BPT Course details hindi: मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत कई अलग-अलग प्रकार के कोर्स होते हैं, जो मेडिकल क्षेत्र में जाने वाले छात्रों के लिए काफी अच्छे विकल्प होंगे। इन्हीं में से एक कोर्स BPT कोर्स भी होता है। जिसे करके छात्र फिजियोथैरेपिस्ट बन सकते हैं। यदि आप भी BPT course details hindi जानना चाहते हैं तो आज के हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।
क्योंकि आज के इस लेख में हम bpt course details hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही हम BPT कोर्स के फायदे और इसके बेहतर करियर विकल्प के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
BPT कोर्स क्या है?
BPT का फुल फॉर्म बैचलर आफ फिजियोथैरेपी (Bachelor of Physiotherapy) होता है। BPT कोर्स 4 साल का अंडर ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है, जिसे 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। BPT कोर्स को करने के बाद छात्र मेडिकल क्षेत्र के फिजियोथैरेपिस्ट में अपना करियर बना सकते हैं।
फिजियोथैरेपिस्ट वह होता है जो शरीर के किसी भी प्रकार के दर्द जैसे जोड़ों के दर्द इत्यादि को बिना दवाई के आसानी से ठीक करने में सक्षम होता है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को शरीर के दर्द से संबंधित थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज प्रदान की जाती है, जिससे कि एक फिजियोथैरेपिस्ट बॉबी के मोमेंट या फंक्शनैलिटी को समझ कर किसी भी दर्द का इलाज कर सके।
BPT कोर्स के फायदे क्या है?
जैसा कि हमने आपको बताया कि BPT कोर्स एक फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स होता है। इसलिए अक्सर लोगों का यह प्रश्न होता है कि फिजियोथैरेपी कोर्स को क्यों चुने या इसके क्या फायदे हैं? तो चलिए इसके कुछ कारण आपको बताते हैं -:
- विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के अनुसार यह बताया गया है कि लगभग हर 10000 लोगों में पर एक फिजियोथैरेपिस्ट होना आवश्यक है। जबकि भारत में केवल 5000 ही फिजियोथैरेपिस्ट है इसलिए आगे आपके लिए BPT कोर्स करने के बाद आपको इसमें एक अच्छा करियर विकल्प देखने को मिल सकता है।
- BPT कोर्स करने के बाद आप केवल फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में ही नहीं बल्कि अलग-अलग तरह के पदों पर भी कार्य कर पाने में सक्षम होंगे और साथ ही आगे चलकर आप एक ट्रेनर के रूप में भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
- BPT कोर्स मेडिकल क्षेत्र में एक बहुत ही सस्ता कोर्स है जिससे आप आसानी से कर सकते हैं।
- इस कोर्स के अंतर्गत आप एक फिजियोथैरेपिस्ट बनते हैं जो कि पैरामेडिकल प्रोग्राम का एक ब्रांच होता है। जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति रोगियों के उपचार कर सकता है।
BPT कोर्स के लिए Eligibility Criteria क्या है?
यदि आप BPT कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार है -:
- छात्रों को बैचलर आफ फिजियोथैरेपी कोर्स के लिए Eligible होने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं पास करनी होगी।
- इस कोर्स में भाग लेने के लिए छात्रों को साइंस स्ट्रीम जैसे गणित फिजिक्स केमेस्ट्री इत्यादि विषयों से 12वीं पास करना आवश्यक है।
- 12वीं में छात्रों के अंक 50% तक होने चाहिए। वही पिछड़े वर्ग की जाति के लोगों के लिए इन अंको में छूट दी गई है और SC/ST वालों के लिए 45% अंक होने अनिवार्य है।
- साथ ही इस कोर्स में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 17 वर्ष हों।
BPT कोर्स फीस कितनी होती है?
BPT कोर्स में अलग-अलग इंस्टिट्यूट में अलग-अलग फीस तय की गई है। जैसे कई प्राइवेट कॉलेजों में डीपीटी की फीस ₹100000 से लेकर ₹400000 तक होती है। परंतु वही अगर हम प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो BPT कोर्स फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज केवल 50 से ₹60000 तक हो जाती है।
BPT कोर्स करने के लिए सिलेबस
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि BPT कोर्स 4 वर्षों का होता है जिसे 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। इसलिए चारों वर्ष के लिए एक अलग सब्जेक्ट होते हैं। जिनमें से हम आपको कुछ सब्जेक्ट के नाम बता रहे हैं।
- Anatomy
- Biochemistry
- Sociology
- Physiology
- Pathology
- Pharmacology
- Psychology
- Biomechanics
BPT Course Entrance Exam
ऐसे कई अच्छे कॉलेज एवं इंस्टीट्यूट हैं जो BPT कोर्स करने के लिए सब प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करते हैं और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही छात्रों को कॉलेज में एडमिशन के लिए चुना जाता है। इनमें से कुछ मुख्य प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार हैं-:
- इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल एंट्रेंस एंड फॉर स्कॉलरशिप टेस्ट
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम
- बिहार कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन
तो इस प्रकार आप इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसे पास करके अपने सुविधानुसार कॉलेज को चुन सकते है।
BPT कोर्स कैसे करें?
BPT कोर्स करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -:
- सबसे पहले आप साइंस स्ट्रीम से अपनी 12वीं कक्षा पास करें और ध्यान रहे कि आपने 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त किए हो।
- 12वीं कक्षा पास कर लेने के बाद आप अलग-अलग प्रकार की एंट्रेंस एग्जाम में भाग ले सकते हैं और उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- तो यदि आप एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए किसी भी प्रवेश परीक्षा में से एक परीक्षा को पास करके उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
- लेकिन अगर आप किसी प्रवेश परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं तो भी आप कॉलेज इंस्टिट्यूट में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं परंतु यहां पर केवल आपको फीस ज्यादा देनी होगी।
- तो अब आप अपनी सुविधा अनुसार और योग्यता अनुसार किसी एक कॉलेज में एडमिशन ले और BPT कोर्स के लिए अप्लाई करें।
- एडमिशन लेने के बाद आप अपने कोर्स को कंप्लीट करें और फिजियोथैरेपिस्ट की डिग्री प्राप्त करें।
BPT कोर्स के लिए कुछ भारतीय कॉलेज
- पंजाबी यूनिवर्सिटी
- श्री राम चंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
- अहमदाबाद फिजियोथैरेपी कॉलेज
- आसाम रोमांस यूनिवर्सिटी
- खालसा कॉलेज
- इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
- जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
BPT के लिए करियर स्कोप
यदि आप BPT कोर्स करना चाहते हैं और आगे इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको कई तरह के जॉब प्रोफाइल देखने को मिल सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं -:
- फिजियोथैरेपिस्ट
- रिसर्च
- लेक्चरर
- होम केयर फिजियोथैरेपिस्ट
- स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट
- थेरेपी मैनेजर
- ट्रेनर, इत्यादि।
BPT कोर्स सैलेरी कितनी होती है?
लगभग सभी पदों के हिसाब से अलग-अलग सैलरी भी निर्धारित की गई है। परंतु हम यह बात करें BPT कोर्स करने वाले की प्रतिवर्ष वेतन की तो कैंडिडेट को ₹200000 से ₹800000 सालाना वेतन आसानी से प्राप्त हो जाता है। जो कि केवल शुरुआती कैंडिडेट्स के लिए होता है।
यही वेतन एक थैरेपिस्ट के अनुभव के साथ बढ़ता जाता है। इसके साथ ही यदि किसी थैरेपिस्ट ने अपना खुद का क्लीनिक खोल लिया है तो उसकी कमाई इससे भी ज्यादा हो जाती है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
BPT कोर्स कितने साल का होता है?
BPT कोर्स फिजियोथैरेपी का कोर्स है जो कि 4 वर्षों का होता है।
मैं भारत में BPT कैसे कर सकता हूं?
भारत में कोई भी छात्र आसानी से BPT कोर्स कर सकता है जिसकी संपूर्ण जानकारी इस लेख में बताई गई है।
BPT में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
BPT में चारों वर्षों के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट होते हैं जिसकी जानकारी हमने इस लेख में बताई है।
BPT डॉक्टर क्या करता है?
एक कैंडिडेट BPT कोर्स करके फिजियोथैरेपी का डॉक्टर बन जाता है जो कि शरीर के मांस पेशियों और अलग-अलग प्रकार के दर्द का इलाज करता है। एक BPT डॉक्टर किसी भी प्रकार के दर्द को बिना दवाइयों के ठीक करने में सक्षम होता है।
बीपीटी के क्या फायदे हैं?
BPT के ऐसे कई फायदे हैं जो छात्रों को यह कोर्स करने के लिए आकर्षित करते हैं। इस कोर्स के फायदों की जानकारी हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने BPT course details hindi के बारे में जाना। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से BPT कोर्स को कर पाएंगे। यदि आप इस कोर्स से संबंधित कोई अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।