एलएलबी की फीस कितनी है? LLB Karne Ke Fayde जैसी पूरी जानकारी

LLB kaise kare llb karne ke fayde: भारत देश में ऐसे कई लोग हैं, जो हमारे देश के कानून के साथ जुड़कर जनता को न्याय दिलाना चाहते हैं। तो ऐसे लोगों के लिए LLB Course एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें छात्र कानूनी क्षेत्रों से संबंधित ज्ञान प्राप्त करते हैं। परंतु छात्रों को यह जानकारी नहीं है कि llb kaise kare llb karne ke fayde क्या है? इत्यादि। जिसके कारण छात्र इस कोर्स को अपने लिए नहीं चुन पाते हैं।

तो चलिए आज हम इसी कोर्स के ऊपर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि llb kaise kare llb karne ke fayde क्या है? और LLB करने के बाद क्या करियर स्कोप है? तो आइए, बिना देरी किए शुरू करते हैं। 

LLB कोर्स क्या है?

LLB का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लो होता है। इसे लैटिन भाषा के “लेगम बेकालयुरेस” शब्द से लिया गया है और LLB इसी का एक संक्षिप्त रूप है।

LLB एक कानून के अंतर्गत एक अंडरग्रैजुएट डिग्री होती है। इसके अंतर्गत छात्र कानूनी क्षेत्रों से संबंधित ज्ञान प्राप्त करते हैं और वकील की पदवी प्राप्त करते हैं। LLB कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र जब बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया में खुद को रजिस्टर्ड कर लेते हैं तो वे कोर्ट में जाकर कानून से संबंधित प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

LLB 3 साल और 5 साल का डिग्री प्रोग्राम होता है। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने के बाद 3 साल के LLB कोर्स किए जा सकता है और 5 साल की डिग्री के लिए छात्र 12वीं परीक्षा पास करने के बाद डायरेक्ट LLB कर सकते हैं। 

LLB करने के क्या फायदे हैं? (llb karne ke fayde)

अक्सर छात्रों का यह प्रश्न होता है कि LLB कोर्स क्यों करें हम आपको बता दें कि LLB कोर्स करने के लिए केवल एक ही कारण नहीं बल्कि कई कारण है जिनमें से कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं -: 

  1. LLB कोर्स के अंतर्गत छात्रों को कई कैरियर विकल्प दिए जाते हैं। यानी कि छात्र वकील बनने के अलावा भी कई कैरियर का चुनाव कर सकते हैं जैसे – सामाजिक कार्य, लॉ ग्रैजुएट्स, मीडिया और कानूनी शिक्षा, लीगल रिसर्च, जर्नलिस्ट, कॉरपोरेट लॉयर, इत्यादि।
  1. LLB की डिग्री प्राप्त कर लेने के बाद यह आपको नौकरी की सुरक्षा और एक प्रोफेशनल योग्यता प्रदान करता है। भले ही यह डिग्री आपको अच्छी सैलरी पैकेज की गारंटी नहीं देती परंतु सैलरी पाने वालों की तुलना में यह आपको उच्च वित्तीय स्थिरता प्रदान करती है।
  1. LLB करने से एक छात्र के अंदर कई अलग-अलग प्रकार रोके कौशलों का भी विकास होता है जैसे क्रिटिकल थिंकिंग एनालिटिकल स्किल्स स्ट्रांग रिजनिंग इत्यादि। इसके माध्यम से छात्र समस्याओं को सही ढंग से एनालाइज करने में और उसका सही सलूशन निकालने में सक्षम होते हैं।
  1. LLB कोर्स कानून से संबंधित पढ़ाई होती है इसलिए LLB करने वाले छात्रों को सम्मान भी प्राप्त होता है और जो लोग एक अच्छे स्तर पर वकील या नेता बन जाते हैं तो उन्हें अधिक प्रतिष्ठा भी मिलती है। 

LLB कोर्स के प्रकार 

अभी तक हमने LLB कोर्स और उसके फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त की लेकिन अभी हम यह भी समझ लेते हैं कि LLB कोर्स कितने प्रकार के होते हैं। 

LLB 2 प्रकार की होती है – 

  1. LLB
  2. BA LLB, BSC LLB या bba llb 

इन दोनों ही LLB पर केवल यह फर्क होता है कि LLB 3 वर्षों की होती है जो कि स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद ही की जा सकती है। परंतु BA LLB, BSC LLB या bba llb  5 वर्ष की अवधि की होती है जिसे हम 12वीं पास करने के बाद भी कर सकते हैं। तो जो भी छात्र यह जानना चाहते हैं कि 12th ke bad llb kaise kare तो वे 5 वर्ष की अवधि वाली LLB कोर्स को चुन सकते है। 

LLB करने के लिए योग्यता 

LLB कैसे करें जानने के साथ-साथ हमें LLB एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी जानने की आवश्यकता है जो कि इस प्रकार हैं -: 

  • जो भी छात्र 12वीं के बाद ही LLB कोर्स करना चाहते हैं वह 5 साल की अवधि वाली LLB कोर्स को चुन सकते हैं। इसके लिए छात्रों को किसी भी स्त्री में 12वीं पास करना आवश्यक है। 
  • इसके साथ ही छात्रों ने अपने 12वीं परीक्षा में कम से कम 45 अंक प्राप्त किए हो।
  • छात्रों के लिए LLB करने की कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है।
  • यदि छात्र 3 वर्ष की अवधि वाली LLB कोर्स को करना चाहते हैं तो छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा ग्रेजुएशन पास करने की जरूरत है।
  • छात्र अपने ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं और छात्रों के कम से कम ग्रेजुएशन में 50% अंक होने चाहिए। 

LLB के लिए सिलेबस 

हम यहां पर आपको 3 साल की LLB का सिलेबस की जानकारी दे रहे हैं। LLB के सिलेबस को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है और हर सेमेस्टर के अंतर्गत अलग-अलग विषय शामिल हैं। LLB के कुछ सब्जेक्ट इस प्रकार है-: 

  • लीगल मेथड्स 
  • कॉन्ट्रैक्ट्स 
  • जुरीसप्रूडेंस 
  • कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर 
  • लिटिगेशन एडवोकेसी 
  • पोलिटिकल साइंस 

LLB की फीस कितनी होती है?

LLB लॉ कोर्स प्रकार के हिसाब से इसकी फीस भी अलग-अलग होती है। यदि कोई छात्र 5 साल की अवधि का LLB कोर्स सुनता है तो उसके कोर्स की फुल फीस ₹200000 होती है। परंतु यही हम बात करें सरकारी कॉलेज की तो यह फीस ₹40000 से ₹100000 होती है।

अब यदि कोई केवल 6 सेमेस्टर की LLB कोर्स को चुनता है तो इस कोर्स की कुल फीस ₹138000 होती है। परंतु सरकारी कॉलेज की फीस ₹50000 तक होती है। 

LLB के लिए एंट्रेंस एग्जाम

LLB करने के लिए कई अलग-अलग यूनिवर्सिटी द्वारा एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित किए जाते हैं जो कि इस प्रकार है -: 

  1. डीयू एंट्रेंस एग्जाम 
  2. कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट
  3. ऑल इंडिया लॉ एंटरेंस टेस्ट
  4. लॉ स्कूल ऐडमिशन टेस्ट
  5. ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन
  6. ILSAT एंट्रेंस एग्जाम 
  7. इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट ऑल इंडिया कॉमन एडमिशन टेस्ट

LLB कैसे करें? (llb kaise kare)

यदि आप जानना चाहते हैं कि graduation ke bad llb kaise kare? तो आपको नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आप अपने लॉक कोर्स के प्रकार को चुने। यानी कि यदि आप ट्वेल्थ के बाद ही LLB करना चाहते हैं तो आप ba llb, bsc LLB या bba llb को चुन सकते हैं। अब यदि आप ग्रेजुएशन के बाद LLB करना चाहते हैं तो आप 3 साल की अवधि का कोर्स का चयन कर सकते हैं।
  1. अब यदि आपने ग्रेजुएशन के बाद LLB करने का कोर्स का चयन किया है तो आपको सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से और मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा ग्रेजुएशन में पास होने की आवश्यकता है।
  1. ग्रेजुएशन पास करने के बाद अब यदि आप अच्छे कॉलेज से LLB करना चाहते हैं और अपना अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो आप यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं में भाग ले।
  1. अब यदि आप प्रवेश परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको आसानी से सरकारी कॉलेज प्राप्त हो जाएंगे और आपको ज्यादा फीस भी देने की आवश्यकता नहीं होगी।
  1. यदि आप प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो आप प्राइवेट LLB भी कर सकते हैं। यानी कि आप प्राइवेट कॉलेज में जाकर भी अपनी LLB कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं।
  1. तो अब अपने सुविधानुसार और योग्यता अनुसार अपने लिए सही कॉलेज का चयन करें और उसमें एडमिशन ले।
  1. एडमिशन लेने के बाद 3 साल की अवधि या 5 साल की अवधि वाले LLB कोर्स को पूरा करें।
  1. अब आप अपने 6 सेमेस्टर याद 10 सेमेस्टर के एग्जाम को अच्छे अंको से पास करें। 
  1. यदि आप अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं तो आप को LLB की डिग्री मिल जाती है और आप कानून के अंतर्गत वकील की प्रेक्टिस करने के लिए तैयार हैं। 

LLB Job type

LLB details in hindi जान लेने के बाद अब यह जानना जरूरी है कि LLB के बाद करियर स्कोप क्या हो सकते हैं। तो आप ऐसे कई जॉब प्रोफाइल हैं जिसके अंतर्गत आप लोगों में करियर आसानी से बना सकते हैं। 

  • क्लर्क 
  • कानूनी सलाहकार 
  • डिप्टी लीगल मैनेजर 
  • असिस्टेंट कोर्ट सेक्रेटरी, 
  • क्लैम मैनेजर 
  • फैमिली लॉयर 
  • सिविल लॉयर 
  • लीगल ऑफिसर 
  • सीनियर कमिश्नर 
  • लीगल एडवाइजर 
  • सीनियर ऑफिसर 
  • लीगल ऑफिसर ऑन बोर्ड 
  • जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट 
  • असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन 
  • लीगल जनरल मैनेजर 
  • बैंक एडवोकेट 
  • लेक्चरर 
  • इंश्योरेंस लॉयर 
  • क्रिमिनल लॉयर 
  • लॉ डिपार्टमेंट 
  • लीगल चीफ जनरल मैनेजर 
  • ऑफिस क्लर्क 
  • सीनियर लीगल ऑफिसर 

LLB के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय कॉलेज

  1. नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी
  2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  3. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  4. कलिंगा यूनिवर्सिटी
  5. नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

लॉ की पढ़ाई करने के लिए क्या करना पड़ता है?

यदि आप लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप LLB कोर्स कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख में बताई है।

वकील बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

भारत में बार काउंसलिंग ऑफ लॉ के द्वारा 5 वर्ष की अवधि के पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम आयु 20 वर्ष और 3 वर्ष की अवधि वाले पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

क्या 12वीं के बाद एलएलबी कर सकते हैं?

जी हां 12वीं के बाद भी LLB किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको 5 वर्षीय पाठ्यक्रम को चुनने की आवश्यकता होगी।

वकील की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

एक सरकारी वकील ही सैलरी प्राप्त करता है और payscale.com द्वारा यह बताया गया है कि भारत में एक वकील को औसतन ₹445861 का वार्षिक वेतन प्राप्त होता है।

प्राइवेट एलएलबी कैसे करें?

प्राइवेट LLB करने के लिए आप डायरेक्ट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। जिनमें से कुछ अच्छे कॉलेजों की जानकारी हमने इस लेख में बताइ है। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि LLB कैसे करें LLB के फायदे क्या है? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको LLB कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारियां मिल पाई होंगी LLB कोर्स से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment