GNM Course Details In Hindi – प्रवेश प्रक्रिया, योग्यता, वेतन

यदि आप biology विषय में 12वीं करने के बाद Nursing course करने का विचार कर रहे है, तो GNM course करना आपके लिए बेहतर option होगा। नीचे हम आपको GNM course (GNM course details in hindi) के पूरी details बताने वाले है जैसे – GNM course क्यों करें, GNM course करने की योग्यता, Best universities for GNM course तथा GNM course करने की fees आदि। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते है – 

Contents show

GNM (general Nursing and midwifery) क्या है?

GNM का full form होता है general Nursing and midwifery यह एक प्रकार का diploma course होता है जिसकी अवधि 3.5 वर्ष तक होती है। इस course का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि व्यक्तियों को दाई तथा Nursing के क्षेत्र में उन्नत कौशल प्रशिक्षण दिया जाए। इस course के दौरान छात्रों को मातृत्व देखभाल के साथ सक्षम बनाया जाता है।

इसके अलावा इस course में post – trauma देखभाल, पुनर्वास देखभाल, मानसिक देखभाल आदि चीजों पर भी ध्यान दिया जाता है। GNM course छात्रों को आवश्यक संचार, प्रशासनिक और नेतृत्व कौशल भी प्रदान किया जाता है। 

General Nursing and midwifery course क्यों करें?

यदि आप medical तथा Nursing की field में अपना career बनाना चाहते हैं तो आपको GNM का course अवश्य करना चाहिए। 3 साल के इस course में आपको Nursing पेशेवर बनने के लिए ही प्रशिक्षित किया जाता है। जिसमें कि 6 महीने का internship program भी शामिल होता है, जिसमें आप अस्पताल जाकर practice करते हैं। 

  • GNM Nursing course आज के समय में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसका scope भी अब काफी बढ़ गया है। ऐसे में यह course करके आप बेहतर career की तरफ अग्रसर हो सकते हैं। 
  • course के दौरान आपको रोगियों को assist करने, समाज की सेवा करने, तथा डॉक्टरों की सहायता करने के लिए training दी जाती है।
  • GNM course का curriculum विशेष रूप से design किया जाता है। यह course सैद्धांतिक और जमीनी प्रशिक्षण दोनों का मिश्रण है।

GNM course के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for GNM course) 

GNM course करने के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड निम्नप्रकार हैं:

  • आयु सीमा: 17-35 वर्ष
  • उम्मीदवारों को किसी भी stream से अपनी 10 + 2 परीक्षा में कम से कम 40% से पास होना चाहिए, हालांकि विज्ञान के छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।
  • छात्रों का अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  •  ओपन स्कूल के उम्मीदवार भी course करने के लिए पात्र होते हैं बशर्ते वे अन्य आवश्यकताओं को पूरा करना आवाश्यक है।
  • NIC या व्यावसायिक stream और CBSE board से स्वास्थ्य विज्ञान द्वारा मान्यता प्राप्त व्यावसायिक सहायक Nurse midwife  (ANM) कार्यक्रम में अंग्रेजी के साथ 10 + 2 में 40% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार पात्र होते हैं।
  • उत्तीर्ण अंकों के साथ पंजीकृत ANM भी पात्र हैं।
  • विदेश में पढ़ने के लिए English language test जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक ज़रूरी हैं।

GNM course प्रवेश परीक्षा (GNM course में admission) 

यदि आप 12वीं के अंकों के साथ किसी college का cutoff clear नहीं कर पाते हैं तो आप प्रवेश परीक्षा के जरिए भी अपने मनचाहे college से GNM का course कर सकते हैं। आप निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं को clear करके top colleges में admission ले सकते हैं –

  • AIIMS Nursing Entrance Exam
  • BHU Nursing Entrance Exam
  • JIPMER Nursing Entrance Exam
  • PGIMER Nursing
  • MGM CET Nursing
  • IGNOU OpenNet
  • RUHS Nursing Entrance Exam

GNM course के लिए आवश्यक स्किल्स

GNM course के बाद नौकरी करने के लिए निम्नलिखित skills का होना आवश्यक है –

  • ध्यान रहे कि आप रोगियों के साथ सहानुभूति और धीरज से पेश आएं।
  • Doctor और रोगियों तथा अन्य medical staff के साथ आपको उत्कृष्ट संचार बैठाना चाहिए तथा करुणा का भाव प्रकट करना चाहिए।
  • आपको ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि doctor तथा मरीज दोनों के समझ में आए।
  • आपको संगठनात्मक और प्रबंधन कौशल मैं भी उत्तम होना चाहिए क्योंकि कई बार Nurse को मरीजों तथा doctor के महत्वपूर्ण दस्तावेजों का ध्यान भी रखना पड़ता है।

General Nursing and midwifery course के बाद, छात्रों को RNRM (पंजीकृत Nurse पंजीकृत midwife) के रूप में दर्ज किया जाता है।

सामान्य Nursing और midwifery करिक्युलम

general Nursing and midwifery का course करने के लिए भारत में संस्थान india Nursing council (INC) द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम layout का पालन किया जाता है जिस का syllabus कुछ इस प्रकार है –

प्रथम वर्ष में शामिल विषय (1st year)

  • Bio sciences 
  • Anatomy and physiology 
  • Microbiology 
  • applied sciences 
  • psychology 
  • Sociology 
  • Nursing foundation 
  • Basics of Nursing
  • First Aid 
  • Community Nursing
  • Environmental cleanliness 
  • health education and communication skills 
  • Nutrition 
  • English 
  • Computer education 
  • Co curricular activities 

द्वितीय वर्ष में शामिल विषय (2nd year) 

  • Medical surgical Nursing
  •  Mental health and psychiatric Nursing
  • Child health Nursing
  • Co curricular activities 

तीसरे वर्ष में शामिल विषय (Final year)

  • Midwifery और gynecology Nursing
  • Community health Nursing
  • Co curricular activities 
  • Nursing education 
  • Introduction to research and statistics 
  • Business trades and adjustments
  • Nursing administration and ward management 
  • Clinical areas in general Nursing and midwifery

Internship period 

Internship के दौरान छात्रों को व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित medical clinical क्षेत्रों में तैनात किया जाता है –

Medical surgical Nursing

Community health Nursing

Child health Nursing

midwifery और gynecology Nursing

Mental health Nursing

GNM course के लिए विदेशी universities (Best foreign universities for GNM)

यदि आप विदेश में GNM का course करना चाहते हैं तो निम्नलिखित universities आपको भारत के बाहर GNM course करने का मौका दे सकती हैं –

  • university of Pennsylvania USD 54,666 (INR 41 लाख)
  • Kings college London GBP 25,000 (INR 25 लाख)
  • John Hopkins university USD 61,333 (INR 46 लाख)
  • Washington university USD 36,000 (INR 27 लाख)
  • Southampton university GBP 21,000 (INR 21 लाख)
  • Yale university USD 56,000 (INR 42 लाख)
  • university of technology Sydney AUD 36,363 (INR 20 लाख)
  • Manchester university GBP 24,000 (INR 24 लाख)
  • Toronto University CAD 51,666 (INR 31 लाख)
  • Northern Carolina University USD 37,333 (INR 28 लाख)

भारत में GNM college (Best Indian universities for GNM)

यदि आप भारत में GNM course करने का सोच रहे हैं तो NIRF ranking के अनुसार हमने आपको colleges की list नीचे provide की है –

  • Christian medical college (CMC) वेल्लोर 35,000
  • Saint johnson’s medical college बेंगलुरु 5 लाख
  • Government medical college और अस्पताल चंडीगढ़ 25,000
  • SRM institute of science and technology चेन्नई 55,000
  • KIIT भुवनेश्वर 1.50 लाख

GNM के लिए अन्य भारतीय universities 

  • भारत में और भी कई universities हैं जो कि आपको GNM course के साथ-साथ बेहतर career opportunities provide करती हैं –
  • NIMS university, जयपुर (राजस्थान)
  • शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अलीगढ़)
  • पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – [आईपीजीमेर], कोलकाता
  • नोएडा इंटरनेशनल university (गौतम बुद्ध नगर)
  • रयात बहरा विश्वविद्यालय (मोहाली)
  • रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (भोपाल)
  • महाराजा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (विजयनगरम)
  • इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (पटना)

GNM course फीस (Fee structure) 

GNM course की फीस पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस college से यह course कर रहे हैं। सभी universities और colleges की फीस दी जा रही सुविधाओं के अनुसार different होती है. यदि मोटे तौर पर अंदाजा लगाया जाए तो GNM course की फीस ₹30000 से लेकर 1,50,000 रुपए सालाना तक हो सकती है। 

आवश्यक दस्तावेज़ (Important documents) 

किसी भी college और university में admission लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य हैं –

  • 10+2 marksheet 
  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक transcripts और grade card 
  • Passport size photo 
  • Passport photocopy 
  • visa
  • Resume 
  • अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • Statement of papers

GNM course के बाद करियर (Career opportunities)

GNM का course कर लेने के बाद छात्रों के समक्ष कई सारे career opportunities आ जाती है। कुछ प्रमुख career options निम्न प्रकार है –

  • Midwife  Nurse 
  • Clinical Nurse
  • Emergency care Nurse
  • Legal Nursing consultant 
  • Mental health care giver 
  • Nursing teacher
  • Child Nurse
  • Social worker
  • Community Nurse
  • Forensic Nurse
  • Health promotion officer
  • Employment areas for general Nursing and midwifery

FAQ 

GNM का full form क्या है? 

GNM का full form General Nursing and midwifery होता है। 

GNM course करने के बाद भविष्य में क्या बन सकते है? 

GNM course करने के बाद भविष्य में आप Midwife  Nurse, Clinical Nurse, Child Nurse, Social worker, Health promotion officer  आदि बन सकते है। 

GNM course कितने वर्षो का होता है? 

GNM course कुल 3 साल का होता है। 

GNM course में admission कैसे लें ?

Entrance Exam के द्वारा GNM course में admission लिया जा सकता है।

GNM course करने में कितना खर्चा होता है? 

GNM course की फीस ₹30000 से लेकर 1,50,000 रुपए सालाना तक हो सकती है।

निष्कर्ष 

आज का यह Article ‘GNM course details in hindi’ यहीं पर समाप्त होता है। आज हमने यहाँ आपको GNM course के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जैसे उसकी fees, योग्यता, admission के आवश्यक documents, Carrer opportunities आदि।

उम्मीद करते हैं कि आपको इस article में बताई गई सभी information useful लगी होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आई है,  तो इसे share करना ना भूले। और Article से सम्बन्धित प्रश्न और सुझाव आप comment section द्वारा हम तक पहुंचा सकते हैं। 

Leave a Comment