प्रोफेसर (Professor) कैसे बनें | योग्यता | आयु | परीक्षा | प्रक्रिया

Professor kaise bane: शिक्षा के क्षेत्र में सबसे सम्मानित और ऊंचा पद एक प्रोफेसर का ही होता है। प्रोफेसर बनकर किसी को पढ़ाना केवल एक कैरियर विकल्प ही नहीं बल्कि शिक्षा प्रणाली का हिस्सा बनकर देश का भविष्य भी सवारने का एक अच्छा अवसर है। कई छात्र इस अवसर को पाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि professor kaise bane?

तो आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते है और जानते हैं कि professor kaise bane? साथ ही हम प्रोफेसर बनने के लिए आवश्यक योग्यता, आवश्यक चरण और प्रोफेसर की वेतन के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Contents show

प्रोफेसर किसे कहते हैं?

कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले टीचर ही प्रोफेसर कहलाते हैं। प्रोफेसर वह व्यक्ति होता है, जो किसी एक विशेष विषय में विशेषज्ञ होता है। यानी कि वह कॉलेज या यूनिवर्सिटी में केवल वह एक ही सब्जेक्ट पढ़ाता है। 

प्रोफ़ेसर का कार्य केवल छात्रों को पढ़ाना ही नहीं बल्कि अलग-अलग विषयों पर रिसर्च करना और Administrative से संबंधित आने वाले issue को भी solve करना होता है। कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट की प्रोफेसर नहीं बनता सबसे पहले उसे असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्य करना पड़ता है।

प्रोफेसर कितने प्रकार के होते हैं?

प्रोफेसर भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं। यहां पर हमने कुछ मुख्य प्रकारों के बारे में जानकारी दी है

  1. असिस्टेंट प्रोफेसर 
  2. विजिटिंग प्रोफेसर 
  3. एसोसिएट प्रोफेसर 
  4. हेड ऑफ डिपार्टमेंट 
  5. एमेरिटस प्रोफेसर 

प्रोफेसर की जिम्मेदारियां एवं कर्तव्य

अलग-अलग प्रोफेसर की अलग-अलग जिम्मेदारियां एवं कर्तव्य होते हैं। इसलिए प्रोफेसर कैसे बने के साथ-साथ प्रोफेसर की जिम्मेदारियों के बारे में भी जानकारियां होना आवश्यक है जो कि इस प्रकार हैं -: 

  • प्रोफेसर अलग-अलग Teaching Technic पर reseach करते हैं और उनके अनुसार ही छात्रों को नए तरीके से विषयों को पढ़ाते हैं।
  • प्रोफेसर Course Curriculum, Lecture, Exam Pattern इत्यादि भी तैयार करते हैं।
  • छात्रों से अलग-अलग प्रकार के Experiment करवाने की जिम्मेदारी भी प्रोफेसर पर ही होती है।
  • कुछ प्रोफेसर इंटरव्यू भी लेते हैं और एडमिशन भी करते हैं। 
  • इसके साथ ही प्रोफेसर Academic Counselling के भी प्रमुख होते हैं। 

यह भी पढ़ें: BPT Course details hindi

यह भी पढ़ें: post office double money scheme hindi

यह भी पढ़ें: bsc agriculture details hindi

यह भी पढ़ें: md aur mbbs me antar

यह भी पढ़ें: sdm kaise bane

यह भी पढ़ें: dmlt course details hindi

प्रोफेसर बनने के लिए योग्यता

कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने से संबंधित योग्यताओं के बारे में जाना आवश्यक है ताकि आप इन योग्यताओं को पूरा करके प्रोफेसर के करियर की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं। 

  • छात्रों को मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं पास करना आवश्यक है। साथ ही छात्रों को 12वीं में 50% अंक लाने भी आवश्यक है।
  • 12वीं के बाद छात्रों को मान्यता प्राप्त कॉलेज द्वारा बैचलर डिग्री पूरी करनी होगी।
  • किसी भी प्रोफेसर के पास Phd की डिग्री होनी जरूरी होती है और इसके लिए छात्रों को सबसे पहले मास्टर डिग्री प्राप्त करनी होगी जिसमें छात्रों के कम से कम 55% अंक हो।
  • मास्टर डिग्री पूरी कर लेने के बाद अब छात्रों को अपनी Phd की डिग्री लेनी होगी। छात्र अपने मनपसंद विषय के द्वारा PHD की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 
  • छात्रों को Phd करने के लिए कुछ Entrance Exam को पास करना होता है। 

प्रोफेसर कैसे बने? professor kaise bane

प्रोफेसर बनने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियों को प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए समझते हैं कि आप कॉलेज professor kaise bane? 

  1. सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा पास करें जिसमें आपके 50% अंक होने चाहिए। कोशिश करें कि आप जिस विषय के प्रोफेसर बनना चाहते हैं उसी विषय से 12वीं में पढ़ाई करें। 
  1. 12वीं के बाद अब आपको अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। ध्यान रहे कि आप उसी विषय से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करें जिस विषय में आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं। हनी क्या कर आप विज्ञान विषय के प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन में विज्ञान विषय लेकर ही पढ़ाई करें।
  1. अब आप अपने मास्टर डिग्री पूरी करें जिसमें आपके 55% अंक आने आवश्यक है। क्योंकि 55% अंक होने पर ही आप PhD के Entrance Exam में भाग ले सकते हैं। 
  1. अब आप PhD के लिए Entrance Exam क्लियर करें। PhD के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय Entrance Exam NET है जिससे नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कहा जाता है इसे यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन द्वारा आयोजित किया जाता है। तो इस तरह आप सबसे पहले अपना NET एग्जाम क्लियर करें।
  1. NET क्लियर करने के बाद आप कोशिश करें कि आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Assistant Professor के पद के लिए अप्लाई कर दे। ताकि आप अपनी PhD Degree पाने के साथ-साथ प्रोफेसर बनने का अनुभव भी प्राप्त कर सके।
  1. यदि आप Entrance Exam क्लियर कर लेते हैं तो आपको एक अच्छी यूनिवर्सिटी में PhD या एमफिल के लिए एडमिशन आसानी से मिल जाता है। और साथ ही अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भी कार्य करते रहेंगे तो PhD पूरी होने के बाद आप डायरेक्ट प्रोफेसर के पद पर पहुंच सकते हैं। 

प्रोफेसर बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम

चलिए अब हम कुछ ऐसे Entrance Exam की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं जिनके माध्यम से आप PhD कोर्स कर पाएंगे। 

  1. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET)
  2. TIFR
  3. JRF-GATE
  4. SLET
  5. अन्य स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम

यह भी पढ़ें: साइंटिस्ट कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: कलेक्टर कैसे बने?

यह भी पढ़ें: लोको पायलट कैसे बने?

यह भी पढ़ें: करोड़पति कैसे बने

प्रोफेसर के लिए भारत में कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज

तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे यूनिवर्सिटीज के नाम बताते हैं जहां से आप PhD कर सकते हैं और प्रोफेसर मैं करियर बनाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। 

  1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बेंगलुरु
  2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  3. IIT बॉम्बे 
  4. IIT दिल्ली 
  5. IIT मद्रास
  6. दिल्ली यूनिवर्सिटी 
  7. एमिटी यूनिवर्सिटी 
  8. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 
  9. सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी 
  10. हैदराबाद यूनिवर्सिटी 

प्रोफेसर के लिए Employment sector

ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर आप प्रोफेसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं और जॉब प्राप्त कर सकते हैं। जैसे- 

  • प्राइवेट यूनिवर्सिटी 
  • गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी 
  • कोचिंग इंस्टिट्यूट 
  • रिसर्च बेस्ड इंस्टिट्यूट 
  • ऑनलाइन कोचिंग पोर्टल इत्यादि। 

प्रोफेसर के लिए जॉब प्रोफाइल

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि प्रोफेसर भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं। तो इस तरह आपके लिए प्रोफेसर से संबंधित अलग-अलग जॉब प्रोफाइल्स भी हो सकती हैं जैसे – 

  • असिस्टेंट प्रोफेसर 
  • गेस्ट प्रोफेसर 
  • एसोसिएट प्रोफेसर 
  • हेड ऑफ डिपार्टमेंट, इत्यादि। 

कॉलेज प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है?

किसी भी प्रोफेसर की सैलरी उसके पद पर निर्भर करती है और उसके अनुभव पर भी निर्भर करती है। जो भी प्रोफेसर ज्यादा सही ढंग से छात्रों को पढ़ा सकता है और जितने ऊंचे पद पर हैं उतने ही ज्यादा उस प्रोफेसर की सैलरी होगी।

कॉलेज के प्रोफेसर लगभग ₹30000 से लेकर ₹100000 तक मासिक वेतन प्राप्त कर सकते हैं। यह शुरुआती सैलरी है। लेकिन अगर आपके पास अधिक अनुभव है और आप छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ा रहे हैं तो आपकी सैलरी और भी ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: वन विभाग में जॉब कैसे पायें

यह भी पढ़ें: ssc cgl क्या है और कैसे करे?

यह भी पढ़ें: M.A Course क्या है और कैसे करें?

यह भी पढ़ें: NTT course क्या है कैसे करे? पायें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: BPSC के लिए qualification क्या है?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रोफेसर बनने के लिए नेट की जरूरत नहीं होती है?

प्रोफेसर बनने के लिए आपको Entrance Exam क्लियर करना जरूरी है। लेकिन NET के अलावा भी कई अलग-अलग Entrance Exam होते हैं जिसे आप दे सकते हैं।

प्रोफेसर बनने में कितने साल लगते हैं?

प्रोफेसर बनने में आपको कुछ साल लग सकते हैं। क्योंकि आपको ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन और उसके बाद 3 साल का PhD डिग्री पूरा करना होगा। और तभी आप प्रोफेसर बन सकते हैं। 

प्रोफेसर और लेक्चरर में क्या अंतर है?

प्रोफेसर वह व्यक्ति होता है जो किसी बड़े यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट में शिक्षक के तौर पर छात्रों को पढ़ाता है। परंतु लेक्चरर वह व्यक्ति होता है जो केवल कॉलेज में एकेडमिक बच्चों को लेक्चर देते हैं। 

गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने?

गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए आपको PhD करने के बाद गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफेसर के लिए अप्लाई करना होगा। और उसके बाद आपको गवर्नमेंट कॉलेज में भर्ती मिल जाती है। लेकिन इसके लिए आपके पास असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भी चार से पांच वर्षो का अनुभव होना आवश्यक है। 

क्या आप बिना PhD के प्रोफेसर बन सकते हैं?

जी नहीं आप बिना PhD के प्रोफेसर नहीं बन सकते हैं। आपको सबसे पहले Entrance Exam क्लियर करके PhD में एडमिशन लेना होगा और उसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कुछ वर्षों का एक्सपीरियंस लेना होगा तब आप प्रोफेसर के पद पर कार्य कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि professor kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख में दी गई प्रोफेसर बनने की प्रक्रिया आपको समझ आ पाए होंगे। यदि आप प्रोफेसर बनने से संबंधित कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment