Police inspector kaise bane | पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बनें?

भारत के कई सारे युवा police की नौकरी करने का ख्वाब देखते हैं। police की नौकरी ना केवल एक बहुत प्रतिष्ठित नौकरी है बल्कि जिम्मेदारी का कार्य भी है। जिस प्रकार से सरहद पर सैनिक हमारे देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार से police शहर में रहकर नागरिकों की रक्षा करती है।

कई सारे लोग police inspector तो बनना चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में अपना सपना पूरा नहीं कर पाते। इसलिए हम यहाँ Police inspector kaise bane (Police inspector कैसे बनें), पुलिस इंस्पेक्टर बनने की योग्यता, प्रोसेस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते है – 

Contents show

Police inspector क्या होता है (Police inspector kya hota hai) 

Police विभाग भारत की सुरक्षा का एक हिस्सा है जिसमें छोटे बड़े पद सम्मिलित होते हैं। police विभाग का ही एक पद होता है police inspector जोकि काफी महत्वपूर्ण होता है। police inspector बनने के लिए भर्तियां सीधी नहीं होती बल्कि promotion के माध्यम से police inspector बनाया जाता है। इसके लिए पहले आपको police sub inspector बनना पड़ता है। राज्य में सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी police inspector की ही होती है। वह राज्य में हो रहे अपराधों को control करता है। police inspector अपराधियों को पकड़ कर court में पेश करता है।

Police inspector kaise bane (Police inspector कैसे बनें)

राज्य में police inspector की सीधी भर्ती नहीं होती बल्कि सब inspector का promotion करके ही inspector की नियुक्ति की जाती है। आइए हम आपको इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हैं। 

सबसे पहले आपको विज्ञप्ति पर नजर रखनी होगी। इसके लिए आप रोज समाचार पत्र पढ़ सकते हैं। विज्ञप्ति आने पर आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करने के कुछ महीनों बाद परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाता है। 

Police inspector बनने का process 

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए तीन चरणों में क्वालीफाई करना बहुत जरूरी है यह एक तरह की परीक्षा होती है यह जांचने के लिए कि छात्र पुलिस इंस्पेक्टर बनने के काबिल है या नहीं पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए जो परीक्षाएं होती है उन्हें तीन चरणों में विभाजित किया गया है जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बात कर रहे हैं – 

लिखित परीक्षा (written exam)

police inspector बनने का सबसे पहला चरण लिखित परीक्षा है। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाते हैं। आपको सही विकल्प का चुनाव करना होता है। इस लिखित परीक्षा में मुख्यतः हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह प्रश्न पत्र पूरा करने के लिए 90 minute का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 0.60 अंक दिए जाते हैं वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.15 अंक काट लिए जाते हैं। इसलिए आपको सोच समझकर सबसे सटीक विकल्प का चुनाव करना चाहिए।

शारीरिक परीक्षा (Physical examination) 

अगर आप सुरक्षा बल में जाने का सोच रहे हैं तो आपको शारीरिक परीक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए। लिखित परीक्षा को पास करने के साथ-साथ शारीरिक परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है। शारीरिक परीक्षा के अंतर्गत आपके दौड़ने की तेज़ी, आपकी height तथा आपकी छाती की चौड़ाई मापी जाती है। यह सभी requirements पूरी करने के बाद आप अगले चरण के लिए qualify करते हैं।

साक्षात्कार (Interview)

बाकी परीक्षाओं की तरह साक्षात्कार याने की interview,  police में भर्ती करने का एक महत्वपूर्ण चरण है। police फोर्स में शामिल होने के लिए interview clear करना अत्यंत अनिवार्य है। इसमें एक interview panel द्वारा आप से सवाल किए जाते हैं जिनका आपको जवाब देना होता है। Interview के दौरान आपकी personality, बोलचाल के तरीके तथा critical thinking और decision making को देखा जाता है। 

यदि आप यह तीनों चरण clear कर लेते हैं तो आप police inspector बनने लायक हो जाते हैं।

Police inspector परीक्षा में आवेदन के लिए महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ (Important documents) 

police inspector की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है –

  • आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
  • अपने राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Graduation का प्रमाण पत्र

Police inspector बनने के लिए योग्यता (Eligibility criteria)

police inspector बनने के लिए शैक्षिक योग्यता होने के साथ-साथ शारीरिक योग्यता होना भी अनिवार्य है जो कि निम्नलिखित है : 

शैक्षिक योग्यता (Qualification) 

Police inspector बनने के लिए शैक्षिक योग्यता कुछ इस प्रकार है –

  • परीक्षा का आवेदन देने के लिए आवश्यक है कि आप graduated हो। आपके पास किसी भी विषय की bachelor degree होनी चाहिए। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जैसे ही university से graduation कर रहे हो उसे UGC द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। 
  • भारत की नागरिकता होनी चाहिए

आयु सीमा (Age limit)

Police inspector बनने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए यानी कि इस वर्ष से कम आयु के कैंडिडेट पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

शारीरिक योग्यता (Physical ability) 

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि police विभाग सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसी वजह से इसमें शारीरिक योग्यता का भी महत्वपूर्ण ख्याल रखा जाता है। इसके लिए पुरुष तथा महिलाओं के लिए अलग-अलग मानदंड होते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है –

पुरुषों के लिए – 

Height –  172cm

Sc/St के लिए- 169 cm

छाती – बिना फुलाये 83 cm फुला के 87 cm

Sc/St के लिए-  फुलाकर 85

उम्र  – 21-30

दौड़  – 5 Km की दौड़ 25 मिनट

महिलाओं के लिए – 

हाइट 160 cm

Sc/St के लिए– 157cm

उम्र 21-30 21-30

दौड़ 2.5 Km की दौड़ 15

Ranks of Gazetted Officers /Non- Gazetted Officer कौन होते है

भारत में police की सभी posts को 2 भागों में बांटा जाता है। आम बोलचाल की भाषा में ऐसे group A तथा group B के नाम से जाना जाता है। group A का अर्थ होता है राज पत्रित यानि रैंक्स ऑफ़ गज़ेत्तेद ऑफिसर (Ranks of Gazetted Officers) । group B में नॉन गजेत्तेद ऑफिसर (Non-Gazetted Officer) आते हैं। इन सभी की रैंक्स निम्न प्रकार होती है –

रैंक ऑफ़ गज़ेत्तेद ऑफिसर (Ranks of Gazetted Officers)

1. Commissioner of Police (State)

2. Director Intelligence Bureau

3. Joint Commissioner of Police or Inspector General of

Police

4. Special Commissioner of Police or Additional Director

General of Police

5. Deputy Commissioner of Police or Senior

Superintendent of Police or Senior Commandant 6. Deputy Commissioner of Police or Superintendent of

Police or Commandant

7. Assistant Commissioner of Police or Deputy

Superintendent of Police or Assistant Commandant

8. Additional Commissioner of Police or Deputy Inspector General of Police

9. Additional Deputy Commissioner of Police or

Additional

10. Superintendent of Police or Deputy Commandant

11. Assistant Superintendent of Police

नॉन गजेत्तेद ऑफिसर (Non-Gazetted Officer)

1. Inspector (इंस्पेक्टर)

2. Sub-Inspector (S.I.) सब इंस्पेक्टर

3. Assistant Sub Inspector (A.S.I.) (असिस्टंट सब इंस्पेक्टर) 4. Head Constable (हेड कांस्टेबल)

5. Senior Constable (सीनियर कांस्टेबल)

Police inspector बनने के लिए परीक्षा का माध्यम क्या होता है?

police inspector बनने के लिए आपको online माध्यम से परीक्षा देनी होती है। यह पूरा exam 90 मिनट का होता है जिसमें आप से MCQs पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही जवाब के लिए आपको 0.60 नंबर दिए जाते हैं तथा गलत जवाब देने के लिए आपके 0.15 अंक काट लिए जाते हैं।

FAQ 

Police inspector बनने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

पुलिस इंस्पेक्टर बनने की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।

Police inspector कैसे बन सकते हैं?

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले परीक्षा में क्वालीफाई करना होगा लिखित शारीरिक और साक्षात्कार इन तीनों में क्वालीफाई करने के बाद ही आप इंस्पेक्टर बन सकते हैं।

Police inspector बनने के लिए पुरुषों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

यदि पुरुष की हाइट 172 सेंटीमीटर या उससे अधिक है तभी वह पुलिस बनने के योग्य माना जाएगा।  

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के article में केवल इतना ही। आज के लेख में हमने आपको Police inspector kaise bane (Police inspector कैसे बनें) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया। यदि आप मेहनत करें और दृढ़ संकल्प लेकर प्रयास करें तो आप police inspector अवश्य बन सकते हैं।

ध्यान रहे कि आप को न केवल लिखित परीक्षा के लिए बल्कि शारीरिक परीक्षा के लिए भी तैयारी करते रहनी चाहिए, क्योंकि police inspector बनने के लिए शारीरिक योग्यता को भी बराबरी का महत्व दिया जाता है। यदि आपको यह article पसंद आया है तो इसे share अवश्य करें तथा comment section में हमें अवश्य बताएं कि आपको यह article कैसा लगा।

Leave a Comment