Doctor Kaise Bane – डॉक्टर बनने के लिए योग्यता, परीक्षा, फीस

बचपन से ही कई लोगों का सपना होता है कि बड़े होकर उन्हें या तो डॉक्टर बनना है या फिर इंजीनियर, दोस्तों अगर आपके सपने भी कुछ इसी प्रकार के है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े क्योंकि यहाँ आपको doctor kaise bane इसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है जिसमें आपको बताया जायेगा कि डॉक्टर बनने के लिए कौन सी पढाई पढ़े, किस परीक्षा की तैयारी करें और कैसे इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करें तो चलिए इस खास जानकारी को पढ़ना प्रारम्भ करते है।  

Contents show

डॉक्टर कैसे बने?

डॉक्टर बनने के लिए आपको इंटरमीडिएट में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायो विषय का अध्ययन करना होता है। इसके अलावा आपकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिये। मित्रो डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए काफी कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ती है और कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है, जिसके बाद ही आप एक सफल डॉकटर बन पाते है, तो आइये doctor kaise bane इसके बारे में जानकारी लेने के लिए हम स्टेप बाय स्टेप कुछ चरणों पर अपनी नजर डालते है।

9th – 12th में साइंस वर्ग का चयन   

आठवीं के बाद आपको साइंस, कला, वाणिज्य या अन्य वर्गों में से किसी एक वर्ग का चयन करना होता है और यदि आप भविष्य में डॉक्टर की पढाई करना चाहते है तो आपको 9th से ही साइंस वर्ग का चयन कर लेना चाहिए तथा 10 वी पास होने के बाद इंटरमीडिएट में फिजिक्स, केमस्ट्री और बायो विषय का चयन करना चाहिए।

एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें

अच्छे अंक से 12th पास करने के बाद आप एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें, आप AIIMS, AIPMT, MH CET, UPMT, PMET, DPMT, आदि परीक्षाओ को पास करके doctor बनने की पहली सीढी पर कदम रखते है तथा इन परीक्षाओ में पास होने के बाद आपको मेडिकल कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कोर्स में विशेषज्ञता प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें: BPT Course details hindi

यह भी पढ़ें: post office double money scheme hindi

यह भी पढ़ें: bsc agriculture details hindi

मेडिकल कॉलेज अच्छे अंको से पास करें 

मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलने के बाद आपको काफी अच्छी तरह से अध्ययन करने की आवश्यकता होती है, डॉक्टर बनने के लिये आपको करीब 4 – 5 साल तक की पढाई करनी होती है और इसके बाद आपको 1 साल के लिए किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करने की आवश्यकता होती है। 

डॉक्टर बनने के लिए इंटर्नशिप करें 

करीब  4 – 5 साल doctor की पढ़ाई पढ़ने के बाद आप किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप करें इसके बाद आप जैसे ही इंटर्नशिप को क्वालीफाई करते है आपको मेडिकल काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया (MCI) की तरफ से डॉक्टर की डिग्री प्रदान की जाती है, इस डिग्री के मिलते ही आप सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में रिक्त डॉक्टर पदों के लिए आवेदन कर सकते है। 

विभिन्न प्रकार के डॉक्टर्स 

जैसा की आपको पता होगा कि हर बीमारी के डॉक्टर अलग अलग होते है, तो आइये जानते है कौन से डॉक्टर किस बीमारी का इलाज करते है। 

  1. पीडियाट्रिशन – बाल रोग विशेषज्ञ 
  2. गाइनेकोलॉजिस्ट – स्त्री रोग विशेषज्ञ 
  3. साइकेट्रिस्ट – मनोचिकित्सक 
  4. डर्मेटोलॉजिस्ट – त्वचा रोग विशेषज्ञ
  5. वेटेरिनेरियन – पशुओं के doctor 
  6. न्यूरोलॉजिस्ट – मस्तिष्क और नसों का इलाज 
  7. साइकोलॉजिस्ट – मानवीय व्यवहार 
  8. ऑडियोलॉजिस्ट – कान से सम्बंधित बीमारी 
  9. डेंटिस्ट – दन्त रोग विशेषज्ञ 
  10. अलर्जिस्ट – एलर्जी का इलाज 
  11. एंडोक्रिनोलोजिस्ट – हार्मोस का इलाज 
  12. ओप्थोमोलॉजिस्ट – आँख का इलाज 

यह भी पढ़ें: md aur mbbs me antar

यह भी पढ़ें: sdm kaise bane

यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi

डॉक्टर बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं 

NEET – नेशनल एलिजिबिल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट 

NEET MDS – नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर डेंटल सर्जन 

AIIMS – आल इंडिया इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंस 

डॉक्टर्स बनने के लिए योग्यता

डॉक्टर्स बनने के लिए आपको MBBS करने की आवश्यकता होती है, तो आई जानते है कि MBBS की पढाई के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए।  

  • आपने इंटरमीडिएट में फिजिक्सम केमस्ट्री और बायो विषय का चयन किया हो।  
  • इंटरमीडिएट के बाद doctor की पढाई के लिए आपको इंट्रेंस एग्जाम NEET, AIIMS की अच्छी तैयारी होनी चाहिए। 
  • इन परीक्षाओ में अच्छे अंको से पास होने की आवश्यकता होती है ताकि आपको मन पसंद मेडिकल कॉलेज अलॉट हो सके। 
  • MBBS की पढाई के दौरान आपको काफी कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है और इसके फ़ाइनल एग्जाम में पास होने के बाद आपको 1 साल की लिए किसी अच्छे मेडिकल यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप करने की आवश्यकता होती है।  

आवेदन प्रक्रिया 

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। 

  • मेडिकल की पढाई पढ़ने के लिए आपको प्रमुख मेडिकल कॉलेज और वहां उपलब्ध विषयो के बारे मे पहले से ही जानकारी निकाल लेनी चाहिए।  
  • अब आप उस विषय का चयन कीजिये जिसमे आप doctor की विशेज्ञता प्राप्त करना चाहते है।  
  • मेडिकल फिल्ड में आपने जिस विषय का चयन किया है उसकी प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करें। 
  • कुछ मेडिकल यूनिवर्सिटीज में प्रवेश पाने के लिए आपको इंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है जबकि कुछ यूनिवर्सिटी आपकी 12वी के अंको के आधार पर आपको प्रवेश देती है इसलिए कोशिश करे कि आपके 12 वी में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त हो। 
  • लिस्ट में नाम आने के बाद कॉउंसलिंग रजिस्टर करें और प्रक्रिया का पालन करें। 
  • सभी दस्तावेजो को कॉउंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व ही तैयार कर के रख ले, ताकि अंतिम तिथि से पहले पहले आप अपने मन पसंद दीदा कोर्स में प्रवेश ले सके। 

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?

एड्मिसन के लिए आवश्यक दस्तावेज

doctor बनने के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेते समय आपके पास निम्नलिखत दस्तावेज होने आवश्यक है 

  • 10वी और 12 वी की मार्कशीट 
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट 
  • एप्लीकेशन फॉर्म 
  • कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र 
  • हेल्थ सेक्टर में डिप्लोमा और एक्सपीरियंस का प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया गया “फिजकल फिटनेस प्रमाण पत्र “ 
  • पासपोर्ट फोटो   

मेडिकल कोर्सो के नाम

मेडिकल कोर्सो में विभिन्न प्रकार के संकाय है, जिनमें विशेषज्ञता प्राप्त करके आप उस बीमारी के विशेषज्ञ बन सकते है तो आइये जानते है कुछ मेडिकल कोर्सो के नाम 

  • एम बी बी एस 
  • बी डी एस 
  • बी एच एम एस 
  • नर्सिंग 
  • फिजियोथेरपी 
  • डाइटीशियन 
  • सर्जन 
  • ओप्थोमोलॉजिस्ट 
  • हेल्थ इंस्पेक्शन 
  • हॉस्पिटल मैनजमेंट 
  • क्लीनिकल साइकोलॉजी 

यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?

यह भी पढ़ें: करोड़पति कैसे बने

भारत के प्रमुख मेडिकल कॉलेज

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली 

क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर 

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस 

अमृता विश्व विद्यापीठ 

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

विश्व के प्रमुख मेडिकल कॉलेज 

हावर्ड मेडिकल कॉलेज, यू एस ए 

यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्स्फ़ोर्ड , यू के 

स्टैन फोर्ड यूनिवर्सिटी, यू एस ए

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज, यू के 

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, यू एस ए

यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें

यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?

डॉक्टर्स की जिम्मेदारियां 

doctor को भगवान का दूसरा रूप बोला जाता है, और डॉक्टर्स बनने के बाद इनकी मरीजों के प्रति कुछ जिम्मेदारियां होती है तो आइये इन्हें जानने का प्रयास करते है।

  • एक डॉक्टर का यह दायित्व है कि वह मरीज की सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुने और उनका इलाज करे।
  • समस्या सुनने के अलावा डॉक्टर्स को मरीज का फिजकल परिक्षण करने की आवश्यकता होती है।  ताकि मरीज की वर्तमान स्थिति का पता लगाया जा सके।  
  • मरीज को उसकी बीमारी और ईलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दे ताकि मरीज को अपनी बीमारी के बारे में पूरी जानकरी रहे।  
  • doctor को समय समय पर मरीज की हालात का परीक्षण करना चाहिए यदि स्वास्थ्य में सुधार न दिखे तो दवाओ के अलावा कई दूसरे विकल्पों का प्रयोग करना चाहिए।

मेडिकल की पढाई के बाद करियर 

यदि आपने किसी अच्छी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मेडिकल की पढाई की है तो आपको आपने करियर बनाने के लिए कई विकल्प मौजूद है, आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक पद के लिए आवेदन कर सकते है, इसके अलावा आप चाहे तो खुद का क्लिनिक भी खोलकर मरीजों की सेवा कर सकते है। 

आजकल के खान पियन से ज्यादातर लोग कई बीमारियों से ग्रसित रहते है ऐसे में लोग अपनी स्वस्थ्य परेशानियों का इलाज करने के लिए एक अच्छे doctor की तलाश करते रहते है। इसलिए चिकित्सक बनने के बाद आपका भविष्य काफी उज्जवल हो सकता है।  

डॉक्टर्स की सैलेरी 

डॉक्टर की पढाई भले ही महंगी क्यों न होती हो लेकिन एक बार डॉक्टर बनने के बाद आप जीवन भर काफी पैसा कमा सकते है, शुरूआती दौर में करीब आपको 6 – 10 लाख रुपए/ वर्ष की सैलरी मिल सकती है। लेकिन 5 – 10 वर्ष का अनुभव प्राप्त करने के बाद आपको 15 – 25 लाख रुपए/ वर्ष बड़े आराम से प्राप्त हो जाते है, और यदि आपने विदेश की यूनिवर्सिटी से डॉक्टर की पढाई की तब आपको 30 से 40 लाख रुपए सालाना कमा सकते है।   

यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?

FAQ  

Doctor kaise bane ? 

डॉक्टर बनने का निश्चय आपको 9th क्लास में प्रवेश करते समय कर लेना चाहिए, 12th के बाद आप मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करके इसमें आवेदन करें, परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर आपको मेडिकल कॉलेज दिया जाता है यह करीब 5 वर्ष तक MBBS की पढाई करने के बाद आप 1 साल का इंटर्नशिप करे जिसके बाद आपको डॉक्टर की डिग्री मिल जाती है और आप इस डिग्री के आधार पर किसी भी हॉस्पिटल या नर्सिंग होम में डॉक्टर पद के लिए आवेदन कर सकते है। 

गाइनेकोलॉजिस्ट किससे सम्बंधित है ? 

स्त्री रोग विशेषज्ञ को गाइनेकोलॉजिस्ट कहा जाता है। ऐसे doctor महिलाओं से सम्बंधित बीमारियो को देखते है।  

भारत में प्रमुख 2 मेडिकल कॉलेज के नाम बताये ? 

1 – ऑल इण्डिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, दिल्ली 
2 – किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

किन्ही 5 मेडिकल कोर्सो के बारे में बताये ? 

MBBS, BDS, BHMS, फ़िजियोथेरिपी, हॉस्पिटल मैनजमेंट। 

डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगता है ? 

डॉक्टर बनने में काफी पैसा खर्च होता है, यदि आप किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढाई करते है तो आप कम पैसे मे कर सकते है। और यदि आप किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से इस पढाई को करते है तो आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। वैसे doctor की पढाई में औसतन 500000 से लेकर 1000000 रुपए खर्च करने पड़ सकते है ।    

डॉक्टर को किसका रूप कहा गया है ? 

डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है , क्योकि ये बीमार व्यक्ति जो दूसरा जीवन प्रदान करते है। 

निष्कर्ष 

इस लेख में आपको बताया गया कि doctor kaise bane साथ ही साथ आपको यहाँ डॉक्टर बनने के लिए योग्यता, इसकी प्रमुख परीक्षाएं, प्रमुख कॉलेज, और इस क्षेत्र में करियर बनने के बाद मिलने वाली सैलेरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

उम्मीद करते है हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में उठने वाले सभी प्रश्नो का जवाब मिल गया होगा, ऐसी ही खास जानकारियों से रूबरू होने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते है आप बहुत जल्द आपको इस विषय से सम्बंधित और खास जानकारी देने का प्रयास करेंगे।  

धन्यवाद ! 

Leave a Comment