Loco Pilot Kaise Bane | लोको पायलट कैसे बने?

लगभग सभी जॉब सेक्टर में एक सीनियर लेवल की पोस्ट होती है और रेलवे सेक्टर में लोको पायलट एक सीनियर लेवल की पोस्ट है। भारत के कई छात्र लोको पायलट बनने का सपना देखते हैं ताकि उन्हें भी एक सम्मानित पद प्राप्त हो सके। परंतु loco pilot kaise bane की जानकारी ना होने के कारण कई छात्रों का यह सपना अधूरा रह जाता है।

इसलिए आज का यह लेख हम उन छात्रों के लिए लेकर आए हैं जो नहीं जानते हैं कि loco pilot kaise bane? आज के इस लेख में हम लोको पायलट की सिलेक्शन प्रक्रिया, लोको पायलट की भर्ती और लोको पायलट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं। 

लोको पायलट क्या है?

अगर आप नहीं जानते कि लोको पायलट क्या है तो हम आपको बता दें कि लोको पायलट रेलवे का एक बहुत ही बड़ा पद है। जिसे हम रेलवे ड्राइवर या ट्रेन ड्राइवर भी कहते हैं। जो व्यक्ति ट्रेन को चलाने और उसे सुरक्षित तरीके से सही लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होता है वह लोको पायलट का लाता है।

लोको पायलट रेलवे में सीनियर लेवल की पोस्ट है जो कि सीधे हासिल नहीं की जा सकती। क्योंकि लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले भारतीय रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के लिए परीक्षा का आयोजन करती है। 

इसलिए आपको लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले असिस्टेंट लोको पायलट बनना होगा। फिर कुछ समय का अनुभव प्राप्त कर लेने के पश्चात आप लोको पायलट के पद पर पहुंच जाएंगे। 

कई लोग अभी पूछते हैं कि लोको पायलट किस ग्रुप में आता है तो हम उन्हें बता दें कि रेलवे द्वारा लोको पायलट को ग्रुप बी ग्रुप

लोको पायलट क्या काम करता है?

loco pilot kaise bane puri janakri जानने से पहले यह भी जानना आवश्यक है कि लोको पायलट का क्या काम होता है? तो लोको पायलट के कार्य निम्नलिखित हैं -:

  • लोको पायलट का सबसे प्रमुख कार्य ट्रेन को सही ढंग से चलाना होता है।
  • ट्रेन को चलाने के साथ लोको पायलट का कार्य ट्रेन का सही ढंग से रखरखाव करना और उसे निश्चित लक्ष्य पर पहुंच जाना भी होता है।
  • ट्रेन को किस स्टेशन पर रोकना है इसकी जिम्मेदारी भी लोको पायलट की होती है।
  • लोको पायलट की मदद ट्रेन चलाने में असिस्टेंट लोको पायलट करता है। इसलिए लोको पायलट का कार्य असिस्टेंट लोको पायलट को सही दिशा निर्देश देना भी होता है।

यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें

लोको पायलट बनने के लिए योग्यता

लोको पायलट की योग्यता को 3 भागों में विभाजित किया गया है जिसके विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है -: 

लोको पायलट बनने के लिए Education qualification

  • आवेदकों को सबसे पहले 10वीं या 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है। आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा किसी भी स्ट्रीम से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं और छात्रों के अंक 10वीं या 12वीं में 50% से ऊपर होने चाहिए।
  • लोको पायलट का आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आवेदकों को ITI या डिप्लोमा कोर्स करना पड़ता है जिसमें कि छात्र मैकेनिकल ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड या ऑटोमोबाइल ट्रेड से अपना ITI डिप्लोमा पूरा कर सकते हैं। 

लोको पायलट बनने के लिए Age Limit

  • लोको पायलट बनने के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वाले आवेदकों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। जिसकी जानकारी आपको फॉर्म भरते समय मिल सकती है। 

लोको पायलट बनने के लिए Physical fitness 

  • लोको पायलट बनने के लिए योग्यता में तीसरे भाग में फिजिकल फिटनेस आता है। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदक के आई विजन पर ध्यान दिया गया है। या निर्धारित किया गया है कि आवेदक का बिना चश्मे के आई विजन 6/6 का होना चाहिए। 
  • चश्मे के साथ आवेदक का Distant vision 6/9 या 6/12 होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Train ड्राईवर कैसे बने?

लोको पायलट के प्रकार

लोको पायलट केवल वही नहीं होता जो ट्रेन चलाता हो। बल्कि ट्रेन से संबंधित कुछ अन्य जिम्मेदारियां भी होती हैं जिसे कुछ अन्य लोको पायलट संभालते हैं। लोको पायलट के कुछ प्रकार निम्न है

  • सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट 
  • असिस्टेंट लोको पायलट 
  • पावर कंट्रोलर 
  • लोको सुपरवाइजर 
  • चालक नियंत्रक 
  • लोको फायरमैन 

लोको पायलट कैसे बने? Indian loco pilot kaise bane

लोको पायलट से संबंधित कुछ जानकारी हासिल कर लेने के पश्चात चलिये समझ लेते हैं कि Railway me loco pilot kaise bane?

नीचे हमने लोको पायलट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड बताई है कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें 

  1. 10वीं या 12वी परीक्षा करें

सबसे पहले आपको अपनी 10वीं या 12वीं परीक्षा पास करनी होगी। जिसमें कि आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा किसी भी स्ट्रीम से अपनी 12वीं परीक्षा पास कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपकी 12वीं में 50% अंक हो। 

  1. ITI या डिप्लोमा कोर्स पूरा करें 

Loco Pilot kaise bane 2023 का दूसरा चरण ITI या डिप्लोमा करना है। क्योंकि लोको पायलट बनने के लिए आपके पास ITI या डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। कुछ छत्रों का अक्सर यह सवाल होता है की 12वीं के बाद लोको पायलट कैसे बने? या 10वीं के बाद लोको पायलट कैसे बने? तो हम आपको बता दे किन आपको 10th या 12th के बाद ITI कोर्स करना होगा।

रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए ITI डिप्लोमा ट्रेड के अंतर्गत ही आपको कोर्स करना होगा। यानी कि आप किसी भी कोर्स को ज्वाइन नहीं कर सकते हैं। 

12वीं के बाद ITI का 2 साल का कोर्स होता है। नीचे हम आपको लोको पायलट के लिए ITI ट्रेड के बारे में जानकारी दे रहे हैं 

  • वायरमैन 
  • मैकेनिक मोटरसाइकिल व्हीकल 
  • फिटर 
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 
  • इलेक्ट्रिशियन 
  • हीट इंजन 
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 
  • आर्मेचर एंड कॉइल बिल्डर 
  • मैकेनिक रेडियो एंड टीवी 
  • मिलराइट मेंटेनेंस मैकेनिक 
  • टर्नर 
  • ट्रैक्टर 
  • मैकेनिक इत्यादि। 

इसके अलावा और भी कई ट्रेड है जिसकी पूरी जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। ALP Trade list 

  1. असिस्टेंट लोको पायलट का एप्लीकेशन भरे

तो जैसा कि हमने आपको बताया आप डायरेक्ट लोको पायलट नहीं बन सकते हैं। आपको पहले असिस्टेंट लोको पायलट बनना होगा। इसलिए लोको पायलट भर्ती 2023 आती है तो आपको असिस्टेंट लोको पायलट का फॉर्म भरना है। 

यह रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट का फॉर्म आप अपना ITI या डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद ही भर सकते हैं।

  1. लोको पायलट की लिखित परीक्षा पास करें

लोको पायलट कैसे बनेगा अगला चरण होगा कि आपको असिस्टेंट लोको पायलट की लिखित परीक्षा पास करनी होगी। यह लिखित परीक्षा केवल 120 अंकों की होती है, जिसमें छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 1.5 hours का समय दिया जाता है। इसलिए आपको इस परीक्षा की पूरी तरह से तैयारी करनी पड़ती है। नीचे हम लोको पायलट सिलेबस को विस्तार पूर्वक जानेंगे।

  1. असिस्टेंट लोको पायलट का इंटरव्यू पास करें

यदि आप लोगों पायलट की लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको लोको पायलट कैसे बने की प्रक्रिया में आगे बढ़ना होता है और इंटरव्यू पास करना होता है।

इस साक्षात्कार में आपसे आपके skills से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही आपने जिस भी ITI ट्रेड से डिप्लोमा किया है, उससे संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। 

  1. असिस्टेंट लोको पायलट का फिजिकल टेस्ट पास करें

असिस्टेंट लोको पायलट की फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत आपका केवल eye vision देखा जाता है, जिसमें कि आपका आंखों का टेस्ट किया जाएगा और यह देखा जाएगा कि आपका eye vision सही है या नहीं।

इसके अलावा आपके कुछ मेडिकल टेस्ट भी किए जाएंगे जिसमें की शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट, इत्यादि चीजें शामिल है।

  1. असिस्टेंट लोको पायलट के लिए Document verification

Loco Pilot kaise bane की प्रक्रिया का यह आखरी चरण है, जिसमें की जब आप सभी तरह के टेस्ट को पास कर लेते हैं तो आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसमें आपसे आपका आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, स्कूली शिक्षा का प्रमाण पत्र, इत्यादि सभी चीजें से संबंधित डॉक्यूमेंट मांगी जाएगी।

जब आपका Document verification हो जाएगा तो आप असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर पहुंच जाएंगे और कुछ समय का अनुभव प्राप्त कर लेने के पश्चाताप लोको पायलट बन जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

लोको पायलट सिलेबस 2023

तो चलिए अब लोको पायलट Syllabus को भी समझ लेते हैं ताकि आप लोको पायलट भर्ती के लिए आसानी से तैयारी कर पाए। Loco Pilot kaise bane in hindi के सिलेबस को दो भागों में बांटा गया है। आप नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से Loco Pilot Syllabus 2023 को आसानी से समझ सकते हैं। 

Loco Pilot Syllabus 2023
Section A SyllabusSection B Syllabus
MathematicsITI Trade and diploma related Questions
Reasoning
General Awareness
General Science
Technical Ability
Common sense

लोको पायलट का एग्जाम पैटर्न

लोको पायलट Syllabus को जिस प्रकार दो भागों में बांटा गया है उसी प्रकार से एग्जाम पैटर्न को भी दो भागों में बांटा गया है। जैसा कि छात्रों का प्रश्न होता है कि लोको पायलट में कितने पेपर होते हैं? तो हम आपको बता दें कि लोको पायलट के 2 पेपर होते हैं- Section A और Section B।

Section A इसमें Section A से संबंधित सिलेबस के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होती है और इसे हल करने के लिए पूरे 90 मिनट का समय दिया जाता है।

इसमें सभी विषयों के प्रश्न Objective Type होते हैं जिसके अंतर्गत नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है।

Section B – इसके अंतर्गत छात्रों से ITI या डिप्लोमा कोर्स के ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 75 होती है। जिस छात्र ने जिस ट्रेड से अपना डिप्लोमा पूरा किया है उन छात्रों से उसी ट्रेड की प्रश्न पूछे जाते हैं। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?

लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है? (लोको पायलट salary)

लोको पायलट salary भारत में ₹700000 से लेकर ₹800000 सालाना होती है। Glassdoor.co.in के अनुसार यह बताया गया है कि भारत में एक लोको पायलट शुरुआती सैलरी ₹60000 प्रति महीना प्राप्त कर सकता है। 

इसके अलावा अगर आप जानना चाहते हैं कि लोको पायलट को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं तो हम आपको बता दें कि लोको पायलट को सैलरी के अलावा कुछ भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। 

इसके साथ लोको पायलट को फ्री मेडिकल सुविधा, फ्री ट्रेन यात्रा सुविधा, मकान के सुविधा, सप्ताहिक छुट्टी की सुविधा, पेंशन की सुविधा और PF की सुविधा भी दी जाती है। 

यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

लोको पायलट की भर्ती कब आएगी?

2023 में लोको पायलट की भर्ती के लिए अभी तक कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है। परंतु आप इसकी जानकारी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

लोको पायलट के लिए कौन सी पढ़ाई करें?

लोको पायलट के लिए आपको ITI या डिप्लोमा कोर्स करना होता है। जिसमें आप मैकेनिकल ट्रेड, ऑटोमोबाइल ट्रेड, इलेक्ट्रिकल ट्रेड या इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। 

लोको पायलट बनने में कितना खर्च आता है?

आपको लोको पायलट बनने के लिए केवल आपकी पढ़ाई से संबंधित ही खर्चे उठाने पड़ते हैं। इसके अलावा लोको पायलट बनने के लिए आपको केवल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में ₹400 से ₹1000 तक देने पड़ते हैं। और उसके बाद आपका कोई भी पैसा नहीं लगता है।

लोको पायलट बनने में कितना समय लगता है?

यदि आप दसवीं के बाद लोको पायलट बनना चाहते हैं तो आपको लोको पायलट में कुल 4 साल का समय लग सकता है। परंतु यह आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि जो भी छात्र केवल पहली बार में ही लोको पायलट की लिखित परीक्षा पास कर लेता है उसे तुरंत ही असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर नियुक्त कर लिया जाता है। 

क्या 12वीं पास लोको पायलट अप्लाई कर सकते हैं?

जी नहीं, 12वीं पास करने के बाद आपको ITI डिप्लोमा कोर्स पूरा करना होगा तभी आप लोको पायलट भर्ती के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

निष्कर्ष 

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की 12वीं के बाद loco pilot kaise bane? उम्मीद है की इसलिए के माध्यम से आपको लोको पायलट से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप लोको पायलट से संबन्धित कोई अन्य जनकरी प्राप्त करना चाहते है तो हमे कमेंट करें। 

यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे? बने पाए पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करे?

Leave a Comment