बीएससी नर्सिंग क्या है? BSc नर्सिंग फीस व कैसे करे? Bsc Nursing Course Details

बहुत से लोग नर्सिंग फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है, खासतौर पर अधिकतर लडकिया इस फील्ड को चुनती है। तो यदि आप नर्सिंग फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आपको bsc nursing kya hai इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है। 

इन दिनों ज्यादातर लोग नर्सिंग फील्ड का स्कोप देखकर nursing field में कैरियर बना रहे है, क्योंकि यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसमे आपको नर्सिंग फील्ड का पूरा ज्ञान मिलता है और साथ ही यह कोर्स करने के बाद आपको अच्छी जॉब भी मिलती है। वैसे यह फील्ड तो बहुत ही अच्छी है, परंतु बहुत कम लोगो को इस field के बारे में जानकारी प्राप्त है। 

तो यदि आप भी एक ऐसे ही व्यक्ति है जिसे BSC Nursing के बारे में कुछ भी नही पता है, तो कोई बात नही। क्योंकि आज का यह लेख पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। तो चलिए सबसे पहले हम आपको bsc nursing kya hai यह बता देते है।

BSC Nursing Kya Hai Details Hindi

Bsc Nursing यह एक प्रोफेशनल under graduate 4 साल का बैचलर डिग्री कोर्स है जिसमे 8 सेमिस्टर होते है। और इसका प्रत्येक सेमिस्टर 6 महीने का होता है। तो आपको BSC की डिग्री प्राप्त करने के लिए इसके 8 सेमिस्टर पास करने होते है। वैसे तो इस कोर्स को लड़के भी कर सकते है और लड़कियां भी कर सकते है। परंतु कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे भी है जो केवल लड़कियों का ही एडमिशन लेते है। 

इस डिग्री कोर्स में छात्रों को कई विषय पढ़ाए जाते है जैसे कि फिजियोलॉजी, सायकोलॉजि, बायोलॉजी, जेनेटिक्स, कंप्यूटर साथ ही अंग्रेजी जैसे विषय भी पढ़ाए जाते है। यह तो केवल कुछ मुख्य विषय ही है इसके अलावा भी आपको कुछ अन्य विषय पढ़ाए जाते है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद सरकारी और निजी हॉस्पिटल में नर्स का काम कर सकते है। चलिए हम आपको आगे यह बताते है कि आखिर नर्स का क्या काम होता है। 

नर्स का काम क्या होता है

आपने हॉस्पिटल में देखा होगा कि जब डॉक्टर मरीज का चेकअप करने आता है तब डॉक्टर के साथ एक या दो महिलाएं और भी होती है जो डॉक्टर को उस मरीज की रिपोर्ट बताती है। तो वह महिलाएं और कोई नही बल्कि नर्स ही होती है। तो आपको यह बात जान लेना चाहिए कि किसी भी मरीज का इलाज करने में डॉक्टर के साथ साथ ही नर्स की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

नर्स का मुख्य काम हॉस्पिटल में मरीजों की देखभाल करने का होता है। सिर्फ इतना ही नही बल्कि nurses को डॉक्टर का और भी काम करना होता है, जैसे कि डॉक्टर आने तक मरीज की रिपोर्ट तैयार करना, मरीज का डेली रूटीन चेकअप करना। तो अब आप जान चुके है कि नर्स का क्या काम होता है। चलिए अब हम आपको बताते है कि यदि आप BSC Nursing करना चाहते है तो इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। 

BSC Nursing के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

यदि आप BSC Nursing का कोर्स करना चाहते है तो आपको नीचे दी गयी योग्यताओं को पूरा करना होता है। यदि आप नीचे दी गयी योग्यताओं को पूरा करते है तो आप इस कोर्स को कर सकते है। 

  1. BSC Nursing का कोर्स करने के लिए आपकी आयु 17 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। 
  1. BSC नर्सिंग का कोर्स करने के लिए आपको बारवी कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयो में 50 % मार्क्स से पास होना जरूरी है। 
  1. यदि आपने बारवी में CBSE/ ICSE/ AISSCE/ HSCE या अन्य किसी भी बोर्ड से बारवी की परीक्षा 45 परसेंट मार्क्स के साथ पास की है तो आप BSC नर्सिंग कर सकते है। 
  1. कई बार अलग अलग कॉलेज के लिए बारवी के परसेंट अलग अलग हो सकते है। इसीलिए यह जरूरी है कि आप जिस कॉलेज में BSC नर्सिंग के लिए एडमिशन लेने जा रहे है, वहां की पात्रता क्या है यह जरूर देख लेना चाहिए। 
  1. स्टूडेंट को मेडिकली हेल्थी और फिट होना भी जरूरी है। 

यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?

यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?

BSC Nursing में एडमिशन कैसे ले ?

यदि आप BSC नर्सिंग में एडमिशन लेना चाहते है परंतु आपको नही पता कि BSC नर्सिंग में एडमिशन कैसे लेते है, तो हम आपको नीचे कुछ पॉइंट्स बता रहे है जिसे पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि BSC नर्सिंग में एडमिशन कैसे लेते है। 

  1. BSC Nusring में एडमिशन आप entrance exam देकर भी ले सकते है। क्योंकि अधिकतर यूनिवर्सिटी entrance exam के स्कोर पर एडमिशन लेती है। 
  1. कुछ ऐसे प्राइवेट कॉलेजेस भी होते है जो BSC Nursing के लिए  डायरेक्ट एडमिशन देते है, परंतु इन प्राइवेट कॉलेज की डायरेक्ट एडमिशन फीस बहुत ही ज्यादा होती है। 
  1. आप NEET,  AIIMS BSC Nursing entrance exam, ABVMU BSC Nursing entrance exam, UP BSC Nursing entrance exam इन तरह की entrance exam देकर भी किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। परंतु यह सभी एंट्रेंस exam बहुत hard होती है, जिसके लिए आपको बहुत पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है। 
  1. यदि आप चाहे तो State Level BSC  Nursing Entrance Exam देकर भी किसी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। 

BSC Nursing के इंडिया में टॉप कॉलेजेस कौन से है

यदि आप BSC Nursing करना चाहते है तो जाहिर जाहिर सी बात है कि आपको किसी अच्छे कॉलेज से ही नर्सिंग करना चाहिए। तो bsc नर्सिंग के वह कौन से कॉलेज है जो इंडिया में top rank पर है, यह हम आपको नीचे बताने जा रहे है। 

  1. Acharya Institute of Health Science-Bangalore (Karnataka)
  1. All India Institute of Medical Sciences -Delhi (Delhi)
  1. Christian Medical College-Vellore (Tamil Nadu)
  1. Chandigarh University-Chandigarh (Punjab & Haryana)
  1. Armed Forces Medical College-Pune (Maharashtra)
  1. NIMS University-Jaipur (Rajasthan)
  1. Kasturba Medical College-Mangalore (Karnataka)
  1. Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Research & Education-Pondicherry (Puducherry)
  1. Madras Medical College-Chennai (Tamil Nadu)
  1. King George’s Medical University- Lucknow (Uttar Pradesh)

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

BSC Nursing की फीस कितनी होती है

जब बात BSC Nursing करने की आती है तब नर्सिंग करने के लिए लगने वाली फीस की भी बात आ ही जाती है। और इसके लिए आपको कितनी फीस लग सकती है यह जानना भी बहुत आवश्यक है। जैसे कि हमने आपको बताया है कि BSC नर्सिंग का कोर्स 4 साल का होता है। वही इस कोर्स के फीस की बात करे तो यह 60 हज़ार रुपये से लेकर 5 लाख रुपयों तक कि हो सकती है। यह पूरी तरह से आपके कॉलेज पर निर्भर करता है। 

यदि आपको किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलती है तो आपकी फीस करीब करीब 50 से 60 हज़ार रुपये होती है। और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते है तो आपको 4 से 5 लाख रुपयों तक कि फीस लग सकती है। इसीलिए जब भी आप किसी कॉलेज में एडमिशन करने की सोचे तो पहले उस कॉलेज की फीस जरूर पता कर ले। 

BSC Nursing Syllabus In Hindi

जब आप BSC Nursing करने वाले ही हो तब आपको पता होना चाहिए कि आखिर BSC Nursing का सिलेबस क्या है। तो चलिए नीचे हम आपको BSC Nursing का सिलेबस बताते है। 

  1. BSC Nursing 1st year syllabus
  • Physiology
  • Anatomy
  • Nutrition and Dietetics
  • Biochemistry
  1. BSC Nursing 2nd year syllabus
  • Psychiatric Nursing
  • Medical-Surgical Nursing
  • Operation Theatre Techniques
  • Health Education
  • Microbiology
  • Advanced Procedures
  1. BSC Nursing 3rd year syllabus
  • Nursing and Health Administration
  • Maternal and Child Health
  • Sociology and Social Medicine
  • Trends in Nursing and Professional Adjustment
  1. BSC Nursing 4th year syllabus
  • Midwifery and Obstetrics Nursing
  • Principles of Nursing Services, Administration, and Supervision
  • Introduction to Research and Statistics
  • English (or any other Foreign Language)

यह भी पढ़ें: D Pharma के बाद कौन सी नौकरी करें?

यह भी पढ़ें: GDA nursing course क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: ANM Course क्या है और कैसे करे?

BSC Nursing kya hai FAQ

BSC नर्सिंग क्या है ? 

Bsc Nursing यह एक प्रोफेशनल under graduate 4 साल का बैचलर डिग्री कोर्स है जिसमे 8 सेमिस्टर होते है।

BSC नर्सिंग करने के बाद क्या बन सकते है ? 

BSC नर्सिंग करने के बाद नर्स बन सकते है। 

नर्स का क्या काम होता है ?

नर्स का मुख्य काम हॉस्पिटल में मरीजों की देखभाल करने का होता है। सिर्फ इतना ही नही बल्कि nurses को डॉक्टर का और भी काम करना होता है, जैसे कि डॉक्टर आने तक मरीज की रिपोर्ट तैयार करना भी होता है। 

BSC Nursing की फीस कितनी होती है ?

BSC नर्सिंग की फीस 60 हज़ार रुपयों से लेकर 4 लाख रुपयों तक कि होती है। 

BSC nursing के लिए कौन सी entrance एग्जाम दे सकते है ?

BSC Nursing के लिए NEET,  AIIMS BSC Nursing entrance exam, ABVMU BSC Nursing entrance exam, UP BSC Nursing entrance exam दे सकते है। 

Conclusion – 

तो दोस्तो इस लेख में हमने आपको BSC Nursing Kya Hai इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि यह जानकारी आपको पसंद आयी होंगी। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। 

Leave a Comment