CCC Course क्या है? CCC Course करने के फायदे, फीस, सिलेबस

आज के समय में नौकरी करने के लिए Computer की आवश्यकता को तो हम बखूबी समझते हैं। ऐसे में काफी महत्वपूर्ण है, कि नौकरी पाने के उम्मीदवारों को Computer का संपूर्ण ज्ञान हो। Computer का ही एक Course है Computer Course Certificate जिसे हम CCC के नाम से भी जानते हैं।

आज के इस article में हम आपको CCC Course के बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आप CCC Course क्या है, तथा CCC करने के फायदे क्या है (CCC karne ke fayde) इत्यादि सवालों का जवाब जान जाएंगे। आइए शुरू करते हैं। 

CCC Course क्या है (CCC Course in Hindi)

CCC एक प्रकार का Computer Course है। यह Course सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और भारत में सरकारी नौकरी पाने में सहायता करता है। इस Course में Computer की basic knowledge के अलावा power point , typing व Computer संबंधित विषयों पर विस्तार से पढ़ाया जाता है। 

 है परंतु आज के समय में ऐसे कई सारे online platform भी है जहां पर आप यह Course कर सकते हैं। NIELIT और भी कई तरह की Computer Course करवाए जाते हैं जैसे कि ACC, BCC, CCC, CCC+, A level course, B level  Course आदि।

CCC का full form क्या होता है (CCC Full Form In Hindi)

CCC का Full form होता है computer course certificate। इस Course के माध्यम से छात्रों को information technology तथा Computer का basic ज्ञान दिया जाता है. इस Course का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच digital learning करना है।

CCC Course की Fees कितनी है (CCC Course Fees)

Computer Course Certificate प्राप्त करने के लिए examination fees ₹500 होती है. हालांकि इस fees के साथ service tax भी देना पड़ता है जिसके बाद candidate को लगभग ₹590 का भुगतान करना पड़ता है। आप चाहे तो सिर्फ यह exam देकर भी CCC Certificate प्राप्त कर सकते हैं। 

लेकिन अगर आप regular college join करके यह Course करना चाहते हैं तो आपको college की tuition fees के साथ-साथ exam fees का भुगतान भी करना पड़ेगा। CCC Course करने के लिए tuition fees लगभग ₹1000 से लेकर ₹3000 तक होती है।

CCC कोर्स कहाँ से करें (CCC Course Kaha Se Kare)

आज के समय में कोई भी Course करने के लिए युवाओं के बीच online learning platform भी तेजी से popular हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि offline रहकर Course किया जाए या फिर online यह Course किया जाए?

लेकिन अगर आप यह Course किसी institute द्वारा करना चाहते हैं तो आपको registration process admit card और project work इत्यादि की फिकर नहीं होगी। क्योंकि यह सभी कार्य college द्वारा किया जाता है। इसमें आपको केवल admit card download करके exam देना होता है। आप अपने institute का चयन करते वक्त ध्यान रखें कि वह NIELIT से मान्यता प्राप्त हो। 

CCC करने की योग्यता (CCC Course Eligibility Criteria) 

CCC Course की सबसे अच्छी और महत्वपूर्ण बात यह है कि इस में admission लेने के लिए किसी भी प्रकार का eligibility criteria निर्धारित नहीं किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस Course को कर सकता है इसके लिए किसी खास योग्यता का होना अनिवार्य नहीं है। व्यक्ति 10वीं या 12वीं पास करने के बाद सीधा यह Course कर सकता है। 

यह Course करने के लिए व्यक्ति की पिछली education qualification मायने नहीं रखती। यहां तक कि इस Course में admission लेने के लिए न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु का भी मानदंड नहीं है। किसी भी वर्ग और आयु के व्यक्ति इस Course को कर सकते हैं।

CCC कोर्स कैसे करें (CCC Course Kaise Kare)?

CCC का Course करने के लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं – online तथा offline चाहे आप online आवेदन करें या फिर offline पढ़ाई करें, आपको इस Course में सफल होने के लिए exam पास करना होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको इस की official website student.nielit.gov.in पर जाना होगा और परीक्षा के लिए registration form भरना होगा। 

आवेदन करने के बाद आपको ₹590 fees payment करना होगा। registration नंबर मिले कि पश्चाताप admit card download कर सकते हैं। आपने admit card में आपको अपनी परीक्षा की तिथि तथा centre number इत्यादि की जानकारी मिल जाएगी। 

परीक्षा में पास हो जाने के बाद आप उसी website पर जाकर अपने CCC Certificate Course का Certificate download कर सकते हैं। यदि आप किसी institute में पढ़कर परीक्षा दे रहे हैं तो आप उसी संस्थान से अपना Certificate ग्रहण कर सकते हैं। 

CCC मे कितने नंबर से Pass होते हैं?

CCC का exam paper कुल 100 नंबरों का होता है जिसमें उम्मीदवारों को पास होने के लिए न्यूनतम 50% अंक लाने होते हैं इसके बाद आपके प्राप्तांक के आधार पर grading की जाती है जो कि कुछ इस प्रकार है –

50-54 के लिए D

55-64 के लिए C

65-74 के लिए B

75-84 के लिए A

85-100 के लिए S

CCC Course Syllabus in Hindi (CCC में कौन-कौन से subject होते हैं)

CCC के Course में मुख्य रूप से निम्नलिखित subject होते हैं जोकि हर साल बदल दिए जाते हैं। यदि आप और गहराई से इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो एनआईआईटी की website पर अवश्य visit करें –

  • Introduction to computer 
  • Introduction to GUI based operating system
  • Elements of word processing
  • Spreadsheet
  • Computer communication and internet
  • www and web browser
  • Communication and collaboration
  • Making small presentation

CCC Course कितने दिनों का होता है(CCC Course Kitne Month Ka hai)

CCC का Course कुल तीन महीनों का होता है जिसमें Course की अवधि के कुल 80 घंटे होते हैं। Theory 25 घंटे, practical 50 घंटे और tutorial 5 घंटे शामिल किया गया है। 

CCC Karne Ke Fayde (CCC Course के फायदे)

CCC का Course करने के कई अनगिनत फायदे हैं जिनके बारे में हम नीचे चर्चा करने वाले हैं। जैसे कि –

  • जिस job में appear होने के लिए Computer का ज्ञान अनिवार्य है यह Course वहां पर मान्य होता है।
  • कई सारी job post जैसे कि bank clerk, bank PO, post office में नौकरी के समय Computer Course Certificate की जरूरत होती है, वहां पर CCC Course को मान्यता दी जाती है। इसके अलावा आप SSC के लिए भी Eligible हो जाते हैं।
  • यह Course करके आप ना केवल Computer की basic knowledge बल्कि typing, power point, आदि पर काम करने का ज्ञान भी प्राप्त कर लेते हैं। 

FAQ 

CCC Course diploma है या degree?

CCC ना ही diploma Course है और ना ही degree बल्कि यह एक प्रकार का Certificate Course है, जिसके माध्यम से Computer की basic knowledge बढ़ाने पर जोर दिया जाता है। 

CCC कोर्स कहाँ से करें? 

CCC कोर्स आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आप कर सकते हैं। 

CCC कोर्स का फुल फॉर्म क्या होता है?

CCC कोर्स का फुल फॉर्म है Computer Course Certificate.

CCC कोर्स किसके द्वारा करवाया जाता है? 

CCC Course मुख्य रूप से NIELIT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) द्वारा करवाया जाता है।

निष्कर्ष 

आज का हमारा यह article इन पर समाप्त होता है। आज के इस article में हमने आपको बताया कि CCC का Course क्या होता है तथा इस कोर्स को करने के क्या फायदे हैं (CCC karne ke fayde)  यदि आपको यह article पसंद आया है तो इसे share करना बिल्कुल भी ना भूले। साथ ही साथ आप हमें comment section में अवश्य बताएं कि आपको यह article कैसा लगा। 

Leave a Comment