पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद Government Job  क्या करें?

मित्रों अगर आपने इस साल कक्षा 10 या 12वीं के exam दिए है और इसके बाद किसी डिप्लोमा कोर्स करने का विचार कर रहे है तो यह लेख आपको बहुत ही मदद पहुंचाने वाला है, यहाँ आपको बताया जायेगा कि diploma ke baad government job और private jobs के किन क्षेत्रों में आपको नौकरियां मिल सकती है इसके अलावा आप यह भी जानेंगे कि इस डिप्लोमा को किस प्रकार किया जाता है ? तथा इसके क्या क्या फायदे है?

तो दोस्तों इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए सबसे पहले आपको इस डिप्लोमा के बारे में विस्तार से जानना होगा तो चलिए इस खास जानकारी को पढ़ना प्रारम्भ करते है।

Contents show

डिप्लोमा के बाद सरकारी नौकरी (diploma ke baad government job)

अधिकतर लोग सरकारी नौकरी को पाने के लिए तरह – तरह के डिप्लोमा कोर्स करते है और इनमें से एक ऐसा ही डिप्लोमा कोर्स polytechnic के नाम से जाना जाता है, इस डिंप्लोमा के अंतर्गत कई विषय आते है जिनकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में जरूर बताएंगे लेकिन उससे पहले जानते है कि पॉलीटेक्निक डिप्लोमा क्या है ?

पॉलीटेक्निक डिप्लोमा क्या है ?

यह एक एक डिप्लोमा है जिसके अंतर्गत सिविल, मैकेनिकल,  इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, बायोटेक्नीकल, एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल, गारमेंट्स आदि विषय होते है, इन विषयों में diploma ke baad government job मिलना काफी आसान हो जाती है। 

दोस्तों अभी आप ने पढ़ा कि पॉलिटेक्निक में कितने प्रकार के विषयों में डिप्लोमा किया जा सकता है लेकिन छात्र-छात्राओं द्वारा ये तीन डिप्लोमा कोर्स सबसे ज्यादा चुने जाते है जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

डिप्लोमा के प्रकार

पॉलीटेक्निक में छात्र – छात्राओं द्वारा ये तीन डिप्लोमा सबसे ज्यादा किये जाते है।  

सिविल 

पॉलीटेक्निक के अंतर्गत सिविल इंजीनियर का 3 वर्षीय डिप्लोमा है जिसमें छात्र/ छात्राओं को सड़क, बांधो, पुलों, भवनों के निर्माणों की प्रक्रिया को विस्तार से पढ़ाया जाता है। इस diploma ke baad government job में जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्निकल असिस्टेंट आदि पदों पर आवेदन किया जा सकता है। 

मैकेनिकल

मैकेनिकल इंजीनियर भी पॉलिटेक्निक का 3 वर्षीय डिप्लोमा है, इसमें छात्र/ छात्राओं को यांत्रिक मशीनों के निर्माण, उनके उपयोग और रख-रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। इसे करने के लिए छात्र/ छात्राओं को पॉलीटेक्निक की एक सयुंक्त परीक्षा देनी होती है और जिसके बाद आपको चुने गए शिक्षण संस्थानों से इस डिप्लोमा को करने का अवसर मिलता है। 

इलेक्ट्रिकल

यह डिप्लोमा विद्युत तथा विद्युत चुम्कत्व के अध्ययन, डिजाइन और प्रयोगों से जुड़ा हुआ है, इसीलिए आपको इसमें बिजली से जुडी हर जानकारी पढ़ने को मिलती है, इस डिप्लोमा की अवधि कुल 3 वर्ष की होती है छात्र/ छात्रायें polytechnic electrical diploma ke baad government job की कई भर्तियों में फॉर्म आवेदन करने के लिए योग्य हो जाते है।

इन नौकरियों में आवेदन करने के लिए योग्यता (eligibility)

पॉलीटेक्निक डिप्लोमा के करने के बाद सरकारी नौकरी में आवेदन करते समय आपके पास कुछ इस प्रकार की योग्यताएं होनी चाहिए। 

नागरिकता – आप भारत के नागरिक हो। 

आयु – इस डिप्लोमा के बाद यदि आप ऊपर बताई गयी सरकारी नौकरियों में फॉर्म भरते है तो आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु अलग- अलग पदों के लिए अलग – अलग दी गयी होती है। ज्यादातर सरकारी पदों के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

आयु आरक्षण- सरकारी नौकरी में आरक्षित वर्ग (महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जातियों तथा दिव्यांगजन) को उम्र में लगभग 5 से 10 वर्षो तक की छूट दी जाती है।

शैक्षिक योग्यता – प्रत्येक सरकारी नौकरी के लिए शैक्षिक योग्यता अलग – अलग होती है, अधिकतर सरकारी नौकरियो के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं/12वीं या स्नातक पास होना आवश्यक होता है, और अगर नौकरी इंजीनियर, मकैनिकल या टेक्निकल पद के लिए है, तो आपके पास उस विषय से सम्बंधित डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है। 

सरकारी नौकरी का आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क 

Polytechnic diploma ke baad government job में आवेदन करने के लिए आपको उसका आवेदन शुल्क जमा करना होता है, दोस्तों ज्यादातर सरकारी नौकरियों का आवेदन शुल्क 100 से लेकर 1000 रुपए के बीच होता हैं। इन नौकरियों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में थोड़ी राहत दी जाती है।

पॉलीटेक्निक डिप्लोमा के बाद मिलने वाली सरकारी नौकरियां 

इस डिप्लोमा को करने के लिए आपको कई सरकारी नौकरियों में आवेदन करने का मौका मिल जाता है तो दोस्तों सबसे पहले जानेंगे केंद्र सरकार की नौकरियां जिनमें इस डिप्लोमा की मांग रहती है। 

केंद्र सरकार के अंतर्गत नौकरियां 

सबसे पहले दोस्तों जानेंगे कि इस डिप्लोमा को करने के बाद केंद्र सरकार की किन नौकरियों में आवेदन किया जा सकता है।

एसएससी  जेई (SSC JE)

प्रतिवर्ष केंद्र सरकार के कई विभागों में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्तियाँ निकली जाती है तो दोस्तों आप इस diploma ke baad government job में Apply करके एक सरकारी नौकरी को पाने का फायदा उठा सकते है। 

एयरफोर्स (Air force)

वायुसेना में कई टेक्निकल पदों की भर्ती के लिए पॉलीटेक्निक डिंप्लोमा होंना आवश्यक है। 

नेवी / कोस्ट गार्ड (Navy / coast guard )

इंडियन नेवी में मकैनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए इस डिप्लोमा को करना जरुरी है। 

मेट्रो रेल 

मेट्रो में मकैनिकल इंजीनियर की भर्ती में आवेदन करने के यह डिप्लोमा करना जरुरी है।

रेलवे 

इस डिप्लोमा को करने के बाद आप रेलवे में इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के योग्य हो जाते है। 

राज्य सरकार की नौकरियाँ 

आप इस diploma ke baad government job में केंद्र ही नहीं बल्कि राज्य सरकार की भी कई नौकरियों में आवेदन कर सकते है 

इलेक्ट्रिक इंजीनियर 

अगर आप राज्य के विद्युत विभाग में इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर के लिए आवेदन करना चाहते है तो पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर डिंप्लोमा कर सकते है। 

आरटीओ 

इस विभाग में असिस्टेंट इंस्पेक्टर पदों के लिए आप इस डिप्लोमा को कर सकते है। 

डिप्लोमा के बाद मिलने वाले अन्य नौकरियां 

दोस्तों इस डिप्लोमा को कर लेने के बाद सरकारी नौकरी ही नहीं बल्कि प्राइवेट कम्पनियाँ में इंजीनियर, मकैनिक आदि पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है इस डिप्लोमा को करने के बाद आपको इन कम्पनियों में अच्छा खासा वेतन मिल सकता है। तो दोस्तों आप polytechnic diploma ke baad अपने भविष्य के सपने को साकार करने में काफी कामयाब हो सकते है। 

सरकारी नौकरी मिलने के फायदे 

  • Polytechnic diploma ke baad government job में सिविल, मकैनिक और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर जैसे सरकारी पद प्राप्त होते है और इन नौकरियों को करते समय आपको बहुत सी नयी चीजों को सीखने का अवसर प्राप्त होता है।
  • सरकारी नौकरी में आपको एक तय समय पर वेतन दिया जाता है।  
  • प्राइवेट नौकरी की तुलना में सरकारी नौकरियों में काम का दबाव कम होता है इसलिए सरकारी नौकरियां ज्यादा आरामदायक होती है। 
  • सरकारी नौकरियों के वेतन में कई प्रकार के भत्ते दिए जाते है, जबकि प्राइवेट नौकरियों में ऐसा नहीं है। 
  • गवर्नमेंट नौकरियो में कर्मचारियों को सरकारी आवास, बिजली और पानी की सुविधा दी जाती है।
  • सरकारी नौकरियों में समय – समय पर वेतन वृद्धि होती रहती है। 
  • इन नौकरियों में काम करने का समय निश्चित रहता है, ज्यादतर सरकारी दफ्तर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलते है। 

सरकारी नौकरी में मिलने वाला वेतन

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद यदि आपका चयन इससे सम्बंधित सरकारी नौकरी में होता है तो आपको शुरूआती दौर में 20 -30 हजार रुपए/ माह बेसिक पे के साथ वेतन दिया जाता है और इसमें कई प्रकार के भत्ते जुड़ने पर यह वेतन 35 से 40 हजार रूपये / माह  तक पहुंच जाता है और इतना ही नहीं इन नौकरियों में प्रतिवर्ष बोनस भी दिया जाता है।     

प्रोफेसर (Professor) कैसे बनें | योग्यता | आयु | परीक्षा | प्रक्रिया

FAQ

डिप्लोमा के बाद आपको किस प्रकार की नौकरियां मिल सकती है ? 

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद आपको सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में आवेदन करने का अवसर प्राप्त होता है। 

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए ? 

इस डिंप्लोमा को करने के लिए छात्र – छात्राओं को 10 वीं पास करना अनिवार्य है।

पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा करने के लिए एडमिशन कैसे लिया जाता है ? 

इस डिप्लोमा करने के लिए एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमे कक्षा 10 के गणित, भौतिक, रसायन विषय से प्रश्न किये जाते है। इस परीक्षा को पास करने के बाद काउंसलिंग में चयनित विद्यालयों द्वारा आपको इन विषयो में डिप्लोमा करने के लिए एडमिशन दिया जाता है। 

इस डिप्लोमा को करने में कितना खर्चा आता है ? 

अधिकतर पॉलीटेक्निक विद्यालयों की फीस 120000 से 150000 रुपए के बीच होती है लेकिन भारत में कुछ टॉप कॉलेज है जिनमे इस डिप्लोमा की फीस 400000 -500000 रुपए तक होती है।

सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस कितनी होती है ?

सरकारी पॉलिटेक्निक विद्यालयों से डिप्लोमा करने पर 8000 से 40000 रुपए प्रति वर्ष फीस देना पड़ता है।   

निष्कर्ष 

दोस्तों आपको इस आर्टिकल पढ़ कर समझ आ गया होगा कि polytechnic diploma ke baad government job पाने में काफी मदद मिलती है और इसके अलावा आपको यहाँ ये भी बताया गया कि इस डिप्लोमा के कितने प्रकार होते है तथा इन्हे करने के बाद आप किस प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में आवेदन कर सकते है। 

हम उम्मीद करते है हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हुआ होगा और आगे भी हम आपको ऐसी ही जानकारियों से रूबरू कराते रहेंगे। 

धन्यवाद !

Leave a Comment