बिहार राज्य की सबसे प्रतिष्ठित नौकरी पाने के लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा BPSC परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले योग्य उम्मीदवारों को बिहार राज्य की सबसे ऊंची और प्रतिष्ठित पद पर नौकरी मिलती है।
परंतु इस परीक्षा की तैयारी के लिए किस तरह की क्वालिफिकेशन (BPSC ke liye qualification in hindi) और योग्यता का होना महत्वपूर्ण है, उनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे। साथ ही हम यहां BPSC syllabus, BPSC Exam Pattern और BPSC Eligibility Criteria के ऊपर भी चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं –
BPSC क्या है? (BPSC kya hai)
BPSC राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा है जिसे राज्य लोक सेवा आयोग के नाम से जाना जाता है इस परीक्षा को अंग्रेजी में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन कहा जाता है आसान शब्दों में कह सकते हैं कि BPSC राज्य के सिविल सर्विसेज की परीक्षा आयोजित करती है जहां पर मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट का चुनाव किया जाता है इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट बिहार राज्य मशीनरी में विभिन्न पदों पर बतौर सिविल सर्वेंट बनने का मौका मिलता है।
BPSC फुल फॉर्म क्या हैं? (BPSC full form in Hindi)
BPSC का फुल फॉर्म Bihar Public Service Commission होता है। जिसे हिंदी भाषा में बिहार लोक सेवा आयोग के नाम से जाना जाता है। BPSC में अंग्रेजी के चार अक्षरों का इस्तेमाल किया जाता है और इन चारों अक्षर का अलग-अलग मतलब होता है जैसे B का मतलब Bihar, P मतलब Public, S यानी Service, C यानी Commission.
BPSC ke liye Qualification in hindi (BPSC Eligibility Criteria)
BPSC की परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए कैंडिडेट के पास कुछ योग्यता होना अनिवार्य है जिनके बारे में हम या नीचे बात करेंगे जैसे कि –
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
वैसे कैंडिडेट जिन्होंने मान्यता प्राप्त किसी भी विषय या स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है, वे BPSC की परीक्षा में बैठने योग्य माने जाएंगे। आपको बता दें, कि BPSC की परीक्षा देने के लिए ग्रेजुएशन के परसेंटेज तथा मार्क्स की आवश्यकता नहीं होती और ना ही इस परीक्षा में बैठने के लिए किसी खास stram में होना जरूरी है।
यानी कि यदि आप 3rd rank से भी ग्रेजुएट होते हैं तब भी आप BPSC की परीक्षा देने योग्य माने जाएंगे। इसके अलावा इस परीक्षा में वैसे अभ्यार्थी भी भाग ले सकते हैं, जो ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है या फाइनल ईयर की परीक्षा जल्द ही देने वाले हैं।
आयु सीमा (Age Limit)
यदि आयु सीमा की बात करें तो BPSC की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा उनके वर्ग कैटेगरी अनुसार तय किया गया है जैसे कि –
General Category
General Category से संबंध रखने वाले पुरुष इस परीक्षा में तभी बैठ सकते हैं, जब उनकी आयु सीमा 20 से 37 वर्ष के अंतर्गत हो अर्थात जनरल कैटेगरी के पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी अनिवार्य है।
OBC
OBC वर्ग से संबंध रखने वाली पुरुष और महिलाएं इस परीक्षा में तभी भाग ले सकती हैं, जब उनकी आयु सीमा 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो। इसके अलावा General Category से संबंध रखने वाली महिलाओं के लिए भी यही कानून लागू होते हैं अर्थात General Category की महिलाएं और OBC वर्ग के पुरुष तथा महिलाओं की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी अनिवार्य है।
SC/ST
SC/ST से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों के लिए BPSC की परीक्षा ज्यादा छूट देती है यानी कि इस परीक्षा में SC/ST से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 20 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि उम्मीदवार की आयु सीमा 20 वर्ष से कम या 42 वर्ष से अधिक होती है तो वह इस परीक्षा में बैठने योग्य नहीं माने जाएंगे।
यह भी पढ़ें: BPT Course details hindi
यह भी पढ़ें: post office double money scheme hindi
यह भी पढ़ें: bsc agriculture details hindi
यह भी पढ़ें: md aur mbbs me antar
यह भी पढ़ें: sdm kaise bane
यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi
BPSC Exam Pattern
राज्य की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा यानी BPSC की परीक्षा बहुत मुश्किल होती है। इस परीक्षा को वही अभ्यार्थी क्वालीफाई कर पाते हैं, जो परिश्रमी हो और जिनकी स्ट्रेटजी बेहद शानदार हो। इसलिए BPSC की परीक्षा देने से पहले Exam Pattern के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं –
सबसे पहले आपको बता दें, कि BPSC की परीक्षा तीन अलग-अलग चरणों में कंडक्ट होती है –
- Prelims (प्रीलिम्स)
- Mains (मेंस)
- Interview (साक्षात्कार)
Prelims (प्रीलिम्स)
Prelims BPSC परीक्षा का पहला चरण है जो कुल 150 अंकों के लिए होता है, जिसकी समय दिमाग 2hr होती है। इस परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाते हैं साथ ही माइनस मार्किंग की होती है। इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को ही दूसरे चरण की परीक्षा यानी मेंस एग्जाम देने का मौका मिलता है।
Paper Name | General Studies |
Marks | 150 |
Duration | 2 hours |
Mains (मेंस)
BPSC परीक्षा का दूसरा चरण है Mains, जो कुल 1000 अंकों के लिए होता है। इस चरण में 4 अलग-अलग विषय के papers होते हैं। Mains लिखित परीक्षा होती है यानी कि यहां आपको क्वेश्चन के आंसर लिखने होते हैं। Mains परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आखिरी चरण में जाने का मौका मिलता है।
Paper Name | Duration | Total Marks |
General Hindi (Qualifying) | 3 hour | 100 |
General Studies 1 | 3 hour | 300 |
General Studies 2 | 3 hour | 300 |
Optional Paper | 3 hour | 300 |
Interview (साक्षात्कार)
तीसरा और अंतिम चरण है Interview. Mains क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू देने का मौका मिलता है। BPSC का इंटरव्यू कुल 120 अंकों के लिए होता है। तीसरे चरण यानी इंटरव्यू में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के सबसे प्रतिष्ठित पदों पर नौकरी मिलती है।
यह भी पढ़ें: LLB कैसे करते हैं LLB करने के फायदे क्या हैं?
यह भी पढ़ें: B.com के बाद क्या करे?
यह भी पढ़ें: 12th के बाद Hotel Management कोर्स कैसे करे?
यह भी पढ़ें: PGDM Course क्या है कैसे करे?
यह भी पढ़ें: CCC कोर्स करने के फायदे क्या है?
यह भी पढ़ें: Vocational course क्या है कैसे करे?
BPSC syllabus (BPSC syllabus in Hindi)
यदि आप वाकई में BPSC की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपको BPSC का सिलेबस पता होना बहुत जरूरी है। नीचे हम आपको BPSC परीक्षा के सिलेबस की पूरी डिटेल बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं –
Prelims (प्रीलिम्स)
Prelims में 150 अंकों का केवल एक ही Objective Paper होता है, जिनके सिलेबस कुछ इस तरह है –
General Studies
- General mental ability
- History of Bihar and Indian history
- Indian Polity and economy
- General science
- Indian National Movement and the role of Bihar
- Events of national and international importance
- Changes in the economy of Bihar post independence
- Geography in Bihar
Mains (मेंस)
Mains की परीक्षा कुल 1000 अंकों की होती है,जिनमें चार अलग-अलग papers होते हैं, जिनके सिलेबस कुछ इस तरह है –
General Hindi (Qualifying)
- Grammar – 30 Marks
- Summarisation – 15 Marks
- Essay – 30 Marks
- Syntax – 25 Marks
General Studies Paper 1
- Indian culture
- Statistical analysis diagrams and graphs
- Modern History of India
- Contemporary events of national and international importance
General Studies Paper 2
- Indian and Bihar Geography
- Indian and Bihar polity
- Role and impact of Science and technology in the development of India and Bihar
- Indian and Bihar economy
Optional Paper
इसके अंतर्गत आप अपने मनपसंद किसी भी सब्जेक्ट को choose कर सकते हैं। Optional Paper में आपको बहुत से सब्जेक्ट के विकल्प मिल जाएंगे, आप किसी भी सब्जेक्ट को चूस कर सकते हैं। जैसे कि केमिस्ट्री, सोशलॉजी, हिस्ट्री, law, एंथ्रोपोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन आदि।
यह भी पढ़ें: महिलाओ के लिए सरकारी नौकरी
यह भी पढ़ें: BJMC course क्या है कैसे करे? पाए पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ें: Bums course क्या है कैसे करे?
यह भी पढ़ें: MFA Course क्या है कैसे करते है?
यह भी पढ़ें: CA कैसे बने?
FAQ
BPSC परीक्षा का आयोजन कौन करता है?
BPSC परीक्षा का आयोजन बिहार राज्य सरकार द्वारा की जाती है।
BPSC परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या है?
BPSC परीक्षा कुल 3 चरणों में होती है Prelims, Mains और Interview.
BPSC की मेंस परीक्षा कितने अंकों की होती है?
BPSC की मेंस परीक्षा कुल 1000 अंकों की होती है।
निष्कर्ष
आज का यह लेख BPSC ke liye Qualification in hindi (BPSC के लिए योग्यता 2023) यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं, दी गई यह जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी और साथ ही साथ BPSC Exam Pattern, BPSC Exam Syllabus आदि के बारे में भी जानकारी अच्छी तरह से मालूम हो गई होगी।
इसी के साथ यदि आपको इस विषय से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए, तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।