बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) कैसे बने? पूरी जानकारी हिंदी में

bijli vibhag me je kaise bane: हेलो दोस्तों, यदि आपने पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा किया है और एक शानदार नौकरी पाना चाहते हैं तो आप बिजली विभाग में Junior Engineer बन सकते हैं। इंजीनियरिंग में यह सबसे अधिक मांग की जाने वाली सरकारी परीक्षाओं में से एक है। परंतु यदि आप नहीं जानते कि bijli vibhag me je kaise bane? तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि bijli vibhag me je kaise bane? साथ ही हम आपको JE बनने से संबंधित फॉलो करने वाली सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार पूर्वक उल्लेख करेंगे। चलिये शुरू करते है। 

बिजली विभाग में जेई क्या है?

बिजली विभाग में JE का फुल फॉर्म जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) होता है। JE को हिंदी में कनिष्ठ अभियंता कहते हैं। एक JE के अधीन एक पूरा क्षेत्र होता है, जहां पर वह बिजली की आपूर्ति से संबंधित सभी देखरेख करता है। 

हालांकि जूनियर इंजीनियर भी SDO के अधीन कार्य करता है। बिजली विभाग में जेई की परीक्षा ग्रुप सी लेवल की होती है। 

बिजली विभाग में JE की योग्यता क्या है

यदि आप बिजली विभाग में JE बनना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार है -: 

शैक्षणिक योग्यता

  • JE बनने के लिए छात्र को 3 वर्ष का Engineering Diploma करना जरूरी है।
  • यदि छात्र दसवीं के बाद पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करता है तो वह 3 वर्ष का होगा।
  • परंतु यदि छात्र 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करता है तो वह 2 वर्ष का होगा। 

आयु सीमा

  • बिजली विभाग में JE के लिए 18 वर्ष से 32 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। परंतु आरक्षित वर्गों के लिए इस आयु सीमा में छूट भी दी गई है। 
  • OBC वर्गों के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष छूट है। 
  • SC और ST वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। 

यदि आप तय किए गए योग्यताओं को पूरा करने के दायरे में है तो आप आसानी से JE पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। 

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर कैसे बने? (bijli vibhag me je kaise bane)

बिजली विभाग में junior engineer बनने के लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करने की जरूरत है। यदि आप जानना चाहते हैं कि बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए? तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को सावधानी से पढ़ें। 

  1. 10वीं या 12वीं परीक्षा पास करें।

सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं परीक्षा पास करने की जरूरत है। 

ध्यान रहे की दसवीं परीक्षा या 12वीं परीक्षा में आपको 35% से 40% अंक लाने आवश्यक है। साथ ही आपको 10वीं और 12वीं परीक्षा में गणित, विज्ञान और इंग्लिश जैसे विषयों को पढ़ना होगा।

  1. पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले। 

भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से पॉलिटेक्निक में एडमिशन लिया जाता है। जैसे कई राज्यों में Merit के base पर छात्रों का एडमिशन होता है और कई राज्यों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर admission लिया जाता है। 

यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपको पॉलिटेक्निक के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा में बहुत ही आसान प्रश्न पूछे जाते हैं। और उसके बाद Cut-off निकाला जाता है। इसलिए आपको पॉलिटेक्निक के Entrance Exam में अच्छा रैंक लाना होगा। 

  1. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा करें।

पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के बाद आपको इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना होगा। यदि आपने दसवीं परीक्षा पास की है तो आपका 3 साल का डिप्लोमा होगा। वहीं अगर आप 12वीं परीक्षा के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले रहे हैं तो आपका दो साल का ही डिप्लोमा होगा। 

साथ ही आप यह ध्यान दें कि यदि आप डिप्लोमा कर रहे हैं तो कोशिश करें कि Electronic and Electrical Engineering में डिप्लोमा करें। इससे आपको बिजली विभाग में JE का पद मिलने के chances बढ़ जाते हैं। 

जेई की तैयारी करें 

अब यदि आपने पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा कर लिया है तो आपको JE की परीक्षा की तैयारी करने की जरूरत है। 

बिजली विभाग द्वारा JE पद के लिए हर वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसे clear करके ही आप JE का पद प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए अब आप JE की परीक्षा को qualify करें। 

सबसे पहले आप बिजली विभाग द्वारा निकाले जा रहे JE की नियुक्ति के लिए आवेदन करें। उसके बाद JE की परीक्षा की तैयारी करें और परीक्षा को पास करें। परीक्षा पास करने के बाद आपका Document Verification किया जाएगा और उसके बाद final Merit List बिजली विभाग के Official Website पर Publish कर दी जाएगी। 

UPPCL JE का Exam Syllabus 

बिजली विभाग द्वारा JE परीक्षा के लिए जो Syllabus बनाए गए हैं, उसकी जानकारी इस प्रकार है -: 

सामान्य हिंदी – परीक्षा में समान्य हिंदी से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कि Objective type होते हैं।

समान्य ज्ञान या जेनरल अवेयरनेस – इस प्रश्नपत्र में समान्य ज्ञान से संबंधित 20 प्रश्न होते हैं, जो कि Objective type होते हैं। साथ ही यह पूरे प्रश्न 20 अंकों के होते हैं।

रीज़निंग – इस विषय से संबंधित भी कुल 20 प्रश्न होते हैं, जो कि 20 अंकों के होते हैं।

Diploma level Engineering – यह प्रश्न पत्र छात्रों के द्वारा किए गए डिप्लोमा पर निर्भर करता है। यदि किसी उम्मीदवार ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है तो उससे सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित डिप्लोमा के प्रश्न पूछे जाएंगे। यदि किसी उम्मीदवार ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है तो उसकी परीक्षा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा में इस विषय से संबंधित कुल 150 प्रश्न होते हैं जो कि 150 अंकों के होते हैं। 

बिजली विभाग में जेई की चयन प्रक्रिया

बिजली विभाग में JE का चयन दो parameters के आधार पर किया जाता है। 

  1. कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 

सबसे पहले उम्मीदवारों को JE 2022 Examination को qualify करना होता है जो कि कंप्यूटर आधारित होते हैं। इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा की Cut-off Marks होते हैं जिसे पार कर लेने के बाद उम्मीदवार इस परीक्षा को qualify कर लेता है।

  1. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Computer based Test पास कर लेने के बाद उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाता है। यदि सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज सही होते हैं तो बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर सभी छात्रों की Merit list डाल दी जाती है और उनकी नियुक्ति JE के पद पर की जाती है। 

JE की तैयारी कैसे करें?

Electrical Department में JE की पदवी प्राप्त करने के लिए इसकी तैयारी करना भी आवश्यक है। ताकि आप JE की परीक्षा को qualify कर पाए। 

  • सबसे पहले exam के Syllabus को समझें और उसके अनुसार ही तैयारी करना शुरू करें।
  • समान्य ज्ञान की तैयारी करने के लिए हमेशा local news paper और एक International news paper पढ़े। साथ ही हर महीने आने वाली प्रतियोगिता दर्पण जैसी पत्रिकाओं को जरूर पढ़ें।
  • Syllabus के अनुसार Time table बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें। 
  • सभी विषयों को बराबर समय दे। यानी कि यदि आप मेरे को 2 घंटे दे रहे हैं तो आप हिंदी विषय को भी 2 घंटे दे।
  • अपने Diploma से संबंधित पढ़ाई भी जरूर करें। अक्सर कई उम्मीदवार या सोचते हैं कि उन्होंने 3 साल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए सभी विषयों को पढ़ा है इसलिए वे उस पर ध्यान नहीं देते हैं। परंतु अक्सर बच्चे इसी विषय में फेल हो जाते हैं।
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को जरूर हल करें। कई बार पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों में से भी कोई question पूछे जाते हैं, जिससे आपको फायदा हो सकता है। 
  • अलग-अलग subject के Mock Test भी जरूर दें। आजकल ऐसे कई Coaching centers है, जो ऑनलाइन बच्चों को Mock Test देने की सुविधा प्रदान करते हैं। 

बिजली विभाग में जेई की सैलरी कितनी होती है?

अभी अभी हम बात करें विद्युत विभाग में JE की salary की तो उन्हें काफी अच्छा वेतन प्राप्त होता है और साथ ही उन्हें कई तरह के भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।

बिजली विभाग में एक जेई की शुरुआती सैलरी ₹29,500 से लेकर ₹35,800 प्रति माह तक होती है। हर वर्ष इस सैलरी में कुछ बढ़ोतरी भी होती रहती है। इसलिए किसी भी चीज को वेतन से संबंधित कोई दिक्कत नहीं आती। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

बिजली में जेई कैसे बने?

बिजली में JE बनने के लिए इस लेख में दिए गए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करें।

Uppcl में जेई की सैलरी कितनी होती है?

UPPCL में JE का वेतन 3.4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकता है।

बिजली विभाग में जेई का क्या कार्य होता है?

बिजली विभाग में je एक क्षेत्र के बिजली से संबंधित सभी तकनीकी कार्यों को देखता है और Electricity से संबंधित उस क्षेत्र की देखभाल भी करता है। इसके अलावा कोई भी दिक्कत आने पर JE SDO ऑफिसर को समस्या के बारे में बताता है। 

बिजली विभाग के अधिकारी को क्या कहते हैं?

बिजली विभाग में कई तरह के अधिकारी होते हैं। जैसे SDO, XEN, JE इत्यादि।

बिजली विभाग में कौन कौन से पद होते हैं?

बिजली विभाग में कई तरह के पद होते हैं जिनमें से एक पद JE का होता है और यह बिजली विभाग में काफी ऊंचा माना जाता है।

निष्कर्ष 

आज के इस लेख में हमने जाना की bijli vibhag me je kaise bane? उम्मीद के इस लेख के माध्यम से आपको JE बनने से संबन्धित सभी जनकारियाँ मिल पायी होंगी। यदि आप इस लेख में बताए गए information से संबन्धित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। 

Leave a Comment