D Pharma Course Details in Hindi। डी फार्मा की सम्पूर्ण जानकारी

D pharma course in hindi: पिछले कुछ वर्षों में Pharmaceuticals ने दवाइयों के अविष्कार में काफी वृद्धि की है और इसके साथ ही फार्मास्युटिकल्स के क्षेत्र में रोजगार में भी काफी वृद्धि हो रही है। 

ऐसे कई छात्र हैं, जो Pharmaceuticals की इस वृद्धि को देखते हुए इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं और एक Short-term कोर्स ढूंढ रहे हैं, तो D pharma course in hindi छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है। 

तो आइए आज के इस लेख के माध्यम से हम D pharma course in hindi के बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त करते हैं और इस कोर्स के सिलेबस, कॉलेज, carrer option पर नजर डालते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं –

डी फार्मा क्या है? (D pharma course in hindi)

D Pharma का Full form डिप्लोमा इन फार्मेसी (Diploma in Phrmacy) होता है। या इसे हिंदी में फार्मेसी में डिप्लोमा भी कह सकते हैं। एक प्रकार का कोर्स होता है जो कि 2 वर्षों का होता है।

D Pharma कोर्स का उद्देश्य फार्मेसी से संबंधित मूलभूत ज्ञान प्रदान करना है। इसके अलावा D Pharma कोर्स में छात्र Pharmaceuticals में बन रहे दवाओं के निर्माण से संबंधित जानकारियां प्राप्त करते हैं और इसके प्रक्रियाओं के बारे में जानते हैं। D Pharma कोर्स करने के बाद छात्रों में Pharmaceuticals Chemistry, फार्मास्यूटिक्स और फार्मोकोलॉजी इत्यादि जैसे विषयों में भी एक अच्छी समझ बनती है।

डी फार्मा के लिए योग्यता

छात्रों को D Pharma के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए। D pharmacy Elegibility इस प्रकार हैं-: 

  • छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा साइंस स्ट्रीम से 12वीं परीक्षा पास की हो।
  • यदि छात्र प्रवेश परीक्षा के द्वारा इंस्टिट्यूट में भाग लेना चाहते हैं तो छात्रों ने D Pharma की प्रवेश परीक्षाओं को पास किया हो।
  • छात्रों ने 12वीं कक्षा में 50% से 55% तक अंक लाए हो। 

डी फार्मा करने के फायदे क्या है?

D Pharma करने से छात्रों को कई तरह का फायदा मिलता है। डी फार्मा क्यों करे से संबंधित कुछ पॉइंट्स का उल्लेख नीचे किया गया है। 

  1. D Pharma कोर्स करके कोई भी व्यक्ति सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों और दवाइयों की दुकान में आसानी से नौकरी कर सकते हैं। या फिर खुद की केमिस्ट की दुकान भी खोल सकते हैं।
  1. कुछ Pharmaceuticals कंपनियां जो कि बहुत ऊंचे स्तर पर है वह भी डी फार्मा कोर्स किए हुए कैंडिडेट्स को hire करती है। जैसे Processor Controller, quality Controller, Manufacturing Head इत्यादि।
  1. इस कोर्स को करने के बाद कोई भी व्यक्ति यदि मेडिकल से संबंधित वस्तुएं या दवाइयों को होलसेल में बेचना चाहता है तो वह खुद का फार्मेसी भी शुरू कर सकता है।
  1. जो कैंडिडेट मेडिकल के क्षेत्र में अपना ऊंचा कैरियर बनाना चाहते हैं वह D Pharma कोर्स करके इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
  1. कई बार Health, NGO, Health Clinics, Pharmacist, Public Health Clinics, इत्यादि को भी D Pharma किए हुए कैंडिडेट की जरूरत पड़ती है और यहां पर आपको एक अच्छी सैलरी पर नौकरियां भी प्राप्त हो सकती है। 

डी फार्मेसी का सिलेबस क्या है?

डी फार्मा कोर्स के अंतर्गत छात्रों को मेडिकल से संबंधित मास्टर लेवल के कोर्स कराए जाते हैं और उनकी नींव मजबूत की जाती है। यानी कि D Pharmacy Subject ऐसे होते हैं जिससे कि छात्रों को Pharmaceuticals से संबंधित बेसिक कांसेप्ट के बारे में जानकारी मिलती है। D Pharmacy Subject and syllabus इस प्रकार है। 

  • Pharmaceutical Chemistry 
  • Pharmacology & Toxicology
  • Human Anatomy Science & Physiology
  • Medicine 
  • Drug Store and Business Management 
  • Pharmacognosy
  • Biochemistry and Clinical Physiology 
  • Hospital and Clinical Pharmacy 
  • Pharmaceutical Jurisprudence
  • Health Education and Community Pharmacy 
  • Advanced Pharmaceutical Chemistry 
  • Clinical Bio-Chemistry

भारत में डी फार्मा कोर्स के टॉप कॉलेज 

  • देव भूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन 
  • आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज 
  • मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज 
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 
  • जवाहर इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 
  • जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी 
  • डी आई टी विश्वविद्यालय 
  • ग्रांट मेडिकल कॉलेज 
  • एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज 
  • इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस 
  • गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज 

D Pharma प्रवेश परीक्षा लिस्ट

D Pharma के अंतर्गत कई प्रवेश परीक्षाएं भी होती है जिसके माध्यम से छात्र लोकप्रिय कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। कुछ D Pharma इन स्टूडेंट्स एग्जाम लिस्ट इस प्रकार हैं -: 

  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम फ़ार्मेसी(AU AIMEE फ़ार्मेसी)
  • ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT)
  • वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE- फार्मेसी)
  • उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE- फार्मेसी)
  • ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम – फार्मेसी (OJEE-P)
  • महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट – फार्मेसी (MHT CET)
  • राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS-P)
  • कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET)
  • गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET)
  • गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गोवा CET)

डी फार्मा की फीस कितनी है

D Pharma गवर्नमेंट कॉलेज फीस और प्राइवेट कॉलेज फीस अलग-अलग है। यदि हम बात करें D Pharma के सरकारी कॉलेज फीस की तो इसकी शुरुआत ₹12000 से ₹50000 तक होती है।

परंतु वही अगर हम बात करें प्राइवेट कॉलेज D Pharma फीस की तो इसकी शुरुआत ₹45000 से ₹100000 हो सकती है। 

डी फार्मा कैसे करें

अभी तक हमने D Pharma course details in hindi के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर ली है तो चलिए समझते हैं कि D Pharma कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? 

  1. सबसे पहले आप जिस भी कॉलेज के माध्यम से कोर्स करना चाहते हैं उस कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। 
  1. रजिस्ट्रेशन करने के बाद जब आप अपना डी फार्मा कोर्स का चयन कर लेते हैं तो आपको एक फॉर्म भरना होगा और उस फॉर्म के साथ ही कुछ शुल्क भी जमा करना होगा। 
  1. इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद कॉलेज द्वारा प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है। 
  1. तो आप उन प्रवेश परीक्षाओं में भाग ले और प्रवेश परीक्षा को पास करें।
  1. अब कॉलेज द्वारा उस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट निकाला जाता है और जो भी स्टूडेंट उस परिवेश परीक्षा को पास कर लेता है उसका लिस्ट कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया जाता है।
  1. यदि आपका चयन कॉलेज में हो जाता है तो आप आसानी से जाकर कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और अपने D Pharma कोर्स को पूरा कर सकते हैं। 

डी फार्मा कोर्स के लिए किताबें

अक्सर कई छात्रों को D Pharma कोर्स के लिए किताबों की जरूरत पड़ती है और वे उसे नहीं ढूंढ पाते हैं। तो चलिए हम आपको नीचे कुछ D pharma books in hindi की लिस्ट बताते हैं जिनके माध्यम से आप किताबें खरीद पाएंगे और उन्हें पढ़ पाएंगे।

D Pharma से संबंधित डॉक्टर अशोक शर्मा की किताब जो कि हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही उपलब्ध है।

उदित नारायण विश्वकर्मा की फार्मा क्यूटिकल केमेस्ट्री। यह किताब भी इंग्लिश और हिंदी दोनों में ही उपलब्ध होंगी।

D Pharma 1st year and 2nd year book जोकि हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही उपलब्ध है नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप किताबों को देख सकते हैं। 

डी फार्मा के बाद जॉब प्रोफाइल 

D Pharma कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो आपके सामने कैरियर की ढेर सारे ऑप्शन स्कूल कर आ जाते हैं. और साथ ही आपको कई तरह के नौकरियों के पदों पर कार्य भी कर सकते हैं। नीचे हमने D Pharma job profile के बारे में कुछ जानकारियां दी हैं -: 

  • डिस्पेंसरी फार्मासिस्ट 
  • एडवाइजर फार्मासिस्ट 
  • कम्युनिटी फार्मासिस्ट 
  • फार्मेसी सहायक 
  • मेडिसिन मैनेजमेंट टेक्नीशियन 
  • क्लिनिकल फार्मासिस्ट 
  • कम्युनिटी फार्मासिस्ट 
  • मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट 
  • हॉस्पिटल फार्मासिस्ट 
  • रिटेल फार्मासिस्ट 
  • क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट
  • फार्मोकोलॉजिस्ट 

डी फार्मा के बाद वेतन 

अक्सर सभी छात्रों के मन में सबसे पहला यही प्रश्न उठता है कि D Pharma salary कितनी होती होगी। तो हम आपको बता दें कि यह आप के पद पर और आपके अनुभव पर निर्भर करता है। साथ ही यह कैंडिडेट के skills पर पर निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति कितना वेतन प्राप्त कर सकेगा।

इसके अलावा यदि हम बात करें तो एक D Pharma course कंप्लीट किए हुए व्यक्ति का शुरुआती वेतन 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष होता है। और जैसे-जैसे इस क्षेत्र में व्यक्ति अनुभव प्राप्त करता जाता है उसकी सैलरी भी बढ़ती जाती है और ₹400000 से ₹500000 तक भी पहुंच जाती है। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

डी फार्मा की 2 साल की फीस कितनी होती है?

डी फार्मा की 2 साल की फीस ₹45000 तक हो सकती है।

डी फार्मा में कितने पेपर होते हैं?

डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है जो कि 2 साल की अवधि का होता है। यदि आप सेमेस्टर वाइज डिप्लोमा करते हैं तो आपका डी फार्मा में चार पेपर होगा। वहीं अगर आप सेमेस्टर वाइज पेपर नहीं दे रहे हैं तो आपको केवल दो बार एग्जाम देना होगा। 

द फार्मा कितने साल का होता है? 

द फार्मा 2 वर्षों का होता है जो किस 4 सेमेस्टर में बटा होता है। 

डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर है? 

डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है जबकि बी फार्मा एक बैचलर कोर्सेज ओं कि 4 वर्षों का होता है। 

क्या मैं दसवीं के बाद डी फार्मा कर सकता हूं?

जी नहीं, दसवीं के बाद डी फार्मा नहीं किया जा सकता है। इसके लिए 12वीं पास करना आवश्यक है। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने d pharma course in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको d pharma course से संबंधित संपूर्ण जानकारियां मिल पाई होगी यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

Leave a Comment