GDA nursing course hindi: वर्तमान समय में चिकित्सा के क्षेत्र में general duty assistant यानि GDA की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है इसलिए कई छात्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का विकल्प भी ढूंढ रहे हैं। तो ऐसे में छात्रों के लिए GDA Nursing course एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। परंतु यदि आप gda nursing course kya hai नहीं जानते हैं तो आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।
क्यूंकी आज के इस लेख में हम gda nursing course hindi के बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त करने वाले हैं। साथ ही हम इस कोर्स से संबंधित योग्यता, वेतन और करियर विकल्प के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं –
जीडीए नर्सिंग कोर्स क्या है?
GDA एक नर्सिंग सहायक होता है, जो अस्पताल में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाता है। जनरल ड्यूटी असिस्टेंट अस्पताल तथा नर्सिंग होम में भर्ती होने वाले मरीजों की देखभाल करता है और उन्हें चिकित्सा संबंधी सहायता प्रदान करता है।
GDA Nursing course करके ही जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बना जा सकता है और सरकार द्वारा यह कोर्स इस समय बिल्कुल नि: शुल्क में चलाया जा रहा है। भारत सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस कोर्स को करा रही है, जिससे कि लोग आसानी से GDA नर्सिंग कर पाए।
जीडीए का फुल फॉर्म क्या है | GDA Full Form Hindi
GDA Full form जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (General Duty Assistant) होता है, जोकि मेडिकल असिस्टेंट होता है। इसका प्रमुख कार्य मरीजों की देखभाल करना होता है। इसे हिंदी में नर्सिंग सहायक भी कहा जाता है।
मरीजों की देखभाल करने के अलावा यह मरीजों के लिए हॉस्पिटल में एक अच्छा वातावरण भी बनाते हैं, जिससे कि मरीजों को अच्छा महसूस हो सके।
- यह भी पढ़ें: BSC nursing के बाद कौन सी सरकारी नौकरी करनी चाहिए?
- यह भी पढ़ें: ADCA कोर्स क्या है कैसे करें? पायें पूरी जानकारी हिंदी में
- यह भी पढ़ें: बिजली विभाग में जूनियर इंजिनियर (JE) कैसे बने?
- यह भी पढ़ें: पटवारी (लेखपाल) कैसे बने? पायें पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: MBA क्या है कैसे करें?
GDA नर्सिंग कोर्स करने के लिए योग्यता
GDA Nursing course करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं जो कि इस प्रकार है -:
- इस कोर्स को करने के लिए छात्र की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इसके अलावा इस कोर्स को करने के लिए छात्र के पास न्यूनतम शिक्षा दसवीं पास होनी चाहिए। साथ ही छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा ही दसवीं पास किया हो।
कलेक्टर कैसे बने? | कलेक्टर बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें?
GDA की जिम्मेदारियां क्या है?
एक GDA की कई जिम्मेदारियां होती हैं जो कि इस प्रकार है -:
- GDA की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि सभी मरीजों की देखभाल सही ढंग से हो और उन्हें दवाइयां सही समय पर प्राप्त हो।
- GDA का कार्य मरीजों के लिए हॉस्पिटल में ऐसा वातावरण बनाना है, जिससे कि जल्दी सही हो सके।
- मरीज को दवाइयां देना, बैंडेज करना, ड्रेसिंग करना, इत्यादि कार्य भी GDA की ही जिम्मेदारी होती है।
- इसके अलावा मरीजों को सही समय पर दवाइयां देना और डॉक्टर्स के द्वारा बताए गए व्यायाम करवाना भी GDA की ही जिम्मेदारियां है।
- मरीज की गंभीर हालत होने पर उसे उठने में मदद करना, शारीरिक स्वच्छता बनाए रखना, टॉयलेट आने-जाने के लिए मदद करना, इत्यादि कार्य भी GDA द्वारा किए जाते हैं।
- यह भी पढ़ें: सीएमए कोर्स क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद कौन सी गवर्नमेंट जॉब करते है?
- यह भी पढ़ें: B.ed कोर्स क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में जॉब कैसे पायें?
- यह भी पढ़ें: 12th के बाद साइंस स्टूडेंट्स क्या करे?
GDA नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है?
GDA Nursing course प्रधानमंत्री विकास कौशल योजना के अंतर्गत केवल 3 महीने की होती है। परंतु हम बात करें किसी अन्य इंस्टिट्यूट या कॉलेज की तो वह इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है कि छात्रों को GDA नर्सिंग कोर्स कितने समय के लिए कराया जाना है। मुख्य रूप से GDA Nursing course की अवधि 3 महीने से 6 महीने तक होती है।
GDA nursing course syllabus hindi
GDA Nursing course के अंतर्गत छात्रों को मेडिकल और नर्सिंग स्कूल से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स के लिए बस में कुछ नियम विषय शामिल किए गए हैं जो इस प्रकार हैं -:
- बुनियादी मानव शरीर रचना और शरीर विज्ञान
- अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को समझना
- नेत्रहीनों की देखभाल
- बुनियादी नर्सिंग कौशल
- चिकित्सा अपशिष्ट का निपटान
- शरीर यांत्रिकी को समझना
- गिरने की रोकथाम देखभाल और संयम
- सामान्य स्वास्थ्य और स्वच्छता
- रेडियोथेरेपी और प्रेशर सोर के लिए त्वचा की विशेष देखभाल
- एक रोगी देखभाल सहायक की भूमिका
- नुस्खे के अनुसार दवाओं का प्रशासन
- रोगी की दैनिक देखभाल
- रोगी को संभालना, उठाना और स्थानांतरित करना
- आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर
- यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे? बने पाए पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है और कैसे बनाये?
- यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक करने के फायदे क्या है?
- यह भी पढ़ें: रेलवे में क्लर्क कैसे बने?
GDA नर्सिंग कोर्स फीस कितनी होती है?
GDA कोर्स फीस बहुत ही ज्यादा नहीं होती है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत GDA Nursing course कर रहे हैं तो आपकी कोई भी फीस नहीं लगेगी यह आपको बिल्कुल मुफ्त में कराया जाएगा। हालांकि रजिस्ट्रेशन की फीस लग सकती है।
परंतु यदि हम बात करें किसी अन्य कॉलेज इंस्टिट्यूट की तो वहां पर आपकी GDA Nursing course fees ₹3000 से लेकर ₹6000 तक हो सकते हैं। परंतु यह फीस कॉलेज इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है।
GDA नर्सिंग कोर्स के लिए कॉलेज
आप नीचे दिए गए किसी भी कॉलेज के माध्यम से GDA नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं। हालांकि हम यहां पर केवल कुछ ही कॉलेज और संस्थानों के नाम बता रहे हैं जोकि सबसे लोकप्रिय है।
- भारतीय विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग
- श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग
- दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कैसे बने?
अभी हमने GDA कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त कर ली है। तो चलिए अब समझते हैं कि जर्नल ड्यूटी असिस्टेंट बनने की क्या प्रक्रिया होगी?
- यदि आप जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की निशुल्क रूप से कोर्स करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्टर करना होगा और उसके बाद आप इस कोर्स के अंदर enroll कर सकते हैं।
- परंतु वही आप यदि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस कोर्स में enroll नहीं कर पाए हैं तो आपको सबसे पहले एक ऐसा कॉलेज चुनना है जहां पर आप आसानी से इस कोर्स की Training और Internship कर पाए।
- अब आप इस कोर्स के लिए कॉलेज में रजिस्ट्रेशन कर ले और सभी फीस जमा करके कॉलेज में एडमिशन ले ले।
- एडमिशन लेने के बाद आप लगभग 3 से 6 महीने का कोर्स पूरा करके GDA यानी जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बन जाएंगे और प्राइवेट हॉस्पिटल या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में आ रही वैकेंसी के लिए आवेदन भी कर पाएंगे।
- यदि आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट है कॉलेज के माध्यम से GDA Nursing course करते हैं तो आपको placement की भी सुविधा दी जाती है।
- यह भी पढ़ें: एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है
- यह भी पढ़ें: साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है?
- यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर कैसे बने? पायें पूरी जानकारी
- यह भी पढ़ें: BFA Course क्या है और कैसे करें?
जर्नल ड्यूटी असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है?
गवर्नमेंट सेक्टर के अंतर्गत GDA नर्सिंग की वैकेंसी बहुत ही कम मात्रा में निकलती है। परंतु वहीं अगर हम बात करें प्राइवेट सेक्टर की तो प्राइवेट हॉस्पिटल में GDA के लिए काफी वैकेंसी निकाली जाती है, जहां पर आप आवेदन कर सकते हैं।
GDA course salary in hindi कम से कम ₹10000 से ₹15000 तक होती है। वहीं यदि आप पहले से ही अनुभवी हैं और कुछ समय तक GDA नर्सिंग का कार्य कर चुके हैं तो आप का वेतन ₹20000 से ₹25000 प्रति माह हो जाता है।
यह वेतन आपके अनुभव के साथ और भी बढ़ता जाता है। इसके अलावा यदि आप इस Nursing course में डिप्लोमा कर लेते हैं तो आपका वेतन और भी ज्यादा होता है।
GDA नर्सिंग कोर्स के बाद करियर ऑप्शन
यदि हम GDA नर्सिंग कोर्स के करियर विकल्प की बात करें तो इसमें कोई भी व्यक्ति अपना एक अच्छा कैरियर बना सकता है।
यह कोर्स एक GDA के लिए कैरियर के काफी रास्ते खोल देता है। जिस तरह आजकल लोग हेल्थ एंड फिटनेस को लेकर इतने जागरूक हैं इसके लिए अक्सर लोगों को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट या नर्सिंग सहायक की जरूरत पड़ती है।
यदि आप कुछ समय बाद एक अच्छा अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तो आपको देश के बड़े-बड़े हॉस्पिटल में भी कार्य करने का मौका मिलता है और इसके साथ ही आपको ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में भी कार्य करने का मौका मिलता है जहां पर आप अन्य छात्रों को ट्रेनिंग दे सकते हैं।
जिस भी व्यक्ति के पास जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का सर्टिफिकेट होता है वह सरकारी या गैर सरकारी किसी भी संस्था में आसानी से कार्य कर सकता है।
- यह भी पढ़ें: BA करने के फायदे क्या है?
- यह भी पढ़ें: Ignou से B.Ed कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: D pharma course क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: बीएससी करने के फायदे
FAQ
अस्पताल में रोगी को दाखिल करने में GDA की क्या जिम्मेदारियां होती है?
दाखिल करते समय रोगी को सही ढंग से कमरा दिलवाना और कमरे की साफ सफाई करवाना एक GDA की जिम्मेदारी होती है। इसके साथ ही यदि डॉक्टर ने रोगी के संबंध में कुछ ध्यान रखने योग्य बातें कहीं हो तो यह कार्य भी GDA द्वारा किया जाता है।
GDA की सैलरी कितनी होती है?
GDA की शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹15000 तक होती है। जो कि अनुभव के साथ बढ़ती जाती है।
जीडीए को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
GDA इंग्लिश शब्द का ही छोटा फॉर्म है। इसे इंग्लिश में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट या नर्सिंग असिस्टेंट कहा जाता है।
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट क्या है?
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एक पद होता है जो कि मेडिकल से संबंधित होता है। इससे संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी हमने इस लेख में बताई है।
GDA कोर्स की अवधि कितनी है?
GDA कोर्स की अवधि 3 महीने से 6 महीने तक होती है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने gda nursing course hindi के बारे में जाना। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको GDA कोर्स से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में पूछे।
- यह भी पढ़ें: LLB कैसे करते हैं LLB करने के फायदे क्या हैं?
- यह भी पढ़ें: B.com के बाद क्या करे?
- यह भी पढ़ें: 12th के बाद Hotel Management कोर्स कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: PGDM Course क्या है कैसे करे?
- यह भी पढ़ें: CCC कोर्स करने के फायदे क्या है?
- यह भी पढ़ें: Vocational course क्या है कैसे करे?