BJMC Course Details in Hindi, योग्यता, एडमिशन, फीस, स्कोप, नौकरी, सैलरी

जिस तरह से मीडिया सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है उसे देखकर कई छात्र अपना कैरियर जर्नलिज्म व मीडिया इंडस्ट्री में बनाना चाह रहे है। परंतु उन छात्रों को जर्नलिज्म व मीडिया इंडस्ट्री के बारे में नॉलेज न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

तो यदि आप भी एक ऐसे ही छात्र है जो मीडिया इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप bjmc कोर्स करके इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है, परंतु इसके लिए BJMC कोर्स के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।

आज के इस लेख में हम आपको bjmc course details in hindi के बारे में जानकारी देने वाले है। और साथ मे ही हम आपको यह भी बताएंगे की bjmc कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? bjmc कोर्स की फीस क्या है ? bjmc कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ? 

BJMC Course Details In Hindi ( BJMC क्या होता है?)

BJMC क्या होता है यह जानने से पहले आपको इसका फुल फॉर्म अवश्य जानना चाहिए। चलिए सबसे पहले हम आपको BJMC का फुल फॉर्म बताते है। तो BJMC का फुल फॉर्म bachelor of journalism and mass communication यह होता है।

जो भी छात्र मीडिया इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है तो उनके लिए यह सबसे अच्छा कोर्स है। यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जो कि 3 वर्ष का होता है। 

यदि एक बार कोई छात्र BJMC कोर्स को पूरा कर लेता है तो उसके बाद वह न्यूज़पेपर, टेलीविजन, मीडिया, रेडियो इन क्षेत्रों में आसानी से नौकरी हासिल कर सकता है। हालांकि इन सभी क्षेत्रों में नौकरी पाने के लिए और भी कई सारे कोर्स उपलब्ध है।

जब आप BJMC कोर्स को करते है तब आपको इस कोर्स के दौरान बहुत सी चीजे सिखाई जाती है जैसे कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से जानकारी शेयर करना, information इक्कठी करना, लोगो का इंटरव्यू लेना। 

BJMC कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

यदि आप BJMC का कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए कुछ योग्यता रखी गयी है। यदि आप इन योग्यताओं को पूरा करते है तो आप BJMC का कोर्स कर सकते है। चलिए नीचे हम आपको वह सभी योग्यताएं बताते है।

  1. BJMC का कोर्स करने के लिए छात्र को किसी भी स्ट्रीम से बारवी पास होना आवश्यक है। और साथ ही उस छात्र को बारवी में 50 परसेंट से ऊपर के अंक होना चाहिए।  
  1. BJMC कोर्स करने के लिए छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष की होना चाहिए। 
  1. यह कोर्स करने के लिए सबसे पहले छात्र को एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है। परंतु कुछ कॉलेज बारवी कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर भी एडमिशन लेते है।

यदि आप ऊपर दी गयी योग्यताओं को पूरा करते है तो आप आसानी से BJMC का कोर्स कर सकते है। चलिए अब हम आपको बताते है कि आप BJMC कोर्स कैसे कर सकते है। 

BJMC कोर्स के लिए एडमिशन कैसे ले?

यदि आप BJMC कोर्स करना चाहते है तो आपको यह पता होना चाहिए कि BJMC का कोर्स कैसे करते है, यदि आपको नही पता कि इस कोर्स को कैसे करते है। तो कोई बात नही, हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते है। 

  1. BJMC कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से बारवी पास करना है। 
  1. इसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म भरना है। आपकी एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकती है। 
  1. बहुत सी यूनिवर्सिटी ऐसे भी है जो इस कोर्स के लिए पर्सनल इंटरव्यू भी लेती है। तो ऐसे में आपको एंट्रेंस एग्जाम के बाद पर्सनल इंटरव्यू भी देना पड़ सकता है। 
  1. कुछ कॉलेजेस ऐसे भी होते है जो डायरेक्ट एडमिशन लेते है परंतु डायरेक्ट एडमिशन के लिए वह कॉलेजेस बहुत ज्यादा फीस लेते है। तो यदि आप डायरेक्ट एडमिशन लेना चाहते है तो उन कॉलेजेस में जाकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

BJMC कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेजेस कौन से है?

यदि आप BJMC का कोर्स करना चाहते है तो जाहिर सी बात है कि आप किसी अच्छे कॉलेज में ही एडमिशन लेना चाहेंगे। तो किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि आखिर best कॉलेजेस कौन से है। तो चलिए नीचे हम आपको सभी बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट बताते है।

  1. विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (VIPS), न्यू दिल्ली 
  1. इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास मीडिया (IIMM), नई दिल्ली 
  1. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) नई दिल्ली
  1. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS) नोएडा 
  1. इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ 
  1. सिटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज लखनऊ
  1. महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी, जयपुर 

BJMC कोर्स का सिलेबस क्या है?

BJMC कोर्स करने से पहले आपको BJMC कोर्स का सिलेबस पता होना आवश्यक है ताकि बादमे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो। तो चलिए नीचे हम आपको BJMC कोर्स का सिलेबस बताते है। 

1st Semester

  1. राइटिंग फॉर मीडिया
  2. इंट्रोडक्शन टू कम्युनिकेशन
  3. इंट्रोडक्शन टू जनरलिज्म (रिपोर्टिंग, राइटिंग एंड एडिटिंग)
  4. सोशल इकोनामिक एंड पॉलीटिकल सिनेरियो
  5. कम्युनिकेटिव हिंदी
  6. बेसिक ऑफ डिजाइन एंड ग्राफिक्स
  7. इंडियन कल्चर
  8. कंप्यूटर लैब
  9. कम्युनिकेशन लैब

2nd Semester

  1. हिस्ट्री ऑफ प्रिंट एंड ब्रॉडकास्टिंग इन इंडिया
  2. मीडिया लॉ एंड एथिक्स
  3. प्रिंट जर्नलिज्म 1
  4. स्टेट पॉलिटिक्स एंड कांस्टीट्यूशन
  5. थ्योरी ऑफ कम्युनिकेशन
  6. एप्लीकेशन ऑफ कंप्यूटर इन मीडिया
  7. प्रिंट जर्नलिज्म लैब

3rd Semester

  1. डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन
  2. प्रिंट जर्नलिज्म 2
  3. रेडियो जर्नलिज्म एंड प्रोडक्शन
  4. बेसिक ऑफ कैमरा, लाइट एंड साउंड
  5. मीडिया मैनेजमेंट
  6. Folk मीडिया
  7. साइबर मीडिया
  8. समर ट्रेंनिंग रिपोर्ट
  9. प्रिंट जर्नलिज्म लैब
  10. ऑपरेशन एंड हैंडलिंग ऑफ वीडियो इक्विपमेंट लैब
  11. रेडियो जर्नलिज्म एंड प्रोडक्शन लैब

4th Semester

  1. टेलीविजन जर्नलिज्म एंड इंट्रोडक्शन
  2. इंट्रोडक्शन टू एडवरटाइजिंग
  3. पब्लिक रिलेशन
  4. न्यू मीडिया
  5. टेलीविजन जर्नलिज्म एंड प्रोडक्शन लैब
  6. फंडामेंटल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड इंडियन इकोनामी
  7. नेशनल एंड इंटरनेशनल अफेयर्स

5th Semester

  1. एडवरटाइजिंग प्रैक्टिसेज
  2. इवेंट मैनेजमेंट
  3. मीडिया रिसर्च
  4. एनवायरनमेंट कम्युनिकेशन
  5. कम्युनिकेशन रिसर्च
  6. इंटर्नशिप रिपोर्ट
  7. फंक्शनल एक्स्पोज़र रिपोर्ट

6th Semester

  1. मीडिया ऑर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट
  2. ग्लोबल मीडिया scenario
  3. वैल्यू एजुकेशन
  4. फाइनेंस प्रोजेक्ट
  5. कंटेंपरेरी इश्यूज

BJMC कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

यदि आप एक बार BJMC कोर्स कर लेते है तो उसके बाद आप कई क्षेत्रों में नौकरियां कर सकते है। चलिए नीचे हम आपको कुछ क्षेत्र बताते है जिसमे आप BJMC कोर्स करने के बाद नौकरी कर सकते है। 

  1. मीडिया कंसल्टेंट
  2. जर्नलिस्ट
  3. कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर
  4. पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट
  5. सोशल मीडिया मैनेजर
  6. रेडियो जॉकी 
  7. कंटेंट राइटर
  8. न्यूज एनालिस्ट
  9. फोटो जर्नलिस्ट

BJMC कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? 

बात जब सैलरी की आती है तब सैलरी पूरी तरह आपके नौकरी के क्षेत्र पर निर्भर करती है। जैसे कि यदि आप मीडिया कंसल्टेंट की नौकरी करते है तो सालाना आप 4 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये की सैलरी प्राप्त कर सकते है। वैसे देखा जाए तो BJMC कोर्स करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में जाए तो आपकी कम से कम सालाना सैलरी 4 लाख रुपये तक कि होती है।

और जैसे जैसे आप अपने क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करते है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। तो अब आप जान चुके है कि BJMC कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है। 

BJMC Course Details In Hindi FAQ

BJMC का फुल फॉर्म क्या होता है ?

BJMC का फुल फॉर्म bachelor of journalism and mass communication यह होता है।

BJMC कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

BJMC यह कोर्स 3 साल का होता है जिसमे 6 सेमिस्टर होते है। 

BJMC कोर्स के लिए कौन सी एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है ?

BJMC कोर्स के लिए DUET, IPU CET, IIMC इनमें से कोई भी एग्जाम आप दे सकते है।

BJMC कोर्स करने के लिए छात्र की आयु कितनी होनी चाहिए ?

BJMC कोर्स करने के लिए छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए। 

BJMC कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?

BJMC कोर्स करने के बाद 4 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपयों तक कि सालाना सैलरी मिल सकती है। 

Conclusion – 

तो दोस्तो इस लेख में हमने आपको bjmc course details in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। 

Leave a Comment