होटल मैनेजमेंट कोर्स इनफार्मेशन – फीस, जॉब, सैलरी व करियर ऑप्शन

नमस्कार दोस्तों यदि आप होटल मैनेजमेंट के अंतर्गत अपना करियर बनाना चाहते है, और जानना चाहते है, कि आपके लिए कौन सा होटल मैनेजमेंट का कोर्स बेस्ट साबित हो सकता है तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख के जरिए Hotel management course in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है, साथ ही साथ आपको होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट भी शेयर करेंगे इतना ही नहीं होटल मैनेजमेंट सैलरी संबंधित भी आपको जानकारी मिलेगी कुल मिलाकर आपके लिए लेख उपयोगी होगा तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है। 

Contents show

Hotel Management Kya Hota Hai ?

hotel industry से जुड़े सभी कार्य और मैनेजमेंट को होटल management कहा जाता है। यदि हम simple language में कहे तो hotel की service, रेस्टोरेंट की सर्विस, प्रोडक्ट्स, और होटल बिज़नेस को सही से चलाने की जो कला होती है वही होटल मैनेजमेंट कहलाती है।

जब आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते है तब आपको उसमे यह सिखाया जाता है कि आपको अपने होटल को कैसे आगे बढाना है, ग्राहकों को कैसे सम्मान देना है, ग्राहकों का कैसे ध्यान रखना है। 

जब आप यह कोर्स करते है तब इस कोर्स में आपको बातचीत करने की कला सिखाई जाती है और साथ ही आपकी personality भी develop होती है।

होटल मैनेजमेंट में आपको कई और भी काम करने होते है जैसे कि होटल में आये हुए यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था, यात्रियों को किसी भी तरह का कोई कष्ट न पहुंचे इसके तरफ भी ध्यान देना होता है। होटल मैनेजमेंट की सबसे महत्वपूर्ण बात ही यही होती है कि  आप अपने होटल में आये हुए ग्राहक को अच्छे से अच्छे सर्विस दे ताकि वह ग्राहक आपके होटल में बार बार आये। 

Hotel Management Course Hindi

होटल मैनेजमेंट कोर्स की बात करे तो इससे सम्बंधित बहुत प्रकार के कोर्स है। और उन कोर्स की विशेषता उनकी कोर्स, योग्यता, फीस और अवधि के हिसाब से अलग अलग है। यदि आप होटल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते है तो हम आपको यह जानना आवश्यक है कि होटल मैनेजमेंट के कोर्स UG से लेकर PG तक है। 

यदि आप डायरेक्ट UG के कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आप 12th के बाद ले सकते है। वही यदि आप PG के कोर्स में एडमिशन लेने चाहते है तो आप UG के बाद ले सकते है। इस कोर्स की खास बात यह है कि आप इसे डिप्लोमा लेवल पर भी कर सकते है। चलिए हम सबसे पहले आपको होटल मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानकारी देते है। 

डिप्लोमा कोर्सेज इन होटल मैनेजमेंट

यदि आप होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने की सोच रहे है तो आप डिप्लोमा कर सकते है, होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। यह अवधि 1 साल की होने के कारण कई लोग इस डिप्लोमा को करते है। इसके डिप्लोमा में भी कई प्रकार के फील्ड होते है जिसे आप चुन सकते है, और वह सभी फील्ड्स हम आपको नीचे बता रहे है। 

  1. डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस
  1. डिप्लोमा इन मैनेजमेंट स्किल्स
  1. डिप्लोमा इन HR मैनेजमेंट
  1. डिप्लोमा इन सिपल्स ऑफ़ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
  1. डिप्कलोमा इन म्युनिकेशन स्किल्स
  1. डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन एंड Nutrition
  1. डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी
  1. डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग
  1. डिप्लोमा इन फ़ूड विवरेज सर्विसेज

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स के लिए योग्यता क्या है ? 

यदि आप होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स लेना चाहते है तो इसके लिए कुछ योग्यता रखी गयी है। और वह योग्यता यह है कि विद्यार्थी को किसी भी स्ट्रीम से 12th की कक्षा को कम से कम 50 अंको के साथ पास करना जरूरी है। हालांकि कुछ ऐसे इंस्टीटूट भी है जो विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा में 50 अंको पर भी डिप्लोमा में एडमिशन दे देते है। 

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन कैसे ले ?

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स के लिए आपको 10th या फिर 12th में 50 अंको के साथ पास होना आवश्यक होता है। यदि आप डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको इसके लिए entrance exam देने की आवश्यकता है। लेकिन ऐसे भी कई सारे इंस्टीटूट है जो बिना entrance exam के ही आपको एडमिशन दे देते है। परंतु इन इंस्टीटूट की फीस काफी ज्यादा होती है। तो चलिए नीचे हम आपको उन entrance exam के नाम बताते है जिन्हें देकर आप डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते है। 

  1. AIMA 
  2. UGAT
  3. BWP

यदि आप ऊपर दिए गए exam में से किसी भी exam को अच्छे अंको के पास करते है तो आप आसानी से डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते है। 

अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज इन होटल मैनेजमेंट

यदि आप होटल मैनेजमेंट में बैचलर कोर्स करना चाहते है तो आप बारवी के बाद कर सकते है। यह बैचलर कोर्स 3 साल का होता है जिसमे आपको 6 सेमिस्टर देने होते है। तो अंडर ग्रेजुएट कोर्स में भी आपको कई प्रकार के कोर्सेज देखने को मिलते है, तो चलिए नीचे हम आपको under graduate में आने वाले सभी कोर्सेज के नाम बताते है। 

  1. बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट 
  1. बैचलर इन इवेंट मैनेजमेंट 
  1. बैचलर ऑफ़ फ़ूड एंड विवरेज 
  1. बैचलर ऑफ़ कम्युनिकेशन स्किल्स 
  1. बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन 
  1. बैचलर इन हाउस केप्पिंग 
  1. बैचलर इन टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट 
  1. बैचलर इन मार्केटिंग मैनेजमेंट 
  1. बैचलर ऑफ़ फ़ूड प्रोडक्शन 
  1. बैचलर इन ट्रेवल मैनेजमेंट 
  1. होटल मनागेंट इन एकाउंट्स 

होटल मैनेजमेंट में under graduate कोर्स के लिए योग्यता क्या है ?

होटल मैनेजमेंट में under graduate कोर्स करने के लिए आपको कुछ योग्यता भी पूरी करनी होती है तभी आप यह कोर्स कर पाते है। तो इसके लिए आपको बारवी कक्षा में कम से कम 55 अंको के साथ पास होना अनिवार्य है। इस कोर्स के लिए आपकी बारवी की स्ट्रीम मायने नही रखती है। आपने चाहे किसी भी स्ट्रीम से बारवी पास की हो फिर भी आप यह कोर्स कर सकते है। 

होटल मैनेजमेंट में graduate कोर्स के लिए एडमिशन कैसे ले ?

होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए आपको बारवी कक्षा में 55 अंको के साथ पास होना अनिवार्य है। आप चाहे तो किसी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते है या आप चाहे तो entrance exam देकर भी एडमिशन ले सकते है। 

होटल मैनेजमेंट में मास्टर कोर्स के लिए एडमिशन कैसे ले ? 

यदि आप होटल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री का कोर्स करना चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी कॉलेज से या फिर होटल मैनेजमेंट के इंस्टीटूट से बैचलर डिग्री लेना आवश्यक है। आप अंडर ग्रेजुएट कोर्स पूरा करके ही मास्टर कोर्स में एडमिशन ले सकते। कई लोग मास्टर डिग्री का कोर्स करने के लिए कई entrance exam भी देते है जैसे कि MAT, XAT, NMAT, GMAT, MAT, यदि आप चाहो तो आप भी इन exam को देकर मास्टर डिग्री कर सकते है। 

Hotel Management Course की फीस कितनी होती है ?

जैसा कि आप जानते ही है कि होटल मैनेजमेंट के लिए अलग अलग कोर्स है, जैसे डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, और मास्टर कोर्स। इसीलिए ऐसा नही कहा जा सकता कि आपको होटल मैनेजमेंट के लिए कितनी फीस देनी पड़ सकती है। इन तीनो कोर्सेस की फीस अलग अलग है। चलिए हम आपको इन तीनो कोर्सेस की फीस बताते है।

यदि आप होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा का कोर्स करते है तो इसके लिए आपको 25000 से लेकर 80000 रुपये तक कि फीस लग सकती है। वही यदि आप होटल मैनजमेंट में ग्रेजुएशन का कोर्स करते है तो इसके लिए आपको 40000 रुपये से लेकर 200000 रुपयों तक कि फीस भरनी पड़ सकती है। वैसे देखा जाए तो होटल मैनेजमेंट की फीस उनके कॉलेज पर निर्भर करती है। 

होटल मैनेजमेंट के बाद कौन सी पोस्ट मिल सकती है ? 

यदि आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स पूरा कर लेते है तो ऐसी बहुत सी बढ़िया बढ़िया पोस्ट है जो आपको मिल सकती है। चलिए नीचे हम आपको वह सभी पोस्ट बताते है जो आपको मिल सकती है।

  1. मेनेजर ऑफ़ होटल 
  1. किचेन मेनेजर 
  1. इवेंट मेनेजर 
  1. फ्रंट ऑफिस मेनेजर 
  1. बैंक्वेट मेनेजर 
  1. शेफ 
  1. डायरेक्टर ऑफ़ होटल ऑपरेशन 
  1. फ्लोर सुपरवाइजर 
  1. हाउस कीपिंग मेनेजर 
  1. गेस्ट सर्विस सुपरवाइजर/ मेनेजर 
  1. वेडिंग कोऑर्डिनेटर 
  1. रेस्टोरेंट मेनेजर 
  1. फ़ूड सर्विस मेनेजर 
  1. फ़ूड एंड विबरेज सुपरवाइजर

होटल मैनेजमेंट के टॉप कॉलेजेस कौन से है ? 

यदि आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने की सोच रहे है तो जाहिर सी बात है कि आप किसी अच्छे कॉलेज में ही एडमिशन लेना चाहेंगे। तो चलिए नीचे हम आपको इंडिया के होटल मैनेजमेंट के कुछ टॉप कॉलेजेस बताते है। 

  1. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी & अप्लाइड न्यूट्रीशन (मुंबई)
  1. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग & न्यूट्रीशन, दिल्ली 
  1. डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर 
  1. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग & कैटरिंग टेक्नोलॉजी, केरल  

Hotel Management Course Hindi FAQ

होटल मैनेजमेंट क्या होता है ?

जवाब – hotel industry से जुड़े सभी कार्य और मैनेजमेंट को होटल management कहा जाता है।

होटल मैनेजमेंट कोर्स कौन कर सकता है ? 

जवाब – होटल मैनेजमेंट कोर्स कोई भी बारवी में 55 अंको के साथ पास होने वाला स्टूडेंट कर सकता है। 

होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स के लिए कौन सी entrance एग्जाम देनी होती है ?

जवाब – होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स के लिए AIMA, UGAT, BWP इनमें से कोई भी एक entrance दे सकते है। 

होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस कितनी होती है ?

जवाब – होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस 25000 रुपये से लेकर 200000 रुपयों तक कि हो सकती है। यह पूरी तरह आपके कॉलेज पर निर्भर होती है।

होटल मैनेजमेंट कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

जवाब – होटल मैनेजमेंट के बाद आपको सालाना 4 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक कि सैलरी मिलती है। 

Conclusion – 

तो दोस्तो इस लेख में हमने आपको hotel management course hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको हमें कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। 

Leave a Comment