मित्रों, मैनेजमेंट क्षेत्र में एक अच्छा भविष्य बनाने के लिए आपको एक अच्छे कोर्स को करने की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन कभी – कभी आपको समझ नहीं आता कि मैनेजमेंट सीखने के लिए कौन सा कोर्स सबसे बेहतर रहेगा और इसी बात से आप काफी परेशान रहते है, तो दोस्तों आपकी इस परेशानी का हल इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जरूर मिलेगा क्योंकि यहाँ आपको मैनेजमेंट के pgdm cousre की जानकारी विस्तार में बताई जा रही है।
इस आर्टिकल में आपको PGDM Cousre details hindi भाषा में बताई जा रही है, ताकि आपको इस कोर्स के प्रकार, फीस, महत्व आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से समझने में मदद मिल सके तो चलिए सबसे पहले बात करते है कि pgdm course किसे कहते है ?
PGDM Course किसे कहते है?
PGDM का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट होता है अर्थात मैनेजमेंट के किसी भी विषय में परास्नातक स्तर की शिक्षा लेना pdgm कहलाता है और इन विषयों को हम pgdm कोर्स कहते है।
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद मैनेजमेंट को और अच्छी तरह से समझना चाहते है तो आप मैनेजमेंट के किसी भी विषय से 2 वर्ष का pgdm कोर्स कर सकते है, इस कोर्स के बाद आपको मैनेजमेंट की मास्टर डिग्री प्राप्त हो जाती है, जोकि मैनेजमेंट क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा मायने रखती है तो चलिए जानते है pgdm course को करने के लिए आपके पास क्या- क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?
PGDM Course कितने प्रकार के होते है?
मैनेजमेंट में कई प्रकार के विषय होते है जिनमें post graduation किया जा सकता है इनके नाम कुछ इस प्रकार है
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- मार्केटिंग मैनेजमेंट
- बिजनेस लॉ
- ऑपरेशनल मैनेजमेंट
- आईटी मैनेजमेंट
PGDM Course की योग्यताएं
अगर आप इस कोर्स को करने का विचार कर रहे तो आपके पास निम्न प्रकार की योग्यताएँ होना जरुरी है।
- यह एक परास्नातक कोर्स है इसलिए आपके पास स्नातक तक की शिक्षा जरूर होनी चाहिए।
- यदि आपने स्नातक किसी मैनजमेंट कोर्स जैसे – BBA, BMS, BBM आदि में किया है तो आप Pdgm कोर्स में एडमिशन जरुर ले सकते है।
- यदि आपने स्नातक बिना किसी मैनेजमेंट कोर्स जैसे -BA, BSC, BCA आदि से किया है तो भी आप इस कोर्स को कर सकते है किन्तु इसके लिए आपको इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंको से पास करनी जरुरी होता है।
- इस कोर्स को करने के लिए आपके स्नातक में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए।
- Pgdm कोर्स करने के लिए कई परीक्षाएं आयोजित की जाती है जैसे – CAT, MAT और XAT आदि। आप इन परीक्षाओ को पास करके किसी अच्छे संसथान से Pgdm कोर्स कर सकते है।
PGDM Course कैसे करे?
दोस्तों अगर आप pgdm कोर्स करना चाहते है तो आप इन बिन्दुओं को जरूर पढ़े।
- Pgdm course करने के लिए प्रतिवर्ष CAT, MAT XAT व अन्य प्रकार की राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है सबसे पहले आप इन परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करे।
- इस परीक्षा के बाद अभ्यर्थिओं का ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू लिया जाता है जिसमे पास अभ्यर्थिओ की एक फ़ाइनल मेरिट लिस्ट बनायीं जाती है।
- इस मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थिओ का नाम आता है उन्हें उनके दवारा चयनित संस्थान अलॉट किये जाते है, सीट उपलब्ध न होने की दशा में आपको दूसरे कॉलेज में भी एड्मिशन लेने की सुविधा दी जाती है।
- इन संस्थानों में आप आवश्यक दस्तावेजों के कोर्स की फीस जमा करके pgdm कोर्स कर सकते है।
PGDM Course fees
प्रत्येक संस्थानों में इस कोर्स की फीस अलग अलग होती है, अनुमानित तौर पर देखा जाये तो अधिकतर जगहों पर pgdm cousre की फीस 50000 – 1500000 रुपए तक की हो सकती है। पूरे कोर्स में आपको 1 लाख से 3 लाख की फीस जमा करनी पड़ सकती है।
इस कोर्स का पाठ्यक्रम
इस कोर्स का पाठ्यक्रम लगभग – लगभग सभी संस्थानों में एक ही जैसा होता है, pgdm के अंतर्गत आपको 2 प्रकार के विषयों का अध्ययन कराया जाता है इनके नाम कुछ इस प्रकार है
1 – Core subjects
Pgdm में कुछ विषयों का अध्ययन करना अनिवार्य होता है जिसे हम Core सब्जेक्ट के नाम से भी जानते है इस सब्जेक्टों के नाम इस प्रकार है।
- Managerial Economics
- Finance & accounting
- Organizational behavior
- Research Methodology
- Business Ethics and Communication
2 – Elective subjects
इस कोर्स में कुछ विषय ऐसे भी होते है, जिन्हें विद्यार्थी अपनी मर्जी से चुन सकते है इन सब्जेक्ट्स को हम elective subjects के नाम से जानते है।
PGDM Course institutes name
भारत में कुछ प्रमुख विद्यालय या संस्थान है जो इस कोर्स को शिक्षण कार्य संचालित करते है इनके नाम कुछ इस प्रकार है
- NMIMS यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र
- नई दिल्ली इंस्टीटूट आफ़ मैनेजमेंट, दिल्ली
- ज़ेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, जमेशदपुर
- दून बिज़नेस स्कूल, देहरादून
- मैनेजमेंट डेवलेपमेंट इंस्टिट्यूट, गुरुग्राम
- वैकुण्ठ मेहता नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉर्पोरेटिव मैनेजमेंट, पुणे
- असम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, गुवाहाटी
- चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, पटना
- ITM बिज़नेस स्कूल , मुंबई
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कॉलेज, लखनऊ
इस कोर्स के फायदे
- इस कोर्स को करने के बाद आप मैनजमेंट क्षेत्र की बारीकियों को समझने लगते है, जिससे आपको इस क्षेत्र से जुडी नौकरी पाने में आसानी होती है।
- इस कोर्स को करने के बाद आपका स्किल डेवलपमेंट काफी तेजी से होता है।
- Pgdm course में आप अपने पसंद विषयो का चयन कर सकते है।
- इस कोर्स के बाद आपको किसी होटल, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल आदि जगहो पर मैनेजमेंट करने का जिम्मा सौपा जाता है, जहां आपको एक अच्छे वातावरण में नौकरी करने के मौका मिलता है।
- इस कोर्स के बाद आप चाहे तो खुद का भी बिज़नेस मैनेज कर सकते है जहाँ आपको अपने बिज़नेस को ग्रोथ कराने में काफी मदद मिलती है।
- Pgdm कोर्स करने के बाद इंसान अपने पर्सनालिटी डेवेलोपमेंट को काफी अच्छा बना सकता है।
- यह एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आपको अच्छी वेतन की नौकरी प्राप्त होती है।
- अगर आपका इस क्षेत्र में प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आपको विदेशों में भी नौकरी करने का अवसर मिलता रहता है।
इन कंपनियों में PGDM कोर्स की अधिक मांग
दोस्तों अगर आपने किसी अच्छे संस्थान से pgdm course किया है तो आपको यह कोर्स आपको एक बेहतर प्लेसमेन्ट देता है भारत में कुछ प्रमुख कम्पनियाँ है जो इस कोर्स को पूरा कर चुके अभ्यर्थिओं को अपनी कंपनी में नौकरी देती है इनके नाम कुछ इस प्रकार है
- ITC लिमटेड
- एचसीएल लिमटेड
- विप्रो इंफोटेक
- ओमैक्स हाउसिंग
- अमेज़ॉन
- हीरो मोटोक्रॉप
- महिंद्रा एंड महिंद्रा
- मारुती सुजीकी
- टाटा मोटर्स
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- कजरिया सीमेंट
- अल्ट्राटेक सीमेंट
- एसीसी सीमेंट
PGDM कोर्स के बाद मिलने वाली नौकरी
इस कोर्स के बाद आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है इनके नाम कुछ इस प्रकार है।
- मार्केटिंग मैनेजर
- एडवर्टाइज़ मैनेजर
- सप्लाई चैन मैनेजर
- अकाउंट मैनेजर
- सेल्स मैनेजर
- इंटरनेशनल सेल्स मैनेजर
- एच आर मैनेजर
कोर्स के बाद सैलेरी
अगर आपने इस pgdm course किसी अच्छे संस्थान से किया है तो आप भारत की प्रमुख कंपनियों में अपनी सेवा दे सकते है, जहाँ आपको अच्छे वेतन के अलावा कई प्रकार के बोनस और अन्य सुविधाएं दी जाती है। एक अनुमान के अनुसार इस कोर्स को करने के बाद 6 लाख से 10 लाख प्रति वर्ष की नौकरी बड़ी आसानी से मिल जाती है।
FAQ
PGDM क्या है ?
PGDM का पूरा नाम post graduation diploma in management है। यह मैनेजमेंट के अंतर्गत की जाने वाली एक प्रकार की परास्नातक शिक्षा है। जिसे करने के बाद आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है।
PGDM करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चहिये ?
इस कोर्स को करने करने के लिए आपके 12 वी तथा स्नातक में अच्छे अंक होने चाहिये और इसके अलावा इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंको से पास होना आवश्यक है ताकि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ सके।
PGDM कोर्स की फीस लगभग कितनी होती है ?
इस कोर्स की फीस अलग – अलग संस्थानों की अलग – अलग होती है लेकिन ज्यादातर संस्थानों की फीस लगभग 100000 लाख से लेकर 1500000 के बीच होती है।
PGDM course करने के लिए आपको किस प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं देनी होनी है ?
इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आपको CAT, MAT, XAT व अन्य प्रकार की आयोजित होने वाली राष्टीय और राज्य स्तरीय परीक्षाएं देनी होती है। इसमें अच्छे अंको से पास होने के बाद आपको प्रमुख कॉलजों से इस कोर्स को करने का मौका मिलता है।
इस कोर्स को करने के बाद आपको किसी नौकरी में वेतन मिलता है ?
PGDM करने के बाद आप किसी होटल, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल, ऑफिस आदि जगहों पर एक मैनेजर तौर पर कार्य कर सकते है, जहाँ आपको कम से कम 30 से 40 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन वाली नौकरी बड़े आराम से मिल जाती है तथा आपका अनुभव बढ़ने पर आपका वेतन भी बढ़ता जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों हमारा सदैव यह प्रयास रहता है कि आपको ऐसी जानकारियों से रूबरू कराया जा सके जिससे आपकी सभी प्रकार की समस्याओ का हल निकल सके और इसी कोशिश में इस आर्टिकल को भी लिखा गया, जिसके अंतर्गत आपने pgdm course details hindi भाषा में पढ़ी.
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इस विषय के प्रकार , फीस , संबधित कॉलेज , प्रवेश प्रक्रिया , प्रमुख संस्थान आदि जैसी रोचक जानकरियों को पढ़ने का अवसर मिला और ऐसी ही रोचक जानकारियों को हम आपके लिए लाते रहेंगे।