HDU Full Form Medical Hindi – HDU क्या होता है पूरी जानकारी

दोस्तो शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो हॉस्पिटल न गया हो, क्योंकि हम सभी लोग कभी न कभी हॉस्पिटल गए ही है। तो हॉस्पिटल में हमे कई डिपार्टमेंट देखने को मिलते है जहां पर मरीजो को रखा जाता है, तो उन सभी डिपार्टमेंट में एक HDU का डिपार्टमेंट भी होता है। तो आज हम उसी HDU डिपार्टमेंट की बात करने वाले है।

इस लेख में हम आपको HDU संबंधित सभी जानकारी बताने वाले है, जैसे कि HDU Full Form Medical Hindi, HDU डिपार्टमेंट क्या होता है और साथ ही आपको यह भी बताएंगे की मरीजो को HDU डिपार्टमेंट में कब भर्ती किया जाता है। तो चलिए सबसे पहले हम आपको HDU का फुल फॉर्म बताते है। 

HDU Full Form Medical Hindi

कई लोग ऐसे होते है जो किसी हॉस्पिटल में HDU वर्ड सुन लेते है परंतु उन्हें इसका फुल फॉर्म पता न होने के कारण उन्हें समझ नही आता की आखिर यह HDU क्या होता है। तो HDU क्या होता है यह तो हम आपको आगे बाताएंगे ही, परंतु उससे पहले हम आपको HDU का फुल फॉर्म बता देते है। तो HDU का फुल फॉर्म High Dependency Unit यह होता है जिसे हिंदी में उच्च निर्भरता इकाई भी कहा जाता है। HDU department में जो भी मरीज भर्ती किया जाता है, उस मरीज को जनरल वार्ड के मरीज के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं दी जाती है। तो अब आप HDU का फुल फॉर्म जान चुके है। 

HDU क्या होता है ? 

जैसे कि हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि HDU का फुल फॉर्म High Dependency Unit यह होता है। चलिए अब बताते है कि आखिर HDU क्या होता है। तो HDU हॉस्पिटल का वह हिस्सा होता है जहां पर उन मरीजो को रखा जाता है जिन मरीजो को जनरल वार्ड के मरीजो के मुकाबले ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। इस डिपार्टमेंट में जो मरीज होते है उन्हें विशेष मेडिकल इक्विपमेंट की भी जरूरत होती है। इसी कारण इस डिपार्टमेंट में मौजूद मरीजो को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। 

इस डिपार्टमेंट के मरीजो का ध्यान रखने के लिए विशेष डॉक्टरों की टीम भी होती है। यह जो HDU डिपार्टमेंट होता है यह हमेशा ICU डिपार्टमेंट के नजदीक ही होता है ताकि HDU में मरीजो की हालत खराब होने पर उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराया जा सके। तो अब आप जान चुके है कि HDU क्या होता है। चलिए अब हम आपको बताते है कि आखिर मरीज को HDU डिपार्टमेंट में कब भर्ती किया जाता है। 

मरीज को HDU डिपार्टमेंट में कब भर्ती किया जाता है ?

HDU में किसी भी मरीज को तभी भर्ती किया जाता है जब उसकी कंडीशन सीरियस हो, और उस मरीज का इलाज जनरल वार्ड में ना किया जा सके। यदि मरीज बहुत ज्यादा ही सीरियस कंडीशन में हो तब उसे ICU में भर्ती किया जाता है, परंतु यदि मरीज उस स्थिति में ना हो कि उसे सीधा ICU में ही भर्ती किया जाए, तो ऐसे स्थिति में भी मरीज को HDU में भर्ती किया जाता है। 

खासतौर पर मरीजो को HDU में तभी भर्ती किया जाता है जब मरीज को देखभाल की व आराम की ज्यादा जरूरत हो। 

HDU में कौन से मेडिकल equipment मौजूद रहते है ? 

यदि आप ऐसा सोच रहे है कि HDU में बहुत सारे मेडिकल इक्विपमेंट मौजूद रहते होंगे तो आप गलत सोच रहे है। क्योंकि HDU वह वार्ड होता है जहां पर ऐसे मरीज को रखा जाता है जो ना ही ज्यादा नॉर्मल रहते है और ना ही ज्यादा सीरियस रहते है। तो इसी कारण HDU में जिन मरीजो को रखा जाता है उन्हें ज्यादा medical equipment की जरूरत नही पड़ती है। जिसके कारण HDU में केवल 2 ऑक्सीजन सिलेंडर ही रखे जाते है ताकि मरीज ज्यादा सीरियस होने पर उसकी कंडीशन को संभाल सके। 

तो अब आप जान चुके है कि HDU में कौन से मेडिकल equipment मौजूद रहते है। चलिए अब हम आपको बताते है कि HDU में और ICU में क्या फर्क होता है। 

HDU और ICU में क्या फर्क होता है ?

वैसे देखा जाए तो HDU और ICU में ज्यादा फर्क नही होता है। किसी भी मरीज को HDU में तब भर्ती किया जाता है जब उसका इलाज जनरल वार्ड में नही हो पाता, वही किसी मरीज को ICU में तब भर्ती किया जाता है जब वह मरीज बहुत ही ज्यादा सीरियस कंडीशन में हो। इस स्थिति में मरीज का इलाज HDU वार्ड में नही हो पाता है और उसे ICU वार्ड में भर्ती किया जाता है। 

HDU में मरीज को ICU के मुकाबले थोड़ी कम सुविधाएं और नर्सिंग सेवाएं मिलती है। और यदि हम मेडिकल equipment की बात करे तो यह भी HDU के मुकाबले ICU में ज्यादा होती है, क्योंकि ICU का मरीज ज्यादा सीरियस कंडीशन में होने के कारण उसे इक्विपमेंट की जरूरत होती है। 

HDU Full Form Medical In Hindi FAQ

HDU का फुल फॉर्म क्या होता है ?

जवाब – HDU का फुल फॉर्म High Dependency Unit यह होता है जिसे हिंदी में उच्च निर्भरता इकाई भी कहा जाता है।

HDU क्या होता है ?

जवाब – HDU हॉस्पिटल का वह हिस्सा होता है जहां पर उन मरीजो को रखा जाता है जिन मरीजो को जनरल वार्ड के मरीजो के मुकाबले ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है।

HDU में कौन से जरूरी इक्विपमेंट रहते है ?

जवाब – HDU में मरीज के लिए 2 ऑक्सीजन रखे जाते है। 

क्या HDU डिपार्टमेंट सभी हॉस्पिटल में होता है ?

जवाब – वैसे तो HDU डिपार्टमेंट सभी बड़े बड़े हॉस्पिटल में होता है, परंतु कुछ छोटे छोटे हॉस्पिटल भी होते है जहां पर HDU डिपार्टमेंट नही होता है। 

Conclusion – 

दोस्तो इस लेख में हमने आपको HDU Full Form Medical In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। यदि आपको इससे संबंधित और कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमे पूछ सकते है। हम आशा करते है कि आज की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। 

Leave a Comment