फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है और डिज़ाइनर कैसे बने?

Fashion designing course details hindi: पिछले एक दशक में फैशन डिजाइनिंग की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है और आज भी यह कोर्स ट्रेंडिंग पर चल रहा है। फैशन डिजाइनिंग की ट्रेंड को देखते हुए कई छात्र इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों को fashion designing course की details hindi में जानकारी नहीं है, जिसके कारण वे इस कोर्स को करने की शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं।

तो चलिए आज के इस लेख में हम fashion designing course details hindi की पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं। साथ ही इस लेख के माध्यम से हम फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता, सिलेबस, करियर ऑप्शन इत्यादि के बारे में भी जानकारियां प्राप्त करेंगे। तो चलिये बिना देरी किए शुरू करते है-  

Contents show

फैशन डिजाइनिंग क्या है?

फैशन डिजाइनिंग एक प्रोफेशनल कोर्स है, इसके अंतर्गत हम वर्तमान समय में चल रहे फैशन से संबंधित चीजों की जानकारी प्राप्त करते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत छात्र कपड़े, ज्वेलरी, इत्यादि डिजाइन करना सीखते हैं।

वर्तमान समय में यह काफी Demanding Sector है, जिसके अंतर्गत काफी ज्यादा बच्चे अपना करियर बना रहे हैं। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को फैशन से संबंधित और डिजाइनिंग से संबंधित कई अलग-अलग चीजें सिखाई जाती है और साथ ही लेटेस्ट में चल रहे ट्रेन के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

फैशन डिजाइनर के क्या कार्य होते हैं?

जो व्यक्ति फैशन डिजाइनिंग करता है या फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा कर लेता है, वह फैशन डिजाइनर कहलाता है। एक फैशन डिजाइनर की कुछ जिम्मेदारियां होती हैं जो कि इस प्रकार है। 

  • बाजार में चल रहे पॉपुलर ट्रेंड और फैशन के हिसाब से मार्केट रिसर्च करना और अलग अलग तरीके की कपड़े डिजाइन करना। 
  • मार्केट में पहले से उपलब्ध Designs को और बेहतर बनाना और डिजाइन करना।
  • ग्राहकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए पहले से ही Product, Package की Theme, स्टोरी इत्यादि को तैयार करना।
  • Designing करने के लिए सही fabric, कपड़े इत्यादि का सिलेक्शन करना।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए किसी विशेष योग्यताओं की आवश्यकता नहीं है। आपको केवल इस कोर्स को करने के लिए रुचि और इसके उसकी आवश्यकता होगी। इस कोर्स को करने के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं है जो कि इस प्रकार है 

  • फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करना जरूरी है।
  • छात्र की 12वीं कक्षा में 45% से 55% अंक होने आवश्यक है। 
  • यदि छात्र फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो उनका दसवीं पास होना आवश्यक है।
  • यदि छात्र फैशन डिजाइनिंग में बैचलर कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं और मास्टर्स कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन करना आवश्यक है। 
  • ऊपर दिए गए दो योग्यताओं के अलावा फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेते समय Institute द्वारा कुछ अलग रिक्वायरमेंट मांगी जाती है, जिसे आप एडमिशन लेने से पहले पढ़ कर पूरा कर सकते हैं। 

Fashion Designing Course in hindi

फैशन डिजाइनर कल से सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग है। तो चलिए हम सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बारे में समझते हैं। 

10वीं के बाद fashion designer Course

  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग 
  • डिप्लोमा इन फैशन टेक्नीशियन 
  • डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट 
  • डिप्लोमा इन Vogue फैशन सर्टिफिकेट 
  • डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट एंड इमेज कंसलटेंट 
  • डिप्लोमा इन फैशन एंड टैक्सटाइल डिजाइन

12वीं के बाद fashion designing course details

  • बैचलर इन फैशन डिजाइन 
  • बैचलर इन टैक्सटाइल डिजाइन 
  • बीएससी फैशन डिजाइनिंग 
  • बैचलर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी 
  • बैचलर ऑफ़ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी 
  • बीए ऑनर्स इन फैशन डिजाइन एंड क्रिएटिव डायरेक्शन 
  • बीए ऑनर्स फैशन जर्नलिज्म 
  • बैचलर इन फैशन डिजाइन एंड मैनेजमेंट 
  • बीए ऑनर्स इन फैशन डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग।

fashion designing के मास्टर कोर्स 

  • M.a. फैशन फॉर फोटोग्राफी 
  • M.a. फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी 
  • मास्टर इन सस्टेनेबल फैशन डिजाइन 
  • मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट 
  • मास्टर इन फैशन टेक्नोलॉजी 
  • मास्टर इन फैशन ब्रांड मैनेजमेंट 
  • मास्टर्स प्रोग्राम इन फैशन टैक्सटाइल एंड डिजाइन 
  • मास्टर्स इन फैशन कलेक्शन मैनेजमेंट 
  • मास्टर इन स्पेलिंग इमेज एंड फैशन कम्युनिकेशन

Fashion designing course syllabus

जैसा कि हमने अभी अलग-अलग फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बारे में जाना। तो सभी कोर्सेज के सिलेबस अलग-अलग होते हैं। परंतु हम fashion designing in hindi के अंतर्गत आने वाले कुछ विषयों के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। 

Pattern Making & Garment Construction

element of fashion and design

Textile VAT Processing

fashion illustration and design

Textile and April Testing

fashion design

fashion marketing

Aprille computer aided design

Draping and Needle Craft

business development

Clothing Quality Management

Culture and Fashion Communication

Fashion Portfolio & Design Collection

फैशन डिजाइनिंग के लिए प्रवेश परीक्षा

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए कई तरह की प्रवेश परीक्षाएं होती है। जैसे 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग के लिए प्रवेश परीक्षा या बैचलर डिग्री के बाद प्रवेश परीक्षा इत्यादि। तो हम यहां आपको फैशन डिजाइनिंग के एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिस में भाग लेकर आप एक अच्छे फैशन डिजाइनिंग कॉलेज से डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 

  • एफडीडीआई एआईएसटी प्रवेश परीक्षा
  • एनआईडी प्रवेश परीक्षा
  • यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एप्टीट्यूड टेस
  • डिजाइन के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा
  • डिजाइन के लिए सिम्बायोसिस प्रवेश परीक्षा
  • पर्ल अकादमी प्रवेश परीक्षा
  • आईआईएडी प्रवेश परीक्षा
  • एमडीएटी
  • एनआईआईएफटी प्रवेश परीक्षा
  • जीएलएस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन डीएटी
  • आईएसडीआई चुनौती
  • टीडीवी प्रवेश परीक्षा
  • शियाट्स प्रवेश परीक्षा

फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस

फैशन डिजाइनिंग कोर्स एडमिशन रिक्वायरमेंट और फीस सभी कोर्स के हिसाब से बटे हुए हैं। छोटे इंस्टीट्यूट द्वारा फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आपको केवल ₹20000 से ₹50000 Fashion designing course fees देनी होगी।

परंतु वही आप यदि किसी बड़े कॉलेज इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो वहां पर आपको लाखों रुपए फीस देनी होंगी। 

जिस तरह फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा या बैचलर कोर्स अलग-अलग है उसी प्रकार सभी कोर्सेज के अलग-अलग चीज भी निर्धारित किए गए हैं जो कि आप नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कैसे करें

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आप नीचे दिए गए हैं स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • यदि आप शुरू से ही फैशन डिजाइनिंग करना चाहते हैं तो दसवीं के बाद से ही आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स चुन सकते हैं। 
  • जैसा कि हमने इस लेख में अलग-अलग फैशन डिजाइनिंग के कोर्स बताएं हैं तो आप सबसे पहले उनमें से किसी एक फैशन डिजाइनिंग कोर्स को चुने।
  • कोर्स को चुनने के बाद आप चाहे तो एंट्रेंस एग्जाम देकर किसी अच्छे कोर्स में इनरोल कर सकते हैं या फिर आप डायरेक्ट किसी अच्छे कॉलेज है इंस्टिट्यूट में भी दाखिला ले सकते हैं।
  • इस तरह आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर पाएंगे। परंतु वही अगर आप चाहते हैं कि घर बैठे फैशन डिजाइनर कैसे बने तो आप सभी इंस्टिट्यूट के अलग-अलग ऑनलाइन कोर्सेज भी ले सकते हैं और घर बैठे ही फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं। 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए कॉलेज

चलिए अब हम कुछ ऐसे कॉलेज के बारे में भी जान लेते हैं, जहां पर आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए इनरोल कर सकते हैं। 

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • वॉग इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी
  • पर्ल अकैडमी
  • सिंबायोसिस एटीट्यूड ऑफ डिजाइन
  • आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड डिजाइन
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइन
  • आर्च कॉलेज आफ डिजाइन एंड बिजनेस

फैशन डिजाइनिंग के लिए कैरियर ऑप्शन

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आपके लिए कई करियर ऑप्शन खुल जाते हैं जो कि इस प्रकार   हैं-: 

  1. रिटेल मैनेजर 
  2. फैशन मॉडल 
  3. फैशन जर्नलिस्ट 
  4. फैशन डिजाइनर 
  5. फैशन स्टाइलिस्ट 
  6. ज्वेलरी एंड फुटवियर डिजाइनर 
  7. पर्सनल शॉपर 
  8. टैक्सटाइल डिजाइनर 
  9. फैशन जर्नलिस्ट 
  10. फैशन फोटोग्राफर 
  11. मेकअप आर्टिस्ट, इत्यादि। 

फैशन डिजाइनर सैलेरी

जिस तरह आजकल फैशन डिजाइनिंग की मांग बढ़ रही है उसी तरह इसमें काफी करियर का स्कोप भी नजर आ रहा है। इसके कारण फैशन डिजाइनर्स की सैलरी भी काफी ऊंचाइयों को छू रही है। Payscale.com के रिसर्च के अनुसार एक फैशन डिजाइनर की सैलरी ₹371436 प्रति वर्ष है। 

वहीं अगर हम शुरुआती सैलरी की बात करें तो ₹10000 से ₹15000 किसी भी फैशन डिजाइनर को शुरुआत में आसानी से मिल जाते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

फैशन डिजाइनर बनने में कितना समय लगता है?

फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको 1 साल से 5 साल का समय लग सकता है। यह कोर्स के ऊपर निर्भर करता है। 

फैशन डिजाइनर का क्या मतलब है?

फैशन डिज़ाइनर वह होता है जो अपनी युक्ति और डिजाइनिंग स्कूल से किसी भी चीज को सुंदरता प्रदान करता है। 

फैशन डिजाइनर के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

फैशन डिजाइनर के लिए अलग-अलग कोर्सेज हैं जिसे पढ़कर आप आसानी से फैशन डिजाइनर बन सकते हैं। 

सबसे बड़ा फैशन डिजाइनर कौन है? 

भारत में सबसे बड़ा फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा है। 

फैशन डिजाइनर बनने के लिए सबसे पहले क्या सीखना चाहिए?

फैशन डिजाइनर बनने के लिए सबसे पहले आपके अंदर डिजाइनिंग स्किल्स और क्रिएटिविटी होनी चाहिए तभी आप फैशन डिजाइनर बन पाएंगे। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने fashion designing course details hindi के बारे में जानकारियां हासिल की। उम्मीद है कि इसलिए के माध्यम से आपको फैशन डिजाइनिंग और फैशन डिजाइनर से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप फैशन डिजाइनिंग से संबंधित कोई अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट में बताएं।

Leave a Comment