CMS & Ed Course Details Hindi | कोर्स की फीस व CMS Ed करने के फायदे

जिन लोगों ने 12वीं बायोलॉजी विषय से की है और भविष्य में आगे पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम यहाँ CMS & Ed course (CMS & Ed course details Hindi) के बारे बात करेंगे। CMS & Ed Course क्या है, CMS & Ed Course करने की योग्यता तथा परीक्षा सिलेबस क्या है आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं–

CMS & Ed Course क्या है?

CMS & Ed Course Medical field में एक Diploma Course है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तथा Supreme Court द्वारा मान्यता प्राप्त है। CMS & Ed का full form होता है Community medical service and essential drugs जिसका यदि हिंदी में अनुवाद करेंगे तो होगा संचार चिकित्सा सेवा और आवश्यक दवा।

यह कोर्स कर लेने के बाद व्यक्ति एलोपैथी मेडिसिन की प्रैक्टिस शुरू कर सकता है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को एलोपैथिक दवाइयों का प्रयोग करना तथा एलोपैथी द्वारा विभिन्न बीमारियों का इलाज करना सिखाया जाता है। आज के समय में कई सारे colleges और universities CMS & Ed Course उपलब्ध कराते हैं। 

CMS & Ed Course करने के लिए योग्यता

यदि आप CMS & Ed का Course करना चाहते हैं तो आपको इसके eligibility criteria के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। यदि आप eligible होंगे तो ही आप इस Course में admission ले पाएंगे। CMS & Ed Course करने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

  • CMS & Ed करने के लिए पास होना अनिवार्य है। यदि आपने अपनी 12वीं biology subject से साथ पास की है तो आपको अधिक फायदा होगा।
  • यदि आपने पहले ही अन्य प्रकार की degree कर रखी है या फिर आप medical professional degree धारक है और एलोपैथिक medicine की practice करना चाहते हैं तो भी आप यह Course कर सकते हैं।
  • इस Course की खास बात यह है कि यह Course करने के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है। आप CMS & Ed का Course करके ग्रामीण क्षेत्र में clinic खोल सकते हैं और अपने career की शुरुआत कर सकते हैं।

CMS & Ed course fees in Hindi Course फीस

CMS & Ed की fees बात पर निर्भर करती है कि आपके subject का combination क्या है तथा आप कौन से college से CMS & Ed का Course करना चाहते हैं। आप यह Course regular basis या फिर distance learning के जरिए कर सकते हैं। यदि आप distance learning से CMS & Ed का Course करते हैं तो उसमें आपको लगभग ₹40000 से लेकर ₹60000 तक का खर्चा आ सकता है।

वहीं दूसरी तरफ यदि आप college में admission लेकर regular basis पर Course करना चाहते हैं तो इसमें लगभग 100000 से लेकर ₹200000 तक का खर्चा आ सकता है। यह पूरी तरह से आपके subject combination और college पर depend करता है।

CMS & Ed Course में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं, CMS & Ed Course का syllabus 

Regular basis पर यह course 2 सालों में पूरा होता हैं। इसे first year और second year में विभाजित किया गया है। हालाकि distance learning में यह course 3 semester का हो जाता है मगर इसके subjects में कुछ बदलाव नहीं आता। इसमें निम्नलिखित्त subjects पढ़ाए जाते हैं –

First year में निम्नालिखित subjects पढ़ाए जाते हैं –

  • Anatomy (एनाटॉमी)
  • Physiology (फिजियोलॉजी)
  • Pathology (पैथोलॉजी)
  • Health and hygiene (हेल्थ एंड हाइजीन)
  • Pharmacology (फार्मोकोलॉजी)

Second year में निम्नालिखित subjects पढ़ाए जाते हैं –

  • Medical jurisprudence (मेडिकल जूरिप्रूडेंस)
  • Obstetrics & Gynaecology
  • Practice of medicine (प्रेक्टिस ऑफ मेडिसिन)
  • Primary health care (प्राइमरी हेल्थ केयर)

इन विषयों के साथ यह CMS & Ed course 2 वर्षो में पूरा किया जाता है। इसके अलावा इस course में internship भी शमिल होती है। Course के दोरान विभिन्न बीमारियों के बारे में पढ़ाया जाता है तथा एलोपैथी द्वारा इसका इलाज भी सिखाया जाता है।

CMS & Ed Course की अवधि

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि, कोर्स को करने में कितना समय लगता है? इस course की duration regular college तथा distance learning पर निर्भर करती है। Distance learning के माध्यम से यह course करने पर यह कोर्स 18 महीने में पूरा हो जाता है। लेकिन अगर आप इंस्टिट्यूट से रेगुलर बेसिस पर CMS & Ed कोर्स कर रहे हैं तो यह 2 वर्ष में पूरा होता है। इस duration में internship program भी शामिल होता है। internship के दौरान आप ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों का इलाज करते हैं।

CMS & Ed Course में प्रवेश प्रक्रिया

CMS & Ed Course में एक निश्चित प्रक्रिया अनुसरण की जाती है। जो विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना होता है:

  1. आवेदन पत्र: सबसे पहली बात, विद्यार्थी को आवेदन पत्र भरना होता है। यह आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड या ऑफलाइन मोड दोनों में उपलब्ध होता है। विद्यार्थी को आवश्यक जानकारी और विवरण भरकर इसे संस्थान को प्रेषित करना होता है।
  2. शैक्षिक प्रमाणपत्र: आवेदन पत्र के साथ विद्यार्थी को अपने पूर्व के शैक्षिक प्रमाणपत्र भी संलग्न करना होता है, जैसे कि 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आदि।
  3. प्रवेश परीक्षा: कुछ संस्थान CMS & Ed Course में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को ही कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।
  4. साक्षात्कार और समूह चर्चा: कुछ संस्थान विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार और समूह चर्चा के माध्यम से भी करते हैं। यह उनके ज्ञान और रुचि का मूल्यांकन करने के लिए होता है।
  5. फीस जमा कराना: प्रवेश प्रक्रिया के आखिरी चरण में, विद्यार्थी को निर्धारित फीस को जमा कराना होता है।

आवश्यक है कि जो विद्यार्थी CMS & Ed Course में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे उपरोक्त प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और इसे अनुसरण करें। इससे उन्हें प्रवेश प्रक्रिया में कोई अड़चन नहीं आएगी।

CMS & Ed Course करने के साथ कौन से अन्य Course कर सकते हैं?

CMS & Ed कोर्स को करने के साथ ही आप अन्य कोर्स भी कर सकते हैं। लेकिन यह तब ही संभव है जब आप CMS & Ed Course, distance learning से कर रहे हों। लेकिन अगर आप regular college द्वारा यह course कर रहे हैं तो इसके साथ अन्य कोर्स नहीं कर सकते। आप दो course करने के लिए eligible नहीं होते। 

CMS & Ed Course करने से पहले की सावधानियां

यदि आपने CMS & Ed Course करने का सोच रहे तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –

सबसे पहले आप जिस भी college से CMS & Ed Course करने जा रहे हैं उस college की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। खास तौर पर इस बात की पुष्टि करें कि वह कॉलेज PCI (पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा आवश्य मान्यता प्राप्त हो।

आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की college में अच्छे teachers उपलब्ध हों। अच्छे teachers द्वारा ही आपको CMS & Ed कोर्स के दौरान बेहतर full knowledge मिल पाएगी। तभी आप इस field में अच्छा career बना पायेंगे। 

CMS & Ed Course संस्थानों की सूची

जब बात CMS & Ed Course की होती है, तो भारत भर में कई प्रतिष्ठित संस्थान हैं जहां इस कोर्स की प्रशिक्षण प्रदान की जाती है। चलिए, हम कुछ प्रमुख संस्थानों के बारे में जानते हैं:

  1. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली: दिल्ली के इस संस्थान में CMS & Ed Course की प्रशिक्षण के लिए आधुनिक सुविधाएँ और यथासंभव प्रशिक्षण प्रदान की जाती है।
  2. आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई: मुंबई के इस संस्थान में भी CMS & Ed Course पर समर्थन और शिक्षा की प्रदान की जाती है, जिससे विद्यार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण मिलता है।
  3. भारतीय मेडिकल एसोसिएशन, कोलकाता: कोलकाता के इस संस्थान में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान के साथ-साथ थियोरेटिकल ज्ञान भी प्रदान किया जाता है।
  4. साउथ एशिया मेडिकल इंस्टीट्यूट, हैदराबाद: इस संस्थान में विद्यार्थियों को CMS & Ed Course के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाता है, ताकि वे मेडिकल फील्ड में अधिक से अधिक सफलता प्राप्त कर सकें।

यहां पर सिर्फ कुछ प्रमुख संस्थानों का उल्लेख किया गया है। भारत में और भी अनेक संस्थान हैं जो CMS & Ed Course प्रदान करते हैं। अगर आप इस कोर्स को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको उपयुक्त संस्थान चुनने के लिए अधिक अन्वेषण करना चाहिए।

CMS & Ed Course के बाद क्या करें?

CMS & Ed course करने के बाद सबसे पहले आप अपने area के CMHO (चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफीसर) के पास diploma certificate verify आवश्य कराएं। Registration करवाने के बाद आपको registration number प्राप्त होगा। 

इसके बाद आप ग्रामीण क्षेत्र में प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर खोलने के लिए eligible हो जाते हैं और अपनी practice जारी रख सकते है। इसके अंतर्गत आपको ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की सामान्य बीमारियों का इलाज आदि की अनुमति मिल जाती है। परंतु आप इलाज के लिए WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा निर्धारित दवाइयों का ही उपयोग कर सकते हैं। 

ध्यान रहे कि इससे आपको केवल कुछ निर्धारित दवाइयों के उपयोग का लाइसेंस मिलता है। और आप इस course के बाद आप बिना अनुमति हॉस्पिटल, नर्सिंग होम या फिर मेडिकल शॉप आदि नहीं खोल सकते। 

FAQ

1 . CMS & Ed का full form क्या है? 

Ans – CMS & Ed का full form होता है Community medical service and essential drugs.

2 . CMS & Ed Course की अवधि क्या है? 

Ans – Distance learning के माध्यम से यह course करने पर यह कोर्स 18 महीने और रेगुलर बेसिस में पूरे 2 साल का समय लगता है। 

3 . CMS & Ed Course क्या है? 

Ans – यह medical field में एक diploma Course है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा supreme court द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह Course कर लेने के बाद व्यक्ति एलोपैथी medicine की practice शुरू कर सकता है। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का हमारा यह Article ‘CMS & Ed course details hindi’ यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं कि अब आप जान गए होंगे की CMS & Ed Course क्या है। यदि आप एलोपैथी की फील्ड में interested हैं और इसमें विस्तार से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको CMS & Ed का Course अवश्य करना चाहिए।

यदि आपको हमारा यह Article पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ share भी करें। यदि आपको NEET परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार प्रश्न है तो हमसे comment section के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment