12वीं के बाद Pilot Kaise Bane – पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करें

बचपन से ही कई लोगों का सपना होता है कि उन्हें बड़े होकर पायलट बनना है लेकिन पर्याप्त जानकारी न होने की वजह से उनका यह सपना अधूरा ही रह जाता है इसलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से pilot kaise bane इसकी पूरी जानकारी आप सभी को देने जा रहे है, ताकि आपको पायलट बनने की योग्यता, पायलट प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान व इस पद से समन्धित अन्य खास जानकारी मिल सके तो आइये इस खास आर्टिकल को पढ़ना प्रारम्भ करते है।

Contents show

Pilot kaise bane

यदि आप खुद को पायलट के रूप में देखना चाहते है तो इसके लिए आपको इन बातों का विशेष कर ध्यान रखना चाहिए।

  • 10वी कक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
  • 11वी कक्षा में विज्ञान वर्ग से फिजिक्स, केमस्ट्री और मैथ विषयों में अध्ययन करना जरूरी है।
  • 12 th में 60 % से अधिक अंक लाने का प्रयास करिये।
  • अंग्रेजी भाषा पर पकड़ बनानी जरूरी है।

Pilot बनने के लिए आवश्यक गुण

एक व्यक्ति में पायलट बनने के लिए कुछ इस प्रकार के गुण होने चाहिए।

  • तकनीकी कौशल की जानकारी रखना
  • विपत्ति के समय जल्दी डिसिजन लेना 
  • अनुशासन का पालन करना
  • स्वभाव से नरम और अधिकारियो के प्रति सम्मान रखना 
  • टीम के साथ मिलकर काम करना 

योग्यता

दोस्तों अगर आप pilot बनने की चाह रखते है तो आपके अंदर कुछ इस प्रकार की योग्यतायें होनी चाहिए।

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक हो
  • 12 th क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों का चयन 
  • आपकी अंग्रेजी बोलने की धारा प्रवाह अच्छी होनी चाहिये।
  • आपके शरीर की लम्बाई 5 फ़ीट से अधिक होनी चाहिए।
  • इस पद के लिए न्यूनतम 16 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी न हो।
  • आपके आँखों का विजन एकदम सही होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: BPT Course details hindi

यह भी पढ़ें: post office double money scheme hindi

यह भी पढ़ें: bsc agriculture details hindi

यह भी पढ़ें: md aur mbbs me antar

आवेदन प्रणाली 

पायलट पद के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • बारहवीं कक्षा पास होने के बाद कई संस्थान pilot बनने की ट्रेंनिंग देते है, आप अपने पसंदीदा संस्थान में एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा कर सकते है।
  • संस्थान द्वारा पायलट प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है इस परीक्षा में पास होने वाले उमीदवारों को इस प्रशिक्षण के लिए शुल्क जमा करना होता है।
  • प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जा सकते है, इसलिए आप सभी दस्तवेजों को तैयार रखे। 

आवश्यक दस्तावेज

पायलट प्रशिक्षण के दौरान आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जरुरी है। 

  • 12वी की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • पासपोर्ट फोटो
  • पासपोर्ट फोटो कॉपी
  • रिज्यूमे

पायलट भर्ती में होने वाली परीक्षायें 

12वीं क्लास में पास होने के बाद आपको पायलट प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होती है, जिसमें आपको मुख्य तीन चरणों से होकर गुजरना होता है ।

  • लिखित परीक्षा ( written test )
  • मेडिकल परीक्षा ( medical test )
  • साक्षात्कार ( interview )

यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?

विभिन्न प्रकार के पायलट

यदि व्यक्ति pilot क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है तो उसके पास कई विकल्प उपलब्ध रहते है, जोकि इस प्रकार है

व्यवसायिक पायलट

निजी उद्यमियों और बड़े बड़े व्यक्तियों के लिए छोटे टर्बोप्रॉप और जेट उड़ाने के लिए कॉर्पोरेट पायलट की आवश्कता होती है, इन पायलटों की मदद से अधिकारी, राज नेता और बड़े उद्द्योगपति अपनी महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होने के लिए विमान मार्ग की लाभ पाते है।  

एयरलाइन पायलट

यह एक ऐसा पायलट होता है जो यात्री विमान को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने में मदद करता है। यह पायलटों के लिए काफी अच्छा करियर माना जाता है, एयरलाइन pilot को ज्यादातर क्षेत्रीय उड़ाने मुहैया कराई जाती है ताकि इन्हें अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बीताने का वक्त मिल सके। युवा उम्मीद वार इस संकाय को चुनने में अपनी रूचि दिखाते है। 

लड़ाकू पायलट

यह पायलट अपने देश के आर्मी के लिए काम करते है, इसमें देश के तीनो भागो वाले आर्मी में सामिल किया जाता है। और इन्हे उड़ाने के लिए एक प्रशिक्षित पायलट की आवश्यकता होती है। 

चार्टर प्लेन पायलट

कुछ मुख्य प्रकार की यात्राओं को चार्टर प्लेन की सहायता से पूरा किया जाता है, और ऐसे विमानों में उड़ान भरने वाले pilot  “ चार्टर प्लेन पायलट “ कहे जाते है।

लड़ाकू पायलट कैसे बनें?

कई युवाओ का सपना होता है कि वे एयरफोर्स में शामिल होकर देश की सेवा करें, और इसके लिए वे एयरफोर्स की काफी कठिन ट्रेंनिग लेने के लिए भी तैयार रहते है। एयरफोर्स पायलट को युद्ध के दौरान आक्रमण करने के प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: sdm kaise bane

यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi

pilot बनने में आने वाला खर्च

मित्रो पायलट बनना इतना आसान नहीं होता इसके लिए दिमाग, स्वास्थ और पैसा तीनों चीज आवश्यक है, पायलट बनने के प्रशिक्षण में करीब 20 से 25 लाख रुपए का खर्च आता है, यह प्रशिक्षण सीखाने संस्थान पर निर्भर करता है कि उनके यहां इस कोर्स को सीखाने के लिए कितनी फीस ली जाती है।  

ट्रेंनिंग सेंटर

भारत में कई pilot ट्रेंनिंग सेण्टर है जो इसका कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण देते है, इनके नाम कुछ इस प्रकार है।

  • इंडियन एविएशन अकादमी, मंबई, महाराष्ट्र
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ एविएशन, नई दिल्ली
  • एक्यूमेन स्कूल ऑफ़ पायलट ट्रेंनिंग, दिल्ली
  • ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे, महाराष्ट्र
  • एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन अकादमी, इंदौर

भारतीय वायुयान प्रशिक्षण संस्थान 

भारत में कुछ मान्यता प्राप्त कॉलेज और विश्वविद्यालय है जो कि पायलट बनने की ट्रेंनिग देते है इन संस्थानों में प्रवेश लेकर आप अपने करियर का निर्माण कर सकते है इनके नाम कुछ इस प्रकार है।

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
  • मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
  • सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
  • इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
  • पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
  • राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी
  • गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब
  • ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल
  • अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • उड्डयन और विमानन सुरक्षा संस्थान
  • राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान

पायलट भर्ती निकालने वाली भारतीय कम्पनियां 

यदि आपने pilot कोर्स का प्रशिक्षण किसी अच्छे संस्थान से लिया है तो आपको भारत की प्रमुख विमान कंपनियों में सेवा देने का अवसर मिल जाता है आइये जानते है इनके नाम क्या है।

  • एयर इन्डिया
  • एयर एशिया
  • स्पाइस जेट
  • इंडिगो
  • एयर इंडिया चार्टर लिमटेड
  • अलायन्स एयर
  • इन्डिया जेट एयर वे
  • एयर कोस्टा 

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?

वायुयान चालकों की सैलरी

जायदातर नवयुवक कमर्शियल पायलट बनने में रूचि रखते है क्योकि यहाँ उन्हें काफी अच्छी सैलेरी पैकेज दी जाती है , अगर आपने कमर्शियल पायलट के लिए SPL ट्रेनिंग पूरी कर ली है तो भारत की कुछ प्रमुख विमान कम्पनियां अपने पायलट को करीब 1 – 2 लाख रुपए प्रति/ माह की सैलेरी देते है, और जैसे जैसे pilot का अनुभव बढता जाता है उनकी सैलेरी भी लगातार बढ़ती जाती है.

आपने जितनी ज्यादा उड़ाने सफ़लतापूर्वक उड़ाई है आपकी सैलेरी भी उसी हिसाब से बढ़ती है एक अनुभवी पायलट की सैलेरी 5 -6 लाख रुपए प्रति माह तक जाती है।   

FAQ

Pilot kaise bane इसके बारे में जानकारी दे ?

पायलट बनने के लिए व्यक्ति जो सबसे पहले उन संस्थानों के बारे में पता करना चाहिए को पायलट परीक्षा की तैयारी कराते है, जिसके बाद आप वहां पायलट बनने का पूरा प्रशिक्षण ले सकते है।

पायलट बनने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?

पायलट बनने के लिए व्यक्ति पढाई में काफी अच्छा और होनहार होना चाहिए। किसी समस्या के पढ़ने पर तेजी के साथ सही निर्णय लेने का हुनर होना चाहिए और स्वाभाव से नरम तथा अपने अधिकारियो के प्रति सम्मान रखने वाला व्यक्ति होना चाहिए। 

पायलट कोर्स में कितना खर्च आता है ?

देश में कई अलग – अलग pilot प्रशिक्षण संस्थान है जिनकी फीस अलग अलग है, किन्तु औसतन इस कोर्स की फीस की बात की जाये तो लगभग 15 से 30 लाख रुपए पूरे कोर्स की पड़ सकती है।

पायलट बनने के लिए 12th क्लास में किन किन विषयों का होना आवश्यक है ?

पायलट बनने के लिए व्यक्ति को क्लास 12 th में फिजिक्स, केमस्ट्री और मैथ विषयों का चयन करना चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी भाषा पर भी विशेष कर ध्यान देना चाहिये।

पायलट बनने की सैलेरी कितनी दी जाती है ?

pilot बन जाने के बाद कई सुविधाएं प्राप्त होती है जैसे – आवास, भोजन, बिजली, पानी, ऋण आदि यदि इनकी सैलेरी की बात की जाये तो इन्हें शुरुआत के कुछ वर्ष 1 से 2 लाख रूपए प्रति माह की सैलेरी दी जाती जाती है जबकि अनुभव बढ़ने पर यह तनख्वाह 8 – 10 लाख रुपए प्रति माह तक जा सकती है।   

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताया गया कि pilot kaise bane साथ ही साथ आपको यहाँ यह भी बताया गया कि पायलट बनने के लिए आपके पास किस प्रकार की योग्यता होनी चाहिए और पायलट बनने के लिए व्यक्ति में किस प्रकार का स्किल होना चाहिए उम्मीद करते है आपको हमारे इस लेख के माध्यम से पायलट बनने के बारे में उचित जानकारी प्राप्त हो गयी होगी, ऐसी हो खास जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते है।

धन्यवाद !

यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?

यह भी पढ़ें: करोड़पति कैसे बने

Leave a Comment