MFA Course Kya Hai Details in Hindi – योग्यता, फीस, सिलेबस, जॉब, सैलरी जाने

अगर आप बचपन से ही कला विषय में अपनी पसंद रखते है और इसी विषय में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे है तो आपको मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (MFA) कोर्स जरूर कर लेना चाहिए। MFA cousre क्या है ? इसे कैसे किया जाता है ? इस कोर्स को करने में कितना खर्चा आता है?

इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में बहुत ही आसान सी भाषा में बताया जायेगा। आपको यहाँ mfa course details in hindi में जानकारी दी जाएगी ताकि आप इस कोर्स को अच्छी तरह से समझ पाये तो चलिए दोस्तों आर्टिकल को विस्तार से पढ़ते है। 

MFA Course क्या है?

Mfa का पूरा नाम master of fine arts (मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट्स) है, यह एक परास्नातक स्तर का कोर्स है इसलिए फाइन आर्ट्स में स्नातक (BFA) करने के बाद आप इस कोर्स का सकते है, इस कोर्स के अंतर्गत क्रिएटिव राइटिंग, फोटोग्राफी, पेंटिंग, ड्राइंग, कंप्यूटर एनीमेशन, डिजाइनिंग आदि विषय शामिल है।

अपनी अपनी रुचि के अनुसार इन में से किसी एक विषय में mfa कर सकते है। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जिन्हे हम इस प्रकार से समझ सकते है।

MFA course करने के लिए योग्यताएं (MFA course eligibility)

mfa course करने के लिए आपके पास निम्न प्रकार की योग्यताएं होनी चाहिए आइये जानते है इस कोर्स को करने के लिए क्या  किस प्रकार की योग्यतायें होनी चाहिए।   

  • यह एक परास्नातक कोर्स है इसलिए आपको इससे पहले फाइन आर्ट्स में बैचलर करना होगा। 
  • आप इस बात का ध्यान रखियेगा कि आपने जिस विद्यालय या संस्थान से बैचलर किया हो वह किसी विश्विद्यालय से मान्यता प्राप्त हो अन्यथा इस कोर्स में एडमिशन लेते समय आपको काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। 
  • आपके बैचलर में आपके 50 फीसदी से अधिक अंक होने चाहिए क्योंकि ज्यादातर विद्यालय या संस्थान बैचलर के अंको के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार करते है और इसके आधार पर ही अपने विद्यालय में एडमिशन देते है।  
  • कुछ प्रमुख विद्यालय और संस्थान mfa course के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है,इसमें पास होने के बाद ही आपको इन प्रमुख एड्मिसन मिलता है, इस संस्थान से mfa कोर्स करने के बाद आपको तुरंत रोजगार मिल जाता है।  

MFA कोर्स विशेषज्ञता (MFA course specialization)

आप अगर mfa course करना चाहते है तो नीचे दिए गए विशेषज्ञताओं में से किसी एक विषय को चुन सकते है।

  • एप्लाइड आर्ट् में एमएफए ( MFA in Applied Arts )
  • पेंटिग में एमएफए ( MFA in painting ) 
  • दृश्य सचार में एमएफए ( MFA in visual communication)
  • डांस में एमएफए ( MFA in dance)
  • रचनात्मक लेखन में एमएफए ( MFA in creative writing)
  • फोटोग्राफी में एमएफए ( MFA in photography)
  • फिल्म निर्माण में एमएफए ( MFA in filmmaking)
  • डिजाइन में एमएफए ( MFA in design)
  • अभिनय में एमएफए ( MFA in textile design)
  • कला इतिहास क्षेत्र में एमएफए ( MFA in art history )
  • मिटटी के बर्तन और चीनी मिटटी की चीजों में एमएफए ( MFA in Pottery and ceramics )
  • वस्त्र डिज़ाइन में एमएफए ( MFA in textile design)
  • मूर्तिकला में एमएफए ( MFA in sculpture)

इस कोर्स में प्रवेश कैसे लें?

MFA course में प्रवेश के लिए कुछ प्रमुख संस्थान / विद्यालय एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है जिसमें पास होने के बाद आप उन विद्यालयों में एड्मिसन ले पाते है तो आइये जानते है इन परीक्षाओं के नाम जिनके दवारा आप mfa course कर सकते है। 

  • LPUNEST
  • BHU PET 
  • JNAFAU Entrance Test 

इसके अलावा कई विद्यालय या संस्थान ऐसे भी है जो आपके स्नातक अंको की मेरिट लिस्ट बना कर इस कोर्स में प्रवेश देते है।  

MFA कोर्स सिलेबस (MFA course syllabus )

MFA कोर्स में कुछ विषयों का अध्ययन कराया जाता है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार है 

1 – मुख्य विषय 

  • कलात्मक धारणा का तंत्र 
  • कला के सिद्धांत और सोत्र
  • समाज शास्त्र 
  • भारतीय वास्तुकला का इतिहास 
  • यूरोपीय कला का इतिहास 
  • कला प्रशंसा के सौंदर्यशास्त्र और सिद्धांत 
  • भारतीय कला का इतिहास 

2 – ऐच्छिक विषय 

  • फोटोग्राफी
  • अभिनय 
  • चित्रण 
  • कंप्यूटर एनिमेशन 
  • रचनात्मक लेखन 

MFA कोर्स फीस (MFA course fees)

इस कोर्स की फीस अलग – अलग संस्थानों में अलग- अलग होती है तथा आप किस विषय से mfa करना चाहते  है यह भी आपकी फीस की रकम को तय करता है। लेकिन एक अनुमान के अनुसार Mfa कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपए के बीच हो सकती है। 

MFA course के लिए कॉलेज

अगर आप फाइन आर्ट्स में मास्टर डिग्री करने के बाद एक अच्छे रोजगार को प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी अच्छे संस्थान / विद्यालय से इस कोर्स को करने की आवश्यकता होती है आपको यहाँ कुछ ऐसे ही विद्यालय / संस्थानों के नाम बताये जा रहे है 

  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालन्धर ,पंजाब 
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली 
  • डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी,  आगरा, उत्तर प्रदेश 
  • के के यूनिवर्सिटी, नालंदा, बिहार 
  • आई टी एम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर, मध्य प्रदेश 
  • स्वामी विवेकानन्द यूनिवर्सिटी, सागर, मध्य प्रदेश 
  • रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल 
  • बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी, झाँसी, उत्तर प्रदेश 
  • मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई, महाराष्ट्र 
  • कविकुलगुरु कालिदास यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र 
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल 
  • नोएडा इंटरनेश्नल यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश  

MFA course का महत्व 

मित्रों आपको यह तो पता होगा कि यह कोर्स करने के बाद रोजगार के अवसर बहुत जल्दी मिल जाते है लेकिन इसके अलावा भी इस कोर्स को करने के फायदे है आइये इन्हें विस्तार से जानते है।

  • इस कोर्स के बाद आप इंटिरियर डिजाइनर के तौर पर अपनी सेवा दे सकते है, आजकल ज्यादतर लोग अपने घर, ऑफिस को इंटीरियर डिजाइनर से ही डिजाइन करवाते है इस नौकरी में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। 
  • इस कोर्स के बाद आप और भी कई क्षेत्र में सेवा दे सकते है जैसे आर्ट टीचर, स्केच आर्टिस्ट, एनिमेटर आदि जिससे आपको अपने जीवन में बहुत कुछ सीखने को प्राप्त होता है। 
  • Mfa course को करने के बाद आप कला के क्षेत्र में काफी माहिर हो जाते है, जिससे आपको इस क्षेत्र में रोजगार मिलने के अवसर अधिक बढ़ जाते है।  

B.Ed और BTC में क्या अंतर है? जाने कौन है बेहतर बीएड या बीटीसी

MFA course के बाद मिलने वाली नौकरियां 

दोस्तों अगर आपने कला के क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की है अर्थात आपने mfa course किया है तो आपको कला के क्षेत्र में ये नौकरियां प्राप्त हो सकती है ।

  • पटकथा लेखक 
  • ग्राफिक डिजाइनर 
  • प्रोडक्शन आर्टिस्ट 
  • आर्ट टीचर 
  • कार्टूनिस्ट 
  • चित्रकार 
  • एनिमेटर 
  • इंटीरियर डिजाइनर 
  • सेट डिजाइनर 
  • फिल्म डायरेक्टर 
  • स्केच आर्टिस्ट 
  • 3D आर्टिस्ट 
  • मल्टीमिडिया आर्टिस्ट 
  • वीडियो एडिटर
  • ग्राफ़िक डिजाइनर 
  • कलाकार 
  • क्रिएटिव राइटर 

आपने mfa course में जिस भी विषय का चयन किया था आपको उस विषय से सम्बंधित नौकरियां प्राप्त होती है 

उदाहरण – अगर आपने mfa में अभिनय विषय को चुना तो आपको कलाकार, फिल्म डायरेक्टर, मंच आर्टिस्ट आदि सम्बंधित नौकरियां प्राप्त होती है। 

MFA कोर्स के बाद वेतन 

जैसा कि अब तक आपको पता चल गया होगा कि mfa course करने के बाद आप कला के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करते है और इस क्षेत्र की महत्वता आज के समय में बहुत ही ज्यादा है इसलिए इस कोर्स के बाद आप कला के क्षेत्र में तुरंत रोजगार पा सकते है, जहां आपको एक अच्छे वेतन कि नौकरी प्राप्त हो जाती है।

सबसे ज्यादा पैसा आप फिल्म जगत में अभिनय करके कमा सकते है जहाँ आपको एक दिन के अभिनय करने के लिए लाखो रूपए दिए जाते है, इसके अलावा भी अगर आपने कला के किसी अन्य क्षेत्र में अपना हाथ अजमाया तो आपको 50000 से लेकर 80000 रुपए प्रति माह वेतन की नौकरी बड़ी आराम से मिल जाती है।   

FAQ

MFA का पूरा नाम क्या है? 

MFA का पूरा नाम Master of Fine Arts ( मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट्स ) है। 

MFA किस विषय से सम्बंधित है? 

यह कोर्स कला के क्षेत्र में आने वाले विषयों से सम्बंधित है। 

इस कोर्स की फीस कितनी होती है? 

यदि आप किसी सरकारी संस्थान से इस कोर्स को करते है तो यह कोर्स आप 1 लाख के अंदर फीस में ही कर लेंगे, किन्तु किसी निजी विद्यालय से इस कोर्स को करने में 1 से 3 लाख तक की फीस में यह कोर्स किया जा सकता है।  

इस कोर्स के बाद आपको कौन – कौन सी नौकरियां मिल सकती है? 

MFA course करने के बाद आप स्क्रिप्ट राइटर, ग्राफिक्स डिजाइनर, इंटीरियर डिजाइनर, प्रोडक्शन आर्टिस्ट, आर्ट टीचर, स्केच आर्टिस्ट, एनिमेटर आदि कला के क्षेत्र से सम्बंधित नौकरियों को प्राप्त कर सकते है। 

इस कोर्स के बाद आपको नौकरियों में कितना वेतन मिल सकता है? 

MFA कोर्स करने के बाद आपको कला के क्षेत्र से जुडीं नौकरियां प्राप्त होती है, इन नौकरियों में आपको अच्छा खासा वेतन प्राप्त होता है अनुमानित तौर पर बात की जाये तो इस कोर्स के बाद आपको 50000 से 80000 रुपए प्रति माह की नौकरी बड़े आसानी से मिल सकती है, आप चाहे तो खुद का ड्राइंग कोचिंग क्लासेज खोल कर अच्छा खासा कमा सकते है। 

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में आपको mfa course details in hindi में जानकारी उपलब्ध कराई गयी ताकि आपको mfa course के बारे में अच्छी तरह से मालूम हो सके, हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको mfa कोर्स क्या है ? ये कितने प्रकार के होते है ? इस कोर्स का क्या महत्व है ये अच्छी तरह से पता चल गया होगा।

अगर आप भविष्य में ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू होना चाहते है तो आगे भी हमारे साथ इसी तरह बने रहियेगा। 

Leave a Comment