Ignou se B.Ed hindi (Ignou से B.Ed कैसे करे?) 

क्या आप भी teacher बनना चाहते हैं, और b.Ed करने के लिए किसी अच्छी university की तलाश में है? तो आपको बता दें कि IGNOU आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। आज के समय में कई सारे लोग IGNOU द्वारा घर बैठे diploma course तथा certificate course कर रहे हैं। हम यहां Ignou से B.Ed कैसे करे (Ignou se B.Ed hindi) B.Ed करने के लिए जरूरी qualification तथा Fee structure आदि के बारें में जाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।

IGNOU क्या है?

दोस्तों IGNOU का फुल form है indira gandhi national open university । यह एक प्रकार की open university है जोकि distance learning course provide करती है। जिसका अर्थ है कि आप घर बैठे भी कोई course कर सकते हैं। IGNOU द्वारा कई सारे course provide किए जाते हैं तथा teacher बनने के लिए आवश्यक b.Ed course भी IGNOU द्वारा provide करवाया जाता है। IGNOU से b.Ed करने के दौरान आप study material , online माध्यम तथा print माध्यम में प्राप्त कर सकते हैं। 

IGNOU से B.Ed करने के लिए qualification 

यदि आप IGNOU से b.Ed करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं आवश्यक होनी चाहिए –

  • IGNOU से b.Ed करने के लिए आपके पास under graduate या फिर post graduate की degree होना अनिवार्य है।
  • Under graduation तथा post graduation की degree आप किसी भी course से कर सकते हैं। कोई भी stream जैसे कि science, commerce तथा arts की degree IGNOU में मान्य है। 
  • Undergraduate course तथा post graduate course में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए। हालांकि reserved कैटेगरी में 5% अंकों की छूट दी गई है।
  • यदि आप engineering में post graduate है और आपके पास BE तथा B.Tech की degree है, तो भी आप IGNOU द्वारा b.Ed करने के लिए eligible है। 
  • Engineering UG, PG course में आपके न्यूनतम 55% अंक होने अनिवार्य हैं। 
  • यदि आप किसी प्राथमिक विद्यालय में trend teacher के रूप में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। तो आप IGNOU में B.Ed के लिए eligible है। परंतु यदि आप इस शर्त को नहीं पूरा करते हैं तो आपको NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त course regular basis पर किया होना चाहिए। 

NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त course 

NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त बहुत सारे courses है जिनके बारे हम नीचे बात करेंगे- 

  1. डिप्लोमा इन प्रीस्कूल एजुकेशन (D.P.Ed)
  2. डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) 
  3. बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) 
  4. बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.ed)
  5. मास्टर ऑफ एजुकेशन (M.ed) 
  6. डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (D.P.Ed) 
  7. बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed)
  8. मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम (M.P.Ed)
  9. डिप्लोमा इन आर्ट्स (विजुअल आर्ट्स)
  10. डिप्लोमा इन आर्ट्स एजुकेशन (परफॉर्मिंग आर्ट्स)
  11. 4 साल का इंटीग्रेटेड course जैसे कि बीए B.Ed या बीएससी B.Ed आदि। 

दोस्तों यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त course आपके द्वारा regular basis पर पूर्ण होना चाहिए ना कि distance learning के माध्यम से। वरना आपकी application reject कर दी जाएगी।

IGNOU से B.Ed करने में कितना पैसा लगता है?(What is the fees for BA.BEd in IGNOU)

वर्ष 2022 में IGNOU द्वारा B.Ed करने के लिए कुल 55,000 फीस लगती है। लेकिन यदि अन्य activities के खर्चे को भी जोड़ा जाए तो फीस लगभग 60,000 तक जा सकती है। 

IGNOU से B.Ed कैसे करें? (IGNOU se 2023 me B.Ed kaise kare)

IGNOU द्वारा b.Ed करने के लिए महत्वपूर्ण है कि आप इसके द्वारा मांगे गए योग्यता मानदंडों को पूरा करते हो। यदि आप eligibility criteria full fill करते हैं तभी online form भरे।

  • Apply करने के लिए application form online mode से भर सकते हैं।
  • आवेदन की तिथि तथा परीक्षा की तारीख की जानकारी आपको IGNOU की official website से मिल जाएगी। 
  • Application form में जानकारी को सही-सही भरे तथा स्वयं इसकी पुष्टि करें। 
  • IGNOU की प्रवेश परीक्षा का शुल्क ₹1000 होता है जिसका आप online माध्यम से या UPI ID के जरिए payment कर सकते हैं। 

IGNOU से B.Ed करना सही है या नहीं?

दोस्तों चूंकि IGNOU एक open university है इसलिए छात्रों को हमेशा मन में यह Doubt रहता है कि IGNOU से कोई course करना ठीक है या नहीं? क्या इसकी degree का महत्व उतना ही होता है जितना कि अन्य university की degree का होता है? यदि आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल है तो हम आपको बता दें कि घबराने वाली कोई बात नहीं है। IGNOU एक government university है। 

यह एक distance learning university है जहां पर आपको regular classes नहीं लेनी होती केवल exam देने होते हैं। इसके centres भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में मौजूद है। IGNOU की degree का महत्व भी उतना ही है जितना कि भारत के किसी अन्य university द्वारा प्रदान की जा रही degree का है। IGNOU से मान्यता प्राप्त degree से आप सरकारी नौकरी कर सकते हैं। IGNOU की degree में कोई पाबंदी नहीं होती IGNOU से b.Ed करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप job के साथ साथ भी यह course कर सकते हैं। 

IGNOU मे B.Ed course पाठ्यक्रम की जानकारी

  • IGNOU से b.Ed course करने में न्यूनतम 2 वर्षों का समय लगता है। हालांकि course पूरा करने की अधिकतम समय सीमा 5 वर्ष है।
  • IGNOU द्वारा b.Ed का course करने के लिए फीस ₹55000 है।
  • B.Ed का course हिंदी मीडियम तथा अंग्रेजी मीडियम में किया जा सकता है।

IGNOU B.Ed admission 2023

IGNOU में admission लेने के लिए आवेदन पत्र online भरे जाते हैं और आवेदन पत्रों को और किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाता। अभ्यार्थियों को IGNOU की official website पर नजर बनाए रखनी होगी और जैसे ही कोई notification आता है या फिर form release होता है वैसे ही आपको form भर देना है। आवेदन कर देने के बाद आवेदकों को एक परीक्षा से होकर गुजरना होगा। 

B.Ed के course में admission प्राप्त करने के लिए National testing agency द्वारा परीक्षार्थियों के लिए IGNOU B.Ed entrance test परीक्षा को आयोजित करवाई जाती हैं। सभी उम्मीदवारों को b.Ed के course में प्रवेश पाने के लिए इस परीक्षा को पास करना अत्यंत आवश्यक होता है। इसी entrance test तथा आपके marks के अनुसार b.Ed में आपको प्रवेश दिया जाएगा। 

FAQ 

IGNOU द्वारा B.Ed करने में कितनी फीस लगती है?

IGNOU द्वारा B.Ed करने के लिए कुल 55,000 फीस लगती है।

IGNOU से B.Ed करने में कितना समय लगता है ?

IGNOU से b.Ed course करने में न्यूनतम 2 वर्षों का समय लगता है। हालांकि course पूरा करने की अधिकतम समय सीमा 5 वर्ष है।

क्या IGNOU से B.Ed Hindi medium से होता है?

जी हाँ B.Ed का course हिंदी मीडियम तथा अंग्रेजी मीडियम में किया जा सकता है।

निष्कर्ष 

आज का हमारा यह article Ignou se B.Ed hindi यहीं पर समाप्त होता है। आज हमने आपको IGNOU में b.Ed का course कैसे करें? इसकी योग्यताएं क्या है? तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है आशा करते हैं कि आपको यह article अवश्य पसंद आया होगा। आप इसे share अवश्य करें तथा comment section में हमें बताएं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी। 

Leave a Comment