CMA Course Details In Hindi :- दोस्तों आज का यह लेख उन सारे स्टूडेंटों के लिए बहुत खास होने वाला है जो 12th के बाद अपना एक अच्छा करियर बनाने के विषय में सोच रहे है। आज के इस लेख में आपको हम cma course के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। cma course उन स्टूडेंटों के लिए है जो अपना करियर फाइनेंस मैनेजमेंट अथवा एकाउंटिंग मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनाना चाहते है।
अगर आप भी CMA Course करके फाइनेंस मैनेजमेंट के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है और आपको CMA Course के बारे में पता नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि इस लेख में बताये गए CMA Course in India की जानकारी पढ़कर आपको सारी बातें समझ में आ जाएगी।
CMA Course kya hai – CMA Course Details In Hindi
सीएमए एक प्रकार का डिग्री कोर्स है जो 12th के बाद किया जाता है। इस कोर्स में बच्चो को फाइनेंस मैनेजमेंट अथवा एकाउंटिंग मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है। सीएमए कोर्स को पूरा करने में लगभग 3 से 4 साल का समय लग ही जाता है।
सीएमए कोर्स को तीन भागों में बाटा गया है यह तीन प्रकार CMA Foundation,CMA Intermediate और CMA Finals है। सबसे पहले आपको CMA foundation में admission लेना होगा जब आप इसे पास कर जाते है तो आपका admission CMA intermediate में होगा और इनके बाद आपका admission CMA finals में होगा।
CMA Full Form – CMA का Full Form क्या होता है
CMA Course Full Form :- आइए जानते है सीएमए का विस्तार रूप क्या होता है।
C – Cost
M – Management
A – Accountant
CMA का Full Form हिंदी में क्या होता है?
CMA को हिंदी में लागत प्रबंधन लेखाकार कहा जाता है।
CMA Course Duration details in Hindi
CMA एक प्रकार का डिग्री कोर्स होता जिसे पूरा करने में स्टूडेंटों को 3 से 4 साल का समय लग जाता है। CMA Course को तीन भागो में बता गया है प्रत्येक पार्ट को पूरा करने में अलग अलग समय लगता है। आइए विस्तार पूर्वक जानते है –
CMA Course का पार्ट | समय |
सीएमए फाउंडेशन | 8 महीने |
सीएमए इंटरमीडिएट | 10महीने |
सीएमए फाइनल | 18 महीने |
CMA Course Subject Details – सीएमए कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते है
जैसा की आप जानते है की CMA Course को तीन भागों में विभाजित किया गया है और हर एक भाग में अलग अलग सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है। आइए जानते है CMA Course में स्टूडेंट को क्या क्या पढ़ाया जाता है।
CMA Foundation – सीएमए फाउंडेशन में 4 विषयों को पढ़ाया जाता है और प्रत्येक पेपर 100 अंक के होते है मतलब की CMA foundation में कुल 400 अंक का एग्जाम होता है। आइए जानते है CMA foundation में कौन कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है।
- Economics and Management
- Accounting
- Law and Ethics
- Mathematics and Statistics
CMA intermediate:- सीएमए इंटरमीडिएट में कुल 8 पेपर पढ़ने होते है लकिन सीएमए इंटरमीडिएट में विषयों को 2 ग्रुप में बाटा जाता है। आइए जानते है CMA intermediate के सब्जेक्ट के बारे में
ग्रुप – 1
- Finance Accounting
- Law and Ethics
- Direct Tax
- Costing
ग्रुप – 2
- Operation Management and Statistics Management
- Costing and FM
- Indirect Tax
- Company Account and Audit
CMA finals:- सीएमए फाइनल में भी कुल 8 सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है। चलिए जानते है CMA finals में क्या पढ़ाया जाता है।
ग्रुप – 3
- Corporate law and Compliance
- Statistics Finance Management
- Statistics Cost Management
- Direct Tax
ग्रुप – 4
- Corporate Financial Reporting
- Indirect Tax
- Cost and Management Audit
- Statistics Performance Management and Business valuation
CMA कोर्स के लिए जरूरी योग्यता – CMA Course Eligibility
आइए अब हम यह जान लेते है, की CMA कोर्स के लिए आपको किस योग्यता की आवश्यकता पड़ेगी। जिससे आप CMA फाउंडेशन में नामांकन करा सकते है। आप इस कोर्स को बारवी या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है।
- CMA कोर्स के लिए छात्रों को 10+2 पास होना आवश्यक है।
- “The Institute of cost management of India” में CMA के एडमिशन के लिए दो बार परीक्षा आयोजित कराता है।
- इस कोर्स को करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
- CMA फाउंडेशन में 10वीं के बाद भी आप रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
- CMA फाउंडेशन परीक्षा में सामिल होने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना परेगा।
- जो छात्र CMA फाइनल परीक्षा में सामिल होना चाहते है उन छात्रों को CMA इंटरमीडिएट परीक्षा पास करनी होगी।
CMA कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज – Document for CMA Course
CMA कोर्स के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज जिससे आप CMA कोर्स में प्रवेश कर सकते है।
CMA फाउंडेशन कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 10+2 की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एक सिग्नेचर का नमूना
CMA इंटरमीडिएट कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
- CMA फाउंडेशन पास मार्कशीट/सर्टिफिकेट
- बैचलर डिग्री सर्टिफिकेट (उपलब्ध हो तब)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एक सिग्नेचर का नमूना
CMA फाइनल कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
- CMA इंटरमीडिएट पास (ग्रुप–1 और ग्रुप–2) मार्कशीट/सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एक सिग्नेचर का नमूना
CMA कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करे – How to apply for CMA Course In Hindi
स्टूडेंट्स ऑनलाइन मोड के माध्यम से CMA कोर्स के लिए नामांकन कर सकते हैं। इस कोर्स में पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन किया जाना आवश्यक है:
- इंस्टीट्यूट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और CMA पंजीकरण प्रक्रिया पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक जानकारी को भरें और फिर सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करे।
- पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन payment system के माध्यम से course शुल्क को भुगतान करें
- भविष्य में उपयोग करने के लिए आवेदन पत्र अवश्य प्रिंट कर ले।
इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल करके आप CMA कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है।
Fees for CMA Course
CMA कोर्स को तीन भागों में बांटा गया है। और इन तीनों कोर्सेज की फीस अलग–अलग है। साथ में CMA इंस्टीट्यूट आपको इंटर में एडमिशन के लिए आपको इंस्टालमेंट की भी सुविधा प्रदान करती है। जिसके कारण अगर आप इंटर की फीस एक साथ नहीं भर पा रहे हो, तो आप इसे दो किस्तों में चुका सकते है।
CMA फाउंडेशन की फीस– 6,000/–
CMA इंटरमीडिएट की फीस– 22,000/–
CMA फाइनल का फीस– 25,000/–
Career Scope After CMA Course
CMA कोर्स करने के बाद आपके करियर में बहुत से अवसरों के द्वार खुल जाते है। यह आपको एक टॉप लेवल मैनेजमेंट नौकरी दिला सकता है। जिससे आपका सुनहरा भविष्य खुल जाता है। और आपको एक अच्छी खासी नौकरी मिल जाती है।
- यहां पर कुछ कैरियर ऑपर्चुनिटी हैं जिन्हें आप CMA पूरा करने के बाद कर सकते हैं:
- Finance Manager
- Financial Analyst
- Chief Financial Officer
- Financial Controller
- Corporate Controller
- Chief Investment Officer
- Cost Accountant
Job after CMA Course
CMA कोर्स भारत में सबसे सम्मानित कोर्स में से एक है। यह भारत और विदेशों दोनों में फाइनेंस के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसरों के रास्ते खोलता है। यह top-level management नौकरियों को प्राप्त करने की उच्च संभावना की ओर ले जाता है जो आपको अपने करियर में आगे बढ़ा सकता है। CMA कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटिंग के क्षेत्र में उच्च स्तर की विशेषज्ञता प्रदर्शित करते हैं। इसलिए, CMA डिग्री वाले छात्रों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा नौकरियों के लिए उनकी अत्यधिक मांग की जाती है।
Salary After CMA Course
भारत में एक फ्रेशर CMA के लिए औसत वेतन 7 लाख रुपये प्रति वर्ष है। हालाँकि, यह संख्या आपके कौशल के आधार पर 20 लाख रुपये तक भी जा सकती है। अनुभव और विकसित कौशल के साथ, सीएमए के लिए कमाई पर कोई रोक नहीं है। आप CMA डिग्री के सहायता से बहुत पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सही एक्सपीरियंस और स्किल्स की जरूरत है।
FAQ
CMA कितने साल का कोर्स है?
CMA 3 से 4 साल का कोर्स होता है।
CMA का मतलब क्या होता है?
CMA का मतलब लागत प्रबंधन लेखाकार होता है।
CMA कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?
CMA कोर्स में फाइनेंस मैनेजमेंट अथवा एकाउंटिंग मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है।
CMA कोर्स का विस्तार रूप क्या होता है?
Cost Management Accountant
निष्कर्ष :-
दोस्तों यह लेख CMA Course In Hindi के बारे में था। मुझे पूरा उम्मीद है की CMA Course Information In Hindi पर आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। मै आशा करता हु की आपके मन में CMA Course से जुड़े उठ रहे सभी प्रश्नो का उत्तर आपको चूका है। कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।