Bsc nursing ke baad government job : BSc nursing एक काफी लोकप्रिय courses में से एक है, जो Indian nursing counseling द्वारा registered होता है। भारत में कई छात्र इस कोर्स को इसलिए करते है क्यूंकी वे Government sector में कैरियर बनाना चाहते है। इसलिए अक्सर छात्र Bsc nursing ke baad government job की तलाश करते है। परंतु उन्हे सफलता नहीं मिलती है।
लेकिन अब BSC nursing के छात्रों की तलाश यहाँ खत्म होती है। क्यूंकी आज इस लेख में हम जानेंगे कि Bsc nursing ke baad government job के क्या scope है। साथ ही हम सभी jobs की योग्यताओं को भी समझेंगे।
Nursing graduates के लिए government sectors मे job
- स्टाफ नर्स
- वरिष्ठ नर्स
- Nurse
- बाल चिकित्सा नर्स
- Supervisor
- Superintendent
- Medical record technician
- coordinator
- Helper superintendent
- साइकेट्रिक नर्स
- Nurse manager
- Nursing tutor
- Indian army मे nurse
ऊपर बताए गए विकल्प के अलावा नर्सिंग में मैनेजमेंट भी किया जा सकता है या फिर मेडिकल कोडिंग सीखने का विकल्प भी मौजूद है नरसिंह के मैनेजमेंट फील्ड में आप एक अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग के बाद सरकारी नौकरी (bsc nursing ke baad government job)
कुछ सरकारी संस्थान है जो नर्स की पोस्ट पर भर्ती कहते हैं। बीएससी नर्सिंग करने के बाद निम्न सरकारी क्षेत्रों में नर्स के पद के लिए आवेदन किया जा सकता है:-
- अस्पताल
- रक्षा सेवाएं
- प्रशिक्षण संस्थान
- रेलवे चिकित्सा विभाग
- औद्योगिक कारखाने और घर
- सार्वजनिक क्षेत्र के चिकित्सा विभाग
- नर्सिंग साइंस स्कूल
- क्लीनिक और स्वास्थ्य विभाग
- यह भी पढ़ें: BSC nursing के बाद कौन सी सरकारी नौकरी करनी चाहिए?
- यह भी पढ़ें: ADCA कोर्स क्या है कैसे करें? पायें पूरी जानकारी हिंदी में
- यह भी पढ़ें: बिजली विभाग में जूनियर इंजिनियर (JE) कैसे बने?
- यह भी पढ़ें: पटवारी (लेखपाल) कैसे बने? पायें पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: MBA क्या है कैसे करें?
Bsc nursing के बाद सरकारी नौकरी में salary
बीएससी नर्सिंग करने के बाद यदि आप सरकारी नौकरी पाते हैं तो एक fresher के तौर पर आपको शुरुआत में मिलने वाली सैलरी 7000 से लेकर 15000 तक हो सकती है। इसके बाद जब आपको 2 से 3 साल का experience हो जाता है तो आपकी सैलरी 20000 से लेकर 30000 के बीच में हो सकती है और 5 साल या इससे अधिक experience वाली नर्सों को 50000 से लेकर 74000 के बीच सैलरी मिलती है।
Bsc nursing के बाद सरकारी नौकरी के लिए eligibility
- आपके पास GNM यानी general nursing and midwifery मे 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी होता है।
- यदि आपने 4 साल का बीएससी नर्सिंग मैं ग्रेजुएशन किया है तो भी आप सरकारी नौकरी पाने के लिए एलिजिबल होते हैं।
- अगर आपने नर्सिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- जो भी कैंडिडेट नर्सिंग मे सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनका केंद्रीय nursing परिषद में या भारतीय राज्य मे मिडवाइफ या नर्स के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
Bsc nursing के बाद government job की तैयारी कैसे करें?
जो उम्मीदवार नर्स बीएससी नर्सिंग करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उन्हें दृढ़ निश्चय के साथ एक रूटीन बना कर अपनी तैयारी व्यवस्थित रूप से करनी चाहिए। सरकारी स्तर पर निकलने वाली भर्तियों में competition बहुत अधिक रहता है। उम्मीदवार को पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए और कम समय में अधिक प्रश्नों को हल करने की क्षमता बढ़ानी चाहिए। किसी अच्छी गाइड के साथ एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए या फिर कोचिंग सेंटर को ज्वाइन करके भी गवर्नमेंट एग्जाम को compete करने की preparation करनी चाहिए।
- यह भी पढ़ें: सीएमए कोर्स क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद कौन सी गवर्नमेंट जॉब करते है?
- यह भी पढ़ें: B.ed कोर्स क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में जॉब कैसे पायें?
- यह भी पढ़ें: 12th के बाद साइंस स्टूडेंट्स क्या करे?
Bsc nursing करने के फायदे
जैसा कि आप जानते हैं कि बीएससी नर्सिंग का कोर्स INC यानी इंडियन नर्सिंग काउंसिल के द्वारा रजिस्टर्ड कोर्स होता है। यदि किसी अच्छे कॉलेज से यह कोर्स किया जाए तो उसके बहुत फायदे होते हैं। आइए, इनके बारे में जाने:-
- BSc nursing करने के बाद अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में nursing educator के तौर job करना पर एक अच्छा करियर option होता है।
- बीएससी नर्सिंग करने के बाद एक अच्छा salary package मिलता है। किसी भी govt hospital में बीएससी नर्सिंग ग्रैजुएट की सालाना सैलरी ₹3,50000 से स्टार्ट होती है।
- बीएससी नर्सिंग करने के बाद गवर्नमेंट या प्राइवेट hospitals, नर्सिंग होम, क्लीनिक, NGO आदि में अलग-अलग job प्रोफाइल पर जॉब कर सकते हैं।
- ऐसे स्टूडेंट्स जो higher education प्राप्त करके सैलरी पैकेज और skills को improve करना चाहते हैं, वह bsc नर्सिंग के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे Msc biotechnology, MSC biochemistry, MSC nursing आदि कोर्स कर सकते हैं।
- बीएससी नर्सिंग करने के बाद medical industry में विभिन्न job profile पर जॉब कर सकते हैं।
Bsc nursing के बाद public sector मे job
Nursing के क्षेत्र मे career को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे govt और private sector मे job profile available होती है। nursing graduate के लिए कुछ लोकप्रिय public sector की कंपनियां भी है जो nursing ग्रेजुएट को नौकरी के लिए अलग-अलग post पर भर्ती करती है व काफी बेहतर package भी offer करती है। यह कंपनी निम्न है:-
- राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL)
- रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवाएं(RITES)
- Steel authority of India limited (SAIL )
- Air India air transport services limited (AIATSL)
- GAIL India limited
- Project and development India limited ()PDIL
- Nuclear Power corporation India limited (NPCIL)
- यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे? बने पाए पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है और कैसे बनाये?
- यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक करने के फायदे क्या है?
- यह भी पढ़ें: रेलवे में क्लर्क कैसे बने?
FAQ
Bsc nursing करने के कौन सा सरकारी exam दे सकते हैं?
UPSC यानी union public service commission, , state public service commission, railway recruitment commission
India मे bsc nursing की Monthly salary क्या है?
यह लगभग 20 हज़ार तक होती है।
Bsc nursing की क्या duty होती है?
Patient को serve करने के लिए यह doctor के पास assistant की तरह कार्य करते हैं।
Nursing के लिए pass mark क्या है?
50%
Bsc nursing करने की फीस कितनी होती है?
यह collage to collage vary करती है। यह50 हज़ार से लेकर 6 लाख तक हो सकती है।
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हमने आपको bsc nursing ke baad government job से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए बेहद मददगार साबित होगी। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट कर सकते है।
यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस लेख को अपने जानकारों और दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।
- यह भी पढ़ें: एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है
- यह भी पढ़ें: साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है?
- यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर कैसे बने? पायें पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: BFA Course क्या है और कैसे करें?