Post Office me job kaise paye ( पोस्ट ऑफिस में जॉब कैसे पाए)

क्या आपने भी हाल ही में भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाले गए notification के बारे में सुना है, और आप Post office me job kaise paye ( पोस्ट ऑफिस में जॉब कैसे पाए) और इसके लिए आवेदन कैसे करें से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज का हमारा यह article इसी विषय पर आधारित है।

आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि आप central government में Post office की job के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। आइए शुरू करते हैं: 

Contents show

Post office me job kaise paye ( पोस्ट ऑफिस में जॉब कैसे पाए)

Post office की नौकरी एक central government की नौकरी है जिसकी भर्ती का ऐलान इसकी official website पर किया जाता है। यदि आप डाक विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको लगातार की website पर नजर बनाए रखनी होंगी। जैसे ही नया notification जारी होता है आप तुरंत इसके लिए आवेदन करें। लेकिन ध्यान रहे कि आपको मांगी गई सभी योग्यताओं के मानदंड पर खरा उतरना होगा तभी आपका form accept होगा वरना आपकी application reject कर दी जाएगी।

Post office (डाक विभाग) में कौन-कौन से पद होते हैं?

  • Post office में नौकरी के लिए बहुत से पद अवेलेबल है जिनके बारे में हम नीचे आपको बताने वाले हैं जैसे कि- ब्रांच Post मास्टर
  • assistant branch Post master 
  • डाक सेवक
  • Stenographer 
  • Inspector 
  • staff car driver 
  • postal assistant 
  • assistant postman 
  • Hindi typist 
  • मेल (mail) गार्ड
  • Multi tasking staff 
  • Private secretary 
  • Hindi translator 

यदि आप डाक विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो पहले यह निर्धारित करें कि आपको कौन सी Post पर नौकरी करनी है। और फिर उस हिसाब से आप अपनी prepration शुरू करें।

Post office में नौकरी पाने के लिए eligibility criteria क्या है?

Post office मैं नौकरी पाने के लिए एक specific Post के लिए eligible होना अनिवार्य है। हालांकि अलग-अलग Post के लिए अलग-अलग eligibility criteria set किए जाते हैं। इनमें major difference शैक्षणिक योग्यता का होता है। Post office की कुछ नौकरियों के लिए 10वीं और 12वीं पास मांगी जाती है वही बड़े Post के लिए graduation complete मांगा जाता है। 

Post office में job के लिए शैक्षणिक योग्यता (educational qualifications)

Post office में job करने के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है –

  • डाक विभाग के कई सारे पद जैसे कि postal assisstant, sorting assistant, postman, मेल (mail) गार्ड आदि के लिए 12वीं पास मांगी जाती है। 
  • यदि आप दसवीं पास के basis पर Post office की job करना चाहते हैं तो आप GDS, MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) जैसे पदों के लिए apply कर सकते हैं। 
  • उम्मीदवार को कम से कम दसवीं कक्षा तक local language की पढ़ाई करनी चाहिए।
  • Post office में पदों की भर्ती के लिए specialised computer course भी मांगा जाता है। 

डाक विभाग में नौकरी के लिए आयु सीमा (age limit)

बाकी सरकारी नौकरियों की तरह डाक विभाग में नौकरी करने के लिए भी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए अधिकतम आयु अलग-अलग होती है। इसके अलावा आरक्षित category इसके लिए भी आयु सीमा में छूट दी जाती है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट, OBC के लिए 3 वर्ष तथा PWD candidates के लिए 10 वर्ष अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है। 

Post office का salary कितना है? डाक विभाग में वेतन कितना मिलता है?

Post office में हर Post की अलग salary होती है आपकी Post जितनी बड़ी होती है आपकी salary भी उतनी ही ज्यादा होती है। Post office में आपकी salary ₹10000 से लेकर ₹100000 तक हो सकती है postman की salary 21000 से शुरू होती है और ₹70000 प्रति माह तक जाती है। 

यदि multi tasking staff की बात की जाए तो इन लोगों की salary ₹18000 प्रति माह से शुरू होकर ₹56000 प्रति माह तक होती है। वही postal assistant और shooter assistant के पद पर विराजमान लोगों की salary ₹25000 से लेकर ₹80000 प्रति माह तक होती है। GDS का वेतन 10,000 से लेकर 15-20 हजार रुपए तक होती है।

Post office की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें ?

Post office में भर्ती के लिए notification online जारी किया जाता है। यह notification आपको इसकी आधिकारिक website पर दिख जाएगा। इसका registration process online और offline दोनों माध्यम से पूरा किया जाता है। आप चाहे तो घर बैठे अपने mobile में laptop से online form भर सकते हैं। और यदि आप online form नहीं भर पा रहे हैं तो आप phone में download करके उसे भर दें और फिर offline जमा कराएं। 

Post office भर्ती के लिए form कैसे भरें?

पोस्ट ऑफिस में भर्ती के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करने की जरूरत होती है नीचे हम आपको बताने वाले हैं कि आप पोस्ट ऑफिस में भर्ती के लिए किस तरह से अप्लाई कर सकता है –

Step no 1 

सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक website www.appost.in पर जाना होगा। 

Step no 2 

अब आप इस official website के home page पर live notification window के अंदर job vacancy देख सकते हैं। आप जिस भी राज्य के लिए apply करना चाहते हैं, एक बार उस राज्य के eligibility criteria को अवश्य check कर ले। 

Step no 3 

आवेदन करने के लिए आपको apply के अंतर्गत stage one – registration पर click करना है। 

Step no 4 

अब आपके सामने एक नई window खुल जाएगी जिसमें आपको अपनी personal details भरनी होंगी। जैसे की candidate का नाम, पिता का नाम, mobile Number, आधार नंबर, जन्मतिथि, category इत्यादि। 

Step no 5 

सभी details ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपसे एक बार check करें और फिर submit के button पर click करें।

Step no 6 

अब अगले चरण में आपको feels payment करनी होगी। आरक्षित category, PWD या महिला कैंडिडेट है तो आपको feels देने की जरूरत नहीं है। केवल UR, OBC, EWS पुरुष/ Trans man candidate को ही fees payment करनी होगी। आप net banking, debit card, credit card के माध्यम से feels payment कर सकते हैं।

Step no 7 

अब आप दोबारा home page पर आएं और apply online पर click करें। यहां पर आपको registration number enter करके submit के button पर click कर देना है। Submit के button पर click करने के बाद आपके phone number पर एक OTP प्राप्त होगा। आपको यह OTP verify करना है।

Step no 8

OTP भरने के बाद आप address details तथा अपनी qualification details भरकर save and continue के button पर click कर दीजिए।  

Step no 9 

अब आप मांगे गए सभी दस्तावेजों को upload कर दीजिए।

Step no 10

अगले स्टेप में आपको अपनी division और Post का चयन करना है। ध्यान है आप केवल 5 division का ही चयन कर सकते हैं। आप चाहे तो अंत में save and print के option पर click करके print out निकाल सकते हैं। 

ऊपर बताए गए steps को follow करके आप online form fill कर सकते हैं। 

Post office (डाक विभाग) में नौकरी पाने के लिए exam की तैयारी कैसे करें?

online apply कर देने के बाद उम्मीदवारों का सबसे महत्वपूर्ण और आवश्यक कार्य होता है कि वह परीक्षा की तैयारी करें। exam की तैयारी शुरू करने से पहले आप exam pattern तथा syllabus की जानकारी पूरी तरह से प्राप्त कर ले। आप जिस भी पद के इच्छुक हैं उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें और फिर अपना study plan बनाएं। 

exam की तैयारी अच्छी तरह से करने के लिए आप निम्नलिखित tips को follow कर सकते हैं :

  • आप रोजाना गणित व reasoning के प्रश्न हल करें।
  • आप mock test अवश्य दें आज के समय में ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है जो आपको मुफ्त में mock test की सुविधा प्रदान करते हैं।
  • Mock test देना काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें आप असल परीक्षा की तरह उतने ही समय में एक पूरा प्रश्न पत्र हल करते हैं।
  • परीक्षा की कठिनाई के स्तर को जानने के लिए आप पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना ना भूलें।
  • परीक्षा में आप ऐसे सवालों के सबसे पहले हल करें जिसमें आप की पकड़ मजबूत है तथा जिन जवाबों को लेकर आ पूरी तरह से confident है।

FAQ 

पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने की एज लिमिट क्या है?

पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।

पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन की सैलरी क्या होती है? 

पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन की सैलरी 21000 से लेकर 70000 प्रति माह तक होती है।

पोस्ट ऑफिस में जॉब कैसे मिलते हैं?  

पोस्ट ऑफिस में जॉब करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट की भर्ती निकलती है, इन वैकेंसी में अप्लाई आप सेंट्रल गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

आज के इस article में केवल इतना ही। उम्मीद करते हैं कि अब आप जान गए होंगे की Post office me job kaise paye ( पोस्ट ऑफिस में जॉब कैसे पाए) तथा online एस का आवेदन कैसे करें। दोस्तों आज के समय में सरकारी नौकरी होना बड़े भाग्य की बात है और Post office की नौकरी में आप को न केवल भरपूर salary दी जाती है बल्कि सभी सुविधाएं भी दी जाती हैं

इसलिए अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपको Post office मैं एक बार अवश्य try करना चाहिए। आप आज के हमारे इस article को share अवश्य करें तथा हमें comment section के माध्यम से अवश्य बताएं कि आपको आज का article कैसा लगा। 

Leave a Comment