आज के इस article में हम चर्चा करेंगे कि domicile Certificate क्या है (Domicile certificate kya hai) तथा आप इसे कैसे बनवा सकते हैं। दोस्तों documentation के वक्त आपने अक्सर domicile Certificate का जिक्र तो सुना ही होगा । लेकिन अगर आप domicile Certificate के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा आज का यह लेख आप अवश्य पढ़ें ।
आज के इस लेख में हमने domicile Certificate से संबंधित जानकारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे। आईए शुरू करते हैं और जानने है कि Domicile certificate kya hai kaise banaye ( Domicile certificate क्या है कैसे बनाएं)
Domicile Certificate क्या है? (What is Domicile Certificate in Hindi)
Domicile Certificate एक प्रकार का दस्तावेज होता है जो कि महत्वपूर्ण रूप से यह दिखाता है कि वह व्यक्ति किस राज्य का है। यह दस्तावेज आपके किसी राज्य का नागरिक होना साबित करता है। यदि आप भारत के किसी भी राज्य में या फिर केंद्र में 15 वर्ष या फिर उससे अधिक रहते हैं तो आप domicile Certificate बनवाने के लिए apply कर सकते हैं।
कई बार domicile Certificate को address proof के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है domicile Certificate को कई अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे कि – निवास प्रमाण पत्र या residential certificate ।
Domicile Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Domicile Certificate)
यदि आप domicile Certificate बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होने चाहिए –
Identity proof :
identity proof के तौर पर आप वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार या अर्ध सरकारी संगठनों द्वारा जारी पहचान पत्र, इत्यादि ले सकते हैं।
Address Proof :
address proof के लिए आप पासपोर्ट, पानी का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड,टेलीफ़ोन बिल,ड्राइविंग लाइसेंस,बिजली का बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रिसीप्ट इत्यादि रख सकते हैं।
Age limit (In Case of Minor) :
SFC Certificate, Bonafide Certificate, School Leaving Certificate, Fathers Domicile Certificate, Extract from primary school entry, इत्यादि को आप age proof के तौर पर रख सकते हैं।
Residence Proof :
ग्राम सेवक द्वारा निवास प्रमाण, बिल कलेक्टर द्वारा निवास प्रमाण, इत्यादि resident proof के रूप में कार्य करता है।
Mandatory Documents For domicile certificate :
Self-Declaration Other Document :
पासपोर्ट, पानी का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, टेलीफ़ोन बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, Property Tax Receipt, Extracts of 7/12 and 8 A/ Rent Receipt इत्यादि।
Domicile Certificate कैसे बनाये (How to make Domicile Certificate in Hindi)
Domicile Certificate को online तथा offline माध्यम से बनाया जा सकता है आज हम आपको यह दोनों तरीके बताने जा रहे हैं।
Domicile Certificate Online कैसे बनाएं?
किसी भी राज्य का domicile Certificate बनवाने के लिए आपको उस राज्य की आधिकारिक website पर जाना होता है लगभग सभी राज्यों में domicile Certificate के लिए अप्लाई करने का तरीका एक ही है। नीचे हमने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देकर आपको certificate बनवाने की प्रक्रिया को step by step बताया है।
Step no 1
सबसे पहले आपको अपने राज्य की government portal website पर जाना होगा । यदि आप अपने राज्य की government portal website के बारे में नहीं जानते हैं तो आप गूगल में अपने राज्य के नाम के साथ साथ domicile Certificate लिखकर सर्च करें। यदि आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आपके राज्य की website https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ होगी।
Step no 2
Website पर आते से ही आपको यहां पर registration करना होगा। यदि आप पहले भी इस website का इस्तेमाल कर चुके हैं तो आप उसी ID के माध्यम से login कर सकते हैं।
Step no 3
अब अगले step में आपको domicile Certificate लिखकर website के search button पर click कर देना है।
Step no 4
click करते ही आपके सामने domicile form आ जाएगा। Form में मांगी गई सभी जानकारी को आप ठीक तरह से भर दे।
Step no 5
सभी जानकारी भर देने के बाद आप एक बार इससे अच्छी तरह से चेक कर लें और दस्तावेजों की scanned copy भी attach कर दें।
Step no 6
अंत में आप submit के button पर click कर दें।
पूरी प्रक्रिया कर लेने के बाद लगभग 15 दिनों के भीतर आपका domicile Certificate बनकर तैयार हो जाएगा जिससे आप website से download कर सकते हैं।
यदि किसी कारणवश आपका domicile Certificate बनने की application reject कर दी जाती है तो आप दोबारा से form fill कर सकते हैं।
Domicile Certificate Offline कैसे बनाएं?
यदि आप अपना domicile Certificate online बनवा पाने में असमर्थ है, तो आप offline भी अपना domicile Certificate बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने सभी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी digital sewa Kendra में जाना होगा। लेकिन ध्यान रहे कि offline domicile Certificate बनवाने के लिए आपको एफिडेविट की आवश्यकता पड़ती है जिसमें लगभग ₹60 से ₹100 तक का खर्चा आता है।
Domicile Certificate के लिए क्या शुल्क है?
domicile Certificate बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है यह पूर्णता है इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस राज्य का domicile Certificate बनवाना चाहते हैं ।मोटे तौर पर ₹40 से लेकर ₹100 तक portal fees दी जाती है।
Domicile Certificate का जाँच कर कैसे पता करें सही है या गलत
online certificate में आपको domicile Certificate के ऊपर एक barcode प्राप्त होता है । आप इसे scan करके पता लगा सकते हैं कि domicile Certificate सही है या गलत।
Domicile Certificate के डॉक्यूमेंट अप्लोअड करने में Error
यदि आप अपने documents website में upload नहीं कर पा रहे हैं तो एक बार अपने document की digital copy का format तथा photo size अवश्य check कर लें।
Domicile Certificate Track कैसे करें?
domicile Certificate का status track करने के लिए आपको सबसे पहले website के dashboard में जाना होगा। इसके बाद online apply करते वक्त जो registration नंबर आपको मिला था, आप उस नंबर को यहां search bar में type करें और search के button पर click कर दें। click करते ही आपके सामने domicile Certificate का status आ जाएगा।
ध्यान रहे कि online apply करते वक्त application number को आप अच्छी तरह से ध्यान में रखें।
FAQ
अलग-अलग राज्यों के अनुसार डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने का खर्च आता है लेकिन यदि आप ऑनलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाते हैं तो आपको ₹40 से ₹100 तक का भुगतान करना होता है।
कितने दिनों के अंदर डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाता है?
15 दिनों के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट तैयार हो जाता है।
ऑफलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने में एफिडेफिट की आवश्यकता पड़ती है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के हमारे article केवल इतना ही। आज हमने आपको बताया कि Domicile certificate kya hai kaise banaye ( Domicile certificate क्या है कैसे बनाएं) तथा online रहकर भी domicile Certificate कैसे बनवा सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह article पसंद आया होगा। और इसमें प्रस्तुत की गई जानकारी अवश्य ही आपको useful लगी होगी । आप इस article को share करना ना भूले तथा comment section में हमें अवश्य बताएं कि आपको यह article कैसा लगा।