D pharma Ke Baad Naukri | डी फार्मा के बाद नौकरी ऑप्शन

यदि आप बारवी के बाद D Pharma करना चाहते है या D Pharma करने की सोच रहे है, तो यह वाकई में एक अच्छी बात है। क्योंकि D Pharma Ke Baad Naukri आप आसानी से पा सकते है। परंतु क्या आपको पता है कि D Pharma के बाद आपको किस क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है ? यदि आपको नही पता है, तो कोई बात नही।

क्योंकि इस लेख में हम आपको यह बताने वाले है कि D फार्मा के बाद आपको कौन कौन सी नौकरीया मिल सकती है और साथ मे ही यह भी बताएंगे की D pharma के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है।

D Pharma Kya Hai ?

D Pharma को ही डिप्लोमा इन फार्मेसी कहा जाता है, यह दो वर्ष का कोर्स होता है जिसमे आपको कुल चार सेमिस्टर देने होते है। परंतु भारत मे कुछ इंस्टीटूट ऐसे भी है जो इस कोर्स की वार्षिक एग्जाम लेते है। यदि कोई स्टूडेंट इस कोर्स को पूरा कर लेता है तो उसके बाद उसे 3 से 6 month का इंटर्नशिप करना अनिवार्य है। इस इंटर्नशिप को करने से स्टूडेंट को पेशेंट कॉउंसलिंग, मेडिसिन नॉलेज, प्रिस्किप्शन रीडिंग नॉलेज प्राप्त हो जाता है। 

यदि कोई स्टूडेंट इस कोर्स को करना चाहता है तो उसे इस कोर्स को करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस लेकर पढ़ाई करनी होती है। कोई भी स्टूडेंट 12th में साइंस स्ट्रीम लेने के बाद ही इस कोर्स को कर सकता है। D pharma कोर्स में आपको दवाइयां संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है। तो अब आप जान चुके है कि D Pharma क्या है। चलिए अब हम आपको बताते है कि D Pharma के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।

D Pharma के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? 

यदि आप D Pharma का कोर्स करना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है। तो वह कौन सी योग्यताएं है, यह हम आपको नीचे बता रहे है। 

  1. यदि आप D Pharma का कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपका साइंस स्ट्रीम से बारवी 50 परसेंट अंको के साथ पास होना आवश्यक है। 
  1. D pharma करने के लिए स्टूडेंट की आयु कम से कम 17 साल होना चाहिए। यदि स्टूडेंट की आयु 17 साल से कम है तो वह D Pharma कोर्स को नही कर सकता है। 

D Pharma की एडमिशन Process क्या है ?

यदि आपको D pharma कोर्स में एडमिशन लेना है तो आप एडमिशन लेने की प्रोसेस पता होना चाहिए, तो इसीलिए नीचे हम आपको D Pharma में एडमिशन लेने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे है। 

  1. ज्यादातर कॉलेजेस में D फार्मा में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है, परंतु कुछ कॉलेज ऐसे भी है जहां पर डायरेक्ट एडमिशन ली जाती है। तो ऐसे में आप उस कॉलेज से कॉन्टैक्ट करके वहां पर एडमिशन ले सकते है। 
  1. D pharma में आप कई एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते है, जैसे कि CET,  CPMT, UPSEE आदि। 
  1. यदि आप एंट्रेंस एग्जाम देकर कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म हर साल मई या जून महीने में ऑनलाइन निकलते है। यह फॉर्म आप एंट्रेंस एग्जाम के ऑफिसियल साइट पर जाकर भर सकते है।
  1. जब आप इस फॉर्म को पूरा फिल कर लेते हो तो उस फॉर्म की एक प्रिंट निकाल ले।
  1.  जब आपकी एंट्रेंस एग्जाम हो जाती है तो उसके बाद आपके रैंक को देखकर आगे की प्रोसेस की जाती है। 

D Pharma की फीस कितनी होती है ?

अब आप d pharma के फीस के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता देते है कि यह फीस पूरी तरह से कॉलेज पर निर्भर रहती है। यदि हम D Pharma के प्राइवेट कॉलेजेस की बात करे तो वह अपने मुताबिक फीस लेते है, परंतु आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेजेस में फीस ज्यादा होती है। यदि हम प्राइवेट कॉलेज के फीस की बात करे तो यह 1.50 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक प्रति वर्ष हो सकती है। वही यदि हम सरकारी कॉलेज के फीस की बात करे तो यह 20 हज़ार रुपये से लेकर 40 हज़ार रुपयों तक कि होती है। 

D Pharma Course का सिलेबस क्या है ?

चलिए नीचे हम आपको D फार्मा कोर्स का सिलेबस बताते है। 

  1. D Pharma 1st Semester Syllabus

1. Biochemistry and Clinical Pathology

2. Human Anatomy and Physiology- I

3. Health Education and Community Pharmacy- I

4. Pharmacognosy – I

5. Pharmacognosy Lab

6. Pharmaceutical Chemistry-I Lab

  1. D Pharma 2nd Semester Syllabus

1. Hospital and Clinical Pharmacy

2. Pharmaceutical Chemistry- I

3. Pharmacology & Toxicology

4. Pharmaceutics Lab

5. Drug Store and Business Management

6. Pharmaceutical Chemistry-II Lab

  1. D Pharma 3rd Semester Syllabus

1. Health Education and Community Pharmacy

2. Human Anatomy and Physiology – II

3. Biochemistry and Clinical Pathology Lab

4. Antibiotics

5. Pharmacognosy- II

  1. D Pharma 4th Semester Syllabus

1. Health Education and Community Pharmacy- II

2. Pharmaceutical Jurisprudence

3. Hospital and Clinical Pharmacy Lab

4. Pharmaceutical Chemistry-II

5. Pharmaceutics

D Pharm के टॉप कॉलेजेस कौन से है ? 

बात जब D Pharm कॉलेज में एडमिशन की आती है तो जाहिर सी बात है कि आप किसी अच्छे कॉलेज में ही एडमिशन करना चाहोंगे। तो इसीलिए नीचे हम आपको इंडिया के D Pharm वाले कुछ टॉप कॉलेजेस के नाम बता रहे है। 

  1. मणिपाल फार्मास्युटिकल साइंसेज
  1. JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  1. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
  1. SRM कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  1. ISF कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  1. PSG कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  1. जयपुर नेशनल यूनिवरसिटी
  1. गोआ कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  1. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी
  1. चितकारा कॉलेज ऑफ फार्मेसी

D Pharma कोर्स के फायदे क्या है ? 

वैसे तो D pharma course करने के बहुत सारे फायदे है, परंतु यहां पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताने जा रहे है। जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है। 

  1. D pharma कोर्स करके आप मेडिकल फील्ड में अपना अच्छा कैरियर बना सकते है। 
  1. यह कोर्स करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के तौर पर काम कर सकते है। 
  1. इस कोर्स का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप खुद फार्मेसी का बिज़नेस शुरू कर सकते है। 
  1. इस कोर्स को करने के बाद आप बढ़ी बढ़ी फार्मा कंपनीज में जॉब पा सकते है और लाखों रुपये की सैलरी भी पा सकते है। 
  1. इस कोर्स को करने के बाद आप हायर स्टडीज भी कर सकते है जैसे कि आप B pharm कर सकते है और उसके बाद आप M फार्म भी कर सकते है। 

D Pharma Ke Baad Naukri कौन सी मिलती है ?

जब आप अपना D Pharm का कोर्स पूरा कर लेते है तो उसके बाद नौकरी की बात आती है। तो इस फील्ड की बहुत सारी नौकरियां है आप कोई भी नौकरी कर सकते है। चलिए नीचे हम आपको वह सभी नौकरियां बताते है जो आप कर सकते है।

  1. आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट की नौकरी पा सकते है। 
  1. आप किसी बड़ी फार्मा कंपनी में ड्रग एनालिटिक्स की जॉब कर सकते है या क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर की जॉब भी पा सकते है।  
  1. आप किसी क्लिनिक या हेल्थ सेंटर में नौकरी पा सकते है। 
  1. आप किसी भी फार्मेसी में फार्मासिस्ट के तौर पर काम कर सकते है। 
  1. आप किसी सरकारी हॉस्पिटल में मेडिकल रिप्रेसेंटिव के तौर पर भी नौकरी कर सकते है। 

D Pharma कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

यदि आप D pharm का कोर्स करने वाले है या फिर कर रहे है तो आपके दिमाग मे यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर D pharma वालो को सैलरी कितनी मिलती है। तो चलिए हम इसका जवाब भी आपको दे देते है। तो D pharm करने वालो की सैलरी पूरी तरह उनके नौकरी पर निर्भर करती है। यदि D pharm के बाद कोई सरकारी नौकरी करेगा तो जाहिर सी बात है कि उसकी सैलरी किसी प्राइवेट जॉब करने वाले से ज्यादा ही रहेगी। और जैसे जैसे D Pharm वाले अनुभव प्राप्त करते जाते है वैसे वैसे उनकी सैलरी भी बढ़ने लगती है।

चलिए हम आपको बताते है कि यदि कोई D Pharm का कोर्स करता है और किसी प्राइवेट फार्मा कंपनी में फ्रेशर के तौर पर काम करता है तो उसे monthly 20 हज़ार रुपये से लेकर 30 हज़ार रुपये तक कि सैलरी मिलती है। 

D Pharma Ke Baad Naukri FAQ

D Pharm का फुल फॉर्म क्या होता है ?

D Pharm का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी यह होता है। 

D Pharm के बाद कौन से क्षेत्र में नौकरी मिलती है ?

D Pharm के बाद मेडिसिन क्षेत्र में नौकरी मिलती है। 

D Pharm कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

D Pharm कोर्स 2 वर्ष का होता है और इसमें 4 सेमिस्टर होते है। 

D Pharm कोर्स के लिए आयु कितनी होनी चाहिए ?

D Pharm कोर्स के लिए स्टूडेंट की आयु कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए। 

D Pharm कोर्स की फीस कितनी होती है ?

यदि हम प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो फीस 1.50 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक प्रति वर्ष हो सकती है। वही यदि हम सरकारी कॉलेज के फीस की बात करे तो यह 20 हज़ार रुपये से लेकर 40 हज़ार रुपयों तक कि होती है।

Conclusion – 

दोस्तो इस लेख में हमने आपको D Pharma Ke Baad Naukri के बारे में विस्तार से जनकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको इस कोर्स से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। 

Leave a Comment