करोड़पति कैसे बने, टिप्स – Karodpati Kaise Bane in Hindi

आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो करोड़पति बनना ना चाहता हो। हर कोई अपने करियर को लेकर काफी सतर्क है और कड़ी मेहनत कर रहा है, ताकि वे अपने जीवन को बेहतर कर सकें और भविष्य में करोड़पति बन सके।

लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो इंटरनेट पर 1 मिनट में करोड़पति कैसे बने (crorepati kaise bane jaldi), 1 दिन में करोड़पति कैसे बने (crorepati kaise bane ek din main), करोड़पति बनने का मंत्र (Karodpati kaise bane in Hindi) आदि सर्च कर रहे हैं।

हालांकि करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसी वजह से आज हम यहाँ आपको करोड़पति बनने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण तरीके बताएंगे, तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं –

karodpati kaise bane (करोड़पति कैसे बने?)

करोड़पति बनने का सपना तो हर किसी का होता है। लेकिन आप को बता दें, कि करोड़पति बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होते हैं। जी हां वही लोग करोड़पति बन पाते हैं, जो अपने जीवन में कड़ी परिश्रम करते है, लेकिन यदि सही दिशा में परिश्रम की जाए तो करोड़पति बनने का सफर थोड़ा आसान जरूर हो जाता हैं। नीचे हम कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे, जिनकी मदद से करोड़पति बनने का सपना आपका जरूर पूरा हो पाएगा। 

शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने?

शेयर मार्केट एकमात्र ऐसा रास्ता है जिसके माध्यम से आप बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं यानी करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन उसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है जैसे – 

  • किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च अवश्य करें। 
  • अलग-अलग कंपनियों में निवेश करें लेकिन लंबी अवधि के लिए। 
  • ऐसी companies को सबसे पहले शॉर्टलिस्ट करें जिनकी ग्रोथ बहुत अच्छी जा रही है और फिर उनके बारे में रिसर्च करें।
  • मार्केट में गिरावट आने से घबराए नहीं। निवेशक अधिकतर गिरावट आने पर नुकसान के डर से सस्ती शेयर बेच देते हैं। लेकिन जो बड़े निवेशक होते हैं, वह शेयर की खरीदारी के लिए गिरावट का इंतजार करते हैं।

यह भी पढ़ें: एक्टर कैसे बने? पायें पूरी जानकारी

करोड़पति बनने का बिजनेस 

करोड़पति बनने का सबसे अच्छा रास्ता होता है, अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना जैसे कि – 

Imort और export business 

वर्तमान मे Imort और export business में तेज़ी से वृद्धि देखने को मिल रही है। बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो भारत से एक्सपोर्ट और इंपोर्ट होती है यही कारण है कि पहले से ज्यादा वर्तमान में इस business से लाभ हो रहा है। यदि आप वैश्विक बाजारों से अवगत है, तो आप इस तरह के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। वाहन, कपड़े, मसाले या किसी भी अन्य गैजेट्स से इंपोर्ट और एक्सपोर्ट बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं। 

Event planner बनके 

एक अच्छा और माहिर Event planner बनकर करोड़पति बना जा सकता है, क्योंकि आज के समय में चाहे शादी हो या बैचलर पार्टी, ऑफिस मीटिंग हो या कोई सेमिनार किसी भी इवेंट को ऑर्गेनाइज करने के लिए इवेंट प्लानर की जरूरत पड़ती ही है। शादी पार्टियों में होने वाले तमाम रिचुअल्स और फंक्शंस को पारंपरिक तथा रचनात्मक तौर पर ऑर्गेनाइज करने का काम इन्हीं का होता है। इतना ही नहीं भोजन की टेंशन, डेकोरेशन और फोटोग्राफी इन सभी चीजों को ऑर्गेनाइज करना इवेंट प्लानर का ही काम होता है। इसलिए जितने भी बड़े या छोटे फंक्शन होते हैं उसमें इवेंट प्लानर्स की जरूरत पड़ती ही पड़ती है। 

Online education provide करके

कोविड-19 के बाद Online education का चालन बहुत तेजी से विकसित हुआ है। यदि आप खुद का कोई ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म शुरू करते हैं और सही दिशा में उसकी मार्केटिंग करते हैं, तो आपको कम समय में करोड़पति बनने से कोई भी नहीं रोक सकता। जी हां यह आज के समय में सबसे अच्छा और फायदेमंद बिजनेस है Byjus और Vedantu जैसे platforms ने भी बहुत कम समय में काफी तरक्की हासिल की है। 

यह भी पढ़ें: अमीर कैसे बने? अमीर बनने के टिप्स और ट्रिक्स

खेती से करोड़पति कैसे बने?

खेती के जरिए भी करोड़पति बना जा सकता है, क्योंकि जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है उसके अनुसार खाद्य पदार्थों में भी पहले की तुलना में वृद्धि हो रही है और समय के अनुसार उम्मीद की जानकारी रही है कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा खाद्य पदार्थों का उत्पादन करना आवश्यक हो जाएगा। 

यदि खेती की तकनीक में इंप्रूवमेंट की जाए और ज्यादा से ज्यादा मशीनरी तकनीक ऐड की जाए तो एग्रीकल्चर बिजनेस भी जल्द ही मिलियन डॉलर का बिजनेस बन सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है, कि आने वाले समय में कृषि व्यवसाय में विस्फोट होना तय है चाहे वह अनाज, फल तथा सब्जियों की खेती करना हो या पशुपालन संबंधित व्यवसाय जैसे मछली पालन, मधुमक्खी पालन आदि। 

5 साल में करोड़पति कैसे बने?

5 साल में करोड़पति बनना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है, यदि आप सही दिशा में लगातार मेहनत करते रहे, तो आप जरूर इन 5 वर्षों में करोड़पति बन सकते हैं। 

E-commerce website launch करके 

खुद का E-commerce website शुरू करना भी एक अच्छा विचार है, क्योंकि वर्तमान में घर बैठे प्रोडक्ट्स मंगवाना आम हो चुका है। हर घर में लोग घर बैठे ग्रोसरी से लेकर हर तरह के प्रोडक्ट आर्डर करते हैं। 5 सालों में इस तरह के बिजनेस में और भी ज्यादा वृद्धि देखने को मिलेगी यदि आप इस तरह का बिजनेस शुरू करते हैं, तो उम्मीद है 5 सालों में आपका बिजनेस और ज्यादा तरक्की जरूर करेगा। 

खुद का blog या website बनाकर

खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर अच्छा खासा इनकम कमाया जा सकता है। 5 साल किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को चलाने के लिए बहुत होता है। यदि आपको ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में अच्छी नॉलेज है, तो आप अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर 5 सालों के अंदर करोड़पति बन सकते हैं। 

Food delivery या mobile restorent के जरिए

जिस तरह से वर्तमान में घर बैठे किफायती और गुणवत्तापूर्ण भोजन मंगवाने के चलन में वृद्धि देखने को मिल रही है उसके अनुसार मोबाइल रेस्टोरेंट शुरू करना लाभदायक होगा। उम्मीद की जा रही है कि 5 सालों में यह बिजनेस और भी भले खुलेगा इसलिए इस तरह का बिजनेस इस समय पर शुरू करना केवल फायदे का सौदा ही है।

यह भी पढ़ें: स्मार्ट कैसे बने? जाने ज़बरदस्त तरीके

Crypto में investment करके करोड़पति कैसे बने?

करोड़पति बनने का सबसे बेहतर और आसान विकल्प है क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट करना। यदि आपको क्रिप्टोकरंसी और उसके मार्केट की अच्छी खासी नॉलेज है तो आप 1 साल के अंदर या उससे भी कम समय में इन्वेस्टमेंट करके करोड़पति बन सकते हैं। क्रिप्टोकरंसी एक वर्चुअल करेंसी है हालांकि यहां इन्वेस्टमेंट करने में जोखिम जरूर है लेकिन लाभ बहुत ज्यादा मिलता है। यू कहे तो यहां इतना ज्यादा प्रॉफिट मिलता है कि दिमाग सुन हो जाता है लेकिन यदि दूसरी और क्रिप्टोकरंसी क्रैश हो जाए तो आप एक झटके में सब कुछ खो सकते हैं। 

10 साल में करोड़पति कैसे बने?

10 साल एक बहुत लंबा अरसा होता है, किसी भी बिजनेस को ग्रो करने का या उससे ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने का। नीचे हम तीन ऐसे बेहतरीन आइडियाज बता रहे हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति 10 सालों में करोड़पति बन सकता है। जैसे – 

Real state business के ज़रिए 

रियल स्टेट एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप तुरंत लाभ कभी नहीं कमा सकते हैं। इस बिजनेस से प्रॉफिट कमाने के लिए काफी समय लगता है। दरअसल इस बिजनेस में सबसे पहले शहर के किसी भी क्षेत्र में आपको जमीन खरीद कर रख लेना और फिर सालों बाद उस जमीन को बेचनी है इसे आपको लाखों का मुनाफा हो सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान समय में जमीनी आपको सस्ते दामों में मिल जाएगी लेकिन जैसे-जैसे शहर का विकास होगा और समय गुजरेगा उसी जमीन की कीमत धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी।

कंस्ट्रक्शन बिजनेस के जरिए

कंस्ट्रक्शन बिजनेस से भी अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। बहुत से लोग हैं, जो इस तरह के बिजनेस में अपना हाथ अजमा चुके हैं। कंस्ट्रक्शन बिजनेस की शुरुआत आप छोटे स्तर पर कर सकते हैं लेकिन धीरे-धीरे आप जितने टेंडर्स अपने नाम करते जाएंगे उतने ही ज्यादा प्रॉफिट आपको मिलेगा। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आपको ज्यादा एजुकेशन की जरूरत भी नहीं पड़ती बस आपको बिल्डिंग्स, बिल्डर्स और उससे संबंधित फिल्ड की जानकारी होना जरूरी है। 

Mutual funds में investment करके 

10 साल में एक करोड़पति बनने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना। यदि आप ज्यादा से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो आपको इक्विटी में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए क्योंकि इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश करने का बहुत अच्छा विकल्प होता है। इसमें आप SIP के माध्यम से छोटी-छोटी सेविंग इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। यही छोटी-छोटी सेविंग एक दिन आपको करोड़पति बना सकती है। SIP में इन्वेस्टमेंट करने से आपको तकरीबन 12% सालाना इंटरेस्ट रेट प्राप्त हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: CA कैसे बने?

यह भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें?

FAQ

1 साल में करोड़पति कैसे बने?

सही तरीके से शेयर मार्केट या क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट करके 1 साल में करोड़पति बन सकते हैं।

क्या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके करोड़पति बना जा सकता है?

जी हां यदि आप शेयर मार्केट में सोच समझकर और रिसर्च करके कंपनीज में इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो आप बहुत कम समय में शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते हैं।

क्या 1 मिनट में कोई करोड़पति बन सकता है?

जी नहीं क्योंकि करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है इसलिए 1 मिनट में करोड़पति बनना नामुमकिन है। 

निष्कर्ष 

आज के इस लेख में हमने karodpati kaise bane (करोड़पति कैसे बने) के बारे में विस्तार से जाना है। हमने ऊपर पैसे वाला कैसे बने तथा कैसे 15 साल में अरबपति बनने के लिए चीजें करनी चाहिए के बारे में भी बताया है। यदि आप भी गरीब कैसे बना करोड़पति के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए तरीकों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। इसी के साथ यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करें और नीचे कमेंट के माध्यम से इस लिस्ट के प्रति अपनी राय हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment