ाई काफी महंगी होती है जबकि BCA Course अन्य कोर्स के मुकाबले बहुत ही सस्ता है। तो इस कोर्स को लगभग सभी छात्र कर सकते हैं।
- BCA करने के बाद छात्र डायरेक्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर या जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्य कर सकते हैं।
- BCA Course करने से छात्रों को प्रोग्रामिंग भाषा की अच्छी जानकारियां हो जाती है। इसके साथ ही वे कंप्यूटर के क्षेत्र में एक्सपर्ट हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: bsc agriculture details hindi
यह भी पढ़ें: md aur mbbs me antar
यह भी पढ़ें: sdm kaise bane
यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi
यह भी पढ़ें: LLB कैसे करते हैं LLB करने के फायदे क्या हैं?
यह भी पढ़ें: B.com के बाद क्या करे?
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
BCA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
यह करने के लिए आपको 12th पास होना आवश्यक है जिसमें कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए।
BCA में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
BCA के तीनों वर्षों में छात्रों को अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं जिसकी सिलेबस की जानकारी हमने लेख में विस्तारपूर्वक बताई है।
BCA में क्या पढ़ाया जाता है?
BCA में कंप्यूटर प्रोग्राम एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और भी कई चीजें बनाई जाती है।
क्या मैं 2 साल में BCA कर सकता हूं?
जी नहीं, BCA Course 3 वर्षों का होता है। परंतु अगर आप लैटरल एंट्री के माध्यम से BCA Course में एडमिशन लेते हैं तो कोर्स की अवधि 2 साल की हो जाएगी।
BCA के बाद क्या बन सकते हैं?
BCA के बाद आप कई पदों पर कार्य कर सकते हैं। हमने इस लेख में कुछ जॉब प्रोफाइल्स की जानकारी दी है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने bca course in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको BCA Course से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी यदि आप इस कोर से संबंधित कोई अन्य जानकारियां पाना चाहते हो तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं।