डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें: यदि आप किसी कारणों के वजह से graduation की पढ़ाई करने में असमर्थ है या फिर graduation करने के लिए कॉलेज में जाने में असमर्थ है, तो distance learning आपके लिए एक अच्छा option साबित हो सकता है। तो आइए आज के इस लेख में हम distance learning se graduation kaise kare इसके बारे में जानते है।
बहुत से student ऐसे होते है जो किसी कारण अपनी graduation नही कर पाते है, तो यदि आप भी एक ऐसे ही student है तो आप distance learning के माध्यम से आसानी से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते है। परंतु काफी student ऐसे भी है जिन्हें यही नही पता कि आखिर distance learning क्या होती है। तो इसी कारण सबसे पहले हम आपको distance learning क्या होती है इसके बारे में जानकारी दे देते है।
Distance Learning Kya Hoti Hai?
इन दिनों distance learning यह word बहुत पॉपुलर होता जा रहा है और इसका कारण है कि इन दिनों student distance learning को महत्व दे रहे है, कुछ लोग distance learning को दूरस्थ शिक्षा भी कहते है जो कि इसका हिंदी अर्थ है। तो distance learning को आप एक प्रकार का distance education भी कह सकते है। यदि आप एक स्टूडेंट है और आप distance learning करते है तो आपको कॉलेज में जाकर प्रतिदिन क्लास लेने की जरूरत नही होती है।
distance learning के माध्यम से सभी स्टूडेंट घर मे रह कर ही पढ़ाई कर सकते है और स्टूडेंट को केवल परीक्षा देने के लिए ही कॉलेज में जाना होता है। तो अब आप जान चुके है कि distance learning क्या होती है। चलिए अब हम आपको बताते है कि आप distance learning से graduation कैसे कर सकते है।
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?
Distance learning se graduation वही लोग कर सकते है जिन्होंने 12 वी कक्षा को पास कर लिया है और अब आगे उन्हें ग्रेजुएशन करना है। तो चलिए अब हम आपको बताते है कि distance learning से आप ग्रेजुएशन कैसे कर सकते है।
distance learning से graduation करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होता है और यह आवेदन आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन इन दोनो तरीको से कर सकत्व है। तो सबसे पहले हम आपको ऑनलाइन तरीके से आवेदन कैसे करते है यह बाताएंगे और फिर उसके बाद ऑफलाइन तरीके से आवेदन कैसे करते है यह बाताएंगे।
डिस्टेंस लर्निंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है ?
- यदि आप डिस्टेंस लर्निंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले अपने पसंद का कॉलेज चुनना है और फिर उस कॉलेज के वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको जिस भी कोर्स में आवेदन करना है आप उस कोर्स का आवेदन फॉर्म भर सकते है।
- आवेदन फॉर्म भरते समय आपको दो चीजों की आवश्यकता पड़ती है और वह फ़ोटो और 12th की मार्कशीट है।
- जब आप फॉर्म भर देते है उसके बाद आपको उस फॉर्म की प्रिंट निकालकर उसे कॉलेज में जमा कर देना है।
डिस्टेंस लर्निंग के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करते है ?
- यदि आप distance learning के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको कॉलेज में जाना है।
- इसके बाद कॉलेज से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है और उस आवेदन फॉर्म को भरना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म पर आपको आपनी फ़ोटो, 12वी की मार्कशीट, और आधार कार्ड की कॉपी attach करना है।
- आप जब भी फॉर्म को भरे तब फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है और सभी दातावेज attach करके फॉर्म को कॉलेज में सबमिट करना है।
डिस्टेंस लर्निंग की मदद से आप कौन कौन से कोर्स कर सकते है ?
यह सवाल बहुत से लोगो के दिमाग मे आता होगा कि आखिर कौन कौन से कोर्स हम distance learning के माध्यम से कर सकते है। तो आपको जानकर हैरानी होगी कि आप ज्यादातर वह सभी कोर्स कर सकते है जो कि रेगुलर learning में लोग करते है। distance learning में आप बीए, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम इन सभी प्रकार के कोर्स कर सकते है, चलिए नीचे हम आपको वह सभी कोर्स के नाम बताते है जिन्हें आप distance learning के माध्यम से कर सकते है।
- BMS (Business Management Studies)
- B.Ed. (Bachelor of Education)
- BBA (Bachelor of Business Administration)
- BCA (Bachelor of Computer Application)
- B.Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing)
- B.Sc. (Bachelor of Science)
- B.A. (Bachelor of Arts)
- B.Com. (Bachelor of Commerce)
- B. Pharma (Bachelor of Pharmacy)
- B.Tech (Bachelor in Technology)
Distance Learning से ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है ?
वैसे तो distance learning से ग्रेजुएशन करने के बहुत सारे फायदे है, परंतु यहां पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताने जा रहे है।
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कॉलेज में जाकर क्लास करने की बिल्कुल भी जरूरत नही होती है, जिसके कारण आप अपना जॉब करते करते ग्रेजुएशन पूरा कर सकते है।
- इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि distance learning के माध्यम से आप अपना ग्रेजुएशन किसी भी आयु में कर सकते है। क्योंकि अभी तक distance learning के लिए कोई भी आयु सीमा तय नही की गई है।
- distance learning के माध्यम से आपको कॉलेज जाने की जरूरत नही होती है जिसके कारण आपके खर्चे कम हो जाते है और आपको पैसे बचाने में भी मदद मिलती है।
- यदि आप किसी नौकरी पर है और वहां पर ग्रेजुएशन पूरा रहने पर अच्छी पोस्टिंग मिलती हो तो आप उसके लिए भी distance learning का फायदा ले सकते हो।
Distance Learning से ग्रेजुएशन पूरा करने के नुकसान क्या है ?
जिस तरह से किसी चीज के फायदे होते है उसी तरह से उसके कुछ नुकसान भी होते है। तो आपने फायदे तो जान लिए है परंतु अब आपको नुकसान जानना भी जरूरी है। तो चलिए नीचे हम आपको distance learning के कुछ नुकसान बताते है।
- distance learning का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमें आपको कॉलेज में जाकर क्लास करने की जरूरत नही होती है जिसके कारण आपकी पढ़ाई अच्छे से नही हो पाती है और जो कठिन विषय होते है वह आपको अच्छे से समझ मे नही आते है।
- इसका दूसरा सबसे बड़ा नुकसान यह है कि distance learning से केवल आप डिग्री ले सकते है, परंतु आपको किसी भी चीज का अच्छे से नॉलेज नही मिल पाता है।
- इसका तीसरा सबसे बड़ा नुकसान यह है कि कोई कोई कॉलेज distance learning के माध्यम से आपसे ज्यादा फीस भी ले लेते है। इसीलिए यह भी आपका एक प्रकार का नुकसान ही है।
Distance Learning से ग्रेजुएशन करने के लिए अच्छे कॉलेज कौन से है ?
वैसे तो आपको distance learning करने के लिए बहुत से कॉलेज मिल जाएंगे, परंतु आपको distance लर्निंग किसी अच्छे कॉलेज से ही करना चाहिए। तो वह अच्छे कॉलेज कौन कौन से है इसकी लिस्ट हम आपको नीचे बता रहे है।
- Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
- Delhi University
- Madras University
- Symbiosis Center for Distance Learning
- IMT Distance and Open Learning Institute
- Sikkim Manipal University
- Dr BR Ambedkar Open University (BRAOU)
- Netaji Subhas Open University
क्या Distance Learning Education को मान्यता होती है ?
बहुत से लोग ऐसा भी सोचते है कि distance लर्निंग education को मान्यता नही होती है, परंतु ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। क्योंकि distance learning education को मान्यता होती है। आपको यह बात पता होना चाहिए कि जितनी regular learning के डिग्री को मान्यता होती है उतनी ही distance learning education को भी मान्यता होती है। आप इस डिग्री का इस्तेमाल सभी जगह पर कर सकते है। तो इसके बाद ऐसा कभी भी न सोचें कि distance learning के डिग्री को मान्यता नही होती है।
Distance Learning Education FAQ
Distance Learning Education क्या होता है ?
Distance learning को दूरस्थ शिक्षा भी कहते है। distance learning के माध्यम से सभी स्टूडेंट घर मे रह कर ही पढ़ाई कर सकते है और स्टूडेंट को केवल परीक्षा देने के लिए ही कॉलेज में जाना होता है।
Distance Learning से graduation करने की फीस कितनी होती है ?
Distance Learning से graduation करने की फीस 15000 से 20000 रुपये सालाना होती है।
क्या distance learning से graduation करने पर डिग्री को मान्यता होती है ?
जी हां, distance learning से graduation करने पर डिग्री को मान्यता होती है।
Distance Learning से graduation करने का सबसे बड़ा फायदा क्या है ?
Distance Learning से Graduation करने पर सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको क्लास करने के लिए कॉलेज जाने की जरूरत नही होती है। आपको केवल परीक्षा देने के लिए ही कॉलेज जाना होता है।
Distance Learning से graduation करने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक होते है ?
Distance Learning से graduation करने के लिए आपके पास फ़ोटो, बारवी की मार्कशीट, आधार कार्ड, और एजुकेशन संबंधित दस्तावेजो की आवश्यकता होती है, इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने कॉलेज में पूछ सकते है।
Conclusion –
तो दोस्तो आज हमने आपको distance learning se graduation kaise kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।