कई सारे छात्र अपने करियर के रूप में engineering के क्षेत्र को चुनते हैं। लेकिन engineering की शुरुआत करने के पहले जान लेना जरूरी है, कि engineer क्या होता है, एक engineer का क्या कार्य होता है, और Engineer kaise bane (इंजीनियर कैसे बने) यदि आपके मन में भी है सारे प्रश्न है और आप भी भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस article को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। आइए हम शुरू करते हैं।
Engineer किसे कहते हैं (What is Engineer in Hindi)
engineering शब्द से तो हम सभी परिचित है। लेकिन इसका अर्थ ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होता। एक engineer वह व्यक्ति होता है जोकि 4 वर्षों की degree प्राप्त कर लेने के बाद कुछ नया आविष्कार करने की क्षमता रखता है। एक engineer को math और science का गहराई से ज्ञान होना चाहिए। जो लोग engineer बनना चाहते हैं उन्हें इसकी तैयारी दसवीं कक्षा के बाद से ही शुरु कर देनी चाहिए।
Engineer special रूप से building, bridges और pools तथा अन्य महत्वपूर्ण infrastructure का निर्माण करते हैं। साथ ही साथ में लगातार नई चीजों का आविष्कार करने पर भी ध्यान देते हैं और लगातार improvement करते रहते हैं। यही सब engineer के मुख्य कार्य हैं।
Engineer कितने प्रकार के होते है? (Types of Engineers in Hindi)
engineering करने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कौन से engineer बनना चाहते हैं। कई प्रकार के engineers होते हैं जिनमें से हमने आपको मुख्य engineer के बारे में नीचे बताया है। यह सभी engineering की branches है –
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical engineering)
Electrical engineering भारत में काफी ज्यादा popular है। कई सारे युवा electrical engineering में degree pursue कर रहे हैं। जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर होता है, इस प्रकार की engineering में electronic संबंधी चीजों से डील करना होता है। Electrical engineers electrical उपकरणों पर कार्य करते हैं।
मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical engineer)
Mechanical engineer मशीनों का कार्य संभालते हैं। जिन लोगों को machines में interest है उन्हें mechanical engineering करनी चाहिए। Mechanical engineering के दौरान आपको मशीनों के बारे में हर छोटी बड़ी बात पढ़ाई जाती है तथा mechanics का गहराई से ज्ञान दिया जाता है।
सिविल इंजीनियर (Civil engineer)
Civil engineer वह engineer होता है जो कि construction के कार्य को संभालता है। Civil engineer पूरी तरह से सरकार के निर्देशों पर कार्य करता है। Civil engineer द्वारा देशभर के road, bridges, dam, building, hospital इत्यादि construct किए जाते हैं।
कंप्यूटर इंजीनियर (Computer engineer)
आज के समय में कंप्यूटर की आवश्यकता को खारिज करना असंभव है। और इसी वजह से computer engineering में लोग तेजी से रुचि दिखा रहे हैं। एक computer engineer computer hardware सहित laptop व computer की body को design तथा develop करता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software engineer)
आज के समय में लगभग सभी कार्य करने के लिए कोई ना कोई app मौजूद है। इस तरह के apps तथा softwares, software engineer द्वारा बनाए जाते हैं। Software engineer ऐसा software develop करने की कोशिश करते हैं जिससे जनता का काम आसान हो सके।
engineering की इन branches के अलावा और भी कई branch है जैसे कि –
- ऊर्जा इंजीनियरिंग,
- फोटोनिक्स इंजीनियरिंग,
- हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग,
- कृषि इंजीनियरिंग,
- टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग,
- ओसियन engineering और
- पेट्रोलियम engineering
Engineer कैसे बने/Engineer बनने के लिए क्या करें (How to become an engineer in Hindi)
यहाँ हम जानेंगे कि engineer कैसे बने जी हां दोस्तों नीचे हम इंजीनियर बनने के लिए क्या करना चाहिए उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं। अभी नीचे बताए गए पॉइंट्स को फॉलो करके अपनी इंजीनियर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं –
engineering की कई सारी शाखाएं हैं और यह कई सारे भागों में बटी हुई है। सबसे पहले जरूरी है कि आप अपनी रुचि को पहचाने और फिर engineering संबंधित अपने विषयों का चुनाव करें। अब रूचि के अनुसार engineering के क्षेत्र का चुनाव करें और फिर इसी क्षेत्र में degree प्राप्त करें।
Degree प्राप्त करें (Complete your degree)
आप 11वीं और 12वीं में math science विषय लेकर college में BTech कर सकते हैं। वह लोग जो 11वीं और 12वीं medical तथा non medical के background से पूरा करते हैं वह ITI या फिर polytechnic से diploma प्राप्त कर engineering में admission ले सकते हैं।
एक बार जब आप अपने विषय का चुनाव कर लेते हैं तो फिर course पूरा हो जाने के बाद आप इनसे संबंधित कंपनी में interview दे सकते हैं और काफी अच्छे package पर नौकरी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: BPT Course details hindi
यह भी पढ़ें: post office double money scheme hindi
यह भी पढ़ें: bsc agriculture details hindi
यह भी पढ़ें: md aur mbbs me antar
यह भी पढ़ें: sdm kaise bane
यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi
Engineer बनने के लिए योग्यता (Qualification for Engineer in Hindi)
engineer बनने के लिए महत्वपूर्ण है कि आपने 12वीं अच्छे अंको से पास की हो। यदि आप 12वीं में मेहनत और लगन के साथ बोर्ड exam में अच्छे नंबरों से पास करेंगे तो ही आपको engineering करने के लिए एक अच्छा college मिलेगा। 12वीं पूरी हो जाने के बाद आप engineering में 3 साल का graduation कर सकते हैं या फिर 4 सालों का BTech course भी कर सकते हैं। इस तरह से आप सफलता पूर्वक एक engineer बन सकते हैं।
Engineer बनने के लिए course
engineer बनने के लिए course इसको आप दो तरीके से पूरा कर सकते हैं या तो आप engineering में diploma प्राप्त कर सकते हैं या फिर bachelor degree प्राप्त कर सकते हैं। दोनों ही प्रकार के courses के बारे में जानकारी हमने आपको नीचे दी है –
Diploma engineering course
diploma engineering course की अवधि केवल 3 वर्षों की होती है। इसके लिए अनिवार्य है कि आपने 12वीं math science विषयों के साथ पास की हो। Diploma engineering आप निम्नलिखित विषयों से कर सकते हैं –
- Diploma in Information Science (सूचना विज्ञान में डिप्लोमा)
- Diploma in Automobile engineering (ऑटोमोबाइल engineering में डिप्लोमा)
- Diploma in Computer
- Diploma in Mechanical engineering (मैकेनिकल engineering में डिप्लोमा)
- Diploma in Civil engineering (सिविल engineering में डिप्लोमा)
- Diploma in Electrical engineering
- Diploma in Electronic Instrumentation and Control engineering (इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल engineering में डिप्लोमा)
यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?
यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?
यह भी पढ़ें: करोड़पति कैसे बने
Bachelor engineering course
यह किसी भी अन्य bachelor degree course की तरह ही होता है। इसकी अवधि 4 वर्षों की होती है और 12वीं कक्षा math science से पास कर लेने के बाद विद्यार्थी bachelor engineering करने के लिए eligible हो जाते हैं। bachelor engineering आप निम्नलिखित क्षेत्रों से कर सकते हैं –
- Automobile engineering ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- Biotechnology engineering (जैव प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग)
- Civil engineering (असैनिक अभियंत्रण)
- mechanical engineering (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) Aerospace engineering (अंतरिक्ष इंजीनियरिंग)
- chemical engineering (रासायनिक अभियांत्रिकी)
- computer (कंप्यूटर इंजीनियरिंग)
- Industrial engineering (औद्योगिक इंजीनियरिंग)
- Information Technology engineering (सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग)
- Metallurgical engineering (मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग)
Engineering करने के लिए शीर्ष कॉलेज (Top colleges to do engineering in India)
भारत में engineering अपना career बनाने के लिए आप निम्नलिखित top universities में try करना बिल्कुल भी ना भूले। Top colleges की list हमने आपको नीचे दी है –
- Indian institute of technology, Guwahati
- Indian institute of technology, Delhi
- Indian institute of technology, kharagpur
- Indian institute of technology, Bombay
- Indian institute of technology, Raipur
- Indian institute of technology, Roorkee
- Indian institute of technology, Pilani
- Indian institute of technology, Dhanbad
- Indian institute of technology, Indore
- Delhi institute of technology
Engineer की salary (Engineer Salary in Hindi)
Engineer बनने में इज्जत और रुतबे के साथ-साथ पैसा भी काफी मिलता है। लेकिन बाकी पैसों की तरह engineering में भी एक engineering की salary उसके अनुभव तथा कार्य पर निर्भर करती है। engineering के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग salary दी जाती है। जहां mechanical engineer और civil engineer को 3 से ₹400000 तृतीय वर्ष salary प्राप्त होती है वही computer engineer की salary उसकी skills पर निर्भर करती है।
एक computer engineer महीने में लगभग ₹30000 से लेकर ₹40000 तक कमा लेता है। वहीं दूसरी ओर software engineer की salary इन से भी अधिक होती है और वह साल भर में 5 से ₹600000 कमा लेते हैं।
यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें
यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?
यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?
यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?
FAQ
इंजीनियरिंग करने में कितने वर्ष लगते हैं?
इंजीनियरिंग 4 वर्षों का कोर्स होता है, इंजीनियर बनने के लिए 4 साल का समय लगता है।
इंजीनियर बनने के लिए किन शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है?
साइंस विषय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेकर B.Tech या diploma की डिग्री करने के बाद इंजीनियर बन सकते हैं।
कितनी तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज होते हैं?
विभिन्न तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज होते हैं जैसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर, इंडस्ट्रियल इंजीनियर, ऑटोमोबाइल इंजीनियर आदि।
निष्कर्ष
आज का हमारे article ही पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Engineer kaise bane (इंजीनियर कैसे बने)। उम्मीद करते हैं, कि हमारा आज का यह तथा पढ़ने के बाद आप अवश्य ही अपना engineering का सपना पूरा करने के बारे में आवश्य सोचेंगे।
यदि आपको यह article पसंद आया है तो इससे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ share करना बिल्कुल भी ना भूलें। यदि आपके मन में अभी भी प्रश्न बाकी है तो comment section में लिखकर हमें अवश्य पूछें।