ग्रेजुएट होने के बाद युवाओं को अपने भविष्य की चिंता सताने लगती है। एक तरफ वे अच्छी नौकरी की तलाश में रहते हैं, तो दूसरी ओर उनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी हो होती है।
अब ऐसे में कई बार युवाओं को यह समझ नहीं आता, कि Graduation ke baad kya kare (ग्रैजुएट के बाद क्या करें) कि उनका भविष्य सही दिशा में आगे बढ़े। कुछ ग्रेजुएट होने के बाद छोटे-मोटे जॉब करते हैं जबकि कुछ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे पढ़ाई शुरू करते हैं।
इसलिए इस लेख में हम ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरियां, टॉप करियर विकल्प और साथ ही साथ शॉर्ट टर्म कोर्स के ऊपर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि युवाओं को ग्रेजुएशन के बाद क्या करना बेहतर रहेगा। तो चलिए शुरू करते हैं –
Graduation ke baad kya kare (ग्रेजुएशन के बाद क्या करें?)
ग्रेजुएशन करने के बाद विद्यार्थियों के पास कई शानदार विकल्प मौजूद होते हैं। यदि विद्यार्थी चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद कोई भी नौकरी कर सकता है या वे ग्रेजुएशन के बाद आगे और उच्च स्तर में शिक्षा प्राप्त करना चाहे तब भी उनके सामने कई विकल्प मौजूद होते हैं। जिस क्षेत्र में उन्होंने ग्रेजुएशन किया है, उसी क्षेत्र से संबंधित उनके पास उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई विकल्प होते हैं जिनके बारे में हम नीचे आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
इसके अलावा कई ऐसे शार्ट टर्म डिप्लोमा कोर्सेज या कुछ बड़े स्तर पर प्रोफेशनल कोर्सेज भी है, जिसे कर लेने के बाद अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल सकती है। नीचे हम उन सभी तरह के कोर्स के बारे में विस्तार से आपको बताने वाले हैं, आप जिस फील्ड से हैं या जिस विषय में आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उसकी जानकारी आपको नीचे जानने को मिल जाएगी।
Short term diploma courses after graduation (ग्रेजुएशन के बाद शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्सेज)
यहां नीचे हम कुछ best Short term diploma courses के नाम आपको बताने वाले हैं। यदि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद कम समय में अच्छी पढ़ाई करना चाहते हैं ताकि ज्यादा समय भी ना खर्च हो और अच्छी प्रोफेशनल नौकरी मिल सके, तो आप शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स को करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और आप अपने मनपसंद विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ताकि भविष्य में अच्छी नौकरी मिल सके। आइए जानते है वे best Short term diploma courses क्या है –
- Diploma in construction management
- Diploma in photography
- Diploma in nutrition and dietetics
- Diploma in visual merchandising
- Certificate in x-ray technician
- Diploma in bakery and confectionery
- Diploma in food and beverage service
- Diploma in communication
- Diploma in hotel management
- Diploma in airline travel and tourism management
- Certificate in digital marketing
- Diploma in nursing care assistant (DNCA)
- Diploma in Geology
- Diploma inscripting / creative writing
- Diploma in visual merchandising
- Diploma in medical laboratory Technology (DMLT)
- Diploma in rural Healthcare
- Certificate in general duty assistant
- Certificate in home health aid
- Certificate in photography
यह भी पढ़ें: Vocational course क्या है कैसे करे?
यह भी पढ़ें: महिलाओ के लिए सरकारी नौकरी
यह भी पढ़ें: BJMC course क्या है कैसे करे? पाए पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ें: Bums course क्या है कैसे करे?
यह भी पढ़ें: MFA Course क्या है कैसे करते है?
Professional Courses after graduation (ग्रेजुएशन के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज)
यदि आप अपना पूरा समय देकर ग्रेजुएशन के बाद अच्छी और प्रोफेशनल पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए सूची में से अपने मनपसंद की कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं। यहाँ नीचे हम आपको कुछ प्रोफेशनल कोर्सेज के नाम बता रहे हैं। यह वहीं कोर्सेज है, जिन्हें करने के बाद अच्छे और ऊँचे पद पर काफी अच्छी खासी नौकरी मिलती है।
- PG diploma in digital marketing
- M.tech
- PhD in hotel management
- PG diploma in business analytics
- Certification in finance and accounting
- PG diploma in management (PGDM)
- PGPM
- Master and data science machine learning
- Business accounting and taxation (BAT course)
- Project management
- Master and business administration (MBA)
- PG diploma in fashion designing
Commerce stream courses after graduation (ग्रेजुएशन के बाद कॉमर्स फील्ड की कोर्सेज)
यदि आप कॉमर्स फील्ड से संबंध रखते हैं और आप उसी क्षेत्र में आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए सूची में से अपने मनपसंद कोर्स का चयन कर सकते हैं। नीचे हम जिन courses के नाम बता रहे है उनमे आप तब ही एडमिशन ले सकते है जब आपने अपनी graduation की degree Commerce फिल्ड से की हो।
- Master of Commerce (M.Com)
- Certificate in banking
- Chartered financial analyst (CFA)
- Certificate in accounting
- Master of Business Administration (MBA)
- Chartered Accountancy (CA)
- Master of computer science (MCA)
- Business accounting and taxation (BAT)
- Post graduate diploma in computer applications (PGDCA)
- Certificate in E-commerce
- PGDM in finance
- Master and digital marketing
- Tally courses
- PGDEMA
यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi
यह भी पढ़ें: LLB कैसे करते हैं LLB करने के फायदे क्या हैं?
यह भी पढ़ें: B.com के बाद क्या करे?
यह भी पढ़ें: 12th के बाद Hotel Management कोर्स कैसे करे?
यह भी पढ़ें: PGDM Course क्या है कैसे करे?
यह भी पढ़ें: CCC कोर्स करने के फायदे क्या है?
Arts stream courses after graduation (ग्रेजुएशन के बाद आर्ट्स फिल्ड के कोर्सेज)
नीचे उन courses की लिस्ट है, जिनमें एडमिशन आप एक ही शर्त पर ले सकते हैं और वह शर्त है, कि आपने ग्रेजुएशन की डिग्री आर्ट्स स्ट्रीम के किसी भी विषय से की हो। यदि 12वीं आपने आर्ट्स स्ट्रीम से नहीं भी किया हो, तो कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री आर्ट्स स्ट्रीम से ही होनी चाहिए।
- Foreign language courses
- Master of Arts (MA)
- Master of Fine Arts (MFA)
- PG diploma in digital marketing
- PG diploma in journalism and communication
- Master in journalism and communication
- Master of Business Administration (MBA)
- Bachelor of Education (B.Ed)
- PGDEMA
- PG diploma in management
- Bachelor of library science
- PG diploma in business analytics
- LLB
- Masters in digital marketing
Science stream courses after graduation (ग्रेजुएशन के बाद साइंस फील्ड की कोर्सेज)
वैसे विद्यार्थी जिन्होंने अपनी 12वीं साइंस स्ट्रीम से की हो और उसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री भी उन्होंने साइंस स्ट्रीम के किसी भी विषय से ली हो, तो उनके लिए नीचे बताई गई लिस्ट उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। साइंस के छात्र नीचे बताए गए कोर्स के जरिए उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और अच्छी तनख्वाह के साथ अच्छी नौकरी भी कर सकते हैं।
- Master of Science (M.Sc)
- Financial engineering courses
- Master of Business Administration (MBA)
- PG diploma in hospital administration
- Master of computer application (MCA)
- PG diploma in hospital management
- Mobile app development courses
- Master of Technology (M.Tech)
- Robotic engineering courses
- Master of engineering (MEng)
- Master in computer science
- PG diploma in business analytics
- Paramedical courses
- Foreign language courses
यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?
यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?
Top career opportunities after graduation (ग्रेजुएशन के बाद टॉप करियर ऑप्शंस)
नीचे हम कुछ बेहतरीन करियर अपॉर्चुनिटी के नाम बता रहे हैं, जिन्हें आप ग्रेजुएशन करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं। जी हां नीचे हम जिन क्षेत्रों से संबंधित नौकरियां या उन क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उनकी लिस्ट हम नीचे बता रहे हैं, यह वही लिस्ट है, जो ग्रेजुएशन कंप्लीट करने वाले छात्र कर सकते हैं। आइए जानते हैं –
Fashion Designing (फैशन डिजाइनिंग)
फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जिसका डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है, कि यह करियर अपॉर्चुनिटी के लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है। ग्रेजुएट करने के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स का चुनाव करके आप अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं। इस क्षेत्र में आपको कई बेहतरीन कौशल सीखने को मिलेंगे और एक बड़ी पहचान भी इस क्षेत्र में आपको मिल सकती है।
यदि डिजाइनिंग की बात करें तो केवल फैशन डिजाइनिंग ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र से संबंधित कई कोर्सेज है जैसे फुटवियर डिजाइनिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग, टैक्सटाइल डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग आदि। जिनके माध्यम से फैशन टेक्नोलॉजी के बढ़ते क्षेत्र में आप अपना करियर अजमा सकते हैं।
Biotechnology (बायोटेक्नोलॉजी)
बायोटेक्नोलॉजी भी लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला सबसे बेहतरीन कोर्स में से एक है। इस क्षेत्र में समय के साथ काफी वृद्धि देखी गई है। इस कोर्स का चुनाव विशेष तौर पर वही छात्र अपने करियर के लिए चुन सकते हैं जिन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम के साथ पूरी कि हो और फिर ग्रेजुएशन भी उन्होंने साइंस विषय के साथ किया हो।
M.Sc बायोटेक्नोलॉजी सबसे बेहतरीन कोर्स है, जिसे करने के बाद बेहतरीन वेतन के साथ अच्छे मेडिकल संस्थाओं में नौकरी मिल सकती है। जैसे दवा कंपनीज, विकास केंद्र, अनुसंधान आदि। यहां वेतन के साथ-साथ कई अन्य लाभ भी मिलते हैं।
Master of business administration (MBA)
MBA बिजनेस के क्षेत्र में किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण डिग्गी के नाम से जाना जाता है। यदि आप देश के सबसे बेहतरीन एमबीए इंस्टिट्यूट से आप एमबीए की डिग्री प्राप्त करते हैं, तो आपको बहुत अच्छी वेतन के साथ उच्च पद पर कार्य करने का मौका प्राप्त होगा। वर्तमान में ग्रेजुएट होने के बाद 70% से भी अधिक लोग इस क्षेत्र का चयन करते हैं। एमबीए में एडमिशन किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होने वाले छात्र ले सकते हैं यानी कि एमबीए करने के लिए कोई महत्वपूर्ण विषय या stream नहीं होता।
एमबीए की डिग्री अलग-अलग स्पेशलाइजेशन के अकॉर्डिंग होते हैं जिन्हें छात्र अपने पसंद अनुसार चयन करते हैं। जैसे कि एमबीए डिग्री इन फाइनेंस, मार्केटिंग, इंटरनेशनल बिजनेस,ह्यूमन रिसोर्सेज, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आदि। इन स्पेशलाइजेशन से एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Chartered Accountancy (चार्टर्ड अकाउंटेंसी)
Commerce फिल्ड से ग्रेजुएट होने वाले छात्र इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। ध्यान रहे इस फिल्ड में वही छात्र आगे बढ़ सकते हैं, जिन्होंने कॉमर्स में गणित रखा हो और वह इस विषय में बहुत अच्छे हो। चार्टर्ड अकाउंटेंसी अपने करियर को उज्जवल बनाने का काफी अच्छा रास्ता है।
इसे करने के बाद किसी भी कंपनी में प्रतिष्ठित पद पर अच्छे वेतन के साथ नौकरी मिल सकती है। ऐसा कहा जाता है, कि हर छोटे-बड़े बिजनेस में चार्टर्ड अकाउंटेंसी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सीए के रूप में कार्य करते हुए आप फाइनेंशियल प्लानर, अकाउंटेंट जैसी अन्य भूमिका या जिम्मेदारी निभाने का मौका आपको मिल सकता है।
Mass communication (मास कम्युनिकेशन)
यदि आप मास मीडिया क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो ग्रेजुएशन के बाद मास कम्युनिकेशन का चयन कर सकते हैं। यह एक ऐसा कोर्स है जिसका चयन अधिकतर छात्र करते हैं खासतौर पर एमबीए और मास कम्युनिकेशन का तगड़ा कंपटीशन होता है। लोग अधिकतर इन दोनों courses में से किसी एक को चुनना पसंद करते हैं। मास कम्युनिकेशन से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद एंकर, पत्रकार, रेडियो जॉकी न्यूज रीडर, लेखक आदि जैसी नौकरी मिलती है।
Bachelor of Education (B.Ed)
जो लोग भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं यानी शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स का चुनाव करना बेहद फायदेमंद साबित होगा। वैसे विद्यार्थी जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री साइंस तथा आर्ट्स स्ट्रीम से की है, वे लोग बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
B.Ed करने के बाद आप शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में अपना करियर आजमा सकते हैं। अब चाहे तो इसे एक शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स के रूप में भी कर सकते हैं। वर्तमान में लोग B.Ed करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कई लोगों को B.Ed करने के बाद सरकारी स्कूलों में भी नौकरी प्राप्त हुई है इसलिए यह कोर्स भविष्य में उज्जवल करियर के लिए काफी अच्छा है।
Mobile application development (मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट)
टेक्नोलॉजी के इस नए दौर में मोबाइल ऐप और वेब डेवलपमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ गया है। यही कारण है, कि वर्तमान में यह कोर्स लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। मोबाइल एप डेवलपमेंट एक बेहतरीन कोर्सेज में से एक है, जिनके माध्यम से फिटनेस, भाषा, फिल्म, खेल आदि से संबंधित एप्स बनाए जा सकते हैं।
ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र मोबाइल एप डेवलपमेंट के जरिए मोबाइल यूजर इंटरफेस डिजाइनिंग, बैक एंड कंप्यूटिंग, क्रॉस प्लेटफॉर्म एप डेवलपमेंट आदि के बारे में सीख सकते हैं और किसी भी बेहतरीन मल्टीनैशनल कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यह वर्तमान में सबसे डिमांडेड करियर ऑप्शन में से एक है।
यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?
यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?
यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?
Government Jobs after graduation (ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरियां)
ग्रेजुएशन करने के बाद छात्रों के पास सरकारी नौकरी प्राप्त करने का भी अच्छा विकल्प मौजूद है। जी हां नीचे हम कुछ ऐसे ही सरकारी नौकरियों के बारे में कुछ डिटेल बता रहे हैं, जिन्हें आप ग्रेजुएशन करने के बाद चयन कर सकते हैं। जैसे कि –
UPSC (यूपीएससी)
UPSC यानी union public service commission देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा में से एक है। किसी भी stream से ग्रेजुएट होने वाले विद्यार्थी यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा को देने के लिए सही स्ट्रेटजी और कड़ी मेहनत का होना बहुत जरूरी है। इस परीक्षा को देने के बाद छात्रों को देश के सबसे प्रतिष्ठित पदों पर नौकरी प्राप्त होती है। जैसे IAS, IPS, IFS, IRS आदि।
SSC (एसएससी)
SSC यानी Staff selection commission ( केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा है जिसके अंतर्गत एसएससी की कई प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल है इस परीक्षा में वही विद्यार्थी बांट सकते हैं जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ली हो एसएससी प्रतियोगी परीक्षाएं कुछ इस तरह है जैसे – SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE आदि। इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले छात्र को कई बेहतरीन पदों पर अच्छे वेतन के साथ नौकरी मिलती है।
Railways (रेलवे)
ग्रेजुएट होने वाले छात्रों के लिए भारतीय रेलवे विभाग सबसे बेहतरीन सरकारी नौकरियों में से एक है। भारत में बहुत बड़ी संख्या में रेलवे में नौकरी प्राप्त करने के लिए लोगों की होड़ लगी हुई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न परीक्षाओं में ग्रेजुएट पास विद्यार्थी शामिल होते हैं और इस परीक्षा में क्वालीफाई करने के बाद उन्हें रेलवे में अच्छे पदों पर नियुक्त किया जाता है। इस क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय परीक्षा RRB NTPC की है, जिसे क्वालीफाई करने के बाद असिस्टेंट मास्टर या अन्य उच्च पदों पर नौकरी मिलती है।
Banking (बैंकिंग)
सरकारी बैंकों में नौकरी प्राप्त करने के लिए बैंकिंग की प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना जरूरी है। इन परीक्षाओं में वही विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जो ग्रेजुएट पास हो। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी प्राप्त करने के लिए कई प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं जैसे पीओ, क्लर्क आदि। इन परीक्षा में सफल होने पर छात्रों को किसी भी सरकारी बैंक में अच्छे पदों पर अच्छी वेतन के साथ नौकरी मिलती है।
यह भी पढ़ें: अमीर कैसे बने? अमीर बनने के टिप्स और ट्रिक्स
यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें
FAQ
ग्रेजुएशन के बाद कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए कौन सा कोर्स करना बेहतर होगा?
कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र ग्रेजुएशन के बाद M.com, MBA, MCS, BAT, Tally Courses आदि कर सकते हैं।
क्या केवल आर्ट्स स्ट्रीम से संबंध रखने वाले छात्र ही यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं?
जी बिल्कुल नहीं किसी भी स्ट्रीम से संबंध रखने वाले छात्र यूपीएससी जैसी परीक्षा में बैठ सकते हैं।
बेस्ट शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्सेज कौन-कौन से हैं?
बेस्ट शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्सेज है – Diploma in hotel management, Diploma in airline travel and tourism management, Diploma in construction management, Diploma in photography, Diploma in nutrition and dietetics, Diploma in visual merchandising
निष्कर्ष
आज के इस लेख Graduation ke baad kya kare (ग्रैजुएट के बाद क्या करें) में हमने आपको ग्रेजुएशन के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अनगिनत कोर्स के बारे में बताया है। साथ ही साथ हम ने यहां सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियों के बारे में भी जानकारी दी है, जो ग्रेजुएशन के बाद विद्यार्थी चाहे तो उनके लिए आवेदन कर सकता है।
इसी के साथ आपसे निवेदन है, कि यदि आपको यह लेख पसंद आई हो तो कृपया इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले और कमेंट करके हमें इस लेख से संबंधित अपनी राय जरूर दें।