Railway me job kaise paye (Railway में जॉब कैसे पाए?)

आज के इस Article में हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर हाजिर है। इस Article में हमने आपके साथ Railway से कौन-कौन सी job है, Railway में नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ता है, Railway me job kaise paye (Railway में जॉब कैसे पाए) Railway में नौकरी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, और 12वीं pass होने पर Railway में नौकरी कैसे प्राप्त करें, इस प्रकार की जानकारी साझा की है।

तो यदि आप भी Railway department में नौकरी करना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस Article को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। Article के अंत तक आप Railway और Railway में नौकरी से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त कर लेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। 

Railway me job kaise paye (Railway में जॉब कैसे पाए?)

Railway की नौकरी सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों में से एक है। Railway की नौकरी में आपको अच्छी खासी salary के साथ-साथ अधिक से अधिक सुविधाएं भी दी जाती हैं। Railway में अक्सर 10वीं pass 12वीं pass तथा graduation pass लोगों के लिए vacancy निकाली जाती है। अभ्यार्थी अपनी qualification के अनुसार इस के form भर सकते हैं। 

Group A

Railway विभाग के पदों को चार भागों में विभाजित किया गया है जिससे हम group A, group B, group C तथा group D के नाम से जानते हैं। group A तथा group B officer position के पद होते हैं, जिनके लिए graduation अथवा post graduation होना अनिवार्य होता है। इनमें से group A के पदों पर UPSC परीक्षा के जरिए भर्तियां की जाती है। 

Group B 

Railway में group B की नौकरी के लिए direct भर्तियां नहीं की जाती, बल्कि जो लोग group C में पहले से ही कार्यरत हैं उन्ही का promotion करके group B में post कर दी जाती हैं। 

Group C 

यदि Railway विभाग के group C की बात करें तो इसके लिए 12वीं pass अथवा graduation होना अनिवार्य होता है। अलग-अलग पदों के अनुसार आपकी qualification की मांग की जाती है तथा इसके लिए आपकी fitness होना भी महत्वपूर्ण है। इसके लिए RRB द्वारा भर्ती की जाती है। यदि आप Railway विभाग के सी group में नौकरी पाना चाहते हैं तो लगातार RRB की official website पर नजर बनाए रखें।

Group D 

Railway विभाग में group D की नौकरी पाने के लिए आपको दसवीं pass या फिर ITI होना आवश्यक होता है। इस तरह से आप दसवीं के तुरंत बाद भी Railway की नौकरी कर सकते हैं। Railway में group D की भर्तियां भी RRB द्वारा की जाती हैं। Railway में group D के पद निम्न प्रकार है –

  • Helper, 
  • Hospital attendant, 
  • Gateman, 
  • Track man आदि। 

12वीं के बाद Railway में नौकरी कैसे पाएं 2023

यदि आप 12वीं के बाद ही Railway की नौकरी करना चाहते हैं तो आप group C तथा group D में उपलब्ध पदों के लिए apply कर सकते हैं। हालांकि group C के कुछ पदों के लिए graduation मांगा जा सकता है, लेकिन group D के पदों के लिए न्यूनतम Qualification मांगा जाता है अर्थात् 10 वीं pass होना अनिवार्य होता है।

12वीं pass हो जाने के बाद आप निम्नलिखित post में apply कर सकते हैं –

  • Account clerk typist, 
  • Junior clerk typist, 
  • Train clerk, 
  • Commercial ticket clerk आदि। 
  • Ticket collector, 
  • RPF (Railway protection force) और 
  • assistant loco pilot 

Railway में कौन-कौन सी नौकरी (Jobs) होती हैं?

Railway विभाग ने कई सारी job opportunities मौजूद है। इन सभी jobs को विभिन्न category में बांटा गया है जो कि कुछ इस प्रकार है – technical job, non technical job, medical job, Railway police force और group D स्तर की jobs। आप अपनी education qualification तथा eligibility criteria के हिसाब से jobs के लिए apply कर सकते हैं। 

Railway विभाग में technical jobs निम्न प्रकार है –

  • IRSME ( Indian Railway service of mechanical engineers )
  • IRSE Indian Railway service of (civil) engineers 
  • IRSEE Indian Railway service of electrical engineers 
  • IRSS Indian Railway stores service
  • IRSSE indian Railway service of signal engineers 

Railway में non technical jobs निम्न प्रकार है –

  • IRAS indian Railway account service
  • IRTS indian Railway traffic service
  • TRPS Indian Railway personal service
  • RPF Railway protection force

Railway विभाग में police force के पद निम्न प्रकार है –

  • Constable 
  • assistant sub inspector 
  • inspector 
  • Head constable
  • assistant commandant assistant 
  • Security comissionner 
  • Senior divisional security comissionner 
  • Deputy chief security commissioner 

Vacancy आने पर आप अपने eligibility criteria के हिसाब से ऊपर दिखाई गई post के लिए apply कर सकते हैं। 

Railway group सी मे कौन-कौन सी job होती है?

आइए अब हम Railway group से कि jobs के बारे में भी जान लेते हैं

Railway group C मे technical job 

  • Engineering job 
  • Electrical
  • सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन (signal and tele communication)
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर ( senior section engineering)
  • जूनियर इंजीनियर ( junior engineer)
  • assistant loco pilot और technician आदि

Railway में group C में non technical job 

  • असिस्टेर स्टेशन मास्टर assistant station master
  • कमर्शियल अप्रेंटिश 
  • गुड्स गार्ड (goods guard)
  • ट्रैफिक अप्रेंटिश
  • इंक्वरी/ रिजर्वेशन क्लर्क (inquiry/reservation clerk)
  • टिकट कलेक्टर TC
  • सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट ( senior clerk typist) आदि

Railway की नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

Railway में नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए यह पूर्णता है इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन से group की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। क्योंकि Railway विभाग में अलग-अलग group के पदों के लिए अलग-अलग education qualification मांगी जाती है। यदि आप group A की नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप engineering, medical degree या फिर post graduation degree course आवश्य करें। 

Railway भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

यदि आप group A में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए UPSC द्वारा परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको UPSC द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों पर खरा उतरना आवश्यक है। लेकिन अगर आप C और D group की नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको RRB द्वारा आयोजित कराई गई परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। RRB द्वारा निम्नलिखित exam आयोजित करवाए जाते हैं –

  • RRB NTPC exam 
  • RRB junior engineer exam 
  • RRB assistant loco pilot exam 
  • RRB group D exam 

RRB NTPC के exam के लिए apply करने के लिए निम्नलिखित eligibility criteria है –

  • इसके अंतर्गत उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को कम से कम under graduate degree प्राप्त होनी चाहिए
  • RRB junior engineer का exam देने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

FAQ

Railway में कितने तरह के job होते है? 

Railway में jobs 4 अलग अलग group me बंटा हुआ है। Group A, Group B, Group C,  Group D 

RRB NTPC के exam देने की योग्यता क्या है? 

यह exam देने के लिए छात्र के पास undergraduate की degree होना जरूरी है। और छात्र की उम्र 18 से 32 वर्श होना जरूरी है। 

Railway में engineer कैसे बनें?

Group C का exam देकर Railway में engineers बन सकते है।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का हमारा यह Article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस Article में हमने आपको बताया कि आप Railway की नौकरी कैसे पा सकते हैं, Railway से कौन-कौन सी job है, Railway में नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ता है, Railway में नौकरी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, और 12वीं pass होने पर Railway में नौकरी कैसे प्राप्त करें.

उम्मीद करते हैं कि आपको इस Article में बताई गई जानकारी अवश्य useful लगी होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ share करना बिल्कुल भी ना भूले। आपको यह लेख कैसा लगा यह आप comment section के माध्यम से हमें अवश्य बताएं 

Leave a Comment