Cricketer Kaise Bane? क्रिकेटर कैसे बनते है पूरी जानकारी

क्रिकेट भारत का सबसे पसंदीदा खेल है, उम्र के हर पड़ाव के लोग इस खेल को देखने और खेलने का शौक रखते है, कुछ लोग क्रिकेट खेल में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते है, और अदि आप उन्ही व्यक्तियों में से एक है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है, यहाँ आपको cricketer kaise bane इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी तो आइये इस आर्टिकल को पढ़ना प्रारम्भ करते है।  

Cricketer kaise bane

भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान क्रिकेटरों के खेल प्रदर्शन तो आपने देखे ही होंगे, इनका क्रिकेट के प्रति उत्साह और जूनून कबीले तारीफ होता है, यदि यही जूनून क्रिकेट के प्रति आपके अंदर भी है तो आपको भी भारतीय टीम में शामिल होने का पूरा प्रयास करना चाहिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपको क्रिकेटर बनने में काफी मदद करेंगी। तो चलिए जानते है cricketer kaise bane . 

क्रिकेटर बनने के लिए स्किल्स 

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के आपके अंदर विशेष योग्यताएं होनी चाहिये जो कि इस प्रकार है।

  • अभ्यासयदि आप क्रिकेट खेल में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको क्रिकेट में काफी अच्छा अभ्यास करना चाहिए, जितना अधिक आप इस खेल में अभ्यास करेंगे, उतना ही ज्यादा आपको क्रिकेट खेलने में महारत हासिल होगी। 
  • खेल की अच्छी समझ यदि आप इस खेल में अपना भविष्य बनाना चाहते है इसके लिए आपको इस खेल को अच्छी तरह से समझने की आवश्यकता होती है। 
  • अपने हुनर को पहचाने – क्रिकेट का निरंतर अभ्यास करे ताकि आपको यह पता चल सके कि आप अच्छी बल्लेबाजी कर सकते है या अच्छी गेंदबाजी। साथ ही आपको अपने कमजोर भाग पर कड़ी मेहनत करनी चाहिये क्योंकि खेल के मैदान में आपको गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करनी पड़ सकती है।  

क्रिकेटर बनने के लिए चरणबद्ध दिशा निर्देश

किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है, क्रिकेट भी इन्हीं क्षेत्रों में से एक है दोस्तों क्रिकेट में यदि आपको स्टेप बाय स्टेप निर्देश मिलते रहे तो cricketer बनने में आपको बहुत जल्द सफलता प्राप्त होती है तो आइये जानते है कि यह निर्देश क्या है।      

क्रिकेट अकादमी से जुड़ें – 

यदि आप खुद को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होता देखना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसी क्रिकेट अकादमी से जुड़ना होगा, क्योकि यहाँ आप अनुभवी कोचों के द्वारा इस खेल की बारीकियों को समझ पाते है, इस अकादमी से जुड़ने के बाद आपको यह पता चल सकेगा कि आप क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी कर सकते है या अच्छी बल्लेबाजी। क्रिकेट अकादमी में दाखिला लेने के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ेगा। अकादमी में आने के बाद आप किसी अच्छे कोच की टीम में शामिल होकर cricketer बनने की प्रैक्टिस कर सकते है।

अच्छा कोच खोजे – 

अकादमी में एड्मिसन लेने के बाद आपको एक अच्छे कोच ढूँढना चाहिए क्योंकि कोच ही आपको क्रिकेट की छोटी से छोटी जानकारी को अवगत कराता है, इसलिए अकादमी में दाखिला लेने के बाद आपका सबसे पहला काम अनुभवी कोच का पता लगाना है, हालांकि अकादमी में सभी कोच काफी अनुभवी और प्रशिक्षित ही होते है, आप किसी भी कोच की टीम में शामिल होकर क्रिकेट खेल को काफी अच्छी तरह से सीख सकते है। 

प्रोफेशनल टीम में शामिल होना  

अकादमी में अपनी प्रैक्टिस जारी रखने के लिए आपको इस बात का जरुर ध्यान रखना चाहिए, कि क्रिकेट अकादमी में सबसे अच्छे खिलाडी किस कोच की टीम में है और कोशिश करें कि आप भी उस टीम का हिस्सा बन जायें, क्योंकि जब आप अच्छे खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करते है तो इस खेल में आपकी प्रतिस्पर्धा शक्ति और भी निखर के सामने आती है। 

टूर्नामेंट में भाग लें – 

क्रिकेट में अच्छी पकड़ बनाने के लिए आपको इस खेल में निचले पायदान से शुरूआत करने की जरुरत होती है, इसके लिए आपको समय समय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों में भाग लेना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार सिर्फ पढाई करने से सफलता प्राप्त नहीं होती इसके लिए आपको परीक्षा देनी होती है उसी प्रकार cricketer बनने के लिए सिर्फ क्रिकेट खेलना ही नहीं बल्कि क्रिकेट टूर्नामेंटों में भाग लेना भी जरुरी है इन टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद आपको इस खेल में अच्छा अनुभव प्राप्त होता है ।    

अपनी फिटनेस का ख्याल रखें – 

क्रिकेट खेल में शरीर को फिट रखने की बहुत ही आवश्यकता होती है, क्योंकि आपको खेल की प्रैक्टिस के लिए खेल मैदान में 12 -14 घंटे देने पड़ते है और यदि आप शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे तो खेल की प्रैक्टिस करने में आपको काफी दिक्कते आ सकती है इसलिए हमेशा आप संतुलित भोजन खायें और व्यायाम करे इससे आप शारीरिक रूप से स्वस्थ्य बने रहते है, और खाने में अधिक वसा, अलकोहल या मसालेदार भोजन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें क्योकि इससे आप बहुत जल्द अस्वस्थ हो सकते है। 

नेशनल टीम में कैसे जगह बनायें 

नेशनल टीम में जगह बनाने से पहले cricketer को कई दौर से गुजरना पड़ता है, हर देश में सबसे अच्छा क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की एक टीम होती है, जिसे A टीम के नाम से जाना जाता है, इस A टीम में जगह बनाने के लिए इस खेल में अच्छे अनुभव की आवश्यकता है, इस टीम की हर खिलाडी प्रतिदिन 12 – 14 घंटे क्रिकेट खेल को खेलते है ताकि उनमें से प्रमुख 11 खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने की लिए भेजा जा सकें। 

नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए cricketer को अलग अलग देशो में होने वाले लीग या फ्रेंचाइजी आदि में भाग लेने की जरूरत होती है, जैसे भारत में IPL, इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया में BBL इसके प्रमुख उदाहरण है, लेकिन इस खेल में हिस्सेदारी पाने के लिए आपको BCCI के बनाए गए नियमों को एक बार जरूर पढ़ना चाहिये। 

क्रिकेटर बनने के लिए खुद पर भरोसा रखे 

यदि व्यक्ति को खुद को सफल होते देखना है तो सबसे जरुरी है खुद पर भरोसा रखना। जी, हाँ यह भाव जब तक आपके अंदर जागृत नहीं होगा तब तक आपको सफलता मार्ग में बहुत ही कठिनाई होगी, इसलिए cricketer बनने के लिए व्यक्ति के अंदर खुद पर इस खेल में सफल हो पाने का विश्वास जरुर होना चाहिए। 

हम आपको क्रिकेट के कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने खुद पर भरोसा रखकर क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम ऊँचा किया है। 

  • रविंद्र जनेजाइनके पिता जी एक चौकीदार थे इसके बावजूद इन्होनें कठिन मेहनत करके अपना नाम ऊँचा किया।  
  • मोहम्मद शमीएक गरीब किसान का बेटे होने के बावजूद शमी ने खुद पर भरोसा रखा और एक क्रिकेटर बन कर सफलता हासिल की।     
  • उमेश यादवइनके पिता जी एक कोयले की खदान में मजदूर थे उसके बाद भी इन्होनें क्रिकेट खेल में महारत हासिल की और एक सफल cricketer बन कर अपनी एक पहचान बनायी।  
  • महेंद्र सिंह धोनीधोनी क्रिकेटर बनने से पहले रेलवे में एक टीसी पद पर कार्यरत थे लेकिन इस नौकरी को छोड़ कर इन्होने क्रिकेट खेल में काफी नाम कमाया।  
  • वीरेंद्र सहवागइनके पिताजी गेंहू – आटा चक्की चलाने का काम करते थे, बचपन से ही सहवाग जी का रुझान क्रिकेट की तरफ था और बड़े होकर इन्होनें खुद को एक सफल क्रिकेटर के रूप में साबित भी किया।  
  • वसीम जाफ़रवसीम जाफ़र के पिता जी एक बस ड्राइवर थे, इसके बावजूद इन्होने कठिन परिश्रम करके भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई। 
  • मुनाफ पटेल ये काफी गरीब परिवार से ताल्लुख रखते है, इनके पिता जी एक फैक्ट्री में मजदूर थे, जहाँ उन्हें प्रतिदिन 35 रुपए ही दिए जाते थे। अपने परिवार की ऐसी विषम परिस्थितियों में भी मुनाफ ने कठिन परिश्रम किया और एक काबिल cricketer के रूप में पहचान बनाई।   

क्रिकेटर बनने के लिए कितना खर्चा आता है?

दोस्तों क्रिकेटर बनने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन आपको क्रिकेट सीखने के लिए अकादमी से एड्मिसन लेने की आवश्यकता होती है और जहाँ आपको अकादमी द्वारा निर्धारित शुल्क देने की आवश्यकता होती है, यह फीस लगभग 30 हजार से 40 हजार प्रति सालाना फीस देनी पड़ती है। अकादमी में खेल सीखने के दौरान यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस खेल को सिखने और सफलता पाने में कितना समय लगाते है, आप जितनी जल्दी इस खेल को सीखेगें उतना शीघ्रता के साथ आपको सफलता प्राप्त होगी। 

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

क्रिकेट अकादमी में प्रवेश कैसे ले?

आपके मन में यह प्रश्न जरूर उठ रहा होगा कि cricketer बनने के लिए क्रिकेट अकादमी में प्रवेश कैसे पायें तो हम आपकी इस समस्या का समाधान नीचे दिए गए बिन्दुओ के द्वारा देने जा रहे है तो आइये जानते है कि क्रिकेट अकादमी में प्रवेश लेने के लिए क्या करना चाहिए।  

  • सबसे पहले आप इंटरनेट पर क्रिकेट अकदामी के बारे में जानकारी निकले, इसमें आपको उस अकदामी की लोकेशन, उसकी रेटिंग, और लोगो दौरा किये गए कमेंट के बारे में पढ़े। 
  • आप जिस अकादमी में प्रवेश लेना चाहते है, वहां कौन कौन से कोच है, और किस प्रकार का प्रशिक्षण देते है और उनके ट्रैंनिंग द्वारा दिए गए खिलाडी क्या सफल cricketer बन पाये है।  
  • अकादमी का चयन करने से पूर्व इस बात की पुष्टि जरूर करें कि वह अकादमी DDCA ( Delhi & District Cricket Association ) से जुड़ा है या नहीं। 

क्रिकेट भर्ती फॉर्म 

नेशनल क्रिकेट अकादमी समय समय पर क्रिकेट भर्ती फॉर्म जारी करता है, इसके लिए आपके पास क्रिकेट खेल का अच्छा अनुभव होना चाहिए, इस फॉर्म को आप इस अकादमी में जाकर भर सकते है या आप इस अकादमी की वेबसाइट पर जाकर भी फॉर्म को भर सकते है।  

क्रिकेटर बनने के बाद जिंदगी 

cricketer बनने के बाद जिंदगी बहुत ही शानदार और रॉयल हो जाती है, आपका नाम अंतराष्ट्रीय हस्तियों में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है, आपके फैन फॉलोविंग की संख्या लाखों में होती है, आप जब भी किसी दूसरे देश में क्रिकेट खेलने है आपको 5 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की जाती है, आपको ब्रांडेड वस्तुओं के उपभोग का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अजीवन पेंशन दी जाती है। 

यह भी पढ़ें: CA कैसे बने?

यह भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें?

क्रिकेट खेल से सम्बंधित कुछ खास बातें

  • इस खेल की शुरुआत लगभग 16 वी शताब्दी के आस पास की मानी जाती है, इसे इंग्लैंड के घने जंगलो में वहां रहने वाले युवा बच्चो ने प्रारम्भ किया। 
  • भारत में क्रिकेट के शुरुआत 1721 ई में ईस्ट इण्डिया कंपनी के अंग्रेज नाविकों द्वारा खेला गया।  
  • cricketer सचिन तेंदुलकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी है। पूरे करियर में सचिन ने अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 34357 रन बनाने वाले खिलाडी है।    
  • क्रिकेट पिच की लम्बाई 22 गज और चौड़ाई 10 फ़ीट होती है। 
  • भारतीय प्राइमर लीग IPL शुरू होते ही टीवी के कई धारवाहिकों की TRP रेट घटने लगती है। 
  • भारतीय क्रिकेट टीम कपिल देव, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना आदि प्रमुख खिलाड़ियों की श्रेणी में आते है।       

FAQ

Cricketer kaise bane इस बात की जानकारी दीजिये ? 

यदि आप क्रिक्टर बनने की रूचि रखते है तो आपको इस खेल में अभ्यास, अपने शरीर को फिट, और समय समय पर होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने की आवश्यकता होती है।  

क्रिकेटर बनने के लिए कितना खर्च वहन करना पड़ता है ?

क्रिकेटर बनने के लिए अकादमी में आपसे लगभग 30 हजार से 40 हजार सालाना फीस जमा करनी पड़ती है, आप जितनी शीघ्रता के साथ इस खेल सीख जाते है उतनी ही जल्दी आपको सफलता प्राप्त होती है। 

क्रिकेट अकादमी में एडमिशन कैसे ले ?  

अकादमी में एडमिशन लेने के लिए आपको अकादमी के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। कुछ अकादमी प्रवेश प्रक्रिया में उमीदवारों से टेस्ट मैच कराते है इसमें पास होने के बाद आप अकादमी में चयनित होते है। 

आईपीएल का पूरा नाम बताओ ? 

आईपीएल का पूरा नाम इंडियन प्राइमर लीग है।  

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों के नाम बताओ ? 

भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली प्रमुख खिलाड़ियों की श्रेणी में आते है।          

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के द्वारा आपको cricketer kaise bane इस बात की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी, ताकि आप यदि इस खेल में अपना करियर बनाना चाहते है तो हमारी इस जानकारी से आपको काफी मदद मिल सके, इतना ही नहीं आपको यहाँ आकर क्रिकेट खेल से जुडी कुछ रोचक जानकारियों को पढ़ने का मौका मिला होगा.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी और ऐसी ही रोचक जानकारी से रूबरू होनेके लिए आप हमारे साथ आगे भी बने रह सकते है।  

धन्यवाद ! 

Leave a Comment