वर्तमान में ITI एक ऐसा कोर्स है, जिसमें ना केवल लड़के ब्लकि लड़कियों के लिए बेहतर करियर विकल्प है। रिकॉर्ड के अनुसार इस कोर्स को लड़कों से ज्यादा लकड़ियां पसंद करती है क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके माध्यम से आसानी से रोजगार पाया जा सकता है। इसलिए हम यहाँ लड़कियों के best ITI कोर्स क्या है (ITI course for girls in Hindi), ITI करने के फ़ायदे तथा ITI करने के बाद की salary आदि के बारे मे विस्तार से बात करेंगे। तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते है –
ITI कोर्स के लिए Eligibility
- ITI मे कोर्स करने के लिए 8वीं, 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी होता है।
- ITI मे merit list के अनुसार admission दी जाती है।
- आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए कम से कम उम्र 14 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 40 वर्ष तक एडमिशन ली जा सकती है।
- SC candidate के लिए उम्र में कुछ छूट भी दी गई है।
लड़कियां ITI कोर्स में Admission कैसे लें?
- कुछ आईटीआई संस्थानों मे entrance एग्जाम के marks के basis पर admission मिलता है।
- कुछ सरकारी संस्थानों में 10वीं या 12वीं के कक्षाओं के marks के हिसाब से merit list बनाई जाती है और उसी के हिसाब से एडमिशन लिया जाता है।
- कुछ संस्थानों में कैंडिडेट का इंटरव्यू लिया जाता है और जो candidate इंटरव्यू क्लियर कर पाता है उसी को एडमिशन दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें
यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?
यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?
यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी
ITI course list for girls
- COPA
- Stenography
- ITI Surveyor
- Hair and skin care
- Fashion designing
- Baker and confectioner
- ITI interior decoration and designing
- Desktop publishing operator
- Hotel management
- Preparatory school management assistant
- Cutting and swing
- Library and information science
- Basic cosmology
- Multimedia animation and special effect
- Digital photographer
- Data entry operator
- Draughtsman
- Commercial art
- Dress making
- Health sanitary inspector
- Fashion technology
- COPA
COPA का full form computer operator and programming assistant होती है। यदि आपको computer programming, network, computer language, software आदि में रुचि है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। आज के समय में वैसे भी programmer की बहुत ज्यादा requirement होती है। यह एक साल का course होता है। इस कोर्स को करने के लिए लगभग 12 हजार से 15 हज़ार रुपए तक आ जाता है।
इस कोर्स को complete करने के बाद आप typist, data entry operator, computer operator जैसी profile मे जॉब कर सकते हैं। आप इन post के लिए रेलवे, बिजली विभाग आदि में भी जॉब पा सकते हैं।
- Stenography
Stenography एक non engineering course है। यह एक साल का कोर्स होता है।इसे shorthand typewriter भी कहते हैं। किसी व्यक्ति द्वारा बोले जा रही बातों को short forms mein complete लिखा जाता है। ITI से stenography का कोर्स करने में लगभग 5000 से 10 हज़ार तक का खर्चा आ जाता है।
- ITI surveyor
Surveyor का काम होता है कि वह दिए गए स्थान की भौगोलिक प्रिस्थिति कर survey करें। जमीन का माप और गणना के द्वारा मानचित्रों का record maintain करें और जरूरत के हिसाब से land मे सुधार करे।
यह 2 साल का कोर्स होता है। इस मे survey के अलग अलग पहलुओं के बारे मे सीखा जाता है। यह construction sector मे technical certification course होता है। इसकी annual खर्चा govt मे लगभग 10 हजार और private मे लगभग 20 हजार तक आ जाता है।
यह कोर्स करने के बाद आप land surveyor, surveyor assistant, ship surveyor, construction surveyor, field surveyor जैसी jobs कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?
यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?
- Hair and skin care
यह एक non clinical cosmetology course है जो basically skin और hair care मे deal करता है। इस कोर्स में beauty equipment, products, beauty care techniques related topics होते हैं। इस कोर्स के जरिए हेयर massage, hair cutting, hair styling, manicure pedicure, bleaching, facial, eyebrow shaping इत्यादि सिखाया जाता है।
यह कोर्स एक साल का होता है जिसमे दो semester होते हैं। इस कोर्स की fees अलग अलग कॉलेज यानी private और govt collages मे बीस हजार से लेकर एक लाख तक के आस पास हो सकती है।
- Fashion designing
इस कोर्स मे Trend के हिसाब से कपड़े design करना सिखाया जाता है। यह कोर्स एक साल का होता है। इस मे 6 महीने के दो Semester होते हैं।
इस मे दो भागो में syllabus को समझाया जाता है पहला trade theory और दूसरा trade practical. इस कोर्स को करने की फीस सरकारी iti में 10 हज़ार से लेकर 50000 तक हो सकती है और प्राइवेट संस्थान में यह 10,000 से लेकर ₹200000 सालाना हो सकती है।
- Baker and confectioner
यह एक non engineering professional कोर्स होता है। यह एक साल का कोर्स होता है। इसे दो semester में पूरा किया जाता है। हर semester six months का होता है। इस कोर्स में students को commercial pressure, customer requirements और environmental constraints के बारे मे सिखाया जाता है। Students इस मे cakes, biscuits, pastries आदि बनाना सीखते हैं।
इस कोर्स मे diploma करने की fees लगभग 25 हज़ार से लेकर 50000 तक हो सकती है।
- Interior design and decoration
यह girls और boys के लिए एक बेहतरीन ट्रेड है। यह engineering course है। यह एक साल का कोर्स होता है। Govt ITI से इस कोर्स को करने में लगने वाली फीस 200 से 4500 रुपय हो है और वही private ITI मे इस कोर्स की fees 10 हजार से 25 हज़ार तक होती है।
- Desktop publishing operator
इस कोर्स में students को अलग अलग प्रकार के banners बनाना, magazine, poster, newspaper आदि की design करना सिखाया जाता है।graphics का size, layout, shape आदि देकर उसे attractive बनाना सिखाया जाता है।
यह एक साल का कोर्स होता है। जिसे दो semester मे पूरा किया जाता है। इस कोर्स को करने की फीस लगभग 10000 तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें: sdm kaise bane
यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi
यह भी पढ़ें: LLB कैसे करते हैं LLB करने के फायदे क्या हैं?
यह भी पढ़ें: B.com के बाद क्या करे?
- Hotel management
होटल मैनेजमेंट के कोर्स में भी लड़कियां अपना करियर बना सकती है। यह 2 साल का कोर्स होता है इसमें आईटीआई संस्था से भी प्लेसमेंट मिलती है। customer interaction, servicing इत्यादि पर training दी जाती है। इस कोर्स को करने का खर्चा लगभग 20 से 40 हजार रुपए आता है।
- Preparatory school management assistant
किसी company या organization मे call या ईमेल के द्वारा customer support के लिए इस professional की requirement होती है। यह कोर्स demand मे है। school में यदि किसी को चोट लग जाने पर दवा लगाने का काम भी इनका होता है।
- Cutting and swing
इस trade की जानकारी लगभग सभी girls को होती है। यह सिलाई से संबंधित trade होती है। इस मे कपड़े की cutting करना और सिलाई करना सिखाया जाता है। यह 2 साल का course होता है। और iti में इसकी फीस लगभग 15000 से लेकर 40 हज़ार तक हो सकती है।
- Library and information science
Girls के लिए यह एक बेहतरीन ट्रेड मे से एक है।। इस trade के जरिए यह training दी जाती हैं कि library को maintain कैसे रखा जाता है। लाइब्रेरी में मौजूद लाखो books का record रखना, उन्हें उनकी सही जगह पर रखना इत्यादि काम सिखाए जाते हैं।
यह course एक से दो साल तक का होता है। इस कोर्स को पुरा करने के बाद collage, govt institutions या दूसरे educational institution मे जॉब की जा सकती है।
- Basic cosmetology
इस कोर्स को करने के बाद आप saloon customer को अलग अलग treatment provide कर सकते हैं। beauty therapy की huge market है। इसे करके एक successful future बनाया जा सकता है। यह कोर्स एक साल का है।
- Multimedia animation and special effect
इस कोर्स में students को data base system की सारी जानकारी दी जाती है। modeling 2d और 3d, photography, filmmaking, graphics design, installing software, animation etc सिखाया जाता है।
यह दो साल का कोर्स होता है और इसकी फीस 5 हज़ार से लेकर 25 हज़ार तक हो सकती है। इस मे सालाना सैलरी 2 लाख तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें: BJMC course क्या है कैसे करे? पाए पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ें: Bums course क्या है कैसे करे?
यह भी पढ़ें: MFA Course क्या है कैसे करते है?
- Digital photographer
ऐसी girls जो photography का शौक रखती हैं, यह trade उनके लिए perfect choice है। इस मे camera से जुड़ी जानकारियां दी जाती है और photo खींचना सीखाया जाता है। फोटो को edit करना आदि भी सीखाया जाता है।
इस मे carrier भी बहत अच्छा है। बड़े program मे photography करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
- Data entry operator
यह छः महीने का कोर्स होता है। इसमें स्टूडेंट्स को जानकारी दी जाती है कि किसी कंप्यूटर में डाटा को किस पतरह से एंट्री करना चाहिए। नोट, बुक पीडीएफ, इमेज आदि से जानकारी को नंबर या टेक्स्ट के रुप में कंप्यूटर में किस तरह से डालना होता है। इस कोर्स में कंप्यूटर से जुड़े फंडामेंटल सिखाया जाता है, जो किसी भी ऑफिस में बेसिक तौर पर use करने होते हैं, जैसे टाइपिंग, ms office इत्यादि।
- Draughtsman
यह कोर्स craftsman training scheme के under आता है। इसे drafter course के नाम से भी जाना जाता है। इस कोर्स में students को अलग-अलग तरह के स्ट्रक्चर और बिल्डिंग के ब्लूप्रिंट ड्राफ्ट को तैयार करने के बारे में सिखाया जाता है। 2 साल का होता है। दसवीं कक्षा पास करने के बाद आप इस ट्रेड में एडमिशन पा सकते हैं। यह course semester मे होता है और लगभग 10000 एक semester की फीस होती है।
- Commercial art
इस कोर्स मे सीखाया जाता है कि किसी product को popular कैसे किया जाए। आज के समय में यानी कि competition के समय में बहुत सारी कंपनियां शुरू हो चुकी है और कुछ शुरू होनी बाकी है। किसी भी कंपनी के लिए जरूरी होता है कि उसका प्रोडक्ट बिकता रहे। अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए कंपनी नए नए तरीके निकालती है तो इसलिए कमर्शियल आर्ट पर्सन को बहुत सारे अवसर मिल जाते हैं।
- Dress making
इस कोर्स में प्रिंटिंग, कटिंग, डिजाइनिंग, ड्रिफ्टिंग आदि से संबंधित practical knowledge दी जाती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद किसी कंपनी में या शोरूम में जॉब मिल जाती है या खुद का बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है। यह 1 से 2 साल का course होता है। इस कोर्स को करने के लिए कम से कम योग्यता दसवीं पास होना जरूरी है।
- Health sanitary inspector
यह 1 साल का कोर्स है, जिसे दसवीं पास स्टूडेंट कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से मुख्य रूप से स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता और साफ-सफाई आदि के बारे में trained किया जाता है।
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में govt schemes, स्वास्थ्य सेवाएं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हेल्थ इंस्पेक्टर को अप्वॉइंट करती है, तो यह कोर्स लड़कियों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: BA करने के फायदे क्या है?
यह भी पढ़ें: Ignou से B.Ed कैसे करे?
यह भी पढ़ें: D pharma course क्या है कैसे करे?
यह भी पढ़ें: बीएससी करने के फायदे
यह भी पढ़ें: एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है
यह भी पढ़ें: साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है?
- Fashion technology
यह कोर्स फैशन डिजाइनिंग की तरह ही होता है। इस कोर्स के जरिए छात्रों को कपड़ों की मार्केटिंग करना, कपड़ों के लिए sketch तैयार करना, कपड़ों की cutting करना, उन्हें बनाना और गारमेंट इंडस्ट्री की नई टेक्नोलॉजी और trend के हिसाब से theory के रूप में और practically सिखाया जाता है। यह लड़कियों के लिए आईटीआई के कोर्स लिस्ट में से एक अच्छा ट्रेड है। इस कोर्स को दसवीं पास लड़कियां भी कर सकती हैं।
FAQ
कोर्स पूरा होने के बाद कौन सा सर्टिफिकेट मिलता है?
National Trade certificate
ITI की full form क्या है?
Industrial training institute
कोर्स पूरा होने के बाद एग्जाम देना होता है?
डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एग्जाम देना जरूरी है।
आईटीआई से कोर्स करने के बाद higher study के क्या विकल्प है?
Engineering trade मे कोर्स करने के बाद polytechnic diploma और उसके बाद b.tech या CTI course किया जा सकता है।
आईटीआई में लड़कियों के लिए बेस्ट ट्रेड कौन सी है?
इस जानकारी के लिए आप ऊपर लिखे लेख को पढ़ें।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के इस लेख में हमने ITI course for girls in Hindi से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी।
यदि इस लेख से संबंधित आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।