BUMS Course Details In Hindi – BUMS में करियर स्कोप है या नही

यदि आप Unani medicine और surgery के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सोच रहे हैं तो bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS) course आपके लिए perfect है। आज के समय में Unani चिकित्सा career का scope काफी बढ़ गया है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज यहां BUMS course (Bums course details hindi) के बारे में विस्तार से बताएँगे और साथ ही Bums course की eligibility criteria क्या है, Bums course के बाद career opportunities आदि के बारे में भी जानेंगे। तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं –

BUMS Course Details In Hindi (BUMS क्या है?)

Bachelor of Unani medicine and surgery एक प्रकार का medical course है। यह course भारत में सेंट्रल काउंसिल आफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इस course की अवधि लगभग 5.5 वर्ष की होती है। इन 5.5 वर्षों की अवधि के दौरान 4.5 वर्षों तक मुख्य पाठ्यक्रम की classes होती हैं और अंतिम के डेढ़ साल में internship कार्यक्रम चलाया जाता है। 

Bachelor of Unani medicine and surgery bums, under graduate degree course है जिसकी fees लगभग ₹50000 से लेकर ₹500000 तक के बीच होती है। इस course करने के बाद Unani consultant, therapist, medical assistant आदि जैसी job profile पर नौकरी करने के लिए आप apply कर सकते हैं। Unani चिकित्सा में प्राचीन प्रतिक्रियाओं का इस्तेमाल करके मरीज का इलाज किया जाता है। 

BUMS Full Form In Hindi (BUMS फुल फॉर्म)

BUMS का full form होता है “Bachelor of Unani Medicine and Surgery” । यदि हिंदी में इसका अनुवाद किया जाए तो होगा यूनानी काय चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक’। इस course को करने के उपरांत विभिन्न तकनीकी और प्राचीन तरीके से इलाज किया जाता है। इसमें मसाज, डायाफोरेसिस, लीचिंग, एक्सरसाइज आदि शामिल होते है।

BUMS course करने के लिए eligibility criteria 

Bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS)के course में admission लेने के लिए महत्वपूर्ण है कि आप सभी निर्धारित मानदंडों को पूरा करें। यदि आप eligible होंगे तो ही आपको इस course में admission दिया जाएगा। bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS) का course करने के लिए निम्नलिखित eligibility criteria निर्धारित किए गए हैं –

  • BUMS course में admission लेने के लिए students किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समांतर परीक्षा न्यूनतम 50% अंक के साथ पास किए हो।
  • 12वीं या समांतर परीक्षा में physics, chemistry, biology तथा अंग्रेजी मुख्य विषय रहे हो।
  • Students की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • BUMS course के लिए किसी अच्छे college में admission के लिए university या राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं।
  • 10वीं या 12वीं परीक्षा में उर्दू भाषा होने से BUMS course में अत्यधिक फायदा होता है।

BUMS course में admission कैसे लें? (BUMS course admission process) 

Bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS) के course में admission लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एक entrance exam से गुजरना होता है। किसी भी college, university में admission देने के लिए आपको सबसे पहले entrance exam clear करना होगा। bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS) course में admission के लिए राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तरीय परीक्षाएं होती हैं, जिसके बाद ranking के आधार पर ही आपको college दिया जाता है। 

  • BUMS के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा (NEET UG), राज्य स्तर (OJEE, TS EAMCET) आदि या फिर university स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए application form भरना होता है।
  • BUMS के लिए आयोजित entrance exam देने के बाद अगले state में councelling process होती है। जिसमें प्रत्येक प्रवेश परीक्षा merit list जारी करता है। और candidate councelling के लिए apply करता है।

BUMS course के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)

bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS)course के लिए admission, entrance exam के basis पर ही किया जाता है। bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS) के entrance exam की प्रवेश परीक्षा से आप निम्नलिखित परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं –

  • NEET UG
  • Assam CEE entrance test
  • Telangana TS EAMCET entrance test
  • AP EAMCET आंध्र प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
  • IPU CET (इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
  • BVP CET (भारती विद्यापीठ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)

BUMS course करने के बाद career options 

Bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS) के क्षेत्र में private तथा सरकारी दोनों ही jobs उपलब्ध है। हम graduation के बाद आसानी से अपनी practice जारी रख सकते हैं। अब चाहे तो हकीम बनकर ही अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं या फिर आप Unani sector में BUMS graduate के लिए रोजगार के बहुत से विकल्प होते हैं।

आप चाहें तो lUnani pharmascutical company या pharmacy company में भी  job कर सकते हैं और bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS)का course पूरा कर लेने के बाद आपके पास रोजगार के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं।

BUMS के बाद रोजगार के क्षेत्र कौन-कौन से हैं?

Bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS)का course पूर्ण हो जाने के बाद आपके समक्ष रोजगार के कई सारे विकल्प आ जाते हैं। यदि आपने BUMS का course कर लिया है तो आप निम्नलिखित क्षेत्रों में भी अपना career बना सकते हैं –

  • Government और private hospitals 
  • Pharmacy (फार्मेसी)
  • Pharmascutical company
  • Research lab (रिसर्च लैब)
  • Educational institute (एजुकेशनल इंस्टीट्यूट)
  • Personal clinic (पर्सनल क्लिनिक)
  • Life science industry (लाइफ साइंस इंडस्ट्री)
  • Health care community (हेल्थ केयर कम्युनिटी)
  • Unani charitable institute (यूनानी चैरिटेबल इंस्टीट्यूट)
  • Government job (गवर्नमेंट जॉब)

BUMS course करने के बाद job प्रोफाइल

bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS) का course पूरा हो जाने के बाद आप विभिन्न फिर मैं भी जो profile पर career बना सकते हैं। यह कुछ निम्नलिखित प्रकार से है –

  • हाकिम
  • फार्मासिस्ट (pharmascist)
  • Unani डिस्ट्रीब्यूटर (distributor)
  • प्रोफ़ेसर (professor)
  • ड्रग इंस्पेक्टर (drug inspector)
  • Unani कंसलटेंट (consultant)
  • थैरेपिस्ट (therapist)

BUMS Course Kitne Saal Ka Hai (BUMS कोर्स करने में कितना समय लगता है?) 

Bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS) का course करने की अवधि कुल 5.5 वर्षों की होती है। इन 5.5 वर्षों में से 4.5 वर्ष शुरुआती 4.5 वर्ष में candidates को syllabus के अंतर्गत theoritical तथा practical ज्ञान दिया जाता है। और अंतिम के 1 वर्ष में internship कार्यक्रम चलाया जाता है। 

क्या MBBS और BUMS समांतर है? 

Bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS)और MBBS का course एक दूसरे से independent है और आप इन दोनों को एक ही मत समझिए। यह दोनों course medical field से तो संबंध रखते हैं लेकिन एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न है। BUMS course करने के बाद आप Unani field से संबंधित क्षेत्र में job कर सकते हैं।

FAQ

BUMS  का full form क्या है ?

BUMS का full form है Bachelor of Unani Medicine and Surgery. 

BUMS course क्या होता है? 

BUMS एक प्रकार का medical course है। जिसे भारत में सेंट्रल काउंसिल आफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

BUMS course कितने वर्षों का होता है? 

BUMS course करने की कुल अवधि 5.5 वर्षों की होती है। 

निष्कर्ष 

आज के हमारे इस article में केवल इतना ही। आज के इस लेख में हमने आपके समक्ष bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS) course क्या है के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी। आशा करते हैं कि आपको यह article ‘Bums course details hindi’ अवश्य पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर भी अवश्य करेंगे.

यदि bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS)course से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment