CA बनने के लिए क्या पढ़े? कैसे बने? पूरी जानकारी – फीस, सैलरी, योग्यता

CA kaise bane: CA कोर्स कॉमर्स वर्ग के छात्रों के लिए काफी सम्मानित कोर्स है, क्योंकि कोई भी वित्तीय संबंधित कार्य तब तक पूरा नहीं होगा जब तक एक CA उस पर हस्ताक्षर नहीं कर देता। इसलिए अधिकांश छात्रों द्वारा CA कोर्स का चुनाव किया जाता है। 

इसके साथ ही यह कोर्स अपने आप में सबसे कम फीस के लिए भी काफी लोकप्रिय है। इसलिए इस कोर्स को माध्यम वर्गीय छात्र भी कर सकते हैं जो वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे हो।

अगर आप CA बनना चाहते हैं लेकिन नहीं जानते कि ca kaise bane? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि ca kaise bane? साथ ही हम CA course fees और CA Syllabus के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं- 

CA कौन होता है?

CA फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट (Charted Accountant) होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट व्यक्ति होता है जो किसी भी बिजनेस की वित्तीय स्थितियों का लेखा-जोखा रखता है। 

CA किसी भी तरह की कंपनी organization या बिजनेस की Financial accounting और Tax Management से संबंधित कार्य करता है। किसी भी कंपनी के Accounting या Taxation से संबंधित कार्य तभी पूरे होंगे जब एक CA किसी Company या Organization के बनाए गए फाइल पर Sign करेगा। इसलिए भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पदवी सबसे बड़ी मानी जाती है। 

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको CA कोर्स करने की जरूरत होती है। जिसके बाद ही आप CA बन सकते हैं। 

CA कोर्स क्या है?

CA कोर्स का फुल फॉर्म अकाउंटेंसी (Charted Accountancy) है। यह एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेट है, जिसे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (Institute of Charted Accountant of India) द्वारा दिया जाता है। 

यह कोर्स लगभग 5 वर्षों का है। जिसका उद्देश्य भारत में Accounting Industry में सही उम्मीदवारों की भर्ती करना है। यह कोर्स 4 भागों में विभाजित है – CA फाऊंडेशन, CA IPCC, आर्टिकलशिप और CA फाइनल। चारों भागों के बारे में हम आगे विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे। 

CA का काम क्या होता है?

जैसा कि हमने जाना एक चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनेंस से संबंधित सभी कार्य करते हैं, जोकि निम्नलिखित है। 

  • फाइनेंशियल ऑडिट करना।
  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना।
  • कंपनियां ऑर्गेनाइजेशन को सही फाइनेंसियल एडवाइस देना। 
  • कंपनी की बैलेंस शीट बनाना।
  • एकाउंटिंग रिकॉर्ड को मैनेज करना।
  • कंपनी के सभी फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स को देखने के बाद उस पर Sign करना। 

CA बनने के लिए योग्यता

CA कोर्स करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं नहीं रखी गई है परंतु कुछ योग्यताएं इस प्रकार है -: 

  • आपने मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं पास की हो।
  • 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 50% अंक होने आवश्यक है। 
  • ऐसे तो आप बारहवीं कक्षा के बाद ही CA course कोर्स कर सकते हैं, परंतु अगर आपने ग्रेजुएशन Complete कर लिया है और आपके ग्रेजुएशन में 55% से ऊपर के अंग है तो आप CA के डायरेक्ट सेकंड स्टेज में इंटरेस्ट ले सकते हैं। आपको पहले Exam पास करने की जरूरत नहीं होगी। 

चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने? । CA kaise bane?

Charted Accountant बनने के लिए आपको चार चरणों को पूरा करना पड़ता है। चलिए हम CA कोर्स डिटेल्स को विस्तार पूर्वक समझते हैं। 

  1. CA Foundation Course /CPT

तो यदि आप 12वीं के बाद से ही CA की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले CA फाउंडेशन की परीक्षा को पास करना होगा। 

इसके लिए सबसे पहले आपको ICAI Institute में एडमिशन लेने की जरूरत होगी। जैसे ही आप एडमिशन लेते हैं आपके पास CA फाउंडेशन कोर्स की सभी किताबें भेज दी जाती है। 

अब आप उन्हें किताबों से CA फाउंडेशन Exam की तैयारी कर सकते हैं। यह परीक्षा साल में दो बार होती है मई महीने में और नवंबर महीने में। 

  1. CA Intermediate कोर्स

अब यदि आप पहली बार में ही CPT परीक्षा क्लियर कर लेते हैं तो आपको Intermediate  जिसे हम IPCC भी कहते हैं Exam देने की जरूरत होती है। 

CA का यह IPCC Exam दो ग्रुप में बटा होता है दोनों ही ग्रुप में चार-चार पेपर होते हैं। आप चाहे तो दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ दे सकते हैं या मई में एक ग्रुप और नवंबर में अगले ग्रुप की परीक्षा दे सकते हैं। 

अगर आपने ग्रेजुएशन Complete कर लिया है और आपके 55% अंक हैं तो आप डायरेक्ट हीं CA के IPCC Exam में भाग ले सकते हैं। आपको फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा नहीं देनी होगी। जो भी छात्र यह भी जानना चाहते हैं कि B.com ke bad CA kaise bane या Graduation ke bad CA kaise bane तो वे Intermediate Exam दे सकते हैं। 

  1. Article ship

जो भी छात्र CA का Intermediate Exam क्लियर कर लेते हैं तो उन्हें सीए के अंतर्गत आर्टिकलशिप करना पड़ता है। इसे हम इंटर्नशिप भी कह सकते हैं। यह Article ship 15 सालों का होता है, जिसे करना जरूरी है। इस आर्टिकलशिप के अंतर्गत आपको CA से संबंधित जानकारियां और Practical Knowledge दिया जाता है। 

हम आपको यह भी बता दें कि Article ship के अंतर्गत आप जिस भी कंपनी में जाते हैं वह कंपनी आपको काम करने के लिए सैलरी भी देती है। अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग मात्रा में Salary Provide करती है। 

Article Ship join करने से पहले आपको IT और OT नामक कोर्स भी करना पड़ता है जो कि 15 दिन का होता है। 

  1. CA Final

आर्टिकलशिप करते-करते आपको अपने CA फाइनल परीक्षा की तैयारी भी करनी पड़ती है। यह परीक्षा आर्टिकलशिप पूरी होने के 6 महीने पहले ही होती है। हालांकि छात्र यह परीक्षा बाद में भी दे सकते हैं।

CA फाइनल के लिए भी आपको Institute में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, जिसकी अलग से फीस लगती है। साथ ही आपको CA फाइनल के लिए किताबें भी भेज दी जाती है। Intermediate परीक्षा की तरह से अभी तो ग्रुप में बटा होता है। जिसमें आप दोनों ग्रुप की परीक्षाएं साथ में दे सकते हैं या अलग-अलग भी दे सकते हैं। 

यदि आपसे यह फाइनल परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं और एक Reupdated company में आपकी अच्छी जॉब भी लग जाती है। इसके अलावा आप अपना खुद का CA फर्म भी खोल सकते हैं। 

CA में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

चलिए अब हम CA के सभी परीक्षाओं के सिलेबस को जान लेते हैं और समझते हैं की ca बनने के लिए क्या पढ़े

CA बनने के लिए आपको CPT, IPCC और CA Finals के विभिन्न विषयों जैसे कि एकाउंटिंग, टैक्सेशन, कॉरपोरेट लॉ और ऑडिटिंग में मास्टरी प्राप्त करनी होगी। साथ ही अनुभव भी बहुत मायने रखता है, इसलिए आपको अर्टिकलशिप के दौरान व्यावासिक क्षेत्र में काम करना होगा। आप CA Course Syllabus नीचे दिए गए टेबल से समझ सकते हैं। 

CA Foundation

इस परीक्षा में कुल 4 सब्जेक्ट होते हैं। सभी सब्जेक्ट की परीक्षाएं अलग-अलग दिन होती है जिसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। आपको सभी सब्जेक्ट में पास होने के लिए कम से कम 40 नंबर की आवश्यकता होती है। और सभी विषयों को मिलाकर आप को कम से कम 50% अंक लाना जरूरी होता है।

पेपर 1प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेज ऑफ़ एकाउंटिंग100 अंक
पेपर 2 (A)बिज़नेस मैथेमेटिक्स60 अंक
पेपर 2(B)स्टेटिस्टिक्स40 अंक
पेपर 3(A)मर्केंटाइल लॉ60 अंक
पेपर 3(B)जनरल इंग्लिश40 अंक
पेपर 4बिज़नेस इकोनॉमिक्स60 अंक
पेपर 4(B)बिज़नेस एंड कमर्शियल नॉलेज40 अंक

CA Intermediate Examination

फाउंडेशन कोर्स को पास करने के बाद जब आप Intermediate  एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपके पास कुल 8 किताबें भेजी जाती हैं। क्योंकि इसमें कुल 8 सब्जेक्ट होते हैं।

जिस प्रकार फाउंडेशन Exam में सभी विषयों में 40% अंक लाना आवश्यक है उसी प्रकार Intermediate  के बीच सभी विषयों में 40% अंक लाना आवश्यक है और सभी विषयों को मिलाकर कम से कम 50% अंक होने चाहिए। 

Group 1

पेपर 1एकाउंटिंग100 अंक
पेपर 2कॉर्पोरेट लॉ और अन्य लॉ100 अंक
पार्ट Iकंपनी लॉ60 अंक
पार्ट IIअन्य लॉ40 अंक
पेपर 3कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग100 अंक 
पेपर 4टैक्सेशन100 अंक
सेक्शन Aइनकम टैक्स लॉ60 अंक
सेक्शन Bइनडायरेक्ट टैक्स40 अंक

Group 2 

पेपर 5एडवांस्ड एकाउंटिंग100 अंक
पेपर 6ऑडिटिंग और आश्वाशन100 अंक 
पेपर 7एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट100 अंक
सेक्शन Aएंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स50 अंक
सेक्शन Bस्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट50 अंक
पेपर 8फाइनेंसियल मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस100 अंक
सेक्शन Aफाइनेंसियल मैनेजमेंट60 अंक
सेक्शन Bइकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस40 अंक

CA Final Examination

CA फाइनल कोर्स के लिए आप आर्टिकलशिप के 2 साल पूरे हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि आप एक बार CA फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो वह कम से कम 5 सालों के लिए हो जाता है। यानी कि अगर आप एक बार में CA फाइनल का Exam पास नहीं कर पाते तो आप दोबारा भी पेपर दे सकते हैं। 

इस Exam में भी कुल 8 विषय होते हैं और सभी विषयों में आपको 40% अंक लाना आवश्यक है। परंतु सभी विषयों को मिलाकर आप के कुल 50% अंक होने चाहिए। 

Group 1

पेपर 1फाइनेंसियल रिपोर्टिंग
पेपर 2स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट
पेपर 3एडवांस्ड ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्स
पेपर 4कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉ
पेपर 5एडवांस्ड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
पेपर 6इनफार्मेशन सिस्टम कण्ट्रोल एंड ऑडिट
पेपर 7डायरेक्ट टैक्स लॉ
पेपर 8इनडायरेक्ट टैक्स लॉ

Group 2

स्ट्रेटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट एंड परफॉरमेंस मूल्यांकन
डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन
इनडायरेक्ट टैक्स लॉ
Optional Subject – 
रिस्क मैनेजमेंट
फाइनेंशियल सर्विस एंड कैपिटल मार्केट
इंटरनेशनल टैक्सेशन
इकोनॉमिक्स लॉ
ग्लोबल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टैण्डर्ड
मल्टीडिसिप्लिनरी केस स्टडी

CA course fees कितनी है?

CA जोकि अपने सबसे कम फीस के लिए काफी लोकप्रिय है उसकी फीस पूरी मिलाकर ₹49600 है। अगर आप अलग से पढ़ने के लिए कोचिंग करते हैं तो उसकी फीस आपको अलग देनी होगी। 

इसीलिए हम आपको यह भी बता दें कि अलग-अलग परीक्षाओं में CA ki fees कितनी होती है? CA फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको केवल ₹9600 देने पड़ते हैं। CA Intermediate के लिए आपको ₹18000 और CA फाइनल के लिए आपको ₹22000 देने पड़ते हैं। तो इस प्रकार आपका केवल ₹49600 में ही पूरे CA Complete हो जाता है।

Intermediate करने के बाद जब आप IT और OT कोर्स करते हैं तो उसकी फीस भी अलग से चार्ज की जाती है। और इस कोर्स की फीस ₹10000 तक हो सकती है।

CA की सैलेरी कितनी होती है?

अगर आपसे यह की सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता देंगे या आपके Skills और Experience पर निर्भर करता है। क्योंकि कई बार लोग CA तो बन जाते हैं परंतु उनमें काम करने का Skills नहीं रहता जिसके कारण वे अच्छी सैलरी प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

परंतु अगर आप में अच्छी Skills है तो आप सो ₹70 हजार से ₹80 हजार रुपए महीने आसानी से कमा सकते हैं। यानी कि एक CA भारत में ₹6 लाख से लेकर ₹30 लाख तक की सालाना वेतन प्राप्त कर सकता है। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

CA की पढ़ाई में कितना खर्चा आता है?

CA की पढ़ाई में आपको बहुत ही कम फीस देनी पड़ती है। लगभग तीनों परीक्षाओं का रजिस्ट्रेशन फीस केवल ₹49600 है।

CA का कोर्स कितने साल का होता है?

CA का कोर्स 4.5 साल से 5 साल का होता है। परंतु वहीं अगर B.com के बाद कोई CA में डायरेक्ट एंट्री लेता है तो उनके लिए यह कोर्स केवल 3 साल का हो जाता है।

CA की तैयारी कब से शुरू करें? 

जैसे ही आप 12वीं परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद से ही आप CA की तैयारी करना शुरू कर सकते हैं। 

CA बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

अगर आप आगे चलकर CA करना चाहते हैं तो आपको 12वीं में ही कॉमर्स स्ट्रीम चुन लेनी चाहिए क्योंकि आपको इसका काफी फायदा मिलता है। 

12वीं के बाद CA पूरा करने में कितने साल लगते हैं?

अगर आप सभी परीक्षा केवल एक ही बार में पास कर लेते हैं तो आपको CA पूरा करने में केवल साढे 4 साल लगेंगे। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि ca kaise bane? आप 12वीं के बाद और ग्रेजुएशन के बाद आसानी से CA कोर्स कर सकते हैं। यदि आप CA कोर्स से संबंधित कोई अन्य जानकारियां पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment