Film Director kaise bane- आप भी ऐसे बन सकते हैं फिल्म डायरेक्टर

जो भी लोग एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें इस क्षेत्र में कई अलग-अलग तरह के करियर विकल्प मिलते हैं। एंटरटेनमेंट क्षेत्र में भी कई इंडस्ट्री है जैसे – फिल्म इंडस्ट्री, टेलीविजन इंडस्ट्री, म्यूजिक इंडस्ट्री, इत्यादि। 

फिल्म इंडस्ट्री के अंतर्गत आप एक्टर, फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, इत्यादि बन सकते हैं। जिनमें से ज्यादातर लोग फिल्म डायरेक्टर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो जानना चाहते हैं कि film director kaise bane? तो आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि film director kaise bane? साथ ही हम अलग अलग Film Director कोर्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। 

Contents show

Film Director कौन होता है?

Film Director वह होता है जो किसी भी फिल्म को बनाता है और सही तरीके से फिल्मों को बनाने का direction देता है। 

किसी भी Movie  को बनाने के लिए Film Director सबसे अहम भूमिका निभाता है क्योंकि यही वह व्यक्ति होता है जो हीरो-हीरोइन को यह Direction देता है कि उन्हें किस प्रकार डायलॉग बोलना है और किन जगहों पर अलग-अलग Expression देने हैं। एक फिल्म डायरेक्टर किसी भी Movie  से पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक जुड़ा होता है। 

यदि आपको कोई भी Movie  सबसे ज्यादा पसंद आ रही है और आपको लगता है कि इस हीरो या हीरोइन ने सबसे बढ़िया काम किया है तो इसके पीछे एक Film Director का हाथ होता है। 

Film Director क्या काम करता है?

जैसा कि हमने जाना Film Director को हम हिंदी में निर्देशक कहते हैं। इसके हिंदी अर्थ द्वारा ही आप यह समझ सकते हैं कि Film Director का क्या काम होता है? एक Film Director फिल्म बनाने वाले सभी व्यक्तियों को निर्देश देता है और फिल्म से संबंधित सभी प्रकार के निर्णय भी लेता है।  

डायरेक्टर के कुछ अन्य कार्य निम्नलिखित हैं -: 

  • फिल्म में काम करने वाले सभी किरदारों का चुनाव एक डायरेक्टर करता है।
  • डायरेक्टर का कार्य फिल्म के लिए अलग-अलग लोकेशन का चयन करना होता है।
  • कोई भी डायलॉग Film Director से पूछने के बाद ही तय किया जाता है। 
  • कौन सा डायलॉग कब बोला जाएगा और डायलॉग बोलते समय किरदारों के चेहरे पर कैसा भाव रहेगा इसका निर्णय भी एक डायरेक्टर लेता है। 
  • एक Movie  के अंदर रहने वाले सभी गानों का चुनाव एक Film Director करता है। इसके साथ ही Film Director ही यह निर्णय लेता है कि इस गाने को कौन से singer द्वारा गाया जाएगा या किसके द्वारा compose किया जाएगा और writer कौन होगा। 
  • तो इस प्रकार एक Movie  से संबंधित सभी तरह के निर्णय डायरेक्टर द्वारा ही लिए जाते हैं। हालांकि डायरेक्टर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर भी होता है जो कि डायरेक्टर को अलग-अलग प्रकार के सुझाव दे सकता है। इसके अलावा फिल्म में रोल निभा रहे किरदार भी डायरेक्टर को सुझाव देते हैं परंतु अंतिम निर्णय एक निर्देशक का ही होता है। 

Film Director बनने के लिए स्किल्स

Film Director बनने के लिए आपको किसी की आवश्यकता नहीं है लेकिन आपके अंदर कुछ जरूरी skills होने चाहिए तभी आप एक सफल Film Director बन पाएंगे। 

  1. आपके पास सिनेमैटोग्राफी की स्किल होनी चाहिए। जैसे लाइटिंग, कैमरा एंगल, फ्रेमिंग, फिल्म सिलेक्शन, इत्यादि चीजें यदि आप सही से कर पाते हैं तो आप Film Director बन पाएंगे।
  1. इसके साथ ही आपके अंदर क्रिएटिविटी होती होनी चाहिए। ताकि आप फिल्म के अंदर अपनी तरफ से भी कुछ Creativity ला सके और जो कि audience को पसंद आए। 
  1. एक Film Director के अंदर टेक्निकल स्किल होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि तभी आप लाइट्स और शॉर्ट्स को सही ढंग से कैप्चर कर सकते हैं। इसके अलावा आप सही ढंग से Film editing भी कर पाएंगे।
  1. एक निर्देशक के अंदर प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स का होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि फिल्म डायरेक्ट करते समय कई तरह की चुनौतियां आती है जिससे एक निर्देशक को ही सुलझाना होता है।
  1. Leadership skill एक डायरेक्टर यानी फिल्म निर्माता को सही ढंग से किरदारों और Crew Members को Direction देने में मदद करता है। एक लीडर ही होता है जो अभिनेताओं या अन्य मेंबर्स को अच्छी एक्टिंग करने और सही ढंग से काम करने का Motivation दे सकता है। 

Film Director बनने के लिए कोर्स

Film Director बनने के लिए भी कई कोर्सेज उपलब्ध है। फिल्म Direction में करियर बनाने के लिए आप डिप्लोमा कोर्स, बैचलर कोर्सेज, मास्टर कोर्सेज, इत्यादि कर सकते हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है -: 

Film Director Diploma Course 

  • राइटिंग एंड डायरेक्टिव फॉर द कैमरा सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन

Film Director Bachelor Course 

  • BA फिल्म प्रोडक्शन एंड थियेटर
  • B.a. डायरेक्टिंग ऑनर्स
  • B.a. इन फिल्म वीडियो
  • B.a. इन फिल्म एंड स्क्रीन स्टडीज
  • B.a. इन फिल्म मेकिंग

Film Director Master Course 

  • M.a. टेलीविजन एंड फिक्शन राइटिंग
  • MFA डायरेक्टिंग
  • MFA इन डिजाइन एंड प्रोडक्शन टेक्निकल Direction 
  • MA डॉक्यूमेंट्री प्रैक्टिस 

Film Direction कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन

आपको Film Director बनने के लिए तो Qualification की आवश्यकता नहीं है, परंतु इन कोर्सेज को करने के लिए आपको कुछ Qualification की आवश्यकता होगी। यहां पर हम आपको कुछ Qualification for Film Direction कोर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 

  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा उत्तरण की हो। यदि आवेदक बैचलर डिग्री प्राप्त करना चाहता है। 
  • यदि आवेदक मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो किसी भी क्षेत्र में बैचलर डिग्री की आवश्यकता होगी।
  • यदि आप किसी बेहतर विश्वविद्यालय में जाना चाहते हैं तो आपका मैरिट अच्छा होना चाहिए। 

फिल्म डायरेक्टर कैसे बने? (film director kaise bane)

डायरेक्टर बनने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा। तो चलिए समझते हैं कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं? 

  1. Film Director कोर्स करें

Film Director बनने के लिए सबसे पहले आपको डायरेक्टिंग में बैचलर डिग्री हासिल करनी होगी। जी हां, फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने के लिए भी 3 साल की बैचलर डिग्री हासिल करनी होती है। ऐसे कई अलग-अलग फिल्म मेकिंग कोर्सेज है, जिसे आप कर सकते हैं। कुछ फिल्म Direction कोर्स की जानकारी हमने इस लेख में बताइ है। 

  1. फिल्मों को एनालिसिस करें 

फिल्म Analysis करने का मतलब यह है कि जब भी आप किसी भी फिल्म को देख रहे हो तो उसके अंदर फिल्म Direction से संबंधित चीजों को Analysis करें।

जैसे कि आप देख सकते हैं कि किसी फिल्म में क्या editing errors है या Screenplay issue है या acting error है, इत्यादि। 

  1. शॉर्ट फिल्म बनाने से शुरुआत करें

कोर्स कर लेने के बाद और फिल्मों को थोड़ा Analysis करने के बाद आप शार्ट फिल्म बना सकते हैं। शॉर्ट फिल्म बनाना आपकी Film Director करियर की शुरुआत होगी।  आप अपने दोस्तों को शॉर्ट फिल्म में रोल दे सकते हैं या कुछ छोटे-मोटे लोगों को अपने शार्ट फिल्म में एक किरदार का रोल दे सकते हैं।

इसके साथ ही आप चाहे तो एक घर किराए पर ले सकते हैं या अपने ही घर में शूटिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एक प्रोफेशनल कैमरा लेले। पर एक Short screenplay लिखें। इससे आपको Real life film Direction का अनुभव होगा और आप इसकी कुछ अलग अलग पहलुओं को समझ पाएंगे। 

  1. मास्टर डिग्री हासिल करें

अब यदि आप अपने करियर को तेजी से आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप Film making से संबंधित कुछ master course भी कर सकते हैं। ऐसे कई फिल्म स्टूडियो और Film making master courses है, जिसके माध्यम से आप अपने डायरेक्टर के करियर को दे पाएंगे। 

  1. Production Crew के रूप में काम करें 

Film Director बनने के लिए आप चाहे तो Production Crew के रूप में भी एक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत Film Director की सहायता कर पाएंगे और उनसे कुछ अलग अलग तरीके सीख पाएंगे। 

इसके अलावा आप चाहे तो बैचलर डिग्री के दौरान Production Crew Position पर Internship भी कर सकते हैं। 

  1. डायरेक्टर से अपना नेटवर्क स्थापित करे

जब आपको लगे की आप सही ढंग से Film Director कर सकते हैं तो आप अपने लिए कुछ बेहतर अवसर की तलाश करें और फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग डायरेक्टर से अपना नेटवर्क बनाइए। जितना ज्यादा आप नेटवर्क बनाएंगे उतना ही ज्यादा आपके लिए Film Director job पाना आसान हो जाएगा। 

Film Direction Course fees कितनी होती है?

Film Director Course fees भी अलग-अलग कोर्सेज के अनुसार अलग-अलग होती है। साथ ही यह कोर्स के Duration पर भी निर्भर करता है कि इसकी फीस कितनी होगी।

अगर आप कोई सर्टिफिकेट हासिल करना चाहते हैं तो उसकी फीस लगभग ₹40000 होती है। वहीं अगर आप डिप्लोमा film Direction कोर्स कर रहे हैं तो उसकी फीस 1.5 लाख से 1100000 रुपए तक होगी।

किसी भी Bachelor film Direction कोर्स की फीस ₹40000 से लेकर ₹1100000 तक हो सकती है। इसके अलावा अगर आप अलग-अलग इंस्टिट्यूट में जाते हैं तो वहां की फीस भी अलग-अलग हो सकती है। 

Film Direction Course के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट 

चलिए अब कुछ Best Film making college in india के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, जहां से आप फिल्म मेकिंग कोर्सेज को कर पाएंगे। 

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन
  • रमेश सिप्पी अकैडमी आफ सिनेमा एंड एंटरटेनमेंट
  • एलपीयू जालंधर
  • सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट
  • विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल
  • आई सी इंस्टिट्यूट
  • एमजीआर गवर्नमेंट फिल्म एंड टेलिविजन
  • एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन 

Film Director career 

Film Director भी अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर सकता है और अपना करियर बना सकता है। BLS की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि 2019 से 2029 के दशक में फिल्म डायरेक्टर्स की मांग 10% की दर से बढ़ गई है और आगे भी काफी ज्यादा बढ़ने वाली है।

  • बॉलीवुड फिल्म
  • साउथ सिनेमा 
  • टीवी सीरियल 
  • भोजपुरी सिनेमा 
  • एजुकेशनल फिल्में 
  • डॉक्यूमेंट्री फिल्में 
  • वेब सीरीज 
  • यूट्यूब, इत्यादि। 

इसके अलावा Film Director कैसे बने से संबंधित कुछ प्रमुख एंप्लॉयमेंट सेक्टर भी हैं जहां पर आप Film Director के रूप में जॉब कर सकते हैं।

  • टीवी एंड न्यूज़ चैनल 
  • एडवरटाइजिंग एजेंसी 
  • फैशन शो एंड बुटीक 
  • फिल्म प्रोडक्शन हाउस 
  • प्रोफेशनल 
  • फोटो स्टूडियो इत्यादि। 

Film Director की सैलरी कितनी होती है?

एक Film Director की सैलरी उसके द्वारा बनाई गई फिल्म पर निर्भर करती है। परंतु अगर हम Film Director के औसतन वेतन की बात करें तो ₹2000000 से ₹7000000 प्रति वर्ष Film Director कमा सकता है। 

वहीं अगर आप किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस में फिल्म डायरेक्टिंग करते हैं तो आपकी कमाई इससे भी ज्यादा हो जाती है और आपके डायरेक्टिंग अनुभव के साथ साथ आपकी कमाई बढ़ती जाती है। 

भारत के टॉप फिल्म डायरेक्टर

हम यहां पर आपके साथ कुछ Film Director name list साझा कर रहे हैं जिसे देखकर आप निर्देशक बनने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।

  1. सत्यजीत रे 
  2. संजय लीला भंसाली 
  3. विशाल भारद्वाज 
  4. अनुराग कश्यप 
  5. संजय गढ़वी 
  6. करण जौहर 
  7. राज कपूर 
  8. गुरुदत्त 
  9. राजकुमार हिरानी 
  10. श्रीराम राघवन 
  11. नागेश कुकुनूर 
  12. गोविंद निहलानी 
  13. SS राजामौली 
  14. रोहित शेट्टी, इत्यादि। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Film Director बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?

Film Director बनने के लिए सबसे पहले आपको कुछ Film Director course करने की जरूरत है। और उसके बाद आप शुरुआत में शार्ट फिल्म के Direction कर सकते हैं और असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

फिल्म में डायरेक्टर का क्या काम होता है?

किसी भी फिल्म में डायरेक्टर ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो कि फिल्म से संबंधित सभी प्रकार के निर्णय लेता है।

फिल्म बनाने वाले को पैसा कौन देता है?

किसी भी फिल्म में डायरेक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी होता है जो कि फिल्म से संबंधित सभी प्रकार के निर्णय लेता है। और यही प्रोड्यूसर फिल्म के लिए पैसे भी लगाता है।

एक फिल्म को बनाने में कितना समय लगता है?

एक फिल्म को बनाने में कई महीनों का समय लग सकता है। यह एक डायरेक्टर और फिल्म में काम कर रहे अभिनेताओं के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितना जल्दी काम को कर रहे हैं और उसी हिसाब से फिल्म बनने का समय देखा जाता है। 

भारत में फिल्म निर्माण के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?

भारत में फिल्म निर्माण के लिए सबसे ज्यादा मुंबई शहर प्रसिद्ध है जहां पर एक फिल्म स्टूडियो और फिल्म सिटी नाम से एक जगह भी है। 

असिस्टेंट डायरेक्टर कैसे बने?

असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के लिए भी आपको इस लेख में दी गई प्रक्रियाओं को अपनाना होगा। क्योंकि आप डायरेक्ट ही Film Director नहीं बन सकते हैं। इसके लिए आपको असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर ही शुरुआत करनी होगी।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना की film director kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Film Director बनने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

यदि आप इस लेख से संबंधित कोई अन्य जानकारियां पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Comment